SHEIKHPURA: देशी-विदेशी शराब के साथ बाइक व दो धंधेबाज गिरफ्तार, एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बरामद 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया गया विनष्ट
सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों से देशी विदेशी शराब के साथ एक बाइक में शराब धंधे से जुड़े दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के जमालपुर मुहल्ले में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने 750 एमएल 3 बोतल, 375 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब तथा 200 एमएल के 15 पाउच देशी शराब को बरामद किया गया है। साथ ही मौके एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज रंजन कुमार एवम अजय कुमार है। जबकि जमालपुर मुहल्ले से सटे दरतोईया नदी के किनारे पर छापेमारी कर पुलिस ने 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट किया एवम मौके से 50 लीटर देशी शराब व उसके उपकरणों को जब्त किया गया।