SHEIKHPURA: लसीया बनी सर्वश्रेष्ठ सास तो प्रमिला बहू

प्रखंड के गगौर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39 पर शुक्रवार को आयोजित सास-बहू सम्मेलन में दस सास-बहू की जोङी उपस्थित हुई। इसमें सास-बहूओ से कई प्रश्न भी पूछे गए। जिसमे सही जवाब देने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सास बहू की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया। जहां सम्मेलन में आई दस सास-बहुओं में से तीन सर्वश्रेष्ठ सास व बहू को प्रश्न का जबाव देने पर चुनाव किया गया। सास में पहले नंबर पर गगौर गांव निवासी लसीया देवी, दूसरे पर अजवी देवी तथा तीसरे पर मीना देवी रहीं। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ बहू में पहले स्थान पर प्रमीला कुमारी, दूसरे पर बबीता देवी तथा तीसरे पर मिंतु कुमारी रही, जहां सभी को एएनएम कल्पना कुमारी के द्वारा पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया। वहीं पिरामल फाउंडेशन के बिटीओ सेराज हसन के द्वारा
 नियमित टीकाकरण, स्तनपान, परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार से बताया गया और बच्चों को माँ का दूध पिलाने सहित कई प्रकार की जानकारियां दी गई।
इस मौके पर एनएनएम बीसी विनय कुमार, आशा दुलारी कुमारी, सेविका अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा