संदेश

नवंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

150 वाँ पुलिस स्थापना दिवस

150 okW LFkkiuk fnol ds volj ij 'ks[kiqjk esa dbZ dk;Zdze vk;ksthr fd;k x;kA iqfyl ykbu esa dU;k Hzkw.k gR;k ij tkx#drk ds fy, ckfydk cpkvks vfHk;ku ij ,d fuca/k izfr;ksxhrk dk vk;kstu fd;k x;kA blds vykos Ldwyh cPpks ds chp ckyd vkSj ckfydk cxZ ds vyx vyx lk;fdy jsl vk;ksthr dj mUgsa iqjLd`r fd;k x;kA bl volj ij vU; yksxks ds vykos ftyk f’k{kk inkf/kdkjh Hkh mifLFkr FkksA

इंदिरा आवास में मुखिया द्वारा लूट

राज्य सरकार द्वारा इंदिरा आवास लाभुको को बिचौलिए से बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है .लेकिन आज भी इंदिरा आवास लाभुको से मकान बनबाने  के नाम पर स्थानीय मुखिया द्वारा 5 से 6 हजार रुपैये की बसूली की जा रही है। इंदिरा आवास लाभुको ने पहले क़िस्त की राशी मिलने पर अपने आधे मकान तो बनवा लिया ,लेकिन दूसरी क़िस्त की राशी के लिए के लिए दफ्तरों और बैंको की चक्कर लगाते रहते है  .लेकिन 6 माह बित जाने के बाबजूद आज तक अगली क़िस्त की राशी नहीं मिली है .किसी तरह इंदिरा आवास लाभुको ठंडी तथा बरसात में गुजारा कर लेते है।परन्तु आज तक न ही सरकार द्वारा न भी जिले के अधिकारी द्वारा कोई पहल किया है।यदि कोई मीडिया के लोग पहुँच जाते है तो लोगो में उम्मीद जगती है की शायद कोई सरकारी आफिसर आया है और मेरा दुःख दूर करेगा .लेकिन मीडिया द्वारा भी बार-बार समाचार दिखने के बाबजूद में अधिकारियो के कानो में जूं नहीं रेगती है।ये सिर्फ शेखपुरा का नहीं पूरे सूबे का यही हाल है .सरकार द्वारा तो कई घोषनाये की जाती है ,लेकिन जमीन पर उतारने के लिए वर्षो बीत जाते है औ...

कोडिहारी नदी में मानव अंग मिलने से सनसनी

“ks[kiqjk ds vfj;jh Fkkuk fLFkr cSdViqj xkao ds dksM+hgkjh unh esa ekuo vax feyus ls luluh O;kIr gks xbZ gSA blesa pkj iSj] ,d gkFk] ,d lj] ,d ysfMt ilZ cjken fd;k x;kAमौके   ij dbZ txg [kwu ds /kCcs fxjs gq, gSA iqfyl ekeys dh xgu tkap ds fy, Qksjsafld Vhe ds vkus dk bartkj dj jgh gSA ekeyk vkWuj fdfyax dk gksus dh vk”kadk O;Dr dh tk jgh gSA

आशीर्वाद वस्त्रालय में लगी आग ,8 लाख की सम्पति हुआ राख

बीती रात शेखपुरा बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित कपडे के दूकान में आग लग जाने से दुकान में रखे लाखो रुपैया के कपडे जलकर राख  हो गये .बताया जाता है की बीती देर रात कटरा  चौक स्थित आशीर्वाद वस्त्रालय में अचानक आग लग गयी .सुचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक लाखो रुपैया का कपडा जलकर राख हो चूका था .आग की वजह सॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है .आग के बारे में दूकानदार ने बताया की बीती रात वह अपना दूकान बंद कर घर चले गये थे ,अचानक रात के 2 बजे के आसपास दूकान में आग लगने की खबर मिली और जब तक वह दुकान  पहुंचा तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी .घटना की  उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी और जब वहा से फायर बिग्रेड की गाड़ी तब आग पर काबू पाया जा सका।हालाँकि दुकानदार की आशंका है की किसी पटाखे की वजह से दुकान में आग लगी होगी .उन्होंने 8 से 10 लाख रुपैये की क्षति की बात बताई है .*

फर्जी विज्ञापन के नाम पर लूट

शेखपुरा पुलिस ने अखबारों में  फर्जी बिज्ञापन देकर गुप्त रोग की नकली दवा बेचने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार लोगो में 2 युवक स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का कर्मचारी बताया जाता है .पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक क्राइम सेल का गठन  कर इस गिरोह को दबोचने की योजना बनाई और छ्पमारी के दौरान शेखपुरा -नालंदा जिला के सीमावर्ती गाँव कतरीसराय से 3 तथा बाजितपुर से 2 युवको को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार युवको के पास से दर्जनों मोबाइल ,फर्जी बैंक खाते के अलाबा गुप्त रोग में काम आने वाली नकली दवाए बरामद हुई है .शेखपुरा  पुलिस कप्तान बाबु  राम   ने बताया की  के इस धंधे में नालंदा के अलाबे शेखपुरा ,गया एबम झारखण्ड के 4 से 5 हजार ठग काम कर रहे है जो लोगो को फर्जी बिज्ञापन में गुप्त रोगों का उपचार का विज्ञापन देकर उस से स्टेट बैंक के फर्जी खाते में रूपया मंगवाता था और नकली दवा भेजकर लोगो के साथ ठगी करता था . बताया की इस फर्जी वाडे   में शेखपुरा के स्टेट बैंक बाजितपुर के ग्राहक सेवा केंद्र का दो कर्मचारी भी...

बरबीघा अस्पताल को 110 बेड बनाने की घोषणा हवा-हवाई

विपक्षी पार्टिया नितीश सरकार को घोषनाओ की सरकार बताती है .उनके आरोप में दम हो या न हो .लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के शेखपुरा जिले में किये गये वायदे के पूरा नहीं होने के बाद अब आम लोग भी यही कहने लगे है की आम नेताओ की तरह नितीश कुमार भी सिर्फ जनसभाओ में घोषनाए कर तालिया बटोर लेते है .लेकिन जिन योजनाओ की घोषणा होती है वह वास्तव में पूरी नहीं हो पाती .शेखपुरा के बरबीघा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने विकास यात्रा के दौरान बरबीघा के रेफरल अस्पताल को 110 बेड में परिणत करने की घोषणा की थी .लेकिन आज तक नहीं हो सका .उनकी घोषनाओ को मूर्त रूप देने के वायदे स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने भी किया था .लेकिन अस्पताल में एक इट भी नहीं जुट सका . मुख्यमंत्री नितीश कुमार लगातार एक के बाद एक कई यात्राओ पर निकलते है और हर जगह शिलान्यास व उदघाटन के अलाबा कई योजनाओ की घोषणा भी करते है .लेकिन उनके घोषनाओ को कितना अमली जामा पहनाया जाता है .वह जरा आप भी देख लीजिये .नितीश कुमार ने अपने विकास यात्रा के दौरान बरबीघा के श्री कृष्ण रामरुची कॉलेज मैदान में बरबीघा रेफरल अस्प...

लोक आस्था का महापर्व छठ

सूर्य उपासना के लोक पर्व छठ का आज सोमबार को डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया गया । इधर छठ पूजा को लेकर घाटों को पूरी तरह सजाया गया है.  व्रतधारियों तथा अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां युवा, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूजा समितियों के साथ नगर परिषद ने अपनी तरफ से व्यापक तैयारियां की है वहीं जिला प्रशासन ने छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था के लिए 17 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है।  छठ घाटों पर पानी व सर्वत के इंतजाम किये गये हैं तथा व्रतधारियों के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। शहर के प्रमुख छठ घाटों रतोईया नदी, अरघौती पोखर, हसनगंज तालाब, इंदाय पोखर पर साफ-सफाई के साथ पानी तथा रोशनी की व्यवस्था की गयी है। 

मच्छर मारने वाली फौगिंग मशीन

शेखपुरा जिले   में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजो की संख्या को देखते हुए शेखपुरा नगर परिषद् ने डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारिया शुरू  कर दी  है .इस सम्बन्ध में बताते चले है की पिछले एक पखवाड़े के अन्दर शेखपुरा जिले में डेंगू रोग से 2 की मौत हो चुकी है और एक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है .इसी बात को देखते हुए शेखपुरा नगर परिषद् ने आनन-फानन में फौगिंग मशीन मंगवाकर मच्छर मारने वाली दवा का छिडकाव शुरू कर दिया है .अब तक यह मशीन शेखपुरा जिले में नहीं था .इस वजह से मच्छर मारने वाली दवा का छिडकाव नहीं हो पा  रहा था .जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद् ने 4 लाख की लागत से यह मशीन ख़रीदा है और शहर के तमाम वार्डो में इसका छिडकाव शुरू कर दिया है .हालाँकि डेंगू मच्छर की रोकथाम के लिए अभी तक देहाती इलाके में न तो स्वास्थ्य बिभाग द्वारा कोई इंतजाम किया गया है न ही कोई पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है .

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे सेवा बंद

राज्य स्वास्थ्य समिति के आकडे के अनुसार शेखपुरा जिला स्वास्थ्य सुबिधा  के मामले में दुसरे स्थान पर है .पहले स्थान पर नालंदा जिला है।जबकि हकीकत सिर्फ कागजो पर दिखती है।राज्य पर दुसरे स्थान पर रहे शेखपुरा जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने जब में शेखपुरा के सदर अस्पताल पहुंचा तो वहां का हाल देखकर तो यही लगा की राज्य स्वास्थ्य बिभाग सिर्फ कागजो पर आकडे गिनाकर अपना पीठ खुद थपथपा रही है . --ये है शेखपुरा जिले का सदर अस्पताल .हाल ही में करोड़ो की लागत से अस्पताल को आधुनिक बनाया गया है .अस्पताल में पी .पी .मोड़ के तहत अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे जाँच के लिए भी मुफ्त सुबिधाये प्रदान की जा रही थी .लेकिन सरकार द्वारा  अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे सुबिधा देने वाली  कंपनी को  2010 से राशि का भुगतान नहीं किया गया .आलम यह रहा की  कंपनी ने लगभग 40 लाख रूपया का बकाये राशी की मांग जिला स्वास्थ्य समिति से मांग किया गया .लेकिन बार-बार राशि कि मांग किये जाने पर भी जब उसे भुगतान नहीं किया तो थक कर कंपनी ने  एक्स-रे तथा अल्ट्...

एक्सीडेंट

शेखपुरा - लखीसराय  सड़क मार्ग पर तेज रफ़्तार में जा रहे मोटर साईकिल सवार की टक्कर एक पिकअप वैन से हो जाने से मोटर साईकिल  सवार की मौत हो गयी है . मोटर साईकिल सवार का नाम गौरव कुमार है और वह  लखीसराय जिले के किउल वस्ती का रहने वाला बताया जाता है  . घटना  शेखपुरा के वाई पास रोड में  उस बक्त घटी जब युबक तेज रफ़्तार से शेखपुरा से लखीसराय की  ओर जा रहा था  तभी उसका टक्कर  बिपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप  वैन से हो गया  . मोटर साईकिल पर कुल तीन लोग सवार थे जिसमे दो को  इलाज  के लिए पटना भेज दिया गया है। 

अपहृत विवेक बरामद

9 नबम्बर  शेखपुरा के प्रोफ़ेसर कालोनी से लापता विवेक सुबह घर वापस  गया है .विवेक के परिजनों ने शेखपुरा थाने में अपहरण और दस लाख की फिरौती मांगे जाने की सूचना दर्ज कराई थी .विवेक के वापस होने की सूचना देते हुए शेखपुरा एस पी ने बताया की 11वी कक्षा की छात्र विवेक बिना अपने पिता को बताये एक मोबाइल खरीद लिया था .उसके पिता ने जब उसके हाथ में मोबाइल देखा तो उसे छीन कर तथा डाट -फटकार किया .उसी वजह से विवेक शेखपुरा से भाग गया .जो अगले दिन स्वत:वापस हो गया . 

शेखपुरा बंद

राज्य सरकार के पत्थर उत्खनन निति के खिलाफ आज शेखपुरा बंद है .बंद का आवाहन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के द्वारा किया गया है .बंद का शेखपुरा में व्यापक असर दिख रहा है .सभी व्यावासिक प्रतिष्ठान बंद है तथा  व्यावासिक वाहनों का परिचालन पूर्णत:बंद है।आंदोलनकारियो की मांग है की राज्य सरकार पहाड़ो में खुदाई बंद करने का निर्णय वापस ले तथा वैध तरीके से फिर से पहाड़ो में लीज दिया जाय एबम उत्खनन चालू हो .इस सम्बन्ध में बता दे की राज्य सरकार के आदेश पर शेखपुरा जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अबैध खनन को बंद कराने की दिशा में सख्ती दिखाई है .तभी से पत्थर कारोबारियों के द्वारा सीपीई के बैनर तले लगातार आन्दोलन किया  रहा है .

फौजी का 16 वर्षीय पुत्र विवेक अपहरण

शेखपुरा जिले के प्रोफ़ेसर कालोनी  से 11वी कक्षा के छात्र विवेक की अपहरण कर लिया गया है।बताया जा रहा है की शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के प्रोफ़ेसर कालोनी में रहनेवाले फौजी सुनील सिंह का 16 वर्षीय पुत्र विवेक सुबह में कोचिंग पढने निकला था।लेकिन वह घर लौटकर नहीं आया।जबकि घर के दरवाजे पर एक कागज का टुकड़ा मिला ,जिसपर लिखा था की विवेक का अपहरण कर लिया गया है अगर उसकी सलामती चाहते है तो 10 लाख रूपया देना होगा।विवेक के परिजनों ने तुरंत इसकी सुचना थाने को  दिया . सुचना पाते ही डीएसपी तथा शेखपुरा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गयी है।पुलिस फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जाँच कर रही है .हालाँकि पुलिस इसे फिरौती के लिए अपहरण की से इनकार कर रही है .

श्री कृष्ण बाबु की 125वी जयंती

रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र इंदु भूषण सिंह ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा है की नितीश सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है .सरकार किसानो के विकास के नाम पर प्रति वर्ष अरबो रुपैया खर्च कर रही है लेकिन उसका बाजिब फायदा उन किसानो तक नहीं पहुँच रहा है जो इसका हकदार है .किसान नेता इंदु भूषण ने शेखपुरा जिले के श्री कृष्ण रामरुची कॉलेज मैदान में श्री कृष्ण बाबु की 125वी जयंती के अबसर पर एक समारोह में बताया की स्व:ब्रह्मेश्वर मुखिया किसानो के हक़ की लड़ाई में शहीद हो गये और राज्य सरकार आज भी असली हत्यारे को पकड़ नहीं पायी है .उन्होंने कहा की श्री कृष्ण बाबु की किसान नीतियों पर चलकर शहीद मुखिया जी किसान आन्दोलन को जारी रखा जायेगा .जयंती समारोह के इस अवसर पर बिभिन्न जिलो के किसान नेताओ के अलाबा ब्रह्मर्षि नेता श्रृष कुमार शांडिल्य ने भी श्री बाबु को आधुनिक बिहार का निर्माता बताते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया .

कैदी ने आग लगाकर किया खुदकुशी का प्रयास

शेखपुरा मंडलकारा में दहेज़ मामले में बंद एक कैदी ने अपने शरीर पर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली है .बताया जा रहा है की शेखपुरा जिले शिझौरी गाँव निवासी जमुना महतो 7पिछले  महीने से दहेज़ उत्पीडन के एक मामले में मंडलकारा शेखपुरा में बंद था .उसने अपने बेगुनाही के तमाम साक्ष्य पुलिस तथा न्यायलय में समर्पित किया .वाबजूद जब उसे न्यायलय से जमानत नहीं मिली तो उसने जेल के अन्दर ही खुदकुशी करने की ठान ली और जेल के वार्ड में रखे लालटेन से मिटटी तेल निकालकर अपने शरीर पर छिड़कर आग लगा ली।घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन कैदी को अर्धजली अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है .जहा उसकी स्थिति नाजुक देख उसे PMCH रेफर कर दिया है।

आज की सरकार

राज चलैल्कौ राजपूत ,यादव  मुसलमान और भूमिहार हो। कहियो नै दम देखलू मिरवा  कुरमी  के सरकार हो।  अत्याचार बढ़ल अब जा हौ  भ्रष्ट्राचार  बढ़ल अब जा हौ  नितीश के सरकार में। कुछो नै फिदा रहले मिरवा  गरीब के रोजगार में। कोश-कोश मोबाइल बैठल  माइनिंग घुसल पहाड़ में। दस -पांच देनी जो ओभर रहौ  तो छोडै तीस हजार में। पंचाने ई नदी खोदैलको  शब्जी दहल बिहार के  साठ रुपईया झिन्गुनी बिक गेल  जितिया के त्योहार में। नितीश सामने फोरवड भैया  हो गेल सब बेकार हो। अनपढ़-अनपढ़ मुखिया बन गेल  मुसहर और चमार हो। खुद मुसहरा दारू पियौ  चखना मिले उधार हो। निशा लगलौ अब मंझिया  गीरल हौ नदिया पार हो। खुद मुसहरा ताड़ी पियै  पसिया भिर जाय हो। चखना खातिर पासिन से  ई कर देलकौ लड़ाई हो। नितीश सामने फोरवड भैया  हो गेल सब बेकार हो। एम.पी.अखने ललन सिंह  बनल है परिवार हो। पहले रिश्ता सार-बहनोई के  अब भेल भगिन दामाद हो। जेकर पाप से सुख गेल मिरवा ...

नियोजित शिक्षको का प्रदर्शन

                                      सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके  नियोजित शिक्षको ने  आज एक जुट होकर शेखपुरा समाहरणालय पर प्रदर्शन किया .प्रदर्शनकारी  शिक्षक नियमित वेतनमान सहित 11 सूत्री मांग एबम पटना में हुए शिक्षको के ऊपर लाठी - चार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है .प्रदर्शनकारी शिक्षक तथा सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ दो दिनों के सामूहिक अवकाश  पर चले गये है .शिक्षको का मांग है की उन्हें सामान कार्य के लिए सामान वेतन दिया जाय एबम भेद भाव की निति न अपनाई जाय .शिक्षको ने घोषणा किया है की यदि  मांगे नहीं मानी गयी तो वह जिले के सारे विद्यालयों में ताला  जड़ देंगे .

एसपी का जनता दरवार

लगातार हो रहे क्राइम को रोकने के लिए एसपी बाबु राम ने आज अरियरी थाना   में एक जनता दरवार लगा कर विवादित स्थल मौलानगर ,विवादित जमीन ,अपनी माँ को गोली मार हत्या कर ग्रामीणों के फ़साने  कई मामले का निष्पादन किया है .जिसमे महिला द्वारा अपने ही पति को नामर्द कह छोड़ कर दहेज़ प्रथा जैसे मुख्य मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है।इस सम्बन्ध एसपी ने बताया की जिले के बिभिन्न थानों में जनता दरवार लगाकर मामलो को ऑन -स्पॉट निबटारा किया जा रहा है और इससे आम जनता में पुलिस की अच्छी छवि बनी रहेगी .

धर्म आस्था व का प्रतीक विष्णु धाम ,सामस

विष्णु की भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने को लेकर एक करोड़ की राशि राज्य सरकार के द्वारा दिया दिये जाने पहल की गई है।    सरकार की इस पहल की वजह से भगवान के विष्णु की सबसे उंची प्रतिमा स्थल को पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने का कार्य किया जा सकेगा। लेकिन राजनितिक उपेक्षा का शिकार होता जा रहा  है यह   विष्णु धाम मंदिर  ?  ज्ञातव्य हो कि शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड स्थित सामस गांव में 1992 में तलाब की खुदाई के क्रम में भगवान विष्णु की आदमकद प्रतिमा निकली थी। प्रतिमा की उंचाई सात फिट छ: इंच है जिसकी वजह से पूजी जाने वाली यह भारत की सबसे उंची भगवान विष्णु की प्रतिमा है। प्रतिमा को जानकारों ने इसे पालकालिन बताया। यह प्रतिमा ग्रेनाईट के काले पत्थर से बनी हुई है। जानकार बातते है कि सामस गांव में राजा मान सिंह का कोई सम्बंध था और यहां किला भी था। मुगलों के आक्रमण कें बाद प्रतिमा को खण्डित कर दिया गया जिसकी वजह से सामस गांव में खण्डित प्रतिमा कई है.जिसमें प्राचीन प्रतिमा बनाने की उत्कृष्ट कला की झलक मिलती ...