जेएनयू प्रकरण मामले पर अभविप ने राहुल गांधी का फूँका पुतला, कांग्रेस के साथ जेडीयू ,राजद तथा वाम दलो पर जमकर साधा निशाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने आज शहर में विरोध मार्च निकालकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का रामाधीन कॉलेज मोड़ पर पुतला फूँका। इस दौरान देश के प्रति वफादारी पर सवाल खड़ा करते हुए अभविप के लोगो ने कांग्रेस ,जेडीयू ,राजद एवं वाम दलो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला प्रमुख चंद्रशेखर मिश्र ने बताया की जेएनयू देश का नाक कहा जाता है। ऐसे में यदि वहां देश विरोधी गतिविधियो को अंजाम दिया जाता है तो देश की अस्मिता कटघरे में आ जाती है। हद तो तब हो जाती है ,जब राष्ट्रविरोधियो का साथ देकर राहुल गांधी ने देश को बदनाम करते है। उन्होंने भारत सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  वही अन्य वक्ताओ ने वाम दलो को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश विरोधी गतिविधियो में शामिल होने का वाम दलो का पुराना इतिहास रहा है। नगर मंत्री इंद्र कुमार के नेतृत्व में इस आंदोलन में ओंकार कुमार, रोहित कुमार, दिनकर कुमार, गौरव कुमार गुलशन कुमार सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।
राहुल गाँधी का पुतला फूकते अखिल भारतीय परिषद् के लोग 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा