संदेश

Sheikhpura- जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

चित्र
शेखपुरा। शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत पहाड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वहीं, इस घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ मृतक के परिजनों ने एसपी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है। दरअसल, 28 सितंबर को पहाड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मो.मंसूर, कुणाल, मो.शमशाद, मो.मौजू उर्फ इम्तियाज, मो.चाँद उर्फ़ इरशाद, मो.मुन्नू, मो.आजम उल्ला, मो.साद उल्लाह तथा मो.कल्लू ने पीड़ित आरफा दरससा के घर में घुसकर मारपीट किया गया। जिसमें मो.असलम, मो.जियाउद्दीन महिला आरफा दरससा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए शेखोपुरसराय अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां स्थिति गंभीर होने पर बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। इस बाबत पीड़ित आरफा दरससा ने बताया कि 28 सितंबर को वह अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान उक्त लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया गया है। इसी बीच बचाव में पहुंचे मो.असलम के स...

SHEIKHPURA: देशी-विदेशी शराब के साथ बाइक व दो धंधेबाज गिरफ्तार, एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बरामद 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया गया विनष्ट

चित्र
सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों से देशी  विदेशी शराब के साथ एक बाइक में शराब धंधे से जुड़े दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के जमालपुर मुहल्ले में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने 750 एमएल 3 बोतल, 375 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब तथा 200 एमएल के 15 पाउच देशी शराब को बरामद किया गया है। साथ ही मौके एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज रंजन कुमार एवम अजय कुमार है। जबकि जमालपुर मुहल्ले से सटे  दरतोईया नदी के किनारे पर छापेमारी कर पुलिस ने 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट किया एवम मौके से 50 लीटर देशी शराब व उसके उपकरणों को जब्त किया गया।

SHEIKHPURA: एबीभीपी व लोजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों को गंगा जल से धोया

चित्र
छात्र नेता कन्हैया कुमार के शेखपुरा से प्रस्थान करते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जखराज स्थान से चांदनी चौक एवं इस्लामियां फिल्ड में गंगाजल छींटकर एवं मंत्रोच्चारण कर शुद्ध किया। इसके लिए टैंकर में पानी भरकर मंगाया गया था एवं सड़कों पर गिराकर धोया गया। तर्क कि देशद्रोही ताकतों के आने से शेखपुरा की पवित्र धरती नापाक हो गयी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश हित के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट एवं एनआरसी आवश्यक और हर हाल में लागू होकर रहेगा। देशद्रोही ताकत के धरना प्रदर्शन से देश को कोई फर्क नही पड़नेवाला है। इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, रोहित कुमार, आकाश कश्यप, डॉ.प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार, नितीश राणा, अभिषेक कुमार सहित दर्ज़नों लोग मौजूद रहे। 

SHEIKHPURA: शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

चित्र
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी शहर में स्थित देवी मंदिर के समीप में शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शिव मंदिर में संगमरमर की बनी भगवान शिवशंकर तथा देवी पार्वती, गणेश, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा की  स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ की जाएगी। शनिवार को शिव भक्तों द्वारा 501 कलश यात्रा ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट एवं आर्केस्ट्रा के साथ निकाली गई। इस शोभा यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा थाना चौक, पुरानी शहर, चंदूकुआं, सामाचक, गोला रोड, बुल्लाचक, महुआतल आदि मोहल्लों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर खत्म हुआ। शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष  विनोद चौधरी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले  इस यज्ञ में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भागवत कथा का भी आयोजन प्रत्येक दिन किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पि...

SHEIKHPURA: धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह

चित्र
बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर राम आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार एवं प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा बुके, शॉल एवं मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि दर्शक शाम तक मन्त्रमुग्ध रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अरविंद मानव के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली तथा मोबाइल का दुरुपयोग को नाटक के माध्यम से दर्शकों को समझाया गया। हरियाणवी सॉन्ग "मेरी रे सासु के 5 पुत्र" से छात्राओं ने ऐसा समां बांधा कि महफिल वाह-वाह कर उठे। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का ...

SHEKHPURA: पिता के मृत्यु पर गुप्ता परिवार ने भोज का बाहिष्कार कर 500 निर्धनों को कराया भोज व दिए कम्बल

चित्र
शहर के कटरा बाजार स्थित गुप्ता परिवार ने अपने पिता दयानन्द प्रसाद गुप्ता के मृत्यु पर उनके पुत्रों ने मृत्यु भोज का बाहिष्कार कर उसके उपलक्ष्य में निर्धनों एवं गरीब परिवारों के बीच दरिद्रनारायण भोज एवं कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने एक आयोजन कर शहर के 500 जरुरतमंदो को दरिद्र नारायण भोजन कराकर उनलोगों को कंबल दिया । उनके द्वारा भोज बहिष्कार कार्य को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा हैं। इस बाबत उनके पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता, नितिन कुमार गुप्ता एवं सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत्यु के उपरांत मृत्युभोज करने पर गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मृत्यु भोज करना यह एक सामाजिक कुरीतियां है जो हमारे समाज को खोखला कर रही है। इस कृतियों को मिटाने के लिए हम सभी भाई मिलकर मृत्यु भोज का बहिष्कार कर निर्धन एवं गरीब परिवारों के बीच दरिद्र नारायण भोज एवं कंबल वितरण कर रहे हैं।  मृत्यु भोज में होता लाखों का खर्च  उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज करने पर लाखों का खर्च होता है। जिस परिवार में किसी का मृत्यु हुआ हो और उसी ...

शेखपुरा: मैट्रिक परीक्षा सम्बन्धित सभी जानकारी जाने- 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 11167 परीक्षार्थी लेंगे भाग, छात्र-छात्रा के लिए बनाये गए अलग-अलग परीक्षा केंद्र

चित्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में ली जायेंगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजें से 12.45 बजें तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजें॰ से 05.00 बजें तक ली जायेंगी। प्रथम पाली के परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.20 बजें के बाद एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01.35 बजें  के बाद पूर्णतः वर्जित रहेगा। अर्थात दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं को गहन तलाशी लेने के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसके तहत पाँच स्तरीय दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा का प्रारंभ 17 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय से शुरू होगी। इस परीक्षा केंद्र पर छात्र लेंगे भाग वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में...