SHEKHPURA: खुद ही नही हो सुरक्षित तो बहन की रक्षा कैसे करोगे,रक्षाबंधन पर एक युवक दे रहा है ट्रैफिक नियम की जानकारी

चंदन कुमार/शेखपुरा।
कई वर्षों के बाद पहली बार राखी बंधाये युवक अमित कुमार बिना हेलमेट पहने चल रहे बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमो का पाठ पढ़ा रहे है और लोगो को कह रहे है कि "जब खुद सुरक्षित नही हो तो अपनी बहन की रक्षा कैसे करोगे"।
युवक अमित ने बताया कि कई वर्ष पूर्व उसके घर मे अपशगुन हुआ था,जिसके बाद उसके घर मे रक्षाबंधन कार्यक्रम बन्द हो गया। फिर इस बार रक्षाबंधन में उसके घर मे एक नन्हे मेहमान जन्म लिया तो खुशी से फुले नही समाया और अपनी खुशी लोगो के बीच शेयर करने के एक अनूठा रास्ता अपनाया। जगह-जगह युवक ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोककर परिवहन नियमो की जानकारी दिया।
युवक ने बताया कि पहली बार उसकी बहन पिंकी और डबल ने राखी बाँधा है और उसने कच्चे धागे का महत्व को करीब से देखा है।
दरअसल,युवक अमित जिला परिवहन बिभाग में हाई सिक्यूटरी नंबर प्लेट लगाने का कार्य करता है। हालांकि युवक के इस फैसले को स्थानीय लोग काफी सराहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा