SHEIKHPURA: नही हुआ मृत युवक जिंदा,तांत्रिक के चक्कर मे दिनभर पड़ा रहा शव,नाग काटने से युवक की हुई थी मौत

चंदन कुमार/शेखपुरा। 


लोग चाँद तारे पर पहुंच गए है लेकिन अभी भी कई लोग अंधविश्वास के युग मे जी रहे है।ऐसा ही अंधविश्वास का नज़ारा शेखपुरा जिले में देखने को मिल रहा है। एक युवक की नाग काटने से मौत हो गयी,लेकिन तांत्रिक के चक्कर मे उसके शव को दिनभर रह गया। बाद में तांत्रिक ने जब जिंदा करने से इनकार किया तब जाकर उनका अंतिम संस्कार किया जा सका।
घटना अरियरी थाना क्षेत्र के अफरडीह गांव का है।
गांव के पंच व मृत का चाचा बिजली यादव ने बताया कि आज सुबह सात बजे 25 वर्षीय समरेश यादव अपने खेत मे पटवन कर रहा था,इसी दौरान बिल में छुपे नाग ने काट लिया। उसकी चीख पुकार सुन लोग उसे शहर के डॉ एमपी सिंह के पास लाया,लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में एक लखीसराय जिले तांत्रिक ने जिंदा करने का दावा किया और झाड़-फुंक भी किया। लेकिन युवक जिंदा नही हुआ। जब तांत्रिक ने कहा कि अब यह जीवित नही होगा। उसके बाद गांव के लोगो ने मृत शरीर को दफना दिया।
तांत्रिक के जिंदा करने के दावे पर सुबह से शाम कर अंधविश्वास का खेल चलता रहा और लोग मूक दशर्क बनकर देखते रहे।
बताया जाता है युवक समरेश यादव का 8 वर्ष पूर्व शादी हुआ था और इस घटना में दो बच्ची को छोड़कर चल बसे। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना नही है। फिलहाल नाग डसने से हुई मौत की सूचना अरियरी थाना में दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा