स्कूली छात्र कि गला दबाकर हत्या

शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र धर्मपुर गाँव में एक स्कूली छात्र कि गला दबाकर हत्या कर दी गयी है .घटना बीती रात कि है जब मैट्रिक में पढने वाला छात्र चन्दन कुमार खाना खाने के बाद बगल के पुलिस केंद्र कि ओर घुमने निकला था. लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई आस-पास में उसे ढूंढा ,लेकिन उसका पता नहीं चला .सुबह में कुछ लोगो ने उसके मृतक भाई के लाश एक गड्ढे में फैके होने कि सूचना उसके घर वालो को दी .मृतक चन्दन के माता -पिता पूजा करने देवघर गये हुए है .इसलिए घटना के कार्यो का पता नहीं चल नहीं सका है .लेकिन लाश को देखने से स्पष्ट होता है कि चन्दन कि हत्या गला दबाकर हुई है .पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा