फुटपाथी दुकानदारों का आन्दोलन

प्रशासनिक करवाई से भड़के फुटपाथी दुकानदारों एबम ठेला चालको ने आज नगर परिषद् कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया , नाराज दुकानदारो ने जमकर नारेबाजी की तथा विस्थापन से पहले पुर्नवास की मांग करते हुए कहा की यदि ऐसा नहीं हुआ तो आन्दोलन होगा। मंगलवार की शाम को एसडीओं मो मंज़ूर अली एबं एसडीपीओं संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर के चांदनी चौक से लेकर पटेल चौक तक फ्लैग मार्च निकल कर फुटपाथी दुकानदारो एबम ठेला चालको को सड़क का अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी थी .नप कार्यालय का किये गए घेराव के कारण यंहा लगभग दो घंटे तक कामकाज ठप रहा तथा कार्यालय पर अफरा तफरी बनी रही .
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा