SHEIKHPURA: बाइक दुर्घटना पूर्व आर्मी जवान घायल,पटना रेफर
चंदन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा - लखीसराय मुख्य मार्ग के समीप नीरपुर मोड के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर पलटने से वाइक पर सवार कैथवां गांव के पूर्व आर्मी व राइस मिल मालिक सुबोध सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये। सर में चोट रहने के कारण इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। सोमवार की देर शाम पूर्व आर्मी गांव से शेखपुरा आ रहे थे,इसी दौरान एक पत्थर बाइक का टायर टकराने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए थे।
शेखपुरा - लखीसराय मुख्य मार्ग के समीप नीरपुर मोड के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर पलटने से वाइक पर सवार कैथवां गांव के पूर्व आर्मी व राइस मिल मालिक सुबोध सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये। सर में चोट रहने के कारण इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। सोमवार की देर शाम पूर्व आर्मी गांव से शेखपुरा आ रहे थे,इसी दौरान एक पत्थर बाइक का टायर टकराने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें