SHEIKHPURA: व्यवसायी की बरामदगी को लेकर सड़क पर उतरे दुकानदार, एसपी आवास का घेराव कर किया नारेबाजी

चंदन कुमार/शेखपुरा।
गुमशुदा व्यवसायी की ब
रामदगी के सैकड़ों की संख्या में दुकानदार सड़क पर उतरकर एसपी आवास का घेराव किया। हालांकि एसपी की छुट्टी पर रहने के कारण लोगो ने एसडीपीओ आवास का घेराव किया और जल्द से जल्द व्यवसायी की बरामदगी की मांग की है। कोई ठोस जबाब नही मिलने पर लोग उग्र हो गए और शहर के बाजारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल,12 अगस्त को देर शाम कॉस्मेटिक व्यवसायी संजय वर्णवाल तगादा के लिए निकले थे। उसी समय से वो गायब है और उसके मोबाइल भी ऑफ बताया जा रहा है। इस संबंध में शेखपुरा थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाबजूद भी व्यवसायी का पता नही चल सका। इसी बात से नाराज़ दुकानदारों ने अधिकारी से मुलाकात कर जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है।
हालांकि निर्णयाक जबाब नही पर लोग उग्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा