संदेश

अक्तूबर, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेवफा पत्नी ,मामला दर्ज ,दिन भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बांका जिला के वरीय उपसमहर्ता डॉ रामबाबू ने अपने पत्नी सीमा कुमारी {जो शेखपुरा जिला में डीपीओ के रूप में पदस्थापित है} के खिलाफ शेखपुरा थाना में दर्ज करवाया है। बताया जाता डॉ रामबाबू कि एक साल पूर्व सीमा कुमारी से हुई थी लेकिन सीमा कुमारी कभी उनको अपना पति नहीं मानती थी। दस दिन पूर्व रामबाबू को अपनी पत्नी पर शक हुआ और एसपी के सहयोग से उनका मोबाइल सर्विलांस में रखा था। सीमा इन बातो से अनजान थी और अपने पूर्व प्रेमी शंकर साव को फ़ोन कर अपने आवास पर बुलाया। पति को सूचना मिलने पति ने रंगे दोनों को पकड़ लिया और सीमा के प्रेमी को जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद रामबाबू ने शेखपुरा थाना में अपने पति खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस मामले कि जाँच में जुट गयी है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि शंकर साव से सीमा का पढाई के समय से अफेयर चल रहा था इसी दरमियान सीमा कि नौकरी शेखपुरा के डीपीओ के पद पर हो गया और उसके प्रेमी का राजगीर में शिक्षक कि नौकरी लगी। उसके बाद शंकर का शेखपुरा आना -जाना शुरू हो गया। जब बात उसके परिवार को पता चला तो और सीमा क...

मां दुर्गा

शक्ति की अधिष्ठात्री मां देवी दुर्गा का पट खुलते ही श्रधालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। देवी दुर्गा के कई रूपों का नजारा विभिन्न पूजा पंडालों में देखने को मिल रहा है। कहीं केदारनाथ की त्रासदी का जिवंत चित्रण है तो कहीं चाइनीज स्टाइल  की कलाकारी ने देवी दुर्गा की प्रतिमा में प्राण डाल दिया है। जहां स्वर्णकार  देवी जी के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े वहीं गोलापर स्थापित भारत माता  के पण्डाल में केदारनाथ की त्रासदी का जिवंत चित्रण किया गया है। कलाकारों ने इसमें सेना और मीडिया के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो को भी दर्शाया है।   CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

अधिवक्ता ने अपर लोक अभियोजक लगाया आरोप

भष्ट्राचार अब न्यायलय से भी अछूता नहीं रहा है। यह मै नहीं न्यायलय के अधिवक्ता संजीव कुमार ने आरोप लगाया है। बताया जाता है की न्यायलय में तैनात अपर लोक अभियोजक उदय कुमार सिन्हा काफी दबंग है और कोई भी कार्य कराने जाते है पैसे की मांग करते है। यदि विरोध करते है तो उसके साथ अभद्र व्यबहार करते है। उन्होंने डीएम प्रणव कुमार को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया है और करवाई की मांग की है। इस घटना से अधिवक्ता संजीव कुमार काफी भयभीत है। फिलहाल डीएम ने जाँच का भरोसा दिया है।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

अबैध पत्थर उत्खनन

-बिहार सरकार के आदेश पर राज्य के तमाम पहाड़ी भूखंडो पर नया लीज तथा बंदोबस्ती रोक दी गयी है .साथ ही अबैध उत्खनन पर भी पूर्णरूपेण पाबन्दी लगा दी गयी है .लेकिन हकीकत इसके विपरीत है .आज भी शेखपुरा के कई इलाको में लीज कि अबधि समाप्त हो जाने के वाबजूद पत्थर उत्खनन जारी है .यानी यूँ कहे कि अबैध पत्थर उत्खनन का धंधा इन दिनों शेखपुरा में जोरो से जारी है .इस धंधे में पत्थर माफिया कि चांदी तो कट ही रही है .अधिकारी भी मालामाल हो रहे है . vo /1 -शेखपुरा के बिभिन्न पहाड़ी इलाको में इन दिनों पत्थर माफियाओ कि बोलबाला है .कहने को तो सरकारी आकड़ो के अनुसार जिले में लगभग 450 पहाड़ी भूखंडो में मात्र 30 पहाड़ी भूखंडो पर ही उत्खनन का लीज अब बचा हुआ है तथा शेष भूखंडो का लीज समाप्त हो जाने के कारण कागजो पर यह उत्खनन कार्य बंद दिखाया जा रहा है.जबकि हकीकत आपके के सामने है .आज भी बंद हुए तमाम पहाड़ी भूखंडो के 70 से 80 प्रतिशत भूखंडो में अबैध उत्खनन जारी है .अबैध उत्खनन करने वाले पत्थर माफियाओ के लिए कारे,चांदी वृन्दावन ,चकंद्रा ,कट्नीकोल तथा पचना का पहाड़ी सुरक्षित जोन माना जा रहा है.अबैध उत्खनन करने के दौ...

हेल्थ क्लब

शेखपुरा में  फिर महुआ न्यूज़ की खबर का असर हुआ है। नवाचारी योजना के तहत कराये हेल्थ क्लब की मरम्मती कार्य को डीएम प्रणव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जाँच का आदेश दिया है। साथ ही दोषी पाए जाने पर सबेदक की लाइसेंस ब्लैक लिस्टेड तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया जायेगा। ज्ञात हो की लोगो की लगातार शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा करवाई नहीं किये जाने के बाद महुआ न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी और डीएम ने करवाई का भरोसा दिया है। हेल्थ क्लब की मरम्मती के लिए सात लाख सात हज़ार की योजना थी और संवेदक द्वारा सिर्फ हेल्थ क्लब को रंगाई -पुताई कर ही कार्य कर दिया था। इस जाँच में जिला योजना पदाधिकारी तथा एक इंजिनियर द्वारा जाँच की जा आगे की रिपोर्ट आने पर डीएम ने करवाई का भरोसा दिया। फिलहाल इस जाँच से संवेदकों में हडकंप मचा हुआ है। वही लोगो ने  डीएम द्वारा करवाई पर अच्छी पहल बताई है।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

मनमाना चंदा नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई,कटरा चौक बाज़ार जाम

मनमाना चंदा नहीं देने पर चंदा लेने आये युवको ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और दुकान का सामान भी तोड़ फोड़ किया। बताया जाता है की शहर के स्थानीय खांड पर मोहल्ले के दूगा पूजा समिति के लोग माहुरी टोला में चंदा ले रहे थे। इसी दौरान एक तेल मिल के दुकानदार से चंदा को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार का कहना था की अगले साल मात्र 41 रूपया चंदा दिया था। अब 401 रूपया की मांग कर रहे है। इसी बात को लेकर चंदा लेने आये युवक दूकानदार के साथ मार -पीट शुरू कर दिया और दुकान में रखे तेल के डिब्बे को सड़क पर फैक दिया। इसी बात से आक्रोशित दुकानदारो ने शहर के कटरा चौक बाज़ार को जाम कर डीएम तथा एसपी के खिलाफ नारेवाजी शुरू किया। तक़रीबन एक घंटा के बाद घटना स्थल पर पहुंची एएसपी तथा एसडीओ ने घायल दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कर जाम को हटाया। साथ ही चंदा के नाम पर रंगदारी करने वाले युवक को चिन्हित कर करवाई की बात कही है।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

दबंग अंचलाधिकारी ​

शेखपुरा में एक सी ओ {अंचलाधिकारी }की दबंगई का मामला प्रकाश में  आया है। बताया जाता है की अरियरी प्रखंड के अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा द्वारा कसार थाना के पथरोटिया गाँव एक परिवार के निजी मकान को ध्वस्त कर दिया है। जिस जगह पर पीड़ित परिवार का भवन बना हुआ था वही से एक सड़क निर्माण भी हो रहा है। लेकिन उस भवन रोड निर्माण में कोई बाधा नहीं थी। लेकिन अंचलाधिकारी ने व्यक्ति विशेष की बात पर भवन को ध्वस्त कर है। जब इसका विरोध घर के सदस्यों ने किया तो सभी लोगो की पिटाई भी कर दी। इस घटना से आहत परिवार ने डीएम से गुहार लगाया है। लेकिन डीएम द्वारा भी मदद नहीं मिल सका और पीड़ित परिवार न्यायलय जाने की बात कहते है।  इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने बताया की हमारा घर अपने निजी जमीं पर बना हुआ है और एक -दो फिट सरकारी जमीन पर है। लेकिन व्यक्ति विशेष की बात में आकर अंचलाधिकारी ने बिना नोटिस दिए ही घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे कोई सामान को भी निकलने का मौका भी नहीं दिया। जब इसका विरोध किया तो अंचलाधिकारी ने पिटाई कर दी। जिससे दर्जनों परिवार बेघर हो गये है और किसी तरह तिरपाल...