दिल्ली गैंगरैप कांड

दिल्ली में 5 वर्षीय मासूम गुडिया के साथ गैंग रैप मामले में दूसरा आरोपी प्रदीप को लखीसराय के बडहिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में प्रदीप ने अपना घर शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर का रहनेवाला बताया जा रहा है .तिन महिना पहले वह रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था .आरोपी की भाभी ने बताया की प्रदीप का आदत पहले से ख़राब था .जिसकारण लडकियों के साथ छेड़-छाड़ मामले में कई बार विवादों में रहा है .इस घटना से पूरा इलाका शर्मसार है .लडकियों के साथ छेड़-छाड़ के आरोप में कई बार हाजत में जा चूका है .CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार