संदेश
अगस्त, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जेडीयू विधायक पर हमला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले में एक बारूदी विस्फोट कि घटना में शेखपुरा के जेडीयू विधायक अपने सहयोगियों के साथ बाल -बाल बचे .हालाँकि इस घटना में उनकी गाड़ी के अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है .घटना कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गाँव के समीप टाटी नदी पर बनाये गये पूल के समीप घटी है .बताया जाता है कि विधायक रंधीर कुमर सोनी कल रात शेखपुरा से अपने पैतृक गाँव मुरारपुर लौट रहे थे .तभी टाटी नदी पर बनाये गये पूल के समीप पहुचते ही एक विस्फोट हुआ जिसमे उनके जैयलो गाड़ी का आगे वाला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया .इस घटना में किसी कि हताहत होने कि खबर नहीं है .घटना के बारे में आस-पास के लोग ने बताया कि रात में अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ तो पहले तो लगा कि यह कोई पहाड़ में पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोट हुआ होगा बाद में पता चला कि विधायक के ऊपर कातिलना हमला हुआ है .इस घटना से लोग काफी सहमे हुए है
पुलिस जवानों का हाल है बदहाल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिला के पुलिस जवानों से राज्य सरकार डियूटी तो ले रही है .लेकिन उसे रहने के लिए आरक्षी केंद्र तक का निर्माण नहीं कराया जा सका है .आलम यह है कि विगत 18 वर्षो से शेखपुरा पुलिस लाइन बिस्कोमान के जीर्ण-शीर्ण भवन में चल रहा है .यह भवन इतना जीर्ण-शीर्ण है कि पुलिस जवानों को बरसात के दिनों में जाग कर रात बिताना पड़ता है .इतना ही नहीं शस्त्रागार भी खंडहरनुमा भवन में बना हुआ है .शेखपुरा आरक्षी केंद्र में रहने वाले पुलिस जवान कितना सहमे हुए है यह आप भी सुन लीजिये. इस सम्बन्ध में शेखपुरा कि पुलिस कप्तान अनुसुइया रणसिंह साहू बताती है कि सरकार द्वारा पुलिस लाइन निर्माण हेतु १५ करोड़ कि राशी भी उपलब्ध कराइ गयी है .लेकिन पूर्व से निर्धारित मटोखर दह का जमीन छोटा पड़ रहा है तथा सुनसान इलाका है .लिहाजा अब बिस्कोमान से ही जमीन हस्तगत कराने का अनुरोध किया जायेगा . बात मिला -जुलाकर टाल-मटोल वाली हो गयी.बिस्कोमान बिभाग पुलिस लाइन निर्माण हेतु जमीन हस्तगत करेगी .इसकी संभावना कम दिखती है और कहा यह भी जा सकता है कि शेखपुरा पुलिस को और कई वर्षो तक यूँ ही बरसात में जागकर रात बिताने होंगे . ...
किसानो का आन्दोलन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मौसम कि दगावाजी तथा सरकार कि ढुलमुल नीति को लेकर अब सुखाड़ प्रभावित शेखपुरा के किसान आन्दोलन पर उतारू हो गये है .आज शेखपुरा के चांदनी चौक पर राजद के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने शेखपुरा जिला को सुखाड़ प्रभावित जिला घोषित करने कि मांग पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया . आन्दोलनरत किसानो का कहना है कि शेखपुरा जिला में धान रोपनी 5 से 10 प्रतिशत हुआ है .जबकि जिला जिला प्रशासन ५० प्रतिशत का झूठा आकडा पेश किया है .साथ ही डीजल अनुदान मांगने पर किसानो पर मुकदमा किया जा रहा है .इस सम्बन्ध में बता दे कि शेखपुरा जिला में सुखाड़ का भीषण प्रभाव है और किसानो के समक्ष आत्महत्या करने जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है .
RTPS कार्यालय में हंगामा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा प्रखंड स्थित आर . टी .पी .एस .(लोक सेवा का अधिकार ) कार्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया तथा कार्यालय में रखे सैकड़ों आबेदन को तहस - नहस कर दिया . छात्रों ने आर . टी .पी .एस कार्यालय में जमकर रोड़ेबाजी भी किया जिससे नवनिर्मित कार्यालय के खिडकियों के शीशे टूट गये . बताया जाता है कि जाति,आवसीय एबम आय प्रमाणपत्र बनाने में हो रहे बिलम्ब से नाराज छात्रो एबम अभिवाभाको ने पहले वहां पर पदस्थापित कर्मचारियों से नोक-झोक किया .उसके बाद प्रमाणपत्र लेने आये छात्र उग्र हो गये और कार्यालय में रखे आवेदन पत्रों को फाड़ना शुरू कर दिया .साथ ही पत्थरवाजी शुरू कर दी और दफ्तर के खिडकियों के शीशे तोड़ डाले .इस सम्बन्ध में बता दे कि लोक सेवा का अधिकार के तहत लोगो को इस कार्यालय के तहत निर्धारित अधिकतम १४ दिनों के अन्दर लोगो का प्रमाणपत्र निर्गत करना होता है .लेकिन सरकारी लापरवाही एबम उदसीनता कि वजह से लोगो को इस कार्यालय से प्रमाणपत्र हासिल करने में काफी परेशानी हो रही है .लोगो कि नाराजगी कि भी यही वजह बताई गयी है . इस सम्बन्ध में शेखपुरा अंचल के सी.ओ.ने ब...
बस दुर्घटना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले के शेखपुरा - आढ़ा सड़क मार्ग में ककरार गाँव के पास हुए एक बस दुर्घटना में लगभग तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि नाजुक हालत में सात लोगो को pmch रेफर कर दिया गया है .बताया जा रहा है कि बस शेखपुरा -आढ़ा पथ में महुली से शेखपुरा कि ओर आ रही थी तभी ककरार गाँव के समीप एक यात्री जिप से ओवरटेक करने के चक्कर में बस गड्ढे में जा गिरी .जिसमे सवार लगभग तीन दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायलों के इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी तैनात कर दिए गये है
बच्चा चोर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में लोगो ने एक बार फिर कानून को हाथ में लेकर एक विक्षिप्त महिला के ऊपर बच्चा चोरी का इल्जाम लगा कर सरे-आम पिटाई की है .बताया जाता है की आज सवेरे एक वृद्ध महिला शेखपुरा नगर परिषद् के जमालपुर मोहल्ले में घूम रही थी .इसी बीच किसी ने बच्चा चोरी करने वाली महिला बता कर पास-पड़ोस में हल्ला करके महिला को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी.देखते ही देखते मोहल्ले के सैकड़ो लोग इकट्ठे हो गये और विक्षिप्त वृद्ध महिला पर लात-मुक्के से प्रहार कर दिया .घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा पुलिस जमालपुर मोहल्ले पहुंचकर किसी तरह वृद्ध महिला को अपने कब्जे में कर थाने ले आई .पुलिस ने बताया की यह महिला कोई बच्चा चोर नहीं है .बल्कि विक्षिप्त दिखाई पड़ती है एबम पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा . इस तरह यह कहा जा सकता है की आज कल कानून को हाथ में लेकर खेलने का लोगो ने एक नया तरीका अपना लिया है और बिना सोचे -समझे लोग अफवाह में पड़कर किसी निर्दोष इंसान का जान ले बैठते है .वह तो संयोग कहा जाय की घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा पुलिस तुरंत पहुँच गयी और महिला की जान बच गयी...
विकास की हकीकत का सच
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सरकारी स्वास्थ्य व्यबस्था में सुधार के लाख दावे कर ले .लेकिन हकीकत यह है कि आज भी सरकारी अस्पतालों से चिकित्सको फरार रहकर अपना निजी क्लिनिक चलाने में मशगुल रहते है .इतना ही नहीं वह सीना ठोककर कहते भी है कि सरकारी अस्पताल इन्फ्रास्ट्रकचर मामले में कमजोर है .लिहाजा मरीजो कि मांग पर वह निजी नर्सिंग होम में भी बुलावा पर सरकारी डियूटी छोड़कर चले जाते है . ये है शेखपुरा का श्री राम नर्सिंग होम जहाँ बी.पी.एल.कार्डधारी का ओपरेशन तथा इलाज होता है .नर्सिंग होम में स्थायी तौर पर एक भी चिकित्सक नहीं है और शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले डॉ.वीरेंदर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.अशोक कुमार के द्वारा चलाया जाता है .यही कारण है कि मरीजो का इलाज कर रहे ये डॉ.वीरेंदर प्रसाद सरकारी अस्पताल छोड़कर नर्सिंग होम में इलाज कर रहे है .इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया तो उनका तर्क था कि सदर अस्पताल में इन्फ्रास्ट्रकचर कि कमी है .साथ ही जब कभी भी यहाँ से बुलाबा आता है तो वह चले आते है .नियमत: डाक्टर साहब के इस वक्त (12 बजे दिन )सरकारी अस्पताल में होना चाहिए...
चोर की पिटाई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले के चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक के ग्राहकों से पाकेटमारी कर भाग रहे तीन पाकेटमारों को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.बताया जाता है कि शेखपुरा के चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक शाखा में तीन पाकेटमार आज बैंक कहते ही प्रवेश कर गये और ग्राहकों के पाकेट काटने लगे .इसी बीच किसी कि नजर इन पाकेटमारों पर पड़ गयी और वह पाकेटमारों को पकड़ना चाहा .इस बीच पाकेटमार भागने लगे और लोगो ने खदेड़ कर तीनो को पकड़ लिया और देखते ही देखते लोगो ने उसकी पिटाई शुरू कर दी .घटना कि जानकारी मिलते शेखपुरा मोबाइल पुलिस पहुँच गयी और किसी तरह एक बड़ी घटना होने से बच गयी .लेकिन तब तक लोगो ने इन पाकेटमारों कि जमकर धुनाई कर दी .गिरफ्तार पाकेटमारों में दो शेखपुरा जिले का तथा एक नालंदा जिले का बताया जाता है .इस सम्बन्ध में एक बात और बताते चले है कि शेखपुरा जिले के स्टेट बैंक के चांदनी चौक शाखा में अक्सर पाकेटमारी कि शिकायते मिलते रहती है .जिसके वजह से लोगो ने उग्र रूप धारण कर इन पाकेटमारों कि जमकर धुनाई कि है .
अपहरण मामले में फसे भाजपा जिलाध्यक्ष
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले के बरबीघा से अपहृत भाजपा कार्यकर्ता रंजीत कुमार सिंह को मुक्त करने के लिए आज रंजीत कुमार के परिवार वालों ने डी.एस.पी. आवास के समीप धरना देकर अपहृत को मुक्त कराने कि मांग कि है . बताया जाता है कि चार दिन पूर्व रंजीत अपने ठेकेदारी में बकाया पांच लाख रुपया लाने बरबीघा संजीत प्रभाकर के पास गया था उस के बाद से वह घर नहीं लौटा है संजीत शेखपुरा जिले का भाजपा अध्यक्ष है तथा रजिस्टर्ड संवेदक भी है . अपहृत रंजीत भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नाम पर बरबीघा में कुछ पेटी कांटेक्ट पर ठेकेदारी किया था . जिसका पांच लाख रुपया बकाया था . अपहृत रंजीत कि पत्नी ने बताया कि वह अपने घर से यह कहकर गए थे कि वह अपना बकाया रुपया लाने बरबीघा संजीत प्रभाकर के घर जा रहे है .तब से वह वापस नहीं लौटे हैं . और उनका मोबाइल भी बंद है . उन्हें आशंका है कि उसका अपहरण हो गया है. इस सम्बन्ध में पुलीस अभी भी कुछ नहीं बोला चाह रही है लिहाजा अपहरण पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है
डीजल अनुदान में फर्जीवाडा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले में डीजल अनुदान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है .बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालयों में चक्कर काटने वाले कुछ दलाल किस्म के किसानो के द्वारा डीजल खरीद का फर्जी वाउचर पेश कर अनुदान कि राशी उठा ली.फर्जीवाड़े के शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान में हुए फर्जीवाड़े कि जाँच के लिए जिला स्तर पर तीन दंडाधिकारी कि नियुक्ति कर जाँच का आदेश दिया तथा फर्जीवाडा में शामिल किसानो पर तुरंत प्रथिमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है .जिलाधिकारी के आदेश पर अब तक जिले में तीन दर्जन किसानो पर प्रथिमिकी दर्ज कि जा चुकी है .जाँच अधिकारी ने बताया है कि किसानो ने फर्जी तरीके से डीजल अनुदान हासिल करने के लिए जो कैशमेमो प्रस्तुत किया है वह जाली है और पेट्रोल पम्प वालो ने लिखकर दिया है कि कैशमेमो उसके पम्प का नहीं है .अधिकारियो ने बताया कि फर्जीवाडा करनेवालों किसानो ने गलत करने के चक्कर में डीजल खरीद का फर्जी कैशमेमो तो लगाया ही है उसने जल्दबाजी में डीजल बिल कि जगह होटल में खाने का बिल लगा दिया है .
छ:माह पूर्व अपहृत दो वर्षीय बालक बरामद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पैन गाँव से छ:माह पूर्व अपहृत दो वर्षीय बालक छोटू को बरामद कर लिया गया .छोटू कि बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिले के राजगीर से कि गयी है .छोटू के अपहरण कि सूचना छ:माह पूर्व शेखपुरा थाना में दर्ज कराई गयी थी .जिसमे आपसी रंजिश कि वजह से पैन गाँव के तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी .तब से छोटू कि तलाश में शेखपुरा पुलिस तफ्तीश कर रही थी .इस सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त नीलमणि कि गिरफ्तारी भी हुई थी .लेकिन छोटू कि बरामदगी नहीं होने से शेखपुरा पुलिस कि भी चुनौती बनी हुई थी और लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कि जा रही थी .इस बीच पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि छोटू को राजगीर में छिपा कर रखा गया है और बताये स्थान पर छापेमारी के दौरान छोटू बरामद हो गया .इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में छोटू के पिता मुन्ना कि भूमिका थी .उसी ने अपने बेटे को छिपा कर अपने पडोसी को फ़साने का षड़यंत्र रचा था और वह अपने बेटे को अपने एक रिश्तेदार के पास छिपा कर रखा था .हालाँकि पुलिस को बरगलाने के लिए छोटू के पिता मुन्ना अभी भी अपहरण क...
विकास का नौटंकी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सम्पूर्ण उत्तर भारत में दाल का कटोरा कहा जाने वाला शेखपुरा ,नालंदा ,पटना एबम लखीसराय जिले का टाल क्षेत्र आज भी विकास कि उस रौशनी से महरूम है जो कभी मुख्यमंत्री नितीश कुमार का सपना हुआ करता था .मुख्यमंत्री नितीश कुमार खुद भी इसी इलाके से आते है .वाबजूद इस इलाके के लोग आज भी सड़क बिजली पानी जैसी सुबिधाओ से महरूम है.नितीश कुमार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही इस इलाके का दौरा किये भी थे और घोषणा किया था कि टाल इलाके में सड़क एबम पूल-पुलिया का जाल बिछा दिया जायेगा .कुछ इलाको में सड़क एबम पूल -पुलिया तो बना दिए गये लेकिन उसे मुख्य सडको से नहीं जोड़ा गया . उदहारण के तौर पर लगभग ५ करोड की लागत से बने इस घाटकोसुम्भा स्थित हवा में झूलते पूल को देखा जा सकता है . इसको देखने से यह पता चल जायगा कि इस पुल के बनने से लोगो का क्या फायदा हुआ है. आलम यह है कि आज भी इस इलाके के सहरा , बटोर, गदबदिया , सुजाबलपुर ,कोयला ,पानापुर, आलापुर ,आदि दर्ज...
परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लालू प्रसाद ने अपने परिवर्तन यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि बिहार कि जनता ने उन्हें गद्दी से उतार दिया था इसलिए वह चुपचाप बैठे थे .उनको भी लगा था कि बिहार कि जनता अलग शासन चाहती है .लेकिन जब हत्या ,बलत्कार ,भर्ष्टाचार से यहाँ कि जनता त्राहिमाम करने लगी तब उन्हें लगा कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और उसकी आवाज को बुलंद करने के लिए परिवर्तन यात्रा पर निकले है .
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2qHwzQ7H_-KHqpG3LqlBw_XOMH_1DYoXxvzCI-OkpqIasvJP5g3ZaiH9K7WS4jkerNkaPhQsyV5vAm8_JsT12XeDXhxrthCKwK3cWcN1TD9tbBBhxuDJPGM373nZAqvWDfEyrkI8Wp6Dh/s320/nnnnnnnnnnnnnnnnn.jpg)
शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र के एकरमा गाँव में छापामारी के दौरान पुलिस को एक देशी पिस्टल तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है .पुलिस ने इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .बताया जाता है कि बीती रात चेवाडा पुलिस पूर्व से फरार अपराधी को पकड़ने गयी थी.इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सुबोध यादव के घर कि तलाशी ली गयी तो वहां से पुलिस को एक पिस्टल तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए है .पुलिस ने इस सम्बन्ध में गृह स्वामी सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया है एबम उससे हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है .इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि सुबोध यादव पूर्व से ही कई मामले के फरारी था .पुलिस ने जब्त हथियार कि जाँच कर रही है .
गोलीबारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQ1hl2ZUlFgCsD1zL2ujUbT17QoSzv_IgzjLbn0kWHEjArdBecUAGHC3K2EmynXwNR3wo8dpynLxShOavXhNFS8CsBYUoAXkJBWw3m6Kl27pvuxgf8bZQ6s8eWGrxsxJblXwuAmocZqQaK/s320/Picture+002.jpg)
शेखपुरा जिले के पुरैना गाँव में भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायल व्यक्ति का नाम मृत्युंजय पांडे बताया जाता है .जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .घटना कि जानकारी मिलते ही हमारी कैमरा टीम सदर अस्पताल पहुंची ,लेकिन वह का हालत देखकर हमारी कैमरा टीम भोच्च्के रह गयी .गोली से घायल मृत्युंजय के शरीर से अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था .लेकिन वहां तैनात चिकित्सको ने घायल के इलाज करने के बजाय उसे यह कहकर PMCH रेफर कर दिया कि जिले में एक भी सर्जन नहीं है .लिहाजा उसका इलाज शेखपुरा में संभव नहीं है .घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी अपनी खानापूर्ति करने अस्पताल पहुंचे .इस पूरे मामले में लगभग एक घंटा बीत चूका था और तब तक घायल व्यक्ति दर्द से कराहता रहा और उसके शरीर से रक्तश्राव होता रहा .लेकिन अस्पताल प्रबंधन कि ओर से न तो किसी अनुभवी सर्जन व चिकित्सक को बुलाया गया और न ही उसके रक्तश्राव रोकने का इंतजाम किया गया .जबकि हकीकत यह है कि शेखपुरा जिले के अस्पतालों में कई ऐसे चिकित्सक है जो रोज अपने निजी ...