SHEKHPURA: राइस मिलर ने नही किया बकाया भुगतान तो आक्रोशित किसानों ने उसके बस को बनाया बंधक
चंदन कुमार/शेखपुरा।
राइस मिलर ने बकाया भुगतान नही किया तो आक्रोशित किसानों ने उसे सवारी बस को ही गांव में बंधक बना लिया और बकाया राशि को लेकर अड़े हुए है।
दरअसल,सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव के आक्रोशित किसानों ने एक राइस मिल मालिक के बस को रोक उसे कब्जे में ले लिया। राजीव रंजन ट्रेवल्स नामक यह बस शेखोपुरसराय बाजार से ही कुछ दूरी पर स्थित एक राइस मिल मालिक की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व गांव के दर्जनों किसानो से इस राइस मिल मालिक को अपना धान बेचा था। जिसका निर्धारित मूल्य दस लाख है। परंतु राइस मिल मालिक ने इसके एवज में अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया और हर बार टालमटोल की नीति अपना रहा है। पीड़ित किसान अपने पैसों के लिए राइस मिल मालिक का चक्कर काटते-काटते परेशान थे। इसी राइस मिल मालिक का यह बस शेखपुरा से शेखोपुरसराय होते हुए राजगीर तक प्रत्येक दिन आवागमन करती है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जब यह बस शेखपुरा से राजगीर के लिए निकली तो रास्ते में पड़ने वाले लोदीपुर गांव के किसानों ने इस बस को रोक लिया और बस पर से यात्रियों को उतार कर इस बस को अपने कब्जे में ले लिया। वही बस पर सवार चालक और खलासी को ग्रामीणों ने वहां से सकुशल जाने दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक राइस मिल मालिक धान के बकाए पैसे का भुगतान नहीं करता है तब तक बस गांव में ही लगा हुआ रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें