शेखपुरा: मैट्रिक परीक्षा सम्बन्धित सभी जानकारी जाने- 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 11167 परीक्षार्थी लेंगे भाग, छात्र-छात्रा के लिए बनाये गए अलग-अलग परीक्षा केंद्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में ली जायेंगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजें से 12.45 बजें तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजें॰ से 05.00 बजें तक ली जायेंगी। प्रथम पाली के परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.20 बजें के बाद एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01.35 बजें के बाद पूर्णतः वर्जित रहेगा। अर्थात दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं को गहन तलाशी लेने के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसके तहत पाँच स्तरीय दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा का प्रारंभ 17 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय से शुरू होगी।
इस परीक्षा केंद्र पर छात्र लेंगे भाग
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनायें गये है जिसमें 07 केंद्र छात्रों के लिए एवं 06 केंद्र छात्राओं के लिए है। सभी केंद्रों पर प्रथम पाली में 5781 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5386 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें छात्रों के लिए परीक्षा के लिए एसके आर काॅलेज बरबीघा-730, हाई स्कूल बरबीघा-886, राजराजेश्वर हाई स्कूल-908, आदर्श टाउन हाई स्कूल बरबीघा- 847, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा-933, एसएडीएन पब्लिक स्कूल 549 एवं संस्कार पब्लिक स्कूल-800 केंद्र पर छात्र दोनों पालियों के परीक्षा में सम्मिलित होगें।
इन केंद्रों पर छात्रा देंगी परीक्षा
वही छात्राओं के लिए परीक्षा के लिए रामाधीन काॅलेज शेखपुरा-1030, इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय-1019, मुरलीधर मुरारिका उच्च विद्यालय-722, संजय गाॅधी महिला काॅलेज-1055, डीएम उच्चत्तर विद्यालय-1032 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में-656 छात्राएं दोनों पालियों में सम्मिलित होगें। सभी परीक्षा केंद्र के चारों ओर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेंगा। 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोंग्राफर की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है।
इस परीक्षा केंद्र पर छात्र लेंगे भाग
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनायें गये है जिसमें 07 केंद्र छात्रों के लिए एवं 06 केंद्र छात्राओं के लिए है। सभी केंद्रों पर प्रथम पाली में 5781 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5386 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें छात्रों के लिए परीक्षा के लिए एसके आर काॅलेज बरबीघा-730, हाई स्कूल बरबीघा-886, राजराजेश्वर हाई स्कूल-908, आदर्श टाउन हाई स्कूल बरबीघा- 847, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा-933, एसएडीएन पब्लिक स्कूल 549 एवं संस्कार पब्लिक स्कूल-800 केंद्र पर छात्र दोनों पालियों के परीक्षा में सम्मिलित होगें।
इन केंद्रों पर छात्रा देंगी परीक्षा
वही छात्राओं के लिए परीक्षा के लिए रामाधीन काॅलेज शेखपुरा-1030, इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय-1019, मुरलीधर मुरारिका उच्च विद्यालय-722, संजय गाॅधी महिला काॅलेज-1055, डीएम उच्चत्तर विद्यालय-1032 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में-656 छात्राएं दोनों पालियों में सम्मिलित होगें। सभी परीक्षा केंद्र के चारों ओर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेंगा। 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोंग्राफर की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें