SHEIKHPURA: पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दिया श्रद्धांजलि, निकाला गया कैंडल मार्च
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के पुण्यतिथि को लेकर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जबकि चेवाडा़ बेलदरिया में छात्रों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया हैं। इस अवसर पर लोजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने विस्फोट करके उड़ा दिया था। उस धमाके में 42 जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चुनचुन राय रामनाथ केवट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को शुक्रवार की संध्या 4 बजे शहर के चांदनी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता उपेन्द्र प्रेमी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक राधेश्याम वर्णवाल, सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। न केवल शहीदों के प्रति, बल्कि उनके परिजनों के प्रति भी सम्मान का भाव होना चाहिए। मौके पर बलराम कुमार आनंद, विपिन कुमार मंडल, मधुसूदन, बजरंग दल के जिला संयोजक लल्लन पांडे उपाध्यक्ष अरुण भगत, डॉ.जितेंदर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। जबकि चेवाड़ा बेलदारी में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के पुण्यतिथि को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें विपिन कुमार केवट, विकास केवट, गौतम केसरी, रवि गांधी इत्यादि लोग कैंडल मार्च निकाल वीर शहीद अमर रहे का नारा लगते हुए अंबेडकर चौक पर जाकर समापन किया। शेखपुरा युवा मोर्चा के युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जहाँ सहनौरा से देवपुरी, भोजडीह होते हुए कैंडल मार्च निकाला तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सत्यम राज मेहरा, संदीप कुमार, धीरज कुमार, परमिंदर कुमार, श्रीराम कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार तथा अन्य लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें