संदेश

मार्च, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अशलील भोजपुरी का गीत नहीं बजाने पर दबंगों ने किया गोली-बारी,एक की मौत ६ घायल

शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र ढेव्सा डीह गाब में अशलील भोजपुरी का गीत नहीं बजाये जाने के सबाल पर अस्माजिक तत्बो द्वारा की गयी गोली में मारे गये संतोष का शब् को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है .घटना स्थल पर डीएम्, एसपी  कैम्प कर रहे है घटना स्थल से पुलिस को तीन खोखा और चार और जिंदा कारतूश बरामद किया मुंगर प्रक्षेत्र के डीआईजी ने कहा कि अपराधि कि गिरफ्तरी के लिए एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है  और छापेमारी का निर्देश दिया गया है। इस सम्बन्ध में 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गयी  है .  वाईट--अनिल किशोर यादव --डी आई जी मुंगेर  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

जमीनी विवाद में भैसुर ने भावज के गुप्तांग में डंडा घुसेडा

मानवता को शर्मसार करते सगे भैसुर ने अपनी ही भावज के गुप्तांग में डंडा घुसेड़कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है .इधर पुलिस ने भी इससे दो कदम आगे जाकर इस घृणित घटना को मामूली मार-पिट की मामला दर्ज कर घायल महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल में भारती करवाकर अपनी जिम्मेवारी की इतिश्री कर ली .यह मामला जिले के सहायक थाना कसार के महुअत गाँव का है .भैसुर ने यह कृत घर के पारिवारिक विवाद में किया है .सदर अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है .सदर अस्पताल में ही महिला के पति तथा नाबालिग पुत्र भी भर्ती है .इस बाबत  सर्जन ने बताया है की महिला के गुप्तांग में चोट की जाँच के लिए डाक्टरों की कमिटी गठित की गयी है .घंटो से तडपती महिला को इलाज के लिए कोई डाक्टर देख नहीं रहे थे .उसके बाद मीडिया को जानकारी मिलने ही सदर अस्पताल पहुंचे और मीडिया के दखलंदाजी के बाद डाक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया है .पीड़ा के कारण महिला हर ढाई घंटे में बेहोश हो रही थी .

हंगामा ही हंगामा

आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में प्रवेश-पत्र न मिलने की वजह से शेखपुरा जिले में लगभग पांच हजार छात्र इस सत्र में परीक्षा देने से वंचित हो गए और इसी वजह से हंगामा हो रहा है। इन छात्रों ने निजी हाई स्कूल से अपना आवेदन भरा था। शेखपुरा  (महुआ न्यूज):  शेखपुरा में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इंटर की परीक्षा के गोलीबारी का मामला थमा भी नहीं था कि दसवीं के छात्रों ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर दिया, फ़िलहाल वरीय अधिकारियों ने आगे बाच-चीत और हस्तक्षेप की बात कही है। आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में प्रवेश-पत्र न मिलने की वजह से शेखपुरा जिले में लगभग पांच हजार छात्र इस सत्र में परीक्षा देने से वंचित हो गए और इसी वजह से हंगामा हो रहा है। इन छात्रों ने निजी हाई स्कूल से अपना आवेदन भरा था। जानकरी के अनुसार शिकायत पाए जाने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जब इन स्कूलों की जांच कराई गई तो सभी महज कागजों पर चलते पाए गए। इसी कारण जिलाधिकारी ने सभी छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया था। जिसकी वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश पत्र नह...

पिंड शरीफ में होने वाली तीन दिवसीय उर्स मेला को लेकर तैयारिया पूरी

13 मार्च से शेखपुरा के पिंड शरीफ में  होने वाली तीन दिवसीय उर्स मेला को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गयी है .उर्स मेल में बंगाल,उडिशा,झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश ,बांग्ला देश समेत बिभिन्न क्षेत्रो से हजारो की तादाद में जायरीन पहुँचते है .खानका के गद्दीनशिह सैयद रिजवानुल होदा उर्फ़ राजा  बाबु बताते है की परिवार की सुख-शांति ,नौकरी तथा बिभिन्न रोगों से निजात के लिए जायरीन उर्स मेले में पहुँच कर मन्नते मंगाते है तथा मन्नते पूरी होने पर जायरीन द्वारा हजारो की संख्या में चादर चढ़ाई जाती है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

डीएम ने ईटीवी के पत्रकार को हटाने के लिए भेजा पत्र

डीएम ने ईटीवी के पत्रकार को हटाने के लिए भेजा पत्र CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

महाशिवरात्रि

चित्र
आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाये CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

हाजत से फरार बाल कैदी लखीसराय गिरफ्तार

uxj ds tekyiqj eksgYys ls pksjh ds vkjksi esa fxjQ~rkj rhuksa cky dSnh dks iqfyl us nqckjk fxjQ~rkj dj fy;kA iqfyl us rhuksa cky pksjksa dks muds uuhgky] yD[khljk; ls fxjQ~rkj fd;kA rhuksa dks tekyiqj eksgYys ds vthr egrks ds ?kj esa gq, yk[kksa yk[kksa dh pksjh ds vkjksi esa fxjQ~rkj fd;k x;k FkkA lkFk gh buds }kjk pksjh fd, x, lkeku dks Nqik, tkus ds LFkku ls cjken Hkh dj fy;k x;kA rhuksa cky dSnh tekyiqj eksgYyk ds gh fuoklh gSA idM+s x, cky dSnh us crk;k fd igys mlus ftl dejs esa j[kk x;k Fkk ml dejs ds pkSdh ds ,d ikSCck dks rksM+k fQj mls jLlh ds lgkjs f[kM+dh ds NM+ ls yxk dj rhuksa fey dj [khapk vkSj f[kM+d dk NM+ VqV x;kA CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

राजद कार्यकर्ताओ ने गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन तथा गया-किउल सवारी गाड़ी को रोका

पटना में शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज मामले थमने का नाम नही ले रहा है.वही  राजद के बिहार बंदी के आहवान पर आज राजद कार्यकर्ताओ ने गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन तथा गया-किउल सवारी गाड़ी को शेख्पुरा स्टेशन पर घंटो रोक कर बबाल मचाया .उसके बाद सवारी गाड़ी पर भी पथराव किया गया..जिसके कारण पूरी तरह आबा-जाही  ठप्प रहा है. CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,दर्जन भर लोग घायल

शेखपुरा के केवटी थाना क्षेत्र के पोलहर गाँव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है .इस दो बच्ची,एक महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये है .जिसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पातल में भर्ती कराया गया है .जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है .बताया जाता है कि घर के दिवार  को तोड़ने को लेकर दो पक्षों में भिडंत हो गयी और फिर भाला गड़ासा से उनके सारे परिवार को मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसमें महिलाओं को भी नहीं बख्सा गया है। घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस ने गाँव पहुंचकर सभी घायलों को बरबीघा रेफरल अस्पताल में लाया। जहां सबका ईलाज किया गया।जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

सदर अस्पताल में तैनात कर्मचारी अनिल कुमार ने सिविल सर्जन को किया गाली गलौज

शेखपुरा जिला के सदर अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी ने अपनी दवंगता का परिचय देते हुए सिविल सर्जन को न सिर्फ़ गाली गलौज किया बल्कि सिविल सर्जन को सदर अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया है और सिविल सर्जन अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह जान बचकर भाग निकले.हद तो तब हो गयी जब मामले कि जाँच कर रहे स्वस्थ्य बिभग कि क्षेत्रीय उपनिदेशक,मुंगेर प्रमंडल के सामने ही सिविल सर्जन के साथ दुर्व्यबहार किया गया.इस घटना से आहत होकर सिविल सर्जन जिले के आला अधिकारी से सुरक्षा कि गुहार लगाई है.बताया जाता है कि कर्मचारी अनिल कुमार सदर अस्पताल में 2007 से ही एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात है .जबकि सदर अस्पताल में आउट सोर्सिंग के माध्यम से एक्स-रे की व्यवस्था की गयी है।अनिल कुमार द्वारा फर्जी तरीके से  7.83 लाख बिना कार्य किये हुए ही  वेतन की राशी निकासी की गयी है .जिस पर लेखा परीक्षा पदाधिकारी बिहार पटना ने दिनांक 11-09-2012 को आपत्ति पत्र सिविल सर्जन को भेजा है और सिविल सर्जन द्वारा करवाई की जाने पर अनिल कुमार ने सिविल सर्जन के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया है .फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है . CH...

धतुरा फल खाने से 4 बच्चो की हालत गंभीर

धतुरा नामक फल खाने से 4 बच्चो की हालत गंभीर हो गयी है .जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है .बताया हथियामा थाना क्षेत्र के गवई गाँव के कुछ बच्चे खेलते हुए पास के ही झाड में अमरुद जैसा दिखने वाला फल को खा लिया .खाने के बाद बच्चो को दस्त होने लगी और बच्चे बेहोश होने लगे जिसे तुरंत उनके परिजनों एबम गाँव वाले ने बच्चे को सदर अस्पताल पहुचाया गया .जहा बच्चे का इलाज चल रहा है .जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

मनोरंजन भवन उपेक्षा का का हुआ शिकार

शेखपुरा जिले का मनोरंजन भवन उपेक्षा का शिकार होकर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है .वर्ष 2002 में पूर्व डीएम आनंद किशोर ने आम लोगो की सुबिधानुसार इसमें व्यायामशाला तथा स्विंग पूल बनवाया था और यह अपने आप में जिले की शान में चार चाँद लगाता था .लेकिन आम लोगो की रूचि नहीं रहने के कारण परिणाम स्वरूप इस मनोरंजन भवन का देख -रेख भी बंद कर दिया गया और धीरे-धीरे यह मनोरंजन भवन खंडहर में तब्दील होता चला गया .और इसके उजड़े हुए मनोरंजन भवन को देखकर शायद ही यह कहा जा सकता है की आम लोगो की सुबिधा को देखते हुए इसे बनाया गया था ,लेकिन उपयोग नहीं रहने के कारण 10 लाख की लागत से बनी बेकार मनोरंजन भवन खंडहर में बदलता जा रहा है और स्विंग पूल का भी पानी के चारो तरफ गन्दगी फैला हुआ है तथा जगह-जगह जंगल-झाड़ फ़ैल गये है .डीएम ने स्थल का दौरा कर इसे फिर से मरम्मत करने कि बात कही है . हालाँकि इस सम्बन्ध में आम लोगो का कहना है कि मनोरंजन भवन बनाया गया है .लेकिन इसकी जानकारी आम लोगो को नही दी गयी है और यदि इसकी जानकारी होती तो लोग जरूर इसका मजा लेते .लेकिन अधिकारियों कि लापरवाही कि वजह से इसकी दुर्दशा खराब हुई ह...

भाजपा नेता ने मंदिर को तोडा

बीजेपी भले ही हिन्दु धर्म के हितैषी की राजनीति करती हो पर उनके नेताओं के लिए यह कोई मायने नहीं रखता। विश्वास नही ंतो नजारा देखिए। ये लोग एसपी मीनू सिंह का घेराव कर रहे है। घेराव भी इसलिए की भाजपा नेता ने इनके गांव की मंदिर को तोड़ दिया। इतना ही नहीं जब गांव के लोग शिकायत करने गए तो थानेदार ने इन्हें यह कह कर भगा दिया कि भाजपा नेता का मामला है हम कुछ नहीं करेगें। मामला अरियरी थाना के केमरा गांव का है। यहां के भाजपा नेता अक्षय सिंह ने मंदिर की दिवार तोड़ दी। अक्षय सिंह के द्वारा यहां तालाब की खुदाई की जा रही थी। उसी क्रम में मंदिर की दिवार को तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत को लेकर जब गांव के लोग स्थानीय थाना मांगे  गए तो थानेदार में भगा दिया। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी मीनू कुमारी का घेराव किया।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

दबंगों ने किसान के खेत में लगे सब्जियों को उखाडा

रंगदारी में गोभी और टमाटर नहीं देने पर  दबंगों  ने किसान के खेत में लगे सब्जियों को ही उखाड़ डाला।यह घटना  शेखपुरा थाना क्षेत्र   के करिहो गाँव का है जहाँ किसान श्यामसुंदर महतो से गाँव के ही दबंगों ने प्रतिदिन सब्जी देने को कहा जब किसान ने इनकार किया तो 6 कठठा खेत में लगे टमाटर तथा फुल गोभी की फसल को उखाड़ कर नष्ट कर दिया . इस सम्बन्ध में किसान  श्यामसुंदर महतो  के द्वारा शेखपुरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। जिसमे गाँव के ही अक्षय यादव के ऊपर फसल बर्वाद करने का आरोप लगाया गया है .घटना के बाद किसानो में दहशत और गुस्सा है .फिलहाल पुलिस मामले की छानवीन में जुट गयी है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

...और प्रेमी युगल जोड़ी को बना दिया ताड़ीपार

आपसी रजामंदी से प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी युगल बबन तथा सगुफी पिछले तीन दिनों से तड़ीपार की प्रताड़ना झेल रहे है .यह मामला शेखपुरा शहरी क्षेत्र के चडिहारी गाँव की है तथा दोनों गाँव के ही एक ही समुदाय के है .दोनों के प्रेम विवाह को न्यायलय से भी मुहर लग चुकी है .मगर इसमें लड़की के घर वालो ने तड़ीपार का फरमान जारी कर दोनों को गाँव घुसने से मना  कर दिया है .इसके उल्ट लड़का बबन के घरवाले दोनों को अपनाने के लिए  तैयार है।गाँव जाने के लिए दोनों प्रेमी युगल जोड़ी पिछले तीन दिनों से पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे है .मगर पुलिस कोई न कोई बहाना बनाकर इस मसले को टाल रही है .बबन की विधवा माँ अपने बेटे-बहु के साथ पिछले तीन दिनों से जहाँ-तहां जीवन व्यतीत कर रही है .इसी मामले को लेकर आज बबन तथा सगुफी ने एस पी मीनू कुमारी   से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी तथा गाँव जाकर  दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए सुरक्षा मांगी है .इस सम्बन्ध में प्रेमी युगल जोड़ी ने बताया की पिछले साल जून माह में दोनों आपसी रजामंदी से शादी कर ली .दोनों की शादी पर शेखपुरा न्यायलय ने मुहर लगा ते हुए  ...

लुटेरे ने युवक को मारी गोली

शेखपुरा जिले  बरबीघा थाना क्षेत्र के खलिलचक गावं के पास सशस्त्र अपराधियों ने दर्जनों राहगीरों से लूट पाट किया और मालदह गावं के बबलू सिंह को गोली मारकर घायल कर एक बाईक सवार कारु पासवान का अपहरण अपराधियों ने कर लिया. अपराधियों द्वारा कई राहगीरों को ट्रक में बांध कर मारपीट किया गया .बरबीघा थाना पुलिस की निष्क्रियता की बजह से लॊग काफी आक्रोश में है नाराज लोगो द्वारा कई बार पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस मोके पर नहीं पहुची , घायल यूबक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की तैयारी की जारही है  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

बिहार दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

22 मार्च को होने वाली 101वीं बिहार दिवस की तैयारी को लेकर आज डीएम ने  जिला सभा कक्ष में बैठक किया .इस सम्बन्ध में डीएम संजय कुमार ने बताया की बिहार दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।जिसमे खेल-कूद ,पेटिंग ,बालीबाल ,रस्साकशी ,ताईक्वान्ड़ो तथा तैराकी प्रतियोगिता किया जायेगा .तैराकी प्रतियोगिता में जितने वाले युवक को इनाम भी पुरस्कृत भी किया जायेगा .इस बैठक जिले के तमाम पदाधिकारी ने भाग लिया है .  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA