SHEKHPURA: निर्माण उपकरणों के साथ 15 लीटर शराब बरामद

चंदन कुमार/शेखपुरा।

शराब कारोबार पर शिकंजा कसे जाने के बावजूद जिले में शराब कारोबार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में एक बार फिर  निर्माण उपकरणों के साथ 15 लीटर शराब को जप्त किया गया। हालांकि इस दौरान कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके और छापेमारी से पहले ही वहां से भागने में सफल रहा। घटना  बरबीघा थाना क्षेत्र के  मलिलचक गांव की है। बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर  मलिलचक गाँव के एक  झोपड़ीनुमा घर मे छापेमारी की गई तथा इस दौरान एक झोपड़ी से 15 लीटर निर्मित देशी शराब , 45 लीटर छोवा ,15 किलो गुड़ बरामद हुआ .इसके साथ शराब बनाने का कई उपकरण भी वहां से बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान झोपड़ी में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि पुलिस के गांव पहुंचने की भनक मिलते ही कारोबारी वहां से भाग खड़ा हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा