शेखपुरा में छात्रा बनी मर्दानी,मनचला को बीच बाजार में की जमकर धुनाई, माफी मांगने पर छात्रा ने मनचला को किया मुक्त

चन्दन कुमार/शेखपुरा ।
फाइल फ़ोटो
सदर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर में एक छात्रा के रौद्र रुप को देखकर पहले तो लोग दंग रह गये और बाद में छात्रा मर्दानी बनकर मनचलो की जमकर पिटाई कर दी। छेड़खानी से त्रस्त छात्रा जब अपने पिता के साथ भी अभद्र व्यवहार होते देखा तो छात्रा का धैर्य जबाव दे गया और सरे बाजार मनचला की कराटे का ताबड़तोड़ प्रहार कर जमकर धुनाई कर दी। छात्रा की दिलेरी का यह वाक्या बाजिदपुर चौक पर देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरनकामा की एक छात्रा प्रतिदिन पढ़ने के लिए शेखपुरा बाजार आती है। इसी बीच रामरायपुर का एक मनचला प्रतिदिन छात्रा से छेड़खानी किया करता था। छेड़खानी की बात जब छात्रा ने अपने पिता को बताई तो छात्रा के पिता भी साथ आये। पूर्व की भांति बाजिदपुर मोड़ के पास मनचला छात्रा के आने की आस में था। छात्रा के पिता ने जब मनचला को डराया तो मनचला छात्रा के पिता को ही मारने के लिए आ खड़ा हुआ। पिता के साथ अभद्र व्यवहार होते देख छात्रा मनचला पर टूट पड़ी और कराटे में ग्रीन बेल्टधारी छात्रा ने मनचला को अपने कराटे के प्रहार से धुन दिया। इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी और भीड़ के सामने ही मनचला को आधे घंटे तक छात्रा पिटती रही। लहुलुहान होने के बाद जब मनचला ने कान पकड़कर माफी मांगी तब छात्रा ने मनचला को माफ कर दिया। छात्रा की दिलेरी की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा