वेदिका माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के द्वारा लाखो रुपया ठगी कर फरार

छोटे तबके एबम गरीब महिलाओ को रातो-रात आमिर बनाने का सपना दिखाकर शेखपुरा स्थित वेदिका माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के द्वारा लाखो रुपया ठगी कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.बताया जा रहा है की वेदिका फाइनेंस कंपनी शेखपुरा के बाईपास इलाके में अपना कार्यालय खोलकर गरीब महिलाओ का एक समूह बनाता था और उस समूह से अपनी कंपनी में रूपया जमा करवाते थे तथा उन महिलाओ को यह सब्जबाग दिखाया जाता था की उनकी यह राशी चंद दिनों में दुगनी से ज्यादा हो जाएगी.गरीब महिलाये इस झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई का बचा हुआ हिस्सा इस कंपनी में लगाती थी .लेकिन कल अचानक कंपनी के लोग दफ्तर का बोरिया -बिस्तर समेत कर फरार हो गया .जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगो को मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी एबम अपने सिरे से कंपनी के अन्य कार्यालयों की खोजबीन शुरू कर दी .बताया जा रहा है कंपनी ने लगभग 20 से 30 लाख रूपया एक माह के अन्दर करवाया था जो लेकर फरार हो गया है .

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा