संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEKHPURA: लोजपा महिला प्रकोष्ठ का हुआ सांगठनिक विस्तार,कई को मिली जिम्मेवारी

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर के स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित लोजपा की बैठक के दौरान संगठन की मजबूती को लेकर जहां विशेष रणनीति बनाई गई वही जिला में बूथ स्तर पर संगठन में महिलाओं की भागीदारी को लेकर विशेष अभियान चलाए जाने पर बल दिया गया। इस दौरान जिले में महिला प्रकोष्ठ का सांगठनिक विस्तार किया गया। लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी ने सांगठनिक विस्तार करते हुए विभिन्न प्रखंडों में महिला नेत्रियों को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान अनुराधा कुमारी को शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष ,सुनीता कुमारी को बरबीघा,जागो देवी को अरियरी, फूलकुमारी को चेवाड़ा एवं हेमा कुमारी को घाटकोसुम्भा प्रखंड का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया। इस दौरान बनाए गए अध्यक्षों को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया गया।मौके पर नेताओं ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत करने में महिलाओं की अहम भागीदारी होगी और बूथ स्तर पर बड़ी तादाद में महिलाओ को पार्टी से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही संगठन की मजबूती को ले...

SHEKHPURA: शेखपुरा से हजारों राजद कार्यकर्ता और समर्थक रैली के लिए हुए रवाना,आकर्षक वेशभूषा में दिखे कई कार्यकर्ता

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। पटना में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में शामिल होने के लिए शेखपुरा से हजारों की तादाद में राजद कार्यकर्ता और समर्थक शनिवार की संध्या पटना के लिए रवाना हो गए । इससे पहले बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शेखपुरा के इंदाय स्थित राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट के आवास के समीप इकट्ठा हुए और पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे उत्साह के साथ रैली में शरीक होने के लिए निकल पड़े। मौके पर राजद नेता विजय सम्राट ने हरी झंडी दिखाते हुए कार्यकर्ताओं से भरे वाहनों के काफिले को रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का काफिला सम्राट के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हो गया। काफिले में शामिल वाहनों को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया । इस दौरान आकर्षक वेशभूषा धारण किए कई कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र भी बने रहे ।मौके पर राजद नेता सम्राट ने कहा कि आयोजित होने वाली यह रैली बिहार की दिशा और दशा को बदलेगी तथा स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जब तक गद्दी से उतार नहीं दिया जाता तब तक बिहार की जनता चैन से बैठने वाली नहीं है ।उन्होंने कहा कि जनादेश का अपमान करने व...

SHEIKHPURA: विदेशी खिलाड़ी को पटखनी देंगी शेखपुरा की बेटी खुशबू,मिस्र में लहरायेगी भारत का परचम

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। विदेशी जमीन पर शेखपुरा की खुशबू भारत की परचम लहरायेगी। मिस्र के एजिप्ट स्थित शहर शरम-इल-शेख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहुंची शेखपुरा की खुशबू विदेशी खिलाड़ी को पटखनी देंगी। 26 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले में खुशबू का मैच फिलीपींस के साथ होगा और इस मुकाबले को लेकर शेखपुरा जिला ही नहीं बल्कि बिहार राज्य के साथ-साथ देश की निगाहें भी इस पर टिकी रहेगी ।अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खुशबू अगर अपना पहला मुकाबला जीतती है तो फिर वह इटली ,यूक्रेन, स्वीडेन के खिलाडी से भिड़ेगी। बहरहाल खुशबू के इस मुकाबले को लेकर जिले के खेल प्रेमियों की धड़कनें तेज है वही दुआओं का भी दौर जारी है। गौरतलब है कि महज 13 वर्ष की आयु में अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक पहुंच खुशबू ने शेखपुरा के साथ-साथ बिहार एवं देश को गौरवान्वित किया। खुशबू शेखपुरा की ऐसी दूसरी खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक पहुंची है। खुशबू के मुकाबले को लेकर उनके विद्यालय उषा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं में भी खासा उत्साह है।

SHEIKHPURA: सुशासन सरकार के चौपट शिक्षक तो क्या ऐसे बदलेंगे बिहार की तस्वीर

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। एक तरह सुशासन की सरकार जोर-शोर से नारा लगा रही है कि सुशासन आने के बाद बिहार की तस्वीर बदली है और स्वास्थ्य,शिक्षा,कानून व्यवस्था,भष्ट्राचार,न्याय सहित अन्य मामलों में बिहार की छवि बदली है। उनके अमलीजामा पहनाने में उनके कार्यकर्ता भी कहते नही थक रहे है। लेकिन जिन शिक्षकों के भरोसे सरकार दंभ भर रही है क्या इन शिक्षकों भरोसे बिहार छवि बदलेगी,जिन्हें राष्ट्रगान पता न हो और न ही अपने राष्ट्रपति का नाम। आप भी सुनिये वीडियो ? यह वही शिक्षक है जो पढ़ाने के बजाय आंदोलन करते नज़र आते है। इन्हें सिर्फ चिंता है अपनी वेतन बढ़ोत्तरी का। बच्चे के क्या पढ़ा रहे इन्हें कुछ पता नही है। क्या ऐसे बदलेगा बिहार के कर्णधारो की तस्वीर। हालांकि कल स्वन्त्रता दिवस है इसी को लेकर जिला प्रशासन के चहेते बसन्ती कन्या मध्य विद्यालय का रियल्टी टेस्ट किया,नतीजा काफी भयावह निकला कि जिस शिक्षक के भरोसे सीएम नीतीश कुमार बिहार की छवि बदलने की बात रहे है। वो शिक्षक तो गुरुघंटाल है। जिन्हें शिक्षा का अधकचरा ज्ञान है और वही अधकचरा ज्ञान बिहार के कर्णधारो को पढ़ा रहे है। बसंती कन्या मध्य विद्यालय के एचएम म...

SHEIKHPURA:सुशासन सरकार के चौपट शिक्षक तो क्या ऐसे बदलेंगे बिहार की तस्वीर

चंदन कुमार/शेखपुरा। एक तरह सुशासन की सरकार जोर-शोर से नारा लगा रही है कि सुशासन आने के बाद बिहार की तस्वीर बदली है और स्वास्थ्य,शिक्षा,कानून व्यवस्था,भष्ट्राचार,न्याय सहित अन्य मामलों में बिहार की छवि बदली है। उनके अमलीजामा पहनाने में उनके कार्यकर्ता भी कहते नही थक रहे है। लेकिन जिन शिक्षकों के भरोसे सरकार दंभ भर रही है क्या इन शिक्षकों भरोसे बिहार छवि बदलेगी,जिन्हें राष्ट्रगान पता न हो और न ही अपने राष्ट्रपति का नाम। आप भी सुनिये वीडियो ? यह वही शिक्षक है जो पढ़ाने के बजाय आंदोलन करते नज़र आते है। इन्हें सिर्फ चिंता है अपनी वेतन बढ़ोत्तरी का। बच्चे के क्या पढ़ा रहे इन्हें कुछ पता नही है। क्या ऐसे बदलेगा बिहार के कर्णधारो की तस्वीर। हालांकि कल स्वन्त्रता दिवस है इसी को लेकर जिला प्रशासन के चहेते बसन्ती कन्या मध्य विद्यालय का रियल्टी टेस्ट किया,नतीजा काफी भयावह निकला कि जिस शिक्षक के भरोसे सीएम नीतीश कुमार बिहार की छवि बदलने की बात रहे है। वो शिक्षक तो गुरुघंटाल है। जिन्हें शिक्षा का अधकचरा ज्ञान है और वही अधकचरा ज्ञान बिहार के कर्णधारो को पढ़ा रहे है। बसंती कन्या मध्य विद्यालय के एचए...

SHEIKHPURA: व्यवसायी की बरामदगी को लेकर सड़क पर उतरे दुकानदार, एसपी आवास का घेराव कर किया नारेबाजी

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। गुमशुदा व्यवसायी की ब रामदगी के सैकड़ों की संख्या में दुकानदार सड़क पर उतरकर एसपी आवास का घेराव किया। हालांकि एसपी की छुट्टी पर रहने के कारण लोगो ने एसडीपीओ आवास का घेराव किया और जल्द से जल्द व्यवसायी की बरामदगी की मांग की है। कोई ठोस जबाब नही मिलने पर लोग उग्र हो गए और शहर के बाजारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल,12 अगस्त को देर शाम कॉस्मेटिक व्यवसायी संजय वर्णवाल तगादा के लिए निकले थे। उसी समय से वो गायब है और उसके मोबाइल भी ऑफ बताया जा रहा है। इस संबंध में शेखपुरा थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाबजूद भी व्यवसायी का पता नही चल सका। इसी बात से नाराज़ दुकानदारों ने अधिकारी से मुलाकात कर जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है। हालांकि निर्णयाक जबाब नही पर लोग उग्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

SHEIKHPURA-नीतीश के धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी बिहार की जनता-विजय प्रकाश

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। पटना में आयोजित होने वाले भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता को लेकर शेखपुरा में आयोजित राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव पूरी तरह हमलावर तेवर में दिखे। सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि जनादेश के साथ किए गए धोखे को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका खामियाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भुगतना पड़ेगा। शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादते हुए उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में बिहार की जनता ने बीजेपी, आरएसएस के खिलाफ अपना वोट देते हुए महागठबंधन को जीत का ताज पहनाया ।जदयू विधायकों की कम संख्या रहने के बावजूद राजद ने अपना वादा निभाते हुए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया परंतु नीतीश ने ना केवल अपने सहयोगी दलों के साथ छल किया बल्कि बिहार की 11 करोड़ जनता के साथ धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री तेजी से उभर रहे तेजस्वी यादव से घबरा चुके थे। उन्होंने कहा कि  त...

SHEIKHPURA: शेखपुरा की बेटी खुशबू की मदद के लिए आगे आए राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट,अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में खुशबू का मिस्र जाना हुआ निश्चित

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। यदि हौसले मजबूत हो तो रास्ते खुद व खुद बन जाती है। मिस्र के इजिप्ट में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मुकाबले में जगह बनाने के बावजूद वहां पहुंचने में खलल डाल रही आर्थिक बाधा को दूर करने के लिए शेखपुरा की बेटी खुशबू के लिए कई लोग आगे आये और लोगों द्वारा की गयी बढ़-चढ़कर इस मदद से अब मिस्र जाना पूरी तरह निश्चित हो गया है। सोशल मीडिया में खबर वायरल होते ही राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ने इस में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हुए 21 हज़ार रुपए का चेक दिया। शहर के इंदाय स्थित अपने आवास पर चेक देते हुए राजद नेता सम्राट ने कहा कि खुशबू ने शेखपुरा ही नही,बल्कि बिहार राज्य को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए हर किसी को यथासंभव मदद जरुर करनी चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता गंगा कुमार यादव ,चुन्नू यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि इंटरनेशनल मुकाबले में जगह बनाने के बाद 14 अगस्त तक खुशबू को एसोसिएशन में 95 हजार रुपए जमा कराने थे, तभी वो मुकाबले में हिस्सा ले सकती थी। परंतु निर्धनता के कारण इस खिलाड़ी का परिवार इस रकम क...

SHEIKHPURA: गोलीमार आरोपी को पुलिस पकड़कर छोड़ा,आक्रोशित ग्रामीणों जिला समाहरणालय में मचाया हंगामा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का" शायद ही यह कहावत चरितार्थ हो,लेकिन शेखपुरा में सहज देखा जा सकता है। गोली मारने वाले आरोपी को छोड़ने के बाद ग्रामीण भड़क उठे और सैकड़ो की संख्या में जिला समाहरणालय में जमकर बबाल काटा। दरअसल,कोरमा थाना क्षेत्र के ऐझी गांव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने के दौरान हुए विवाद में गांव के ही शिक्षक राजनीति प्रसाद तथा उनके भाई एवं अन्य संबंधियों द्वारा मारपीट करते हुए गोली मार दी। इस घटना में सतीश प्रसाद उर्फ कारू की आंख में गोली लगी। जिसमे में सतीश की जान तो बच गयी पर इस घटना में सतीश का एक आंख चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि कोरमा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को रुपये लेकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय का घेराव करते हुए थानेदार पर करवाई की मांग की है। इस घटना में लंबी समय तक पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया तो पुलिसिया दबिश में आरोपी शिक्षक राजनीति प्रसाद ने आत्मसमर्पण किया। जबकि एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी सुरेश महतो को छोड़ दिया। इसके बाद ग्राम...

SHEIKHPURA: शेखपुरा में डीएम की दबंगई,अधिवक्ता से दूर्यव्यवहार कर अदालत से निकाला बाहर ,विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। इन दिनों शेखपुरा डीएम दिनेश कुमार की दबंगई चरम सीमा पर है और आये दिन अपने कर्मियों को छोड़ किसी न किसी पर अपनी पद का रौब दिखाते रहते है। इसी आलोक में अदालत में बहस के दौरान एक वरीय अधिवक्ता को दुर्व्यवहार किया फिर अपने अंगरक्षकों से धक्का-मुक्की कर बाहर निकाल दिया। उसके बाद तुरंत एक आदेश जारी कर अधिवक्ता के खिलाफ तुगलकी फरमान जारी कर उक्त अधिवक्ता को अपना और अपने अधीनस्थ कोर्ट में न्यायिक कार्य मे भाग लेने पर रोक लगाते हुए जिला जज व विधिज्ञ संघ को सूचना भी दिया है। डीएम की इस तुगलकी फरमान पर अधिवक्ता संघ भड़क उठे और बैठक आयोजित कर डीएम की तबादला और उनके कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर सड़क उतर गये। इस दौरान डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डीएम की अदालत में किसी मामले में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद सिंह द्वारा निचली अदालत से रिकार्ड मंगाये जाने की याचना पर बिगड़ गये और बीच बहस में डीएम ने वरीय अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद को धक्का-मुक्की कर अपने अंगरक्षकों से बाहर निकाल दिया। संघ के अध्यक्ष ने ...

SHEIKHPURA: आर्थिक तंगी न कही रोक दें शेखपुरा की बेटी खुशबू की रफ्तार, मिस्र जाने में 95 हज़ार रूपये बन सकती है बाधा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा की बेटी खुशबू की रफ्तार कही 95 हज़ार रुपये न रोक दें। मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जगह बनाकर जहां खुशबू ने जिले के साथ- साथ बिहार राज्य का सम्मान बढ़ाया है वहीं दूसरी तरफ अब उसकी आर्थिक तंगी उसके हौसले में बाधा बन खड़ी हुई है।खुशबू के सामने खड़ी आर्थिक बाधा उसे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पहुंचने के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गई है। गौरतलब है कि खुशबू एक गरीब परिवार से आती है और उसके पिता महज एक छोटा सा होटल चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाने के बाद खुशबू को 14 अगस्त तक 95 हज़ार रुपए एसोसिएशन में जमा कराने होंगे अन्यथा वह इस चैंपियनशिप में हिस्सा नही ले सकेंगी। हालांकि खुशबू एवं उसके परिवार द्वारा यह राशि सम्भव नही है। हालांकि इस बार मदद के लिए कई हाथ भी उठने लगे हैं। खुशबू फिलहाल उषा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार ने बीस हजार रूपये की सहायता देने की बात कही है। गौरतलब है कि इससे पहले इस विद्यालय द्वारा खुशबू को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा ...

SHEIKHPURA: नही हुआ मृत युवक जिंदा,तांत्रिक के चक्कर मे दिनभर पड़ा रहा शव,नाग काटने से युवक की हुई थी मौत

चित्र
चंदन कुमा र/शेखपुरा।   लोग चाँद तारे पर पहुंच गए है लेकिन अभी भी कई लोग अंधविश्वास के युग मे जी रहे है।ऐसा ही अंधविश्वास का नज़ारा शेखपुरा जिले में देखने को मिल रहा है। एक युवक की नाग काटने से मौत हो गयी,लेकिन तांत्रिक के चक्कर मे उसके शव को दिनभर रह गया। बाद में तांत्रिक ने जब जिंदा करने से इनकार किया तब जाकर उनका अंतिम संस्कार किया जा सका। घटना अरियरी थाना क्षेत्र के अफरडीह गांव का है। गांव के पंच व मृत का चाचा बिजली यादव ने बताया कि आज सुबह सात बजे 25 वर्षीय समरेश यादव अपने खेत मे पटवन कर रहा था,इसी दौरान बिल में छुपे नाग ने काट लिया। उसकी चीख पुकार सुन लोग उसे शहर के डॉ एमपी सिंह के पास लाया,लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में एक लखीसराय जिले तांत्रिक ने जिंदा करने का दावा किया और झाड़-फुंक भी किया। लेकिन युवक जिंदा नही हुआ। जब तांत्रिक ने कहा कि अब यह जीवित नही होगा। उसके बाद गांव के लोगो ने मृत शरीर को दफना दिया। तांत्रिक के जिंदा करने के दावे पर सुबह से शाम कर अंधविश्वास का खेल चलता रहा और लोग मूक दशर्क बनकर देखते रहे। बताया जाता है युवक समरेश यादव का 8 वर्ष...

SHEKHPURA: खुद ही नही हो सुरक्षित तो बहन की रक्षा कैसे करोगे,रक्षाबंधन पर एक युवक दे रहा है ट्रैफिक नियम की जानकारी

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। कई वर्षों के बाद पहली बार राखी बंधाये युवक अमित कुमार बिना हेलमेट पहने चल रहे बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमो का पाठ पढ़ा रहे है और लोगो को कह रहे है कि "जब खुद सुरक्षित नही हो तो अपनी बहन की रक्षा कैसे करोगे"। युवक अमित ने बताया कि कई वर्ष पूर्व उसके घर मे अपशगुन हुआ था,जिसके बाद उसके घर मे रक्षाबंधन कार्यक्रम बन्द हो गया। फिर इस बार रक्षाबंधन में उसके घर मे एक नन्हे मेहमान जन्म लिया तो खुशी से फुले नही समाया और अपनी खुशी लोगो के बीच शेयर करने के एक अनूठा रास्ता अपनाया। जगह-जगह युवक ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोककर परिवहन नियमो की जानकारी दिया। युवक ने बताया कि पहली बार उसकी बहन पिंकी और डबल ने राखी बाँधा है और उसने कच्चे धागे का महत्व को करीब से देखा है। दरअसल,युवक अमित जिला परिवहन बिभाग में हाई सिक्यूटरी नंबर प्लेट लगाने का कार्य करता है। हालांकि युवक के इस फैसले को स्थानीय लोग काफी सराहा है।

SHEKHPURA: धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस त्यौहार को लेकर उत्साह रहा। इस पवित्र मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान बहनों ने भाइयों के सिर पर तिलक लगाया तथा भाई की आरती दिखाई एवं भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और फिर भाइयों पर हाथों पर कलाई बांधी। मौके पर एक दूसरे की रक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन के दिन बच्चों में खासा उत्साह रहा इस दौरान बच्चे नए-नए कपड़े में पूरे उमंग के साथ दिखे। वही नन्ही-नन्ही बहने भी आकर्षक ड्रेस में रही और अपने भाइयों को राखी बांधी। रक्षाबंधन के दिन भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित  गीत भी विभिन्न क्षेत्रों में बजते रहे।

SHEKHPURA: निर्माण उपकरणों के साथ 15 लीटर शराब बरामद

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शराब कारोबार पर शिकंजा कसे जाने के बावजूद जिले में शराब कारोबार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में एक बार फिर  निर्माण उपकरणों के साथ 15 लीटर शराब को जप्त किया गया। हालांकि इस दौरान कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके और छापेमारी से पहले ही वहां से भागने में सफल रहा। घटना  बरबीघा थाना क्षेत्र के  मलिलचक गांव की है। बरबीघा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर  मलिलचक गाँव के एक  झोपड़ीनुमा घर मे छापेमारी की गई तथा इस दौरान एक झोपड़ी से 15 लीटर निर्मित देशी शराब , 45 लीटर छोवा ,15 किलो गुड़ बरामद हुआ .इसके साथ शराब बनाने का कई उपकरण भी वहां से बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान झोपड़ी में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि पुलिस के गांव पहुंचने की भनक मिलते ही कारोबारी वहां से भाग खड़ा हुआ।

SHEIKHPURA: जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न,किया जाएगा संगठन का विस्तार

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर के जमालपुर रोड स्थित ग्रामीण चिकित्सा समन्वय समिति के कार्यालय में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया तथा इस दौरान संगठन का विस्तार पर भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ पारसनाथ विद्यार्थी ने किया। बैठक के दौरान जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान समन्वय समिति के साथ साथ जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में वहां मौजूद तमाम चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से डॉ नरेंद्र कुमार आजाद को उपाध्यक्ष, डॉ प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉ विनोद कुमार सिन्हा को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ,डॉ सोनू एवं डॉ जितेंद्र कुमार सिन्हा को महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।इसके पश्चात चिकित्सकों ने मनोनीत सदस्यों को फूल मालाओं से लादते हुए उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस...

SHEKHPURA: राइस मिलर ने नही किया बकाया भुगतान तो आक्रोशित किसानों ने उसके बस को बनाया बंधक

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। राइस मिलर ने बकाया भुगतान नही किया तो आक्रोशित किसानों ने उसे सवारी बस को ही गांव में बंधक बना लिया और बकाया राशि को लेकर अड़े हुए है। दरअसल,सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर गांव के आक्रोशित किसानों ने एक राइस मिल मालिक के बस को रोक उसे कब्जे में ले लिया। राजीव रंजन ट्रेवल्स नामक यह बस शेखोपुरसराय बाजार से ही कुछ दूरी पर स्थित एक राइस मिल मालिक की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व गांव के दर्जनों किसानो से इस राइस मिल मालिक को अपना धान बेचा था। जिसका निर्धारित मूल्य दस लाख है। परंतु राइस मिल मालिक ने इसके एवज में अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया और हर बार टालमटोल की नीति अपना रहा है। पीड़ित किसान अपने पैसों के लिए राइस मिल मालिक का चक्कर काटते-काटते परेशान थे। इसी राइस मिल मालिक का यह बस शेखपुरा से शेखोपुरसराय होते हुए राजगीर तक प्रत्येक दिन आवागमन करती है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जब यह बस शेखपुरा से राजगीर के लिए निकली तो रास्ते में पड़ने वाले लोदीपुर गांव के किसानों ने इस बस को रोक लिया और बस पर से यात्रियों को उतार कर इस बस को अपने कब्जे ...