SHEIKHPURA: एबीभीपी व लोजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों को गंगा जल से धोया



छात्र नेता कन्हैया कुमार के शेखपुरा से प्रस्थान करते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जखराज स्थान से चांदनी चौक एवं इस्लामियां फिल्ड में गंगाजल छींटकर एवं मंत्रोच्चारण कर शुद्ध किया। इसके लिए टैंकर में पानी भरकर मंगाया गया था एवं सड़कों पर गिराकर धोया गया। तर्क कि देशद्रोही ताकतों के आने से शेखपुरा की पवित्र धरती नापाक हो गयी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश हित के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट एवं एनआरसी आवश्यक और हर हाल में लागू होकर रहेगा। देशद्रोही ताकत के धरना प्रदर्शन से देश को कोई फर्क नही पड़नेवाला है। इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, रोहित कुमार, आकाश कश्यप, डॉ.प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार, नितीश राणा, अभिषेक कुमार सहित दर्ज़नों लोग मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा