अधिवक्ता ने अपर लोक अभियोजक लगाया आरोप

भष्ट्राचार अब न्यायलय से भी अछूता नहीं रहा है। यह मै नहीं न्यायलय के अधिवक्ता संजीव कुमार ने आरोप लगाया है। बताया जाता है की न्यायलय में तैनात अपर लोक अभियोजक उदय कुमार सिन्हा काफी दबंग है और कोई भी कार्य कराने जाते है पैसे की मांग करते है। यदि विरोध करते है तो उसके साथ अभद्र व्यबहार करते है। उन्होंने डीएम प्रणव कुमार को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया है और करवाई की मांग की है। इस घटना से अधिवक्ता संजीव कुमार काफी भयभीत है। फिलहाल डीएम ने जाँच का भरोसा दिया है। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा