SHEIKHPURA: जिले भर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि


जिले भर में जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीदों को याद किया गया। 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में देश के कुल 42 जवानों को शहादत मिली थी। जिसको लेकर जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, राजनितिक पार्टियों एवं कॉलेजों में वेलेंटाइन-डे की बजाय शहादत दिवस मनाया गया। जिसको लेकर रामाधीन महाविद्यालय, कांग्रेस कमिटी, चांदनी चौक, बरबीघा के माउंट एकेडमी एवं विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जम्मू के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। रामाधीन महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संघ के छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी के लेफ्टिनेंट राहुल कुमार ने बताया कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के कंधे पर देश सेवा की जिम्मेदारी सर्वाधिक है। देश सेवा का अर्थ सिर्फ सरहद पर खून बहाना या हथियार उठाना नहीं है, बल्कि समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण और भ्रष्टाचार रोकथाम भी राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण है। प्रोफेसर राहुल ने इस बात पर बल दिया कि हमें अधिकारों की तो चिंता है पर हम कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं ऐसे में हमें गांधीजी का वाक्य याद रखना चाहिए कि अधिकार का जन्म कर्तव्य की कोख से ही होता है। इस मौके पर प्रोफेसर राहुल कुमार, अनुपम किशोर, रकीब अंसारी, योगेंद्र कुमार, त्रिपुरारी कुमार, डॉ.नवलता, छात्र संघ अध्यक्ष सृष्टि सृजन, उपाध्यक्ष आकाश कश्यप, पूर्व महासचिव टीएमबीयू रोहित कुमार, नीतीश राणा, मनोहर कुमार सोनी, पंकज गुप्ता, सहित विद्यार्थी परिषद् के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

बरबीघा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों दी गयी श्रद्धांजलि
जम्मू के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को बरबीघा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व स्कूलों में श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। शिक्षण संस्थान माउंट एकेडमी के डायरेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों ने भारत माता जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए एवं शहीदों को याद करके उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। निदेशक ने सुबह की सभा में जब बच्चों को पुलवामा में हुई घटना के बारे में बताया तो बच्चों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर बच्चों ने प्रण लिया कि हम बड़े होकर सेना में भर्ती होंगे तथा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे। विद्यालय प्रबंधन ने इस कायराना हमले की निंदा की तथा कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वहीं विकास से इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को शत-शत नमन किया तथा मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य रंजीत प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है। आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में भारत मां के 40 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। हमें देश के ऐसे वीर सपूतों पर हमेशा नाज़ करना चाहिए। वही बच्चों ने देश रक्षा का प्रण लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटने की बात कही। ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को सामान्य दिन की तरह है सीआरपीएफ के वाहनों का काफिला जा रहा था। तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रहे एक वाहन में टक्कर मार दी।इसके साथ ही एक जबरदस्त धमाका हुआ यह आत्मघाती हमला इतना बड़ा था कि मौके पर ही सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा