किताब के आभाव में शिक्षा चौपट
शेखपुरा जिले के सरकारी विद्यालयों में पढने वाले* 28 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं सरकारी किताब योजना से वंचित हैं .बताया जा रहा है कि मुफ्त किताब योजना के तहत जिले में प्रयाप्त किताब नहीं पहुँच पाने के कारण छात्र बिना किताब को ही पढने को मजबूर है . इन वंचित छात्र-छात्राओं को किताब उपलब्ध कराने के लिए जिला के शिक्षा विभाग ने अपने राज्य के आला अफसरों से गुहार भी लगायी है। लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले इन वंचित छात्र-छात्राओं को किताब उपलब्ध करना मुश्किल दिख रहा है . सरकार एबम शिक्षा बिभाग सरकारी विद्यलय में पढने वाले बच्चो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त किताब योजना कि शुरुआत कि है लेकिन शेखपुरा जिले में हजारो बच्चे आज भी इस योजना से बंचित है .इस बाबत मिली जानकारी में बताया गया है कि जिला शिक्षा विभाग से जिला के लिए राज्य से कुल एक लाख 33 हजार 557 सेट पुस्तकों की मांग की थी, जिसमें हिन्दी के छात्र-छात्राओं के लिए एक लाख 26 हजार 75 सेट तथा उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए 7 हजार 482 सेट क...