SHEIKHPURA: घर मे बज रही थी शहनाई, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि ...गूंजने लगी रोने की आवाज़
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
घर मे बेटी की शादी की शहनाई बज रही थी। पूरे घरो में परिवारो का आना-जाना शुरू हो गया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था,लेकिन एकाएक उसके पिता रहस्मयी ढंग से गायब हो गया। उसके बाद तो घर मे अफरा-तफरी सा माहौल बन गया। जिसके बाद परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे है। मामला शहर के बुधौली बाजार है।
दरअसल 10 मई को संतोष ठाकुर की बेटी लक्ष्मी की डोली उठना था और इसकी तैयारी भी जोरो-शोरो से चल रही थी। परिवारो का आवागमन भी शुरू हो गया था। एकाएक संतोष ठाकुर रहस्मयी ढंग से गायब हो गया। जिसके बाद उसके काफी खोजबीन किया गया,लेकिन उसका पता नही चल सका। अनहोनी घटना से आशंकित उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इस मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गयी है।
साथ ही अपने पिता को ढूंढने के लिए बेटी,पत्नी के साथ-साथ अन्य परिजन इस भीष्म गर्मी में इधर-उधर की खाक छान रहे हैं।
पत्नी ने बताया कि 25 अप्रैल को उसके पति जिले के आलापुर स्थित बाबा के मजार पर गए थे। लेकिन अब तक लौटकर नही आये। उसके बाद परिजनों ने गांव गए तो पता चला कि वे उसी दिन वापस लौट गए थे। परिजनों ने कहा कि संतोष मानसिक रुप से भी कमजोर थे ,परंतु इलाज के बाद पहले की तुलना में काफी ठीक -ठाक थे और इससे पहले भी वह बाबा के मजार पर अकेले गए थे और अकेले ही वहां से लौटे भी थे। परंतु इस बार वहां से निकलने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंच सके। इस घटना के बाद परिवार के साथ साथ मोहल्ले में भी मायूसी छायी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के बाद पुलिस अपनी करवाई शुरू कर दी गयी तथा आस-पास थानों को भी सूचित किया गया है।
साथ ही अपने पिता को ढूंढने के लिए बेटी,पत्नी के साथ-साथ अन्य परिजन इस भीष्म गर्मी में इधर-उधर की खाक छान रहे हैं।
पत्नी ने बताया कि 25 अप्रैल को उसके पति जिले के आलापुर स्थित बाबा के मजार पर गए थे। लेकिन अब तक लौटकर नही आये। उसके बाद परिजनों ने गांव गए तो पता चला कि वे उसी दिन वापस लौट गए थे। परिजनों ने कहा कि संतोष मानसिक रुप से भी कमजोर थे ,परंतु इलाज के बाद पहले की तुलना में काफी ठीक -ठाक थे और इससे पहले भी वह बाबा के मजार पर अकेले गए थे और अकेले ही वहां से लौटे भी थे। परंतु इस बार वहां से निकलने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंच सके। इस घटना के बाद परिवार के साथ साथ मोहल्ले में भी मायूसी छायी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के बाद पुलिस अपनी करवाई शुरू कर दी गयी तथा आस-पास थानों को भी सूचित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें