संदेश

अप्रैल, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैंग रेप की शिकार हुई 5 वर्षीय गुडिया के सेहत में सुधार के लिए स्कूली छात्राओ ने कैंडिल जलाकर इश्वर से प्राथना किया

दिल्ली में हुई 5 वर्षीय गुडिया के साथ गैंग रेप मामले को लेकर आज संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रा ने कैंडिल जलाकर मासूम गुडिया की सेहत में सुधार के लिए प्रर्थना सभा की। छात्रा ने ईश्वर से गुडिया की लम्बी उमर की कामना की तथा अपराधी को फांसी देने की भी मांग की। बच्चो ने कहा की प्रदीप ने शेखपुरा का ही नहीं बल्कि बिहार सहित देश का नाम शर्मसार किया है .इस घटना हम लोग भी आसुरक्षित महसूस कर रहे है .गैंग रेप के आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

निगरानी

4 हजार रुपैये की  रिश्वत लेते एसडीओ पेशकार खुर्शीद आलम को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

आरोपी प्रदीप फांसी की सजा की मांग गाँव के स्कूलों में गूंजी

दिल्ली में हुई 5 वर्षीय मासूम गुडिया के हुई गैंग रेप का दूसरा आरोपी प्रदीप शेखपुरा का होने की खबर होने पर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है .हिन्दू -मुस्लिम सहित अन्य समुदाई के महिला एबम पुरुषो ने आरोपी के घर पर प्रदशन किया तो वही चेवाडा थाना के करंडे गाँव के कस्तूरबा बालिका विधालय में भी दर्जनों छात्राओ ने आरोपी प्रदीप को फांसी की सजा को लेकर नारेबाजी किया है.   .प्रदशन कर रहे सभी छात्रओ   ने बताया की लगातार इस तरह से हम भी असुरक्षित की बात कहती है.  आरोपी प्रदीप को फांसी की सजा  है और गुडिया को न्याय दिलाने की मांग जिले के पूरे कसबे में गूंज रही  है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

आरोपी प्रदीप के घर पर प्रदशन

दिल्ली में हुई 5 वर्षीय मासूम गुडिया के हुई गैंग रेप का दूसरा आरोपी प्रदीप शेखपुरा का होने की खबर होने पर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है .हिन्दू -मुस्लिम सहित अन्य समुदाई के महिला एबम पुरुषो ने आरोपी के घर पर प्रदशन किया तथा दोषी प्रदीप की फांसी की मांग कर रहे है .स्थानीय महिलाओ ने कहा की प्रदीप शुरू से लड़कियो के साथ छेड़-छाड़ समेत एनी घटनायो में शामिल रहा है .प्रदशन कर रहे सभी लोगो ने आरोपी प्रदीप सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और गुडिया को न्याय दिलाने की मांग किया है   CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

दिल्ली गैंगरैप कांड

दिल्ली में 5 वर्षीय मासूम गुडिया के साथ गैंग रैप मामले में दूसरा आरोपी प्रदीप को लखीसराय के बडहिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में प्रदीप ने अपना घर शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर का रहनेवाला बताया जा रहा है .तिन महिना पहले वह रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था .आरोपी की भाभी ने बताया की प्रदीप का आदत पहले से ख़राब था .जिसकारण लडकियों के साथ छेड़-छाड़ मामले में कई बार विवादों में रहा है .इस घटना से पूरा इलाका शर्मसार है .लडकियों के साथ छेड़-छाड़ के आरोप में कई बार हाजत में जा चूका है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

अबैध कब्जा वाले मकान पर चला बुलडोजर

iPphl lky ls voS/k dCtk tek;s jgus okys dks vkf[kj dj gVuk iM+kA ekeyk “ks[kiqjk eq[; cktkj pkanuh pkSd dk gSA  pkSd ij ckYehdh Bkdqj us tcju txnh”k o.kZoky dh tehu ij dCtk dj edku cuk fy;kA ckn esa txnh”k o.kZoky us dksVZ dh “kj.k yhA tgka gkbZ dksVZ us txnh”k o.kZoky ds i{k esa QSlyk fn;k A blh ds vk/kkj ij eftLVsV dh fu;qfDr eas voS/ks dCts ds edku dks gVk;k x;kA eq[; cktkj ij fLFkr bl tehu dh dher yk[kksa esa vkadh tk jgh gSA  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

अधर में लटका बिजली परियोजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करने से लेकर अभी तक हर साल किसी न किसी यात्रा पर निकलते है .उन यात्रो के दौरान वह जगह -जगह घोषनाये एबम शिलान्यास भी करते है .लेकिन उन योजनाओ पर अमल कितना होता है .यह बताने कि जरुरत  नहीं ,आप खुद भी अपनी आँखों से देख सकते है और लोगो कि आबाज सुनकर मुख्यमंत्री जी आप भी अंदाजा लगा लीजिये कि आप के घोषनाओ पर सरकारी महकमो द्वारा कितना अमल होता है. VO/1--शेखपुरा जिले के बिभिन्न सुदूरवर्ती बिजली-विहीन गांवो में बिजली पहुचाने के उद्देश से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने  2005 के अपने शेखपुरा दौरे के दौरान छ: जगहों पर बिधुत सब स्टेशन बनाकर एक वर्ष के अन्दर चालू करने कि  घोषणा कि थी .कई जगहों पर इसके लिए निविदा कराकर आधारभूत संरचनाये भी खड़े किये गये। लेकिन आज आठ वर्ष बीत जाने के बाबजूद उन बिधुत सब स्टेशन  को चालू नहीं किया जा सका .मेहुस गाँव में खड़े इस अर्धनिर्मित सब स्टेशन का हाल जानने जब हमारी टीम मेहुस गाँव पहुंची तो वहां का हाल देखकर तो यही लगा कि सरकार कि घोषनाये आज भी इन इलाके में अधूरी साबित हो रही है . वाईट:- राजारा...

बिबहिता की हत्या कर शव को किया गायब

सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस में ससुराल वालो ने 28 वर्षीय बिबहिता रूपम देवी की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में  आया है .सूचना के आधार पर  बिबहिता की लाश बरामद करने के लिए पुलिस भदौस गाँव में रूपम के ससुराल  छापामारी कर रही है .बताया जाता है की घटना के बाद ससुराल वाले घर में तालाबंदी कर फरार हो गये है .मृतक रूपम का घर करंडे थाना के बेलछी गाँव में है और 8 साल पहले भदौस के रामानंद सिंह के पुत्र गोला सिंह से विवाह हुआ था तथा उनसे एक पुत्र तथा पुत्री भी है .इस हत्याकांड के पीछे घरेलु हिंसा बताया जा रहा है . फिलहाल पुलिस रूपम की शव तथा ससुराल वाले को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है .इस घटना से गाँव में अफरातफरी मची हुई  है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

15 मई को होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर तैयारीशुरू

15 मई को होने वाली परिवर्तन रैली की तैयारी को लेकर राजद नेता एवं पुर्व केन्द्रिय मंत्री जयप्रकाश यादव शेखपुरा पहूंचे। पर शेखपुरा में राजद का बदला बदला नजारा था। परिवर्तन रैली को लेकर जहां पुर्व मंत्री ने कार्यकत्ताओं को संबोधित किया वहीं रैली के लिए चंदा भी मांगी। राजद नेता चंदा के लिए एक बक्सा साथ लेकर आए जिसमें कार्यकत्ताओं ने स्वेछा से सहयोग राशि दी। वहीं पुर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने के लिए लोग कमर कस चुके है। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA