SHEIKHPURA: छात्रों को दिया गया पुलिस कैडेट का प्रशिक्षण
बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटौत में छात्रों को पुलिस कैडेट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विद्यालय के चयनित 44 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही छात्र-छात्रों को परेड एवं नैतिकता शिक्षा के बारे में पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बरबीघा पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने बताया कि जिस तरह से समाज में अपराध और ख़ास कर दुष्कर्म जैसे घृणित अपराध बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर स्कूलों में पड़ने वाले छात्र-छात्रा को पुलिस कैडेट बनाकर बच्चों को अपराध रोकने, महिलओं व बुजुर्गाें की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के गुर सिखाया गया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी पंकज कुमार, गजेंद्र पांडेय, प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार, शारीरिक शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें