SHEIKHPURA: शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी शहर में स्थित देवी मंदिर के समीप में शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शिव मंदिर में संगमरमर की बनी भगवान शिवशंकर तथा देवी पार्वती, गणेश, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ की जाएगी। शनिवार को शिव भक्तों द्वारा 501 कलश यात्रा ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट एवं आर्केस्ट्रा के साथ निकाली गई। इस शोभा यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा थाना चौक, पुरानी शहर, चंदूकुआं, सामाचक, गोला रोड, बुल्लाचक, महुआतल आदि मोहल्लों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर खत्म हुआ। शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद चौधरी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भागवत कथा का भी आयोजन प्रत्येक दिन किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पिंटू बरनवाल, सचिव प्रदीप तमोली, टिंकू गुप्ता, सोनू मालाकार, विकास गुप्ता, छोटे चंद्रवंशी सहित तमाम क्षेत्रवासियों के द्वारा इस मंदिर निर्माण और कार्यक्रम में में काफी योगदान दिया गया। कार्यक्रम में भागवत कथा का वाचन यज्ञाचार्य एवं कथा व्यास आचार्य श्री हरि प्रपन्न जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बड़े धूमधाम से भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना के साथ कि जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें