SHEIKHPURA: शेखपुरा की बेटी खुशबू की मदद के लिए आगे आए राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट,अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में खुशबू का मिस्र जाना हुआ निश्चित
चंदन कुमार/शेखपुरा।
यदि हौसले मजबूत हो तो
रास्ते खुद व खुद बन जाती है। मिस्र के इजिप्ट में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मुकाबले में जगह बनाने के बावजूद वहां पहुंचने में खलल डाल रही आर्थिक बाधा को दूर करने के लिए शेखपुरा की बेटी खुशबू के लिए कई लोग आगे आये और लोगों द्वारा की गयी बढ़-चढ़कर इस मदद से अब मिस्र जाना पूरी तरह निश्चित हो गया है।
सोशल मीडिया में खबर वायरल होते ही राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ने इस में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हुए 21 हज़ार रुपए का चेक दिया। शहर के इंदाय स्थित अपने आवास पर चेक देते हुए राजद नेता सम्राट ने कहा कि खुशबू ने शेखपुरा ही नही,बल्कि बिहार राज्य को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए हर किसी को यथासंभव मदद जरुर करनी चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता गंगा कुमार यादव ,चुन्नू यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मुकाबले में जगह बनाने के बाद 14 अगस्त तक खुशबू को एसोसिएशन में 95 हजार रुपए जमा कराने थे, तभी वो मुकाबले में हिस्सा ले सकती थी। परंतु निर्धनता के कारण इस खिलाड़ी का परिवार इस रकम को जमा करने में पूरी तरह असक्षम था। परंतु खुशबू की मदद के लिए कई लोग सामने आने लगे। खुशबू की मदद में उसका विद्यालय उषा पब्लिक स्कूल ने डायरेक्टर राहुल कुमार ने बीस हजार रूपये की मदद दी ,वहीं इसके अलाबा समाजसेवी व पूर्व बैंक कर्मी मदनलाल ने 5 हज़ार रुपया,वस्त्रलोक के प्रमोद कुमार ने 11 सौ रुपये सहित अन्य लोगो ने मदद की। जबकि इसके अलावा सज्जाद अहमद ,राहुल रंजन, राजेश नाथ मेहता, रविंद्र कुमार, नीरज सारांश, सत्य काम, रंजीत कुमार,समेत कई अन्य ने भी खुशबू को निजी तौर पर मदद की और इस मदद से अब खुशबू का मिस्र जाना निश्चित हो गया है।
यदि हौसले मजबूत हो तो
रास्ते खुद व खुद बन जाती है। मिस्र के इजिप्ट में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मुकाबले में जगह बनाने के बावजूद वहां पहुंचने में खलल डाल रही आर्थिक बाधा को दूर करने के लिए शेखपुरा की बेटी खुशबू के लिए कई लोग आगे आये और लोगों द्वारा की गयी बढ़-चढ़कर इस मदद से अब मिस्र जाना पूरी तरह निश्चित हो गया है।
सोशल मीडिया में खबर वायरल होते ही राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ने इस में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हुए 21 हज़ार रुपए का चेक दिया। शहर के इंदाय स्थित अपने आवास पर चेक देते हुए राजद नेता सम्राट ने कहा कि खुशबू ने शेखपुरा ही नही,बल्कि बिहार राज्य को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए हर किसी को यथासंभव मदद जरुर करनी चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता गंगा कुमार यादव ,चुन्नू यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मुकाबले में जगह बनाने के बाद 14 अगस्त तक खुशबू को एसोसिएशन में 95 हजार रुपए जमा कराने थे, तभी वो मुकाबले में हिस्सा ले सकती थी। परंतु निर्धनता के कारण इस खिलाड़ी का परिवार इस रकम को जमा करने में पूरी तरह असक्षम था। परंतु खुशबू की मदद के लिए कई लोग सामने आने लगे। खुशबू की मदद में उसका विद्यालय उषा पब्लिक स्कूल ने डायरेक्टर राहुल कुमार ने बीस हजार रूपये की मदद दी ,वहीं इसके अलाबा समाजसेवी व पूर्व बैंक कर्मी मदनलाल ने 5 हज़ार रुपया,वस्त्रलोक के प्रमोद कुमार ने 11 सौ रुपये सहित अन्य लोगो ने मदद की। जबकि इसके अलावा सज्जाद अहमद ,राहुल रंजन, राजेश नाथ मेहता, रविंद्र कुमार, नीरज सारांश, सत्य काम, रंजीत कुमार,समेत कई अन्य ने भी खुशबू को निजी तौर पर मदद की और इस मदद से अब खुशबू का मिस्र जाना निश्चित हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें