संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: देशी-विदेशी शराब के साथ बाइक व दो धंधेबाज गिरफ्तार, एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बरामद 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया गया विनष्ट

चित्र
सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग स्थानों से देशी  विदेशी शराब के साथ एक बाइक में शराब धंधे से जुड़े दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के जमालपुर मुहल्ले में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने 750 एमएल 3 बोतल, 375 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब तथा 200 एमएल के 15 पाउच देशी शराब को बरामद किया गया है। साथ ही मौके एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज रंजन कुमार एवम अजय कुमार है। जबकि जमालपुर मुहल्ले से सटे  दरतोईया नदी के किनारे पर छापेमारी कर पुलिस ने 6000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट किया एवम मौके से 50 लीटर देशी शराब व उसके उपकरणों को जब्त किया गया।

SHEIKHPURA: एबीभीपी व लोजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों को गंगा जल से धोया

चित्र
छात्र नेता कन्हैया कुमार के शेखपुरा से प्रस्थान करते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं लोजपा के कार्यकर्ताओं ने जखराज स्थान से चांदनी चौक एवं इस्लामियां फिल्ड में गंगाजल छींटकर एवं मंत्रोच्चारण कर शुद्ध किया। इसके लिए टैंकर में पानी भरकर मंगाया गया था एवं सड़कों पर गिराकर धोया गया। तर्क कि देशद्रोही ताकतों के आने से शेखपुरा की पवित्र धरती नापाक हो गयी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश हित के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट एवं एनआरसी आवश्यक और हर हाल में लागू होकर रहेगा। देशद्रोही ताकत के धरना प्रदर्शन से देश को कोई फर्क नही पड़नेवाला है। इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, रोहित कुमार, आकाश कश्यप, डॉ.प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार, नितीश राणा, अभिषेक कुमार सहित दर्ज़नों लोग मौजूद रहे। 

SHEIKHPURA: शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

चित्र
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी शहर में स्थित देवी मंदिर के समीप में शिव पार्वती पंचायतन की स्थापना पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शिव मंदिर में संगमरमर की बनी भगवान शिवशंकर तथा देवी पार्वती, गणेश, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा की  स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ की जाएगी। शनिवार को शिव भक्तों द्वारा 501 कलश यात्रा ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट एवं आर्केस्ट्रा के साथ निकाली गई। इस शोभा यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाई। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा थाना चौक, पुरानी शहर, चंदूकुआं, सामाचक, गोला रोड, बुल्लाचक, महुआतल आदि मोहल्लों से होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर खत्म हुआ। शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष  विनोद चौधरी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले  इस यज्ञ में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भागवत कथा का भी आयोजन प्रत्येक दिन किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पि...

SHEIKHPURA: धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह

चित्र
बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डिवाइन लाइट का 23वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर राम आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार एवं प्राचार्य सुधांशु शेखर के द्वारा बुके, शॉल एवं मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि दर्शक शाम तक मन्त्रमुग्ध रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अरविंद मानव के द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली तथा मोबाइल का दुरुपयोग को नाटक के माध्यम से दर्शकों को समझाया गया। हरियाणवी सॉन्ग "मेरी रे सासु के 5 पुत्र" से छात्राओं ने ऐसा समां बांधा कि महफिल वाह-वाह कर उठे। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का ...

SHEKHPURA: पिता के मृत्यु पर गुप्ता परिवार ने भोज का बाहिष्कार कर 500 निर्धनों को कराया भोज व दिए कम्बल

चित्र
शहर के कटरा बाजार स्थित गुप्ता परिवार ने अपने पिता दयानन्द प्रसाद गुप्ता के मृत्यु पर उनके पुत्रों ने मृत्यु भोज का बाहिष्कार कर उसके उपलक्ष्य में निर्धनों एवं गरीब परिवारों के बीच दरिद्रनारायण भोज एवं कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने एक आयोजन कर शहर के 500 जरुरतमंदो को दरिद्र नारायण भोजन कराकर उनलोगों को कंबल दिया । उनके द्वारा भोज बहिष्कार कार्य को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा हैं। इस बाबत उनके पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता, नितिन कुमार गुप्ता एवं सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत्यु के उपरांत मृत्युभोज करने पर गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मृत्यु भोज करना यह एक सामाजिक कुरीतियां है जो हमारे समाज को खोखला कर रही है। इस कृतियों को मिटाने के लिए हम सभी भाई मिलकर मृत्यु भोज का बहिष्कार कर निर्धन एवं गरीब परिवारों के बीच दरिद्र नारायण भोज एवं कंबल वितरण कर रहे हैं।  मृत्यु भोज में होता लाखों का खर्च  उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज करने पर लाखों का खर्च होता है। जिस परिवार में किसी का मृत्यु हुआ हो और उसी ...

शेखपुरा: मैट्रिक परीक्षा सम्बन्धित सभी जानकारी जाने- 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 11167 परीक्षार्थी लेंगे भाग, छात्र-छात्रा के लिए बनाये गए अलग-अलग परीक्षा केंद्र

चित्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में ली जायेंगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजें से 12.45 बजें तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजें॰ से 05.00 बजें तक ली जायेंगी। प्रथम पाली के परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.20 बजें के बाद एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01.35 बजें  के बाद पूर्णतः वर्जित रहेगा। अर्थात दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं को गहन तलाशी लेने के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसके तहत पाँच स्तरीय दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा का प्रारंभ 17 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय से शुरू होगी। इस परीक्षा केंद्र पर छात्र लेंगे भाग वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में...

SHEIKHPURA: कन्हैया के आगमन पर विशाल सभा की तैयारियां में जुटे कार्यकर्ता

चित्र
शहर के स्टेशन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय में 16 फरवरी को कन्हैया कुमार के आगमन पर होने वाली तैयारियां एवं अधिक से अधिक लोगो की एकजुटता को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान समिति के मुख्य संयोजक एवं सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर विशाल आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से किया जा रहा हैं। कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के तहत शहर के इस्लामिया हाई स्कूल मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर पार्टियों के द्वारा गांव- गांव जाकर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया जा रहा हैं। इस विशाल आम सभा में सीएए एवं एनआरसी जैसे काले कानूनों पर चर्चा किया जायेगा। कन्हैया का आगवन को लेकर उनके स्वागत के लिए शहर में तोरण द्वार भी लगाया जा रहा हैं। 

SHEIKHPURA: पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दिया श्रद्धांजलि, निकाला गया कैंडल मार्च

चित्र
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के पुण्यतिथि को लेकर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जबकि चेवाडा़ बेलदरिया में छात्रों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया हैं। इस अवसर पर लोजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने विस्फोट करके उड़ा दिया था। उस धमाके में 42 जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चुनचुन राय रामनाथ केवट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को शुक्रवार की संध्या 4 बजे शहर के चांदनी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता उपेन्द्र प्रेमी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक राधेश्याम वर्णवाल, सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौक...

SHEIKHPURA: जिले भर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि

चित्र
जिले भर में जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीदों को याद किया गया। 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में देश के कुल 42 जवानों को शहादत मिली थी। जिसको लेकर जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, राजनितिक पार्टियों एवं कॉलेजों में वेलेंटाइन-डे की बजाय शहादत दिवस मनाया गया। जिसको लेकर रामाधीन महाविद्यालय, कांग्रेस कमिटी, चांदनी चौक, बरबीघा के माउंट एकेडमी एवं विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जम्मू के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। रामाधीन महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संघ के छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी के लेफ्टिनेंट राहुल कुमार ने बताया कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के कंधे पर देश सेवा की जिम्मेदारी सर्वाधिक है। देश सेवा का अर्थ सिर्फ सरहद पर खून बहाना या हथियार उठाना नहीं है, बल्कि समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण और भ्रष्टाचार रोकथाम भी राष्ट्र सेवा और राष...

SHEIKHPURA: छात्रों को दिया गया पुलिस कैडेट का प्रशिक्षण

चित्र
बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटौत में छात्रों को पुलिस कैडेट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विद्यालय के चयनित 44 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही छात्र-छात्रों को परेड एवं नैतिकता शिक्षा के बारे में पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बरबीघा पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने बताया कि जिस तरह से समाज में अपराध और ख़ास कर दुष्कर्म जैसे घृणित अपराध बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर स्कूलों में पड़ने वाले छात्र-छात्रा को पुलिस कैडेट बनाकर बच्चों को अपराध रोकने, महिलओं व बुजुर्गाें की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के गुर सिखाया गया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी पंकज कुमार, गजेंद्र पांडेय, प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार, शारीरिक शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

SHEIKHPURA: लसीया बनी सर्वश्रेष्ठ सास तो प्रमिला बहू

चित्र
प्रखंड के गगौर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39 पर शुक्रवार को आयोजित सास-बहू सम्मेलन में दस सास-बहू की जोङी उपस्थित हुई। इसमें सास-बहूओ से कई प्रश्न भी पूछे गए। जिसमे सही जवाब देने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सास बहू की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया। जहां सम्मेलन में आई दस सास-बहुओं में से तीन सर्वश्रेष्ठ सास व बहू को प्रश्न का जबाव देने पर चुनाव किया गया। सास में पहले नंबर पर गगौर गांव निवासी लसीया देवी, दूसरे पर अजवी देवी तथा तीसरे पर मीना देवी रहीं। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ बहू में पहले स्थान पर प्रमीला कुमारी, दूसरे पर बबीता देवी तथा तीसरे पर मिंतु कुमारी रही, जहां सभी को एएनएम कल्पना कुमारी के द्वारा पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया। वहीं पिरामल फाउंडेशन के बिटीओ सेराज हसन के द्वारा  नियमित टीकाकरण, स्तनपान, परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार से बताया गया और बच्चों को माँ का दूध पिलाने सहित कई प्रकार की जानकारियां दी गई। इस मौके पर एनएनएम बीसी विनय कुमार, आशा दुलारी कुमारी, सेविका अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

SHEIKHPURA: पहले बिहार में चलता था घूस अब उसे प्रोन्नति कर ली जा रही है फीस : जीतेन्द्र नाथ

चित्र
पहले बिहार में घूस चलता था और अब उसे प्रोन्नति कर फ़ीस कर दिया गया है। घूस मांगने पर जरूरतमंद अधिकारी की पैर पकड़कर उसे कम करवा लेते थे, लेकिन फ़ीस का मूल्य निर्धारित है इसमें किसी भी प्रकार कटौती नहीं होती है। उक्त बातें रालोसपा अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ ने आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, टेंडर या फिर लाइसेंस लेना हो इन सभी का फ़ीस निर्धारित है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके जनप्रतिनिधि सिर्फ सुशासन का ढिंढोरा पीट रही है। उन्होंने दिल्ली चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यशैली से हिंदुस्तान के आबादी से एक खासा हिस्सा ऊब गया है और अब वह भाजपा को हारने के लिए वह किसी के साथ जा सकता है। जिससे एनडीए का बुरा दिन अब शुरू हो गया है और बिहार में मुख्यमंत्री जिस विकास का दावा करते है वो सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है। विकास का भूत दिखाकर मुख्यमंत्री बिहार की जनता को ठगने का काम  कर रही है और आगामी विधानसभा में बिहार की जनता उनको नेस्तनाबूद कर देंगी। इस दौरान उन्होंने...

SHEIKHPURA: शेखपुरा आगमन पर कन्हैया फैला सकता है अराजकता, लोजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम-एसपी को दिया आवेदन

चित्र
16 फरवरी को कन्हैया कुमार के शेखपुरा आगमन पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने डीएम एवं एसपी को आवेदन रोक की मांग की है। इस बाबत जिलाध्यक्ष ने बताया कि जो अपने प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सकते है उनसे उपेक्षा क्या रखा जा सकता है। उनके आगमन पर जिले में अराजकता का माहौल कायम हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुरूपिया नेता से समाज के लोगो को सतर्क रहना चाहिए। समाज के सभी वर्गो के लोगों को आग्रह करते हुए कहा कि वह शेखपुरा में लोगों के बीच नफरत, तनाव एवं आपसी मतभेद फ़ैलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सभा में भीड़ जुटाने के लिए उसके कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे है वह इसकी निंदा करते है। 

SHEIKHPURA: अनिल शंकर सिन्हा बने राजद के प्रदेश महासचिव

चित्र
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव निवासी व बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ.श्रीकृष्ण सिंह के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा को राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। उनका मनोयन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा किया गया है। श्री सिन्हा पिछले कई वर्षों से राजद से अंदरूनी रूप से जुड़े हुए थे पार्टी के प्रति उनकी लगनशीलता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। पूरे बिहार प्रदेश में राजद ने इकलौते भूमिहार को नया प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। वहीं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनिल शंकर सिन्हा ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव आदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर जो भरोसा दिखाया है वे उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ.श्रीकृष्ण सिंह के खानदान को वर्षो बाद किसी पार्टी ने इतना बड़ा पद देकर उन्हें सम्मान दिया है। इसके लिए वह लालू यादव और तेजस्वी यादव का सदा आभारी रहेंगे। अनिल शंकर सिन्हा को राजद में शामिल कराने में राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्र...