SHEIKHPURA: धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह




बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर राम आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार एवं प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा बुके, शॉल एवं मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि दर्शक शाम तक मन्त्रमुग्ध रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अरविंद मानव के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली तथा मोबाइल का दुरुपयोग को नाटक के माध्यम से दर्शकों को समझाया गया। हरियाणवी सॉन्ग "मेरी रे सासु के 5 पुत्र" से छात्राओं ने ऐसा समां बांधा कि महफिल वाह-वाह कर उठे। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र फैशन शो रहा। बाल कलाकारों ने देव लोक का ऐसा मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया लोगों ने दाते तले उंगली दबा ली। 

प्लस्टिक के दुरुपयोग व बेटी बचाओ पर कार्यक्रम पर दी प्रस्तुति 
इसके साथ ही प्लास्टिक के दुरुपयोग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गीत चुनरी जयपुर से मंगवा दे हनुमान चालीसा, बापू सेहत के लिए, देश वंदना, पिया तोसे नैना लागे आदि गीतों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि तालियों की गड़गड़ाहट से महफिल गूंज उठा। विद्यालय परिवार के द्वारा विभिन्न विधाओं में विद्यालय का मान बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित भी किया गया। एसडीएम राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को अपनी असफलता से जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए। असफलता, सफलता के मार्ग को और प्रशस्त करती है। इस मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, संत मैरी के प्रिंसिपल प्रिंस पीजे, उषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा