संदेश

जुलाई, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूजा अर्चना

चित्र
भोले बाबा का पूजा अर्चना करते शेखपुरा थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव और उनकी पत्नी 
ग्रामीण क्षेत्रो से आकर कॉलेज में पढाई करने वाले छात्रो कि सुबिधाओ के लिए हर जिले में लगभग एक करोड़ कि लागत से ओ.बी.सी.छात्रावास का निर्माण कराया गया था .कल्याण बिभाग द्वारा बनाये गये इन छात्रावासों को अत्याधुनिक सुबिधाओ से लैस करने कि बात कही गयी थी .लेकिन शेखपुरा जिले के रामाधीन कॉलेज कैम्पस स्थित ओ.बी.सी.छात्रावास बदहाल है .छात्रावास के प्राय:सभी खिडकियों के शीशे टूटे हुए है एबम पेयजलापूर्ति व्यबस्था का भी खस्ताहाल है .छात्रावास में बिजली के लिए वायरिंग कर दिया गया है ,पंखे भी लटके पड़े है .बाबजूद छात्र लालटेन कि रौशनी में पढाई करने को मजबूर है .बिजली कनेक्सन उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा दर्जनों बार कल्याण बिभाग को लिखा गया लेकिन आज तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया . शेखपुरा के रामाधीन महाविधायालय कैम्पस स्थित ओ.बी.सी.छात्रावास बदहाली का शिकार है .लगभग ७० लाख कि लागत से यह छात्रावास कल्याण बिभाग द्वारा ६ वर्ष पूर्व बनाया गया था .उस वक्त कल्याण बिभाग द्वारा यह दावे किये गये थे कि यह छात्रावास अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रो के लिए आधुनिक सुबिधाओ से लैस कर...

स्कूली छात्र कि गला दबाकर हत्या

शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र धर्मपुर गाँव में एक स्कूली छात्र कि गला दबाकर हत्या कर दी गयी है .घटना बीती रात कि है जब मैट्रिक में पढने वाला छात्र चन्दन कुमार खाना खाने के बाद बगल के पुलिस केंद्र कि ओर घुमने निकला था. लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई आस-पास में उसे ढूंढा ,लेकिन उसका पता नहीं चला .सुबह में कुछ लोगो ने उसके मृतक भाई के लाश एक गड्ढे में फैके होने कि सूचना उसके घर वालो को दी .मृतक चन्दन के माता -पिता पूजा करने देवघर गये हुए है .इसलिए घटना के कार्यो का पता नहीं चल नहीं सका है .लेकिन लाश को देखने से स्पष्ट होता है कि चन्दन कि हत्या गला दबाकर हुई है .पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है .

प्रमंडलीय आयुक्त एस.एम.राजू द्वारा वृक्षारोपण

राज्य में सरकारी  स्तर पर पर्यावरण संतुलन के चलाये जा रहे बृक्षरोपण  कार्यक्रम  को देखने के लिए फ्रांस से आये पत्रकारों का एक दल आज शेखपुरा पहुंचा .फ़्रांसिसी पत्रकारों ने मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त  के साथ मुंगेर प्रमंडल के बिभिन्न जिलो का दौरा कर बृक्षरोपण  भी किया तथा इको सिस्टम पर एक डॉक्युमेंट्री भी तैयार किया.  इस अबसर पर शेखपुरा के नवनिर्मित श्यामापोखर पार्क में  मुंगेर के  प्रमंडलीय आयुक्त एस . एम .राजू  ने बिभिन्न तरह के फलदार बृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा भरा रखने का  संकल्प लिया.  साथ ही बताया कि राज्य में सबसे कम बृक्ष मुंगेर प्रमंडल में है इसलिए एक अभियान के तहत हर  पंचायत   में एक हजार फलदार एबम लकड़ी बाला  पेड़ लगाने का लक्ष दिया गया है. इससे  पंचायत में रोजगार के साथ -साथ  पर्यबरण भी संतुलित होगा. * इस अबसर पर  इको सिस्टम पर एक डॉक्युमेंट्री  तैयार करने में जुटे फ़्रांसिसी पत्रकार जैकलिन ओशियो  ने बताई कि वह इन्टरनेट पर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त  एस. एम . राजू द्वारा इको...

हवा में लटका बिजली परियोजना

  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करने से लेकर अभी तक हर साल किसी न किसी यात्रा पर निकलते है .उन यात्राओ के दौरान वह जगह -जगह घोषनाओ के साथ -साथ  शिलान्यास और उदघाटन भी करते है .लेकिन हकीकत में उन योजनाओ पर कितना अमल होता है ,यह बताने कि जरुरत  नहीं ,आप खुद भी अपनी आँखों से देख सकते है.इतना ही नहीं मै जो हकीकत दिखने जा रहा हूँ.उसे देखकर सरकार मै बैठे आकडा गिनाने वाले अधिकारियो कि नींद तो खुल ही जाएगी और लोगो कि आबाज सुनकर मुख्यमंत्री जी आप भी अंदाजा लगा लीजिये कि आपकी घोषनाओ पर  कितना अमल होता है. शेखपुरा जिले के बिभिन्न सुदूरवर्ती बिजली विहीन गांवो में बिजली पहुचाने के उद्देश से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने  2005 के अपने शेखपुरा दौरे के दौरान छ: जगहों पर बिधुत  सब स्टेशन बनाकर एक वर्ष के अन्दर चालू करने कि   घोषणा कि थी .इसके लिए जिले के मेहुश ,चेवाडा ,शेखोपुरसराय  ,लोहान ,घुसकुरी  निविदा कराकर आधारभूत संरचनाये भी खड़े किये गये लेकिन आज छ: वर्ष बीत जाने के बाबजूद उन बिधुत सब स्टेशन  को चालू नहीं किया ...

सम्मेलन में झपकियाँ मारते JDU नेता

शेखपुरा जिला महादलित प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में भाग लेने आये राज्य के खाद्य एबम उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने   राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कार्यकर्ताओ को बताया कि राज्य में अभी एक बूढ़ा शेर हाथ में सोने का कंगन लेकर घूमता फिर रहा है .वह अपने को महादलितो का रहनुमा बताता है जबकि हकीकत यह है कि उस बूढ़े शेर का दांत महादलितो के खून से रंगा हुआ है. वक्ताओ कि कतार लम्बी थी जिसके वजह से सम्मलेन में भाग लेने गांवो से आये कार्यकर्ता तो झपकिया मार ही रहे थे.मंच पर विराजमान मंत्री श्याम रजक ,राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह एबम महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय मांझी भी झपकियाँ लेते पाए गये .हालाँकि जब-जब उनकी नजर कैमरा पर पड़ती थी तब वह थोड़ी देर के लिए सतर्क होते थे ,लेकिन कुछ ही देर के बाद पुन: झपकियाँ मार लेते थे .उनकी झपकियो को कैमरा में कैद करते देख मंत्री श्याम रजक ने नजाकत  को समझ लिया लिहाजा उन्होंने मीडिया के समक्ष एक नया मसाला पेश करने के लिए भाषण के दौरान कहानिया कहनी शुरू कर...

अबैध उत्खनन

शेखपुरा के बिभिन्न पहाड़ी इलाको में इन दिनों पत्थर माफियाओ कि बोलबाला है .कहने को तो सरकारी आकड़ो के अनुसार जिले में लगभग 450 पहाड़ी भूखंडो में मात्र 90 पहाड़ी भूखंडो पर ही उत्खनन का लीज अब बचा हुआ है तथा शेष भूखंडो का लीज समाप्त हो जाने के कारण कागजो पर यह उत्खनन कार्य बंद दिखाया जा रहा है.जबकि हकीकत आपके के सामने है .आज भी बंद हुए तमाम पहाड़ी भूखंडो के 70 से 80 प्रतिशत भूखंडो में अबैध उत्खनन जारी है .अबैध उत्खनन करने वाले पत्थर माफियाओ के लिए कारे,चांदी वृन्दावन ,चकंद्रा ,कट्नीकोल तथा पचना का पहाड़ी सुरक्षित जोन माना जा रहा है.अबैध उत्खनन करने के दौरान अक्सर पत्थर कारोबारियों के द्वारा बड़े बारूदी विस्फोट भी कराये जाते है .जिससे जान -माल कि क्षति होती है .ग्रामीण इसकी शिकायत भी अधिकारियो से करते है लेकिन अबैध उत्खनन का धंधा बेरोकटोक चलते रहता है. खनन अधिकारी कि बातो में कितना दम है या फिर इसके क्या परिणाम भविष्य में सामने आयेंगे या तो अभी कहना थोडा कम होगा लेकिन हकीकत यही है कि शेखपुरा में अबैध उत्खनन का कारोबार तेज गति से फ़ैल रहा है .जिससे  राजस्व कि क्षति तो हो ही ...

दो हथियार व 14 जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चेवाडा थाना क्षेत्र के    एकरामा    गाँव से एक देशी रायफल ,एक कट्टा एबम १४ जिन्दा कारतूस समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है .जब कारतूस में एक कारतूस एस.एल.आर.का भी बताया जाता है .बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना पुलिस ने फरारी अपराधियों को गिरफ्तार करने एकरामा गाँव गयी थी.तभी एक घर से गोली चलने कि आवाज सुनाई पड़ी उसके बाद जब उस घर कि तलाशी ली गयी तो वहां से एक ३१५ बोर का देशी रायफल ,एक देशी कट्टा तथा १४ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ .इस सम्बन्ध में पुलिस दो लोगो को गिरफ्तार   कर    पूछताछ  रही है .हालाँकि गिरफ्तार संजीत कुमार ने बताया कि वह आत्मरक्षा हेतु हथियार अपने घर में रखा था तथा सघनता से जांच किया जायेगा तो एकरामा गाँव में घर -घर में हथियार मिलेगा .

शिक्षक कि हत्या

चित्र
शेखपुरा जिले के हथियामा ओ.पी.क्षेत्र के गवई गाँव में तेज धार हथियार से हमला कर शिक्षक अजय कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर हत्या कर दी.इस मामले में शेखपुरा नगर थाना में दो लोगो पर प्रथिमिकी कराई गयी है .बताया जा रहा है कि गवई गाँव में शिक्षक अजय कुमार ज्योंही अपने घर से निकले कि पूर्व से घात लगाये दो अपराधियों ने शिक्षक पर तेज धार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया .गंभीर हालत में घायल शिक्षक को शेखपुरा सदर अस्पातल भेजा गया .जहा उसकी हालत को नाजुक देख उसे पटना PMCH रेफर कर दिया गया .जहा उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गया है .मृतक शिक्षक के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि पंकज कुमार तथा कर्यानंद सिंह द्वारा शिक्षक से एक लाख रूपया माँगा जा रहा था.उसी वजह से हत्या का अंजाम दिया गया है . पुलिस पूरे मामले कि तफ्तीश में जुट आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दिया है .

झरझरी कोच पर पाबन्दी

चित्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एबम परिवहन बिभाग के निर्देशानुसार बिहार में जुगाड़ टेक्नोलोजी के तहत बनाये गये झरझरी कोच पर पाबन्दी लगा दी गयी है .लेकिन अभी तक इस गैर निबंधित एबम अनाधिकृत वाहन को रोकने के दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .इस अनाधिकृत वाहन के बेरोक-टोक परिचालन से एक तो परिवहन बिभाग कि राजस्व कि हानि हो रही है वही दूसरी ओर दुर्घटना कि स्थिति में पीड़ित परिवार को वाहन दुर्घटना बीमा का कोई लाभ नहीं मिल पाता है . शेखपुरा कि सडको को बेरोकटोक तेज रफ़्तार में दौड़ रहे इस जुगाड़ टेक्नोलोजी के तहत बनाये गये झरझरी वाहन को जरा गौर से देखिये. तीन पहिये के इस जुगाड़ वाहन को ग्रामीण भाषा में झरझरी कोच का नाम दिया है  .इस पर लोग सामान के साथ-साथ यात्रियों को ढोने में बखूबी इस्तेमाल कर रहे है .इस वाहन को बनाने में न तो कोई इंजिनियर का दिमाग लगा है और न ही किसी कम्पनी के द्वारा बनाया गया है .यही कारण है कि इस वाहन का न तो कोई निबंधन होता है और न ही वाहन मालिक के द्वारा कोई टैक्स कि अदायगी होती है .साथ ही दुर्घटना होने कि स्थिति में पीड़ित परिवार को...

अस्पताल है बदहाल

चित्र
सरकार कि उदासीनता तथा स्वास्थ्य बिभाग कि लापरवाही से बिहार के प्रथम  मुख्यमंत्री डॉ.श्री कृष्ण सिंह के नाम बना एकलौता जनाना अस्पताल बदहाल है  .महिला चिकत्सक कि पदस्थापना नहीं रहने के अस्पताल में महिला रोगी के बजाय मवेशी तथा आवारा जानवर धूमते पाए जाते है . शेखपुरा के गिरिहिंदा चौक स्थित श्री कृष्ण जनाना स्पताल कि हालत देखकर  श्री बाबु के नाम पर राजनितिक दलों पर आपको भी घृणा होने लगेगा .1960 के दशक में बिहार केशरी डॉ.श्री कृष्ण सिंह के नाम पर यह जनाना अस्पताल खोला गया था .उद्देश था कि शेखपुरा जैसे पिछड़े इलाके से महिलाओ को इलाज हेतु बाहर जाना न पड़े .लेकिन आज इस अस्पताल में एक भी महिला चिकत्सक कि पदस्थापना नहीं है और मात्रा एक पुरुष डॉ. के सहारे यह अस्पताल कागजो पर जीवित है .यही कारण है कि अस्पताल में रोगी के बजाय आवारा पशु या फिर गाय ,बकरी घूमते पाए जाते है .जिन कर्मचारी कि पदस्थापना भी है तो वह मरीज के आभाव में अस्पताल में खुद मरीज के बेद पर सोये पाए जाते है .* अस्पताल में पदस्थापित च...

नागपंचमी

आज नागपंचमी है और लोग मंदिर में नाग कि पूजा धान के लावा और दूध से कर रहे है .इस अवसर पर घरो में लजीज व्यंजन के अलाबा आम और कटहल भी खाते है .यही कारण है कि बाजारों में आम और कटहल कि खरीददारी करते लोग देखे जा रहे है .महंगाई के कारण आम और कटहल भी बाज़ार में महंगे दामो पर उपलब्ध है.वाबजूद लोग थोडा ही सही पर खरीदने से नहीं चुकते .यह पर्व सम्पूर्ण बिहार में मनाया जाता है .खास कर पटना ,नवादा ,गया ,शेखपुरा ,नालंदा ,लखीसराय ,जमुई तथा मुंगेर जिले में विशेष तौर पर मनाया जाता है .इस बार आम कि अच्छी पैदावार नहीं रहने के कारण से लोगो को आम  40  से 70 रुपैये किलो तक उपलब्ध है .

शेखपुरा में नक्सलियों के खिलाफ कोम्बिग ओपरेसन

जमुई -नवादा के सीमावर्ती जिले शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के भलुआ गाँव में नक्सलियों के छिपे होने कि आशंका बताई जा रही है .ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्त्व में शेखपुरा के एस.पी.को लिखित सूचना देकर जान-माल के सुरक्षा कि गुहार लगाई है . मामला प्रकाश में आते ही एस.पी.अनसुईया रण सिंह साहू ने प्रदेश मुख्यालय से एस.टी.एफ.जवानों को मगा लिया है .ग्रामीणों ने एस.पी.को सुचना दी थी कि कुछ दिनों से रात के अँधेरे में हथियारबंद दर्जनों अपराधी भलुआ गाँव के आस-पास आते है .ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ये हथियारबंद अपराधी गाँव में घुसकर शरण लेना चाहते है ,लेकिन ग्रामीणों कि मुस्तैदी के आगे वह टिक नहीं पा रहे है.ग्रामीणों ने किसी अनहोनी कि आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कि मांग कि है .   ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर शेखपुरा एस.पी.ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के अरियरी एबम महुली थाना को सतर्क कर दिया है तथा सुचना कि सच्चाई का तहकीकात करने का निर्देश दिया है .साथ ही प्रदेश पुलिस मुख्यालय से एस.टी.एफ .को कोम्बिंग ओपरेशन के लिए शेखपुरा बुला ...

कब्रिस्तान घेराबंदी के नाम पर घोटाला

शेखपुरा जिले में सरकारी राशी से कब्रिस्तान कि घेराबंदी करने में करीब पांच लाख रुपये के घपले का मामला उजागर हुआ है .मामला के प्रकाश में आते ही जिलाधिकारी ने इसके लिए एक जाँच कमिटी बनाकर जाँच करायी  जिसमे सरकारी राशी के घोटाले कि बात सत्य पाई गयी .जाँच के बाद पता चल कि सरकारी कर्मियों एबम अभियंताओ कि मिली भगत से जिस जगह पर कब्रिस्तान घेराबंदी कराया जाना था वहां कम न कराकर बिचौलियों कि मिली भगत से एक निजी जमीन कि घेराबंदी करा दिया गया. इतना ही नहीं पुनः उसी कब्रिस्तान कि जमीन कि घेराबंदी के लिए एक साल बाद लगभग बीस लाख कि लागत से घेराबंदी के लिए योजना बनाकर कम शुरू करा दिया गया .लेकिन जब ग्रामीणों को इस बात कि जानकारी मिली तो वह इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने शेखपुरा प्रखंड बी .ड़ी. ओ. राजीव कुमार एबम संजय कुमार निराला के अलाबा कार्यपालक अभियंता गजेन्द्र चौधरी ,कनिए अभियंता  जयमंगल  प्रसाद,एबम सहायक अभियंता उपेन्द्र प्रसाद शर्मा को दोसी बताते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. 

आज पहला सावन है

आज पहला  सावन   है लिहाजा देश के कोने -कोने में शिव भक्तो का सैलाब शिवालयो में देखा जा रहा है .ऐसा ही एक शिवभक्तो का जनसैलाब शेखपुरा के गिरिहिंदा पहाड़ स्थित शिव -पार्वती मंदिर में देखने को मिला है .जहाँ दूर-दराज गाँव से शिवभक्त अपनी मनोकामनाओ कि पूर्ति के लिए सैकड़ो सीढियाँ चढ़कर शिव-पार्वती कि मूर्तियों पर जलाभिषेक करते है .कहा जाता है कि गिरिहंडा पहाड़ स्थित शिव पार्वती के मंदिर में सोमबारी एबम पूर्णिमा के दिन जलाभिषेक करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है .धरती से लगभग एक हजार कि फूट कि ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर लगभग दौ  सौ वर्ष पुराना है तथा कहा जाता है कि कामेश्वर प्रसाद नामक एक लाला जी पहाड़ पर घुमने आये थे तभी उनकी नजर शिवलिंग पर पड़ी .लाला जी शिवलिंग को अपना घर ले जाना चाहते थे और वह पहाड़ कि खुदाई शुरू कर दिए .वह जीता मिटटी खोदते थे अगले दिन उतने ही मिटटी खोदे हुए घद्दे में अपने आप भरा जाता था .उन्होंने कई दिन तक शिवलिंग कि खुदाई करते रहे लेकिन जब असफल रहे तब उन्होंने पहाड़ पर ही मंदिर बनवाने का निश्चय कर लिया और पूजा -पाठ शुरू कर दी और अपने गाँव बहुआरा से ...

अवैध पत्थर उत्खनन

पहाड़ों में अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों के हौसले आज भी बुलंद हैं। फलस्वरूप बड़े पैमाने पर जहां पत्थर माफियाओं की चांदी कट रही है वहीं सरकारी राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है। जबकि नये जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सबसे बड़ी चुनौती इन अवैध पहाड़ी भूखंडों में उत्खनन रोकने की बनी थी। इन पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन रोकने के लिए बनाये गये टास्क फोर्स भी विफल साबित हो रहा है। हालांकि पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने इन अवैध कारोबार करने वाले कई लोगों पर कड़े लगाम कसते हुए खनन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये थे। लीज धारकों का कहना है कि नये डीएम से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत है। लेकिन आस अधूरी ही पड़ रही है। जिले में खनन विभाग के आंकड़े के अनुसार 92 वैद्य लीज धारक शेष बचे हैं। लेकिन सैकड़ों पहाड़ी भूखंडों में पत्थर उत्खनन होने की बात उठ रही है। इधर जिला खनिज विकास पदाधिकारी झखारी राम ने बताया कि अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जाती है। पकड़े जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराये जाते हैं।

पुण्यतिथि

चित्र
स्थानीय गिरिहंडा चौक स्थित जे.वी.एम.हाउस में स्व:रामबालक यादव कि पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गयी .बिभिन्न दलों से पहुंचे कार्याकर्ताओ ने उनके तैलचित्र पर पुष्प मालाये चढ़ाकर श्रन्धाजली अर्पित की.स्व:रामबालक यादव जाने माने समाजसेवी कार्यकता थे तथा विकास कार्यो में काफी रूचि थे .इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ के अध्यक्ष गंगा यादव ,राजद के प्रवक्ता विजय सम्राट ,राजद नेता सतपाल यादव ,संतोष यादव ,अशोक शर्मा ,रामनरेश यादव ,   राजद नेता शम्भू यादव ,   कारू यादव ,सहारा समय संवादाता श्री निवास ,महुआ न्यूज़ संवादाता चन्दन कुमार ,ताज़ा टी.वी.संवादाता संजीत तिवारी ,हिन्दुस्तान संवादाता मनोज कुमार मन्नू ,दैनिक जागरण संवादाता सनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

मानचित्र

चित्र
शेखपुरा का मानचित्र