शेखपुरा: सड़क हादसे में दो दारोगा घायल ,चावल से लदा ट्रैक्टर ट्रैक्टर ने मार टक्कर

चन्दन कुमार/शेखपुरा

जिला समाहरणालय गेट के समीप बाइक से शेखपुरा आ रहे तो दारोगा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।जिससे दोनों दारोगा बुरी तरह घायल हो गए । दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आशय की जानकारी देते पुलिस मेंस एशोसियन के कोषाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि घायल दोनों दारोगा फूलचंद सिंह तथा बैजनाथ सिंह है तथा वे पुलिस केंद्र से शेखपुरा बाजार आ रहे थे।इसी दौरान समाहरणालय के समीप अनाज से लदा ट्रैक्टर ने टक्कर जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल दोनों दारोगा खतरे से बाहर है। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गए है ।पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा