SHEIKHPURA: विदेशी खिलाड़ी को पटखनी देंगी शेखपुरा की बेटी खुशबू,मिस्र में लहरायेगी भारत का परचम

चंदन कुमार/शेखपुरा।

विदेशी जमीन पर शेखपुरा की खुशबू भारत की परचम लहरायेगी। मिस्र के एजिप्ट स्थित शहर शरम-इल-शेख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहुंची शेखपुरा की खुशबू विदेशी खिलाड़ी को पटखनी देंगी। 26 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में खुशबू का मैच फिलीपींस के साथ होगा और इस मुकाबले को लेकर शेखपुरा जिला ही नहीं बल्कि बिहार राज्य के साथ-साथ देश की निगाहें भी इस पर टिकी रहेगी ।अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खुशबू अगर अपना पहला मुकाबला जीतती है तो फिर वह इटली ,यूक्रेन, स्वीडेन के खिलाडी से भिड़ेगी। बहरहाल खुशबू के इस मुकाबले को लेकर जिले के खेल प्रेमियों की धड़कनें तेज है वही दुआओं का भी दौर जारी है। गौरतलब है कि महज 13 वर्ष की आयु में अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक पहुंच खुशबू ने शेखपुरा के साथ-साथ बिहार एवं देश को गौरवान्वित किया। खुशबू शेखपुरा की ऐसी दूसरी खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक पहुंची है। खुशबू के मुकाबले को लेकर उनके विद्यालय उषा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं में भी खासा उत्साह है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा