देवघर से अपहृत चंचल कोठारी को शेखपुरा पुलिस ने अपहरणकर्ताओ से कराया मुक्त
---शेखपुरा पुलिस ने देवघर से अपहृत किया गया कबाड़ी व्यबसायी चंचल कोठारी को अपहरणकर्ताओ से मुक्त करा लिया .इस करवाई में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ता को भी धर दबोचा .अपहरणकर्ताओ में गोरखपुर का अमन सिद्दकी ,मिर्जापुर का अभिषेक शर्मा , सासाराम का भगवान शर्मा ,भोजपुर का धर्मवीर तथा पटना का चन्दन कुमार बताया जाता है .कबाड़ी व्यबसायी चंचल कोठारी का अपहरण आज सुबह देवघर के बाजला चौक स्थित व्यपारिक प्रतिष्ठान से किया था .अपहरणकर्ताओ के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी जो पटना जिला में BR 01P -9200 पंजीकृत है .शेखपुरा एस पी बाबु राम ने बताया की कबाड़ी व्यबसायी को बेहोशी की सुई देकर अचेत कर दिया था .झारखण्ड पुलिस की सुचना पर शेखपुरा में चेवाडा से लेकर बरबीघा तक जाल बिछाया गया .लेकिन स्कार्पियो को चेवाडा पुलिस रोकना चाहा पर गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से रोक नहीं पाया और स्कार्पियो के पीछे पुलिस पीछा करने लगा .अपहरणकर्ता घबराहट में बरबीघा से पहले स्कार्पियो सर्वा गाँव जाने वाली सड़क में घुसा .मगर रास्ता बंद होने की वजह से कबाड़ी व्यबसायी को स...