SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास
चंदन कुमार/शेखपुरा। वार्ड सं 2 में पांच वर्षों में सत्ता पर काबिज रहने वाले वार्ड पार्षद मो.सफीक ने सिर्फ अपने और अपने चहेते का विकास किया है। जब चुनाव आया है तो मतदाताओ को रिझाने के लिए जहां-तहां निर्माण कार्य करवा रहे है। चूंकि इस बार परिसीमन बदला है और यह सीट अनुसूचित जाति/जनजाति की झोली में आया है। जिसके कारण पंद्रह वर्षो जमे वार्ड पार्षद को अपनी वार्ड बदलना पड़ा है। इस सीट पर 5 पुरुष तथा 2 महिला उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वही वार्ड पार्षद मो सफीक ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। चूंकि वार्ड पार्षद का उम्मीदवार विकास मॉडल को लेकर वोटरों के बीच मे भुनाने को लगे है। जबकि अन्य वार्ड पार्षद उनके द्वारा किये घोटाले और बढ़-चढ़कर विकास की दावे कर रही है। अब देखना यह होगा कि किनके मुद्दे इस चुनाव में जीत हासिल कराते है। मुख्यता इस सीट पर कर्मा मांझी और सतीश चौधरी के बीच टक्कर माना जा रहा है। हालांकि अन्य वार्ड पार्षद सीताराम मांझी,दीपक कुमार,राशो देवी ,बबिता देवी,गौतम कुमार भी अपनी जीत पक्की का भी दावा कर रहे है। ज्ञात यह भी हो कि वार्ड पार्षद मो. सफीक योजना पारित होने के...
sushasan babu ki jay hoo......
जवाब देंहटाएंsushasan ke rajy me charo trf loot hi loot macha kyonki sarkaar ki lutera hai ,to kya hoga bihar ka