शिक्षक कि मौत पर छात्रो ने मचाया हंगामा ,आगजनी व कि तोड़फोड़
शिक्षक कि हुई मौत पर छात्रो ने जमकर हंगामा किया है। शिक्षक शंकर सिंह शहर के संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में भौतकी बिषय के लिए पदस्थापित थे और सुबह शिक्षक शंकर सिंह अपने गाव रसलपुर से कॉलेज जा रहे थे। उसी क्रम में शहर के बायपास स्थित मेहुश मोड़ के निकट तेज गति से आ रही मिनी भान ने टक्कर मारकर फरार हो गया और दुर्घटना में शिक्षक शंकर सिंह कि मौत हो गयी है। मौत कि खबर छात्रो को मिलते ही सभी छात्र सड़क पर लाठी -डंडे लेकर उतर गये और दुकानदारो कि पिटाई कर दी। साथ दुकान में घुसकर सारे सामान तोड़फोड़ दिया और शहर दल्लू चैक पर आगजनी कर दी। इतना से भी मन नहीं भरा तो सैकड़ो छात्रो ने सब्जी मंडी में घुसकर तबाही मचाया और सारे सब्जी को उठाकर सड़क पर फेक दिया।उसके बाद शहर के मुख्य बाजार कटरा चैक ,चांदनी चैक कि दुकानदारो में भगदड़ मच गया। लोग अपनी -अपनी दुकाने बंद करने लगे और छात्रो का हुजूम ने कई दुकानदार कि पिटाई कर दुकान के सारे सामान तोड़ फोड़ दिया और हंगामा करने लगे। छात्रो ने स्कूल वाहन समेत डीसीएलआर ,जिला निबंधन पदाधिकारी ,योजना बिभाग समेत रस्ते में मिली ट्रक ,जीप ,मारुती अल्टो में भी तोड़फोड़ करते हुए शीशे तोड़ दिए। बायपास के सर्किट हाउस के पास मोटरसायकिल में भी आग लगा दी और सर्किट हाउस पर भी पथराव भी किया। इस मामले कि सुचना को एसपी तथा जिले के अन्य पदाधिकारी को दिया गया। लेकिन घटना के दो घंटा बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। छात्रो का हंगामा को देखते हुए दुकानदारो ने अपने -अपने दुकान बंदकर भाग गये। उसके बाद पहुंची नगर थाना पुलिस और छात्रो के बीच जमकर झड़प हुई और छात्रो ने पुलिस जीप को घेरकर हंगामा मचाया। बाद में एसडीओ सुबोध कुमार तथा एएसपी मृत्युंजय चैधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने छात्रो पर लाठी चार्ज कर दिया और मामले को शांत कराया। फिलहाल शहर कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस शहर के मुख्य स्थानो पर केम्प कर रही है।
चन्दन कुमार शेखपुरा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें