अशलील भोजपुरी का गीत नहीं बजाने पर दबंगों ने किया गोली-बारी,एक की मौत ६ घायल
शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र ढेव्सा डीह गाब में अशलील भोजपुरी का गीत नहीं बजाये जाने के सबाल पर अस्माजिक तत्बो द्वारा की गयी गोली में मारे गये संतोष का शब् को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है .घटना स्थल पर डीएम्, एसपी कैम्प कर रहे है घटना स्थल से पुलिस को तीन खोखा और चार और जिंदा कारतूश बरामद किया मुंगर प्रक्षेत्र के डीआईजी ने कहा कि अपराधि कि गिरफ्तरी के लिए एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है। इस सम्बन्ध में 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गयी है . वाईट--अनिल किशोर यादव --डी आई जी मुंगेर CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA