संदेश

फ़रवरी, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वितरहितो कॉलेज के कर्मियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

2 सूत्री मांगो को लेकर वितरहितो कॉलेज तथा स्कूलों के कर्मियों ने  बिहार राज्य वितरहित शिक्षा संघर्ष मौर्चा के बैनर तले  शहर में रैली निकालकर चांदनी चौक पर  मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला फूंका है .बताया जाता है की वितरहित शिक्षा के बल पर सरकार कर्मचारियों के हितो के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा  अनुदान के बजाय वितरहित को सालाना वेतन की मांग किया है . इस रैली में वितरहित डिग्री कॉलेज ,इंटर कॉलेज तथा वितरहित उच्च विद्यालय के शिक्षको एबम शिक्षकेतर कर्मचारियों  ने हिस्सा लिया . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

डाक्टर ने मरीज से किया 10 हजार की ठगी

एक पीड़ित को सिर्फ मरने के लिए ही नहीं छोड़ा बल्कि उससे दस हज़ार रुपैये भी ऐठ का आरोप लगाया गया है .बताया जाता है की नगर परिषद् क्षेत्र के चडिहारी गाँव निवासी प्रसादी चौधरी की बेटी गीता देवी को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया .यह निजी क्लिनिक बरबीघा में सरकारी सेवा में कार्यरत डाक्टर चलते है .गीता देवी के इलाज के नाम पर डाक्टर ने ओपरेशन की बात कही तथा दस हज़ार रुपैये फ़ीस के रूप में जमा ले लिया .ओपरेशन के लिए मरीज को ओपरेशन थियेटर में ले गया .मगर मरीज की हालत ज्यादा ख़राब होने तो उसे बिना ओपरेशन किये ही पटना ले जाने की सलाह दी तथा  ओपरेशन फ़ीस भी रख ली .इस ठगी का शिकार हुआ पीड़ित ने डीएम से शिकायत की और डीएम ने उसे सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है .उसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डाक्टर को बुलवाकर उससे पूछताछ की .पूछताछ के डीएम ने बताया की महिला गीता देवी में कैंसर का लक्षण पाए गये थे और उसकी फ़ीस के दस हज़ार रुपैये लौटा कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर भी किया गया था ,लेकिन किसी राजनित...

अपराधियों ने बीडीओ से 7 लाख की मांगी रंगदारी

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह से अपराधियों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र भेजकर 7 लाख की रंगदारी मांगी है .रंगदारी मांगने वाले अपराधियों का नाम व मोबाइल न .में लिखा गया है .धमकी से डरे सहमे  अरियरी प्रखंड के बीडीओ बलराम सिंह  ने  अपराधियों से जान-माल के सुरक्षा का गुहार डीएम से लगाया है . डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त पत्र नाम व मोबाइल से संपर्क कर उससे पूछताछ कर रही है .पूछ्ताछ् के क्रम में डीएम ने बताया की अज्ञात अपराधियों द्वारा दुसरे नाम पता डाल कर उसे फ़साना चाहता है .फिलहाल डीएम ने मामले को अरियरी थाना में दर्ज करने का आदेश दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है .  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

पूर्व मुखिया का सामुदायिक भवन पर अबैध कब्ज़ा

चेवाडा प्रखंड के लोहान पंचायत स्थित एकाढ़ा गाँव में पूर्व मुखिया द्वारा अपनी  दबंगता की परिचय देते हुए  सामुदायिक भवन को अपना व्यक्तिगत स्वागतकक्ष बना लिया है .जबकि ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक भवन में किसी तरह का कार्य की जरुरत होती है तो उसे अन्दर घुसने नहीं दिया जाता है .इसी बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है .जबकि इस सम्बन्ध में वर्तमान मुखिया से इस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया की पूर्व मुखिया काफी दबंग है और अपने कब्जे में सामुदायिक भवन पर कब्ज़ा किये हुए है .इस सन्दर्भ में मुखिया द्वारा डीएम की जनता दरवार अतिक्रमित किये हुए सामुदायिक भवन को पूर्व मुखिया की कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई है . इस सन्दर्भ में पूर्व मुखिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमारे विरोधी द्वारा जान-बूझ कर परेशान किया जा रहा है और  आरोप को बिलकुल निराधार बताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बताया की यह दो मुखिया की बीच का मामला है और पूर्व मुखिया के कब्जे से मुक्त कराया जायेगा .उन्होंने मामले को अंचलाधिकारी से जाँच करवाने की बात कही...

पेंशन की राशि हुआ वितरण

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एकरामा पंचायत के लाभुकों के बीच विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की राशि बांटी गई।लोहान पंचायत के केमरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में बीडीओ व मुखिया के अलावा एसडीओ तथा डीएसपी की मौजूदगी में राशि का वितरण किया गया। बताया जाता है कि पंचायत के रजौरा में पेंशन की राशि बांटने का स्थल निर्धारित किया गया था। परंतु कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने लाभुकों को भयभीत कर भगा दिया। इसकी सूचना जब मुखिया पिंकू कुमार ने जिला प्रशासन को दी तब जाकर उक्त अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जाकर केमरा विद्यालय में राशि बंटवायीं। बीडीओ ने बताया कि लगभग दो सौ से ज्यादा लाभुकों को राशि आवंटन नहीं होने के कारण पेंशन नहीं बांटी गयी थी। राशि आते ही लाभुकों के बीच पेंशन बांटने का कार्य प्रारंभ किया गया है।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

सीपीआई नेताओं ने किउल-झाझा सवारी गाड़ी को रोका

आज महाबंदी के दुसरे दिन सीपीआई नेताओं ने किउल-झाझा सवारी गाड़ी को घंटो बंधक बनाकर जमकर हंगामा मचाया है .एफ डी आई मामले पर पूरा देश में आन्दोलन चल रहा है ,वही शेखपुरा में भी बंद का भी असर दिखा है और पूरे जिले में लोग अपने -अपने संसथान बंद किये हुए है .आवागमन पूरे जिले में ठप्प पड़ा है .वही बरबीघा प्रखंड में डाककर्मियो ने भी डाकघर को बंद कर हड़ताल में दिखे है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

एसकेटीपीएल के निदेशक संजय गोप की कार की डिक्की तोड़कर एक लाख चालिस हजार रूपया उडाये

सड़क निर्माण कंपनी एसकेटीपीएल के निदेशक संजय गोप की खड़ी कार की डिक्की तोड़कर एक लाख चालिस हजार रूपया निकल लिया है. यह घटना पीएचईडी  ऑफिस के पास घटी है.बताया जाता है की संजय गोप अपनी कार खड़ी करके बगल में सड़क निर्माण का काम देख रहे थे तभी किसी ने कार की खिड़की का शीशा तोड़कर कार की डिक्की में रखा एक लाख चालीस हजार रूपया निकाल लिया है. इधर एस के टी पी एल के मालिक ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी  है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA
जिले में कादाचार करने की छूट को लेकर जदयू नेता ही सरकार को घेरने लगे है। कादाचार करने की छूट को लेकर आज जदयू, भाकपा एवं भाकपा माले के द्वारा  जिलाधिकारी का पुतला दहन किया गया। जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए कमर कसे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की सख्ती से जिले में नाराजगी देखी जा रही है। मीडिया की उपस्थिति में कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर 64 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था। डीएम के इस कार्यवाई पर उग्र छात्राओं ने सोमवार को जम कर बबाल काटा था। वहीं पुलिस ने हंगामा को रोकने के लिए आसमानी फायरिंग किया। जहां जिलाधिकारी ने महिला शिक्षका से छात्राओं का बाडी सर्च कर प्रत्येक के यहां नकल का पर्चा पाया और सब पर कार्यवाई की थी। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

परीक्षा में कदाचार

कल हुए हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पडोसी जिले से सुरक्षा बल मंगाकर सारे केन्द्रों पर लगा दिया गया है .लेकिन जिला प्रशासन को सुरक्षा की धज्जियाँ उड़ाते हुए छात्रो द्वारा जमकर कदाचार किया जा रहा है और प्रशासन शायद कल की हंगामे देखते छुट दे रखी है .इसको देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है .ये हाल सिर्फ अमर ज्योति मध्य विधालय समेत अन्य परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिल सकती है .सरकार द्वारा कहा जाता है की अच्छे नंबर लाओ और नौकरी पाओ के तर्ज छात्र -छात्राए नंबर लाने के लिए कोई भी हद पार करने के लिए तैयार है .कल की हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन भी भय खाए हुए है और इन्हें कदाचार में छुट दे रखी है .यदि इसी तरह का हाल पुरे सूबे में रहा तो फिर पढ़ाई का क्या फायदा ? CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA  

स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद ने एक हताश देश में सांस्कृतिक नव जागरण का पुर्नसंचार किया था .हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रिय मानचित्र के पटल पर पहली वर रखकर विवेकानंद ने ही बिदेश में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई थी। यह बाते डीएम संजय कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले डीएम द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम शुरूआत की। सूर्य नमस्कार में कई प्राइवेट स्कुलो के सैकड़ो छात्र -- छात्राओ ने भाग लिया .कार्यक्रम में मंत्रोचारण के बीच आरएसएसके कार्यवाह राधेश्याम वर्णवाल के द्वारा स्कूली  बच्चो को सूर्य नमस्कार का व्यायाम कराकर इसके फायदों को बताया।   CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

नक़ल करते 64 छात्रा को डीएम ने किया निष्काषित ,छात्राओ व परिजनों ने मचाया ने बबाल , पुलिस के आधा दर्जन वाहन तोड़े ,जवाबी करवाई पुलिस ने चलाई गोली

शेखपुरा (महुआ न्यूज):  बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई, वहीं पहले ही दिन शेखपुरा में 64 नकलचियों के पकडे जाने के बाद उन्हें परीक्षा से जब बाहर कर दिया गया तो स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा, इस दौरान आगजनी की घटनाएं भी सामने आई। जिसे रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। शेखपुरा के इस्लामिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। नाराज परीक्षार्थियों के पथराव एवं तोड़फोड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को आधा दर्जन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान उपद्रवी परीक्षार्थियों ने एसडीएम एवं एसडीपीओ सहित आधा दर्जन सरकारी अधिकारियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार नक़ल के आरोप में सामूहिक रूप से डीएम द्वारा परीक्षा से 64 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर देने पर उपद्रव मचाने लगे, इस दौरान उन्होंने दूसरे कक्षों में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों की भी परीक्षा बाधित की। इसी दौरान स्कूल के गेट पर खड़े अभिभावकों ने भी जम कर पत्थरबाज़ी और आगजनी की। परिजनों द्वारा पत्थरबाज़ी और मारपीट में...

मुकेश को दिल्ली एम्स से लाया गया शेखपुरा सदर अस्पताल

एसपी बाबू राम द्वारा शराब के अवैध व्यवसाय के कथित आरोप में हिरासत में लिए गए बरबीघा निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ छोटी की बर्बरता से पुलिस पिटाई  और उसकी पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच के आईसीयू में नाजुक हालत में दाखिला के बाद फिर उसे दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था .जहा उसका एक ओपरेशन भी किया था और उसे आज उसे दिल्ली एम्स से पुलिस सुरक्षा में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है . उसे सुरक्षा हेतु पूरे अस्पताल में सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल ,मजिस्ट्रेट के रूप में सिविल एसडीओ मंज़ूर अली और इलाज हेतु सिविल सर्जन गोविन्द प्रसाद तम्बकुवाला समेत कई डाक्टर इलाज में लगे हुए है .इस सम्बन्ध में मुकेश ने अपनी आपबीती सुनते हुए बताया की शराब माफिया मंटू सिंह के इशारे पर एस पी बाबु राम ने अपने सरकारी आवास पर खुद आमानवीय व्यबहार किया और जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे पटना PMCH में भर्ती किया गया .जब मामले को तूल पकड़ने लगा तो एस पी हम पर दवाब बनाकर एक फर्द बयान लिखवा लिया .फिलहाल पूरे अस्पातल में चौकसी बरती जा रही है और हर आने -जाने वाले पर नज़र राखी जा ...

25 सूत्री मांगो को लेकर शिक्षको ने समाहरणालय का किया घेराव

---बिहार राज्य शिक्षक संघ मौर्चा के बैनर समान्य काम के बदले समान्य वेतन ,एच्छिक स्थान्तरण नियोजन समेत  25 सूत्री मांगो को लेकर पूरे जिले के नियोजित शिक्षको ने जिला समाहरणालय का घेराव किया है .उन्होंने कहा की यदि मेरी मांगे नहीं सुनी जाएगी तो 13 मार्च को होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शिक्षण कार्य को वहिष्कार करेंगे और 5 तथा 6 मार्च को पटना में विधानसभा का भी घेराव करेंगे ,उन्होंने सरकार तथा शिक्षा मंत्री पी .के .शाही पर शिक्षको का दोहन का भी आरोप लगाया है  तथा  बिहार सरकार द्वारा पैसे का गलत उपयोग किया जा रहा है  .दिल्ली में प्रधानमंत्री मानव संसाधन मंत्री से मिलकर भी बताएँगे . जबकि नियोजित शिक्षको अपने निर्णय पर अडिग दिख रहे है. CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

माँ शारदे

चित्र
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

फुटपाथी दुकानदारों का आन्दोलन

प्रशासनिक करवाई से भड़के फुटपाथी दुकानदारों एबम ठेला चालको ने आज नगर परिषद् कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया , नाराज दुकानदारो ने जमकर नारेबाजी की तथा विस्थापन से पहले पुर्नवास की मांग करते हुए कहा की यदि ऐसा नहीं हुआ तो आन्दोलन होगा। मंगलवार की शाम को एसडीओं मो मंज़ूर अली एबं एसडीपीओं संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर के चांदनी चौक से लेकर पटेल चौक तक फ्लैग मार्च निकल कर फुटपाथी दुकानदारो एबम ठेला चालको को सड़क का अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी थी .नप कार्यालय का किये गए घेराव के कारण यंहा लगभग दो घंटे तक कामकाज ठप रहा तथा कार्यालय पर अफरा तफरी बनी रही . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

हड़ताली शिक्षक से मिले सांसद

 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षको व कर्मचारियों से नवादा संसदीय क्षेत्र के  भाजपा  सांसद भोला सिंह शेखपुरा आकर मिले तथा हड़ताली शिक्षको व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षको की हड़ताल को अपना समर्थन करते है और इस शिक्षको की मांगो  को सांसद के बजट सत्र में भी उठाया जायेगा . उन्होंने कहा की जरुरत पड़ी तो इस मुदे को ध्यानाकर्पण में भी उठाया जायेगा .सांसद ने हड़ताली कर्मियों को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा की केंद्र द्वारा नवोदय के शिक्षको को प्रतिमा का अपमान कर रही है। पेंशन की मांग की पूरी जोर वकालत करते हुए सांसद ने कहा की सरकार जंहा मजदूरों किसानो को पेंशन योजना से जोड़ने की बात कहती है। वही राष्ट्र निर्माता शिक्षको को इससे महरूम करने इनकी प्रतिया का अपमान कर रही है। सांसद ने कहा की मांग मनवाने के लिए सांसद में जो करना होगा किया जायेगा .नोवदय विद्यालय के हड़ताली शिक्षको व कर्मचारियों  ने सांसद को अपनी मांगो का ज्ञापन भी सौपा है . CHANDAN KUMAR ...

जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षको की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पेंशन ,10%विशेष भत्ता ,वार्डन की नियुक्ति समेत  20 सूत्री मांगो को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षको और कर्मचारीगण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये है .कर्मचारी संघ के आहवान पर समस्त कर्मी आम बैठक कर हड़ताल का निर्णय लिया है .हड़ताल के पूर्व सभी  शिक्षको और कर्मचारीगण ने लिखित सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दे दिया  है . हड़ताल के कारण विधायालायो में गैर शैक्षणिक क्रिया -कलाप पूर्णत:ठप्प हो गया है .हड़ताल पर चले जाने से कल होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी ठप्प होने की आशंका हो सकती है .जबकि शिक्षको और कर्मचारीगण अपने निर्णय पर अडिग दिख रहे है. CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA 

इलाहाबाद बैंक की शाखा की उदघाटन

जिला में पहली बार दल्लू चौक के समीप इलाहाबाद बैंक की शाखा को डीएम ने फीता काटकर व दीप जलाकर  उदघाटन किया है .अपने संबोधन में डीएम ने कहा की जिस बैंक की साख जमा अनुपात अच्छा होता है .वही ग्राहकों के लिए अच्छा बैंक है .इस मौके पर इलाहाबाद बैंक के चीफ मनेजर विधुत अधिकारी ,शाखा प्रबंधक संजय माथुर समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा

नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा की प्रश्न पत्र लीक होने की खबर से पूरे जिला प्रशासन परेशान रहा और सुबह से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने मोटी रकम दे कर पर्चा खरीदा और फिर देखते ही देखते जमकर इसकी बिक्री होने लगी। इस आशय की खबर मीडिया में आने पर डीएम संजय कुमार सिंह ने इसका मिलान परीक्षा केन्द्र पर जा कर किया जिसके बाद पर्चा नकली पाया गया।नकली पर्चा को असली बता कर धंधेबाजों ने जम कर कमाई की। वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन भी हलकान रहा। पर्चा लीक की खबर की पुष्टी के लिए जिलाधिकारी ने स्वयं कमान संभाली और फिर पर्चा नकली पाया गया। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

युवक ट्रेक्टर को समेत जिन्दा जलाया

शेखपुरा जिले में अपराध का चोली -दामन का साथ हो गया है .एक मामला थमता नहीं की   दूसरा शुरू हो जाता है .इसी कड़ी में आज कारे पहाड़ में एक युवक को ट्रेक्टर समेत जिन्दा जला दिया है .शातिर अपराधियों ने हत्या को दुर्घटना शाबित करने के लिए ट्रेक्टर को गड्ढे में पलट दिया है .मृतक का नाम संजय राउत है जो बगल के देवले गाँव का रहने वाला बताया जाता है .घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है .ग्रामीण इसे अबैध पत्थर माफिया का करतूत मान रही है .घटना पर एस पी मीनू कुमारी पहुचकर तफ्तीश में जुट गयी है और इस घटना को एक्सीडेंट ही मान रही है . CH   ANDAN KUMAR SHEIKHPURA

उदघाटन

चित्र
मानपुर रेलवे हॉल्ट का उदघाटन करती जिला पार्षद रेशमा भारती व जेडीयू नेता मनोज तूफानी  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

कैंडिल मार्च

शेखपुरा पुलिस द्वारा युवक मुकेश के साथ अमानवीय अत्याचार और  बर्बर पिटाई  का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज शेखपुरा राजद ने सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है।उन्होंने सरकार की इस्तीफे और एस पी पर कठोर करवाई तथा मुकेश दीर्घायु के लिया कैंडिल मार्च निकला है .शहर के राजद कार्यालय से लेकर यह कैंडिल मार्च चांदनी चौक तक निकला है .                                                      CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA