बेवफा पत्नी ,मामला दर्ज ,दिन भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बांका जिला के वरीय उपसमहर्ता डॉ रामबाबू ने अपने पत्नी सीमा कुमारी {जो शेखपुरा जिला में डीपीओ के रूप में पदस्थापित है} के खिलाफ शेखपुरा थाना में दर्ज करवाया है। बताया जाता डॉ रामबाबू कि एक साल पूर्व सीमा कुमारी से हुई थी लेकिन सीमा कुमारी कभी उनको अपना पति नहीं मानती थी। दस दिन पूर्व रामबाबू को अपनी पत्नी पर शक हुआ और एसपी के सहयोग से उनका मोबाइल सर्विलांस में रखा था। सीमा इन बातो से अनजान थी और अपने पूर्व प्रेमी शंकर साव को फ़ोन कर अपने आवास पर बुलाया। पति को सूचना मिलने पति ने रंगे दोनों को पकड़ लिया और सीमा के प्रेमी को जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद रामबाबू ने शेखपुरा थाना में अपने पति खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस मामले कि जाँच में जुट गयी है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि शंकर साव से सीमा का पढाई के समय से अफेयर चल रहा था इसी दरमियान सीमा कि नौकरी शेखपुरा के डीपीओ के पद पर हो गया और उसके प्रेमी का राजगीर में शिक्षक कि नौकरी लगी। उसके बाद शंकर का शेखपुरा आना -जाना शुरू हो गया। जब बात उसके परिवार को पता चला तो और सीमा का शादी डॉ रामबाबू से कर दिया गया। इधर सीमा कुमारी कुछ भी कहने से इंकार कर रही। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा