गलत खबर पर भड़के नेता,सावर्जनिक मंच से किया मीडिया को किया गाली गलौज
एसपी की बड़ाई दिखाने तथा छापने वाले प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आज धरना दे रहे सावर्जनिक दलों के नेताओ ने सावर्जनिक मंच से जमकर गाली -गलौज किया और भाषण सुन रहे आम जनता भी ताली बजाया .मामला शेखपुरा पुलिस द्वारा युवक मुकेश के साथ अमानवीय अत्याचार और बर्बर पिटाई का था और पूरे शेखपुरा सुलग रहा था .जहा-तहा लोग आगजनी कर रोड जाम किये हुए थे और ऐसे में मीडिया द्वारा सिर्फ एसपी का पक्ष दिखाने तथा छापने पर सावर्जनिक दलों के नेताओ ने बरबीघा थाना के समीप धरना दे रहे सीपीआई के प्रदेश राज्य सचिव जीतेन्द्र नाथ ने मीडिया को कोसते हुए जमकर गाली-गलौज किया। फिलहाल एसपी बाबु राम समेत 23 पुलिसकर्मी पर गाज गिराते हुए मुख्यमंत्री ने हटा दिया है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA