SHEIKHPURA: सुशासन सरकार के चौपट शिक्षक तो क्या ऐसे बदलेंगे बिहार की तस्वीर

चंदन कुमार/शेखपुरा।

एक तरह सुशासन की सरकार जोर-शोर से नारा लगा रही है कि सुशासन आने के बाद बिहार की तस्वीर बदली है और स्वास्थ्य,शिक्षा,कानून व्यवस्था,भष्ट्राचार,न्याय सहित अन्य मामलों में बिहार की छवि बदली है। उनके अमलीजामा पहनाने में उनके कार्यकर्ता भी कहते नही थक रहे है। लेकिन जिन शिक्षकों के भरोसे सरकार दंभ भर रही है क्या इन शिक्षकों भरोसे बिहार छवि बदलेगी,जिन्हें राष्ट्रगान पता न हो और न ही अपने राष्ट्रपति का नाम। आप भी सुनिये वीडियो ?
यह वही शिक्षक है जो पढ़ाने के बजाय आंदोलन करते नज़र आते है। इन्हें सिर्फ चिंता है अपनी वेतन बढ़ोत्तरी का। बच्चे के क्या पढ़ा रहे इन्हें कुछ पता नही है। क्या ऐसे बदलेगा बिहार के कर्णधारो की तस्वीर।
हालांकि कल स्वन्त्रता दिवस है इसी को लेकर जिला प्रशासन के चहेते बसन्ती कन्या मध्य विद्यालय का रियल्टी टेस्ट किया,नतीजा काफी भयावह निकला कि जिस शिक्षक के भरोसे सीएम नीतीश कुमार बिहार की छवि बदलने की बात रहे है। वो शिक्षक तो गुरुघंटाल है। जिन्हें शिक्षा का अधकचरा ज्ञान है और वही अधकचरा ज्ञान बिहार के कर्णधारो को पढ़ा रहे है।
बसंती कन्या मध्य विद्यालय के एचएम मीना कुमारी से जब राष्ट्रगान के बारे में पूछा गया वो भूल गयी,वो न साल की महीनों और सप्ताह की जानकारी नही दे सकी। हद तो तब हो गयी जब उन्हें वो राष्ट्रपति का भी नाम नही बता पायी और तबियत खराब होने का बहाना बनाकर चल दिये।
हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी तकिउद्दीन अहमद ने जताने के बजाय स्वन्त्रता दिवस की तैयारी का बहाना बना कहे कि डीएम साहब के साथ मीटिंग में हूँ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा