संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA-: जीतेन्द्रनाथ थामेंगे रालोसपा का दामन,राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज़

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा के कद्दावर नेता जीतेंद्रनाथ एनडीए के घटक दल रालोसपा का अब दामन थामेंगे। जीतेंद्रनाथ द्वारा घोषणा करते ही जिले के राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गयी है और अन्य पार्टी अपने-अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गए है। घोषणा के पूर्व जीतेंद्रनाथ अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगामी 1 अगस्त को सैकड़ो समर्थको के साथ पटना में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि जितेंद्रनाथ वर्षों तक सीपीआई के मजबूत सिपाही रहे तथा कई आंदोलनों में जीतेंद्रनाथ की अहम भूमिका रही । सीपीआई के आंतरिक कलहों के कारण 2 वर्ष पूर्व 17 जून 2015 को अपने सैकड़ो समर्थको के साथ पार्टी से किनारा कर लिये। इन दो वर्षों में उन्होंने खुद को राजनीती से अलग ही रखा और फिर अब इन्होंने रालोसपा का दामन थामने का निर्णय लिया। उनके इस फैसले को लोगो ने सराहा है तो वही राजनीतिक गलियारों में हलचल थमने का नाम नही ले रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में रालोसपा एक बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर उनकी जो महत्वपूर्ण लड़ाइयां बच गई थी उस लड़ाई को आगे ...

SHEIKHPURA-: अधिवक्ता के निधन पर शेखपुरा में शोक की लहर

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। ज़िले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के सुगिया गांव निवासी सह अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद का निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है। विदित हो कि नागेंद्र प्रसाद एक समाजसेवी के साथ-साथ एक अच्छे वकील भी थे। वकालत के सहारे हमेशा गरीबों की मदद किया करते रहे। वह पिछले सप्ताह बाथरूम में गिर गए,जिसके कारण उन्हें ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया था। जिनका इलाज चल रहा था। इधर दो दिनों से बीमारी बढ़ जाने के बाद उन्हें चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया। अहले सुबह उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इनके निधन की ख़बर मिलते ही पूरे जिले के लोग शोक व्यक्त करने के लिए उमड़ पड़े। शोक व्यक्त करने वालों में विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,सचिव विपिन सिंह,एससी/एसटी के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव,कमल किशोर, मनोज कुमार मन्नू,राजेन्द्र प्रसाद ,कुणाल कुमार,दानी प्रसाद,मो सकील आदि शामिल हैं।

SHEIKHPURA- गोलीबारी का आरोपी मस्त,पुलिस पस्त,फायरिंग की लाइव वीडियो पर गिरफ्तार मुखिया को पीआर बांड पर छोड़ा

चंदन कुमार/शेखपुरा। "सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का" शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो लेकिन शेखपुरा में सहज इसे देखा जा सकता है। गोलीबारी की घटना में नामजद किये गए पानापुर के मुखिया सुल्तान को पुलिस ने कोर्ट के सामने उपस्थित करने के बजाय बांड पर ही छोड़ दिया। दरअसल,15 जुलाई को वर्चस्व को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच जमकर गोलीबारी हुई और इस गोलीबारी की घटना को मोबाइल में खींचकर ग्रामीणों द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया था। वीडियो के आधार पर मुखिया,सरपंच सहित 20 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस ने 17 जुलाई की शाम को सिरारी पुलिस ने मुखिया और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर कोरमा थाना पुलिस को सौप दिया। बाद में एसपी के निर्देश पर उसे पीआर बांड के तहत मुक्त कर दिया गया। इस घटना के बाद लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।वही पत्रकारों के पूछने के बाद कोरमा थाना ने इस गिरफ्तारी से साफ इंकार कर दिया। एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि मामला अभी जांच में है। इसी वजह से हिरासत में लिए गए मुखिया तथा उसके दो बेटों को छोड़ा गया है। चूंकि वीडियो से लगता है कि मुखिया को फंस...

SHEIKHPURA-: महागठबंधन में नहीं है कोई दरार :मदन मोहन झा,भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने कहा तेजस्वी को नहीं दिया गया था कोई अल्टीमेटम

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। एक तरफ जहां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  के इस्तीफे को लेकर राज्य में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है वही इन सबके बीच बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि इस्तीफे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को किसी प्रकार का कोई अल्टीमेटम ही नहीं दिया गया था। मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान को आखिर क्या समझा जा सकता है, इस पर भी चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा है। बहरहाल पूर्व विधायिका सुनीला देवी के श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न मंत्रियों में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मदन मोहन झा भी शेखपुरा जिले के हथियांवा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री के वहां से निकलने के पश्चात राजस्व मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महा गठबंधन में किसी प्रकार का कोई दरार नहीं है तथा यह पूरी तरह अटूट है। उनसे जब पूछा गया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव को इस्तीफे के लिए जो 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था वो अल्टीमेटम अब खत्म हो चुका है ,ऐसे में सरकार क्या कदम उठा...

SHEIKHPURA-: पूर्व विधायिका सुनीला देवी के श्राद्धकर्म में दिखा महागठबंधन में टूट की झलक,राजद के मंत्री रहे नदारद,पत्रकारों को रखा गया गुमराह

चित्र
चंदन कुमार शेखपुरा। पूर्व कांग्रेसी विधायिका सुनीला देवी के श्राद्धकर्म में शिरकत करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शेखपुरा जिले के हथियांवा गांव पहुंचें। दोपहर बाद करीब 2:38 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर  हथियांवा गांव के हैलीपेड पर उतरा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी,जल संसाधन मंत्री ललन सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ वहां पहुंचे।लेकिन इस श्राद्धकर्म में राजद के एक भी मंत्री नही शामिल होने पर महागठबंधन में टूट की झलक साफ दिखी। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए  बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम वहां उमड़ा रहा ,हालांकि इस दौरान  बड़ी तादाद में लोगों को मायूसी ही हाथ लगी और मुख्यमंत्री को नजदीक से देखने एवं सुनने की इच्छा उनकी अधूरी रह गई। बहरहाल हथियांवा गांव में महज आधे घंटे तक रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद अपने वाहन में बैठे एवं कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। गाँव स्थित सी एन बी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां की गई थी एवं मंच का निर्माण भी किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मुख...

SHEIKHPURA: निकाय चुनाव- हाई प्रोफाइल सीट से रामनरेश सिंह ने भरा पर्चा,राजनीतिक हलचल हुई तेज़

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। निकाय चुनाव बरबीघा के लिये नगर परिषद के हाईप्रोफाइल सीट से रामनरेश सिंह ने अपना नामांकन परचा भरा है। रामनरेश सिंह के नामांकन परचा भरते ही इस चुनाव में राजनीती भूचाल सा आ गया है। भूचाल आना भी लाजिमी हो जाता है कि रामनरेश सिंह अपने-आप मे एक शख्सियत है और हर तरह के चुनाव में वे निपूर्ण खिलाड़ी भी माने जाते है। हालांकि अब तक यह साफ नही हो पाया है कि इस वार्ड में प्रतिद्वन्दी कौन होगा। फिलहाल रामनरेश सिंह का नामांकन परचा दाखिल करते ही बड़े-बड़े पहलवानो का इस वार्ड में आने को लेकर पसीने छूट रहे है। इसलिए वार्ड संख्या 18 की चुनाव कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि इस मामले में रामनरेश सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस वार्ड में कोई कांटे की टक्कर नही होगी और वे भारी मतों से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने साफ तौर कहा कि किसी भी तूफान से वे टकराने में सक्षम है। ज्ञात हो कि यह सीट रामनरेश सिंह के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है।

SHEIKHPURA: सामानों का नही मिल रहा था कीमत,नाराज किसानों ने सड़क पर फेंक जताया विरोध

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित हटिया मोड़ के समीप अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन ने एक दिवसीय धरना का आयोजन करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी किसान की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। किसान खून -पसीना लगाकर धरती का सीना चिर कर कड़ी धूप-छांव में रात -दिन एक कर फसल को उपजाता है, लेकिन उसे उसका लागत मूल्य भी नही मिल पाता है। जो न्यायोचित नही है। किसानों ने खेती को उधोग को दर्जा दिये जाने की मांग की। किसानों ने सरकार से किसान का कर्ज माफ करने,धान का मूल्य प्रति क्विंटल तीन हजार करने ,दूध 52 रुपया तय करने सहित 14 सूत्री मांग की है। बही किसानों के उत्पादित फसल के कम कीमत मिलने के विरोध में दूध,प्याज,धान सहित अन्य फसलों को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया है। धरने स्थल पर दूर -दूर से पुरुष और महिला किसान भी हिस्सा लिए। इस मौके पर महेश प्रसाद सिंह ,सुनील कुमार संगम,छोटे सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

SHEIKHPURA: पूर्व विधायिका की मौत को लेकर बाजार बंद रखने की अपील

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। कैंसर की बीमारी से पूर्व विधायिका सुनीला देवी की मौत की खबर आने के बाद जहां उनके समर्थक के साथ-साथ अन्य लोग मर्माहत है वही शोक संवेदना प्रकट किए जाने का भी सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने अगले दिन अर्थात शुक्रवार को बाजार वासियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का अनुरोध किया है। इस संबंध में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गंगा कुमार यादव , नगर अध्यक्ष आनंदी यादव, राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह समेत अन्य ने कहा कि सुनीला देवी की मौत से ना केवल संगठन बल्कि शेखपुरा को अपूरणीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उनके निधन से शेखपुरा के लोग पूरी तरह मर्माहत है और ऐसे में उन्होंने 1 दिन के लिए लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने की अपील की है। 

SHEIKHPURA: भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पूनम शर्मा का अभिनन्दन

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। भाजपा  महिला मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर डॉ पूनम शर्मा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन किया। रामपुर सिंडाय स्थित उनके आवास पर पहुंच कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि डॉक्टर पूनम शर्मा का संगठन की मजबूती में विशेष योगदान रहा है और ऐसे में उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दिए जाने से संगठन को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तीन जिलों की प्रभारी रहते हुए पूनम शर्मा ने समाज में बेटियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं और लोगों को जागरुक करने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। ऐसे में हमेशा सक्रिय रहने वाली नेत्री को  प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया जाना संगठन का बेहतर पहल है। वही भाजपा नेत्री ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता अरविंद सिंह ,नवल किशोर पासवान ,मनोज कुमार सिन्हा ,प्रमोद कुमार जय प्रकाश गुप्ता, डॉ मणिकांत समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

SHEIKHPURA: पुरानी रंजिश में चौकीदार के भाई-भतीजे को बदमाशो ने मारी गोली,भतीजे की मौत

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा।  सदर प्रखंड के गगरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशो ने चौकीदार कैलाश यादव के भाई व भतीजे को गोली मार दी। इस घटना में भतीजे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि भाई को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मृत के भाई गौरव ने बताया कि उसके पिता बाल्मीकी यादव और उसके 12 वर्षीय भाई सोनू कुमार पास के ही सुल्तानपुर गांव से दूध लेकर लौट रहे थे,इसी दौरान पूर्व से घात लगाये गांव के ही शिवकुमार यादव,मनोज यादव,मुकेश यादव,रतन यादव,मनोज कुमार,साधु यादव आदि ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिसमें सोनू कुमार की पीठ पर तीन गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि उनके पिता बाल्मिकी यादव की हाथ मे गोली लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि इन दोनों के बीच भूमि विवाद को लेकर वर्षो से पुराना विवाद चल रहा है। उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में चीत्कार गूंज रही है।

SHEIKHPURA: पूर्व विधायिका सुनीला देवी का निधन,कैंसर रोग से थी पीड़ित

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायिका रह चुकी कांग्रेसी नेत्री सुनीला देवी का निधन गुरुवार को हो गया। उनके निधन की खबर आते ही उनके समर्थक के साथ साथ अन्य लोग भी मर्माहत हो गए। सुनीला देवी कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। वे पिछले कुछ समय से सर्विकल कैंसर से पीड़ित थीं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार  गिरावट हो रही थी और इसी क्रम में उनका निधन गुरुवार को पटना स्थित निजी आवास पर हो गया। उनके विधायक पुत्र सुदर्शन कुमार ने बताया कि देर शाम तक पार्थिव शरीर शेखपुरा के पैतृक घर हथियावां लाया जाएगा। गौरतलब है क़ि सुनीला देवी पूर्व सांसद स्व.राजो बाबू की पुत्रवधू तथा पूर्व मंत्री संजय सिंह की पत्नी थी। वे स्वयं कांग्रेस से दो बार शेखपुरा से विधायक रह चुकी है। वर्तमान में इनके पुत्र सुदर्शन कुमार बरबीघा के विधायक है। विधायिका के निधन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा शोक संवेदना प्रकट किए जाने का सिलसिला जारी है इस क्रम में प्रदेश नेता विजय सम्राट,राजद नेता शम्भू...

SHEIKHPURA: अधिकारों में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ ने किया सड़क जाम

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया के अधिकारों की कटौती के खिलाफ मुखिया संघ सड़क पर उतरते हुए आंदोलन को तेज कर दिया एवं इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्गों को जाम करते हुए प्रदर्शन किया।शहर के तीनमुहानी मोड़ पर दर्जनों की तादाद में मुखिया एकजुट होकर मार्ग को जाम करते हुए यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान घंटो तक आवागमन ठप्प रहा । मुखिया संघ के प्रदेश सचिव पिंकू सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम करते हुए संघ के सदस्यों ने सरकार के नए अध्यादेश का जमकर विरोध जताया एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस संबंध मे वक्ताओं ने कहा कि मुखिया संघ के अधिकारों में कटौती किया जाना पंचायती राज व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि मुखिया के अधिकारों की कटौती कभी बर्दाश्त नहीं की जा सकती और अगर इस दिशा में सरकार ने तुरन्त पहल नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा क़ि प्रदेश के  मुखिया अगर सड़कों पर उतर जाएंगे तो फिर इसका  खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था  के साथ सरकार के इस खिलवाड़ को  ...

SHEIKHPURA: 35 राज्यो के 590 जिलों की साइकिल यात्रा कर यूपी का युवक पहुंचा शेखपुरा,भ्रष्ट्राचार के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। देश में बढ़ते भ्रष्टाचार से आम आदमी परेशान है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो अहिंसावादी तरीके से अपना पक्ष रख रहे हैं। इनमें से एक हैं यूपी के सुदर्शन जो साइकिल यात्रा करके जागरुकता लाने प्रयास कर रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के प्रति इनकी चिंता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूपी निवासी सुदर्शन प्रसाद विश्वकर्मा जागृति लाने के लिए साइकल से यात्रा कर रहे हैं। *भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून की मांग* 35 राज्यों और 590 जिलों का दौरा कर चुके सुदर्शन गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे। उन्होंने गृहसचिव के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून लाने की मांग की है। यूपी के संतकबीर जिले के खलीलाबाद तहसील अंतर्गत छोटी काशी तेनुआ ग्राम निवासी सुदर्शन विश्वकर्मा 18 मई 2015 को अपने गांव से साइकिल यात्रा पर रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई लंबी है लोग इसमें किस हद तक मदद करते हैं यह पता नहीं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है। जिसे आम आदमी का तो समर्थन मिल ही रहा है...

SHEIKHPURA: योजनाओ का हुआ बंदरवाट,आखिर कब होगी ठीकेदार पर करवाई

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। वार्ड सं 11में हुए योजनाओ की बंदरवाट मामले में अब नही हुई कोई करवाई के बाद लोगो का नगर परिषद के प्रति रोष देखा जा रहा है। हालांकि इस मामले को समाजसेवी राजेश यादव ने जिला लोक जन शिकायत में लिखित आवेदन भी दिया,लेकिन नतीजा अब तक साफ नही हो पाया है। हालांकि इस मामले को दबाने को लेकर अधिकारी के साथ-साथ शहर के बड़े रसुखदार भी लगे हुए है। दरअसल,वार्ड सं 11 में शांति देवी चाय दुकान से लेकर जाफो घड़ी दुकान तक पीसीसी सड़क तथा नाला निर्माण करवाना था,लेकिन ठीकेदार उषा कुमारी ने पुराने नाले पर ही पर ढक्कन लगा दिया और पीसीसी सड़क निर्माण नही कराया गया और योजनाओ की राशि को बंदरबाट कर लिया है। नाला पर सिर्फ ढक्कन लगाने के कारण नाले की दीवार जगह-जगह टूट जाने पूरे कमिश्नरी बाजार में पानी भरा रहता है,जिसके कारण लोगो को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। अब जब लोगो को योजनाओ की बंदरबाट का ज्ञात हुआ तो लोग ठीकेदार पर करवाई की मांग की है। लेकिन नप करवाई के बजाय मामले को सैटलमेंट में लगी हुये है। समाजसेवी राजेश यादव कहते है कि यदि इस मामले पर कोई करवाई नही हुआ तो वो निगरानी से शिकायत दर्...

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक,आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

चित्र
चंदन कुमार/शेख पुरा। शहर के रामाधीन कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की  बैठक की गई। इस बैठक में विश्वविद्यालय तिलका मांझी के संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव पहुंचे। बैठक के दौरान शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, भ्रष्टाचार  तथा स्नातक कोर्स में लेटलतीफी को लेकर 18 जुलाई को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के होने वाले घेराव को लेकर चर्चा की गयी। संगठन के सदस्यों ने बताया कि आगामी 18 तारीख को 7 जिलों के एबीवीपी कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे एवं तमाम मांगों को रखेंगे। बहरहाल इस बैठक के दौरान कॉलेजों में शिक्षकों की कमी ,सत्र का समय पर ना चलना ,छात्रावासों की समस्या, छात्रावासों में अवैध कब्जा, छात्रावास में बिजली व अन्य समस्या को लेकर गंभीरता से चर्चा की गयी तथा समस्याओं से निजात को लेकर आंदोलन पर बल दिया गया। बैठक में 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस पर शोभायात्रा निकालने को लेकर तैयारियों पर भी चर्चा की गई एवं  विद्यार्थियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला संयोजक रोहित कुमार ,नगर सह मंत्री बिट्टू कुम...

SHEIKHPURA: तथाकथित आरोपी चिकित्सक पर करवाई को लेकर बैचैन दिख रहे है सभी राजनीतिक दल,ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती की हुई थी मौत

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। सदर अस्पताल के डॉक्टर पर करवाई को लेकर जिले के तामाम राजनीतिक दल एक होकर अभियान छेड़ दिया है। दरअसल,सदर अस्पताल में बीते दिनों ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी और उसके परिजनों ने डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अब जिले राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में लगी हुई है। जो राजनीतिक दल एक दूसरे का निंदा करने से बाज़ नही आते थे ,अब वही राजनीतिक एक बैनर तले होकर करवाई को लेकर डीएम -एसपी को आवेदन सौप है। इसके पूर्व राजनीतिक दल सर्वदलीय बैठक भी कर चुके है। अधिकारियों से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल में जदयू जिलाध्यक्ष के अलावे जदयू नेता ,अरुण कुमार सिन्हा,विजय सिंह, भगवान कुशवाहा, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, भाजपा नेता अरविंद सिंह ,कांग्रेस नेता मो मोजम, एनसीपी नेता अरविन्द कुमार, बसपा जिलाध्यक्ष बालेश्वर पंडित समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि लापरवाही में हुई महिला की मौत मामले में डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब यह मामला पुलिस का बनता है कि करवाई करे। पर ये समझ मे नही आता है कि राजनीतिक दलों डॉक्टर पर करवाई को लेकर आखिर क्...

SHEIKHPURA: सदर अस्पताल में हुई थी गर्भवती की मौत मामले पर डॉकटरो और नेता आमने-सामने,नेताओ ने किया सर्वदलीय बैठक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   सदर अस्पताल में बीते दिनों ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला की मौत के मामले में जिले के डॉक्टरो और नेता आमने -सामने हो गये है। डॉक्टर खेमा तथाकथित आरोपी डॉक्टर बचाने को लेकर खोल दिए है तो वही दुसरे तरफ जिले के तमाम नेता करवाई को लेकर मोर्चा खोले हुए है। इस अलोक में जेडीयू कार्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित कर डॉक्टर पर करवाई को रणनीति बनाने में जुट गये है। जिला जदयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी मौजूदगी दिखाई तथा इस गंभीर मुद्दे पर कई निर्णय लिया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विगत 28 जून को ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला कंचन देवी की सदर अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई थी और इस घटना ने स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को पूरी तरह सामने ला दिया। इस मामले में एक तरफ सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है वही दूसरी तरफ सभी चिकित्सक बैठक कर आरोपी डॉ के पुरुषोत्तम को ही क्लीन चिट देते हुए उन्हें निर्दोष बताते हैं और नेताओ पर ओवरएक्टिंग करने का आरोप लगाया है। बह...

SHEIKHPURA: अब और कितनी जाने लेगी बिजली विभाग,मौत को आमंत्रण दे रही है झुका ट्रांसफॉर्मर खम्भा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बिजली बिभाग की लापरवाही ने अब तक कितनी जाने ले चुकी है ,लेकिन सवाल अब यह उठता है की और कितने जाने लेंगी। जिले के कई जगहों पर तार जर्जर है कई जगहों पर ट्रांसफोर्मर लगा खम्भा ही गिरने के कगार पर है। लेकिन बिजली बिभाग अब भी किसी बड़े हादसे की इंतज़ार में है।  यह नजारा शेखपुरा के अवगिल गांव की है जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ यह पोल कभी भी गिर सकता है और बड़े हादसे का खतरा हमेशा ग्रामीणों पर मंडरा रहा है। ऐसे में ग्रामीण जहां दहशत के साए में जीने को विवश है वही कई बार सुचना के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों में रंजीत हरित्र, अनिल सिंह, सुधीर सिंह, अमित कुमार ,रोशन कुमार अरविंद कुमार समेत अन्य ने बताया कि गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तथा यह  कई दिनों से काफी झुक चुका है और इसी ट्रांसफार्मर से गांव के सैकड़ों घरों में विद्युत आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पोल इतना झुक चुका है कि तेज आंधी पानी में यह कभी भी धराशाई हो सकता है और ऐसे में अगर यह ...

SHEIKHPURA: छात्र की मौत पर मचा बबाल ,लोगो ने किया सड़क जाम, बिजली की जर्जर तार टूटकर गिरने से हुई मौत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मडरो गांव से कुछ ही दूरी पर जर्जर तार टूटने से हुए हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और देर शाम ग्रामीण छात्र के शव को लेकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे शेखपुरा-ससबहना सड़क मार्ग का आवागमन ठप्प हो गया।  दरअसल, हजरतपुर मडरो गांव निवासी नंदू महतो के 12 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार अपने मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे और इसी क्रम में पूरी तरह जर्जर तार टूटकर बालक के ऊपर ही गिर गया। जिसके कारण बुरी तरह झुलसे बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना के बाद शाम में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। ग्रामीण मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की मांग के साथ साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे एवं विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी अपना गुस्सा जता रहे थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में मुखिया प्रीती कुमारी, कमलेश प्रसाद,संदीप महतो उदित महतो, धर्मेंद्र कुमार, नवलेश कुमार, कृष्णा महतो, राहुल कुमार ,सतीश महतो समेत अन्य ने  कहा कि इस हादसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों...

SHEIKHPURA: वर्जपात से छात्र की मौत

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर के इंदाय मुहल्ले में एकाएक तेज़ वारिश के साथ हुई वर्जपात में एक 16 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलस गए है। जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जब तक उसकी मौत गयी। घटना की जानकारी देते हुए मृत छात्र के पिता अरुण यादव ने बताया कि दिन के लगभग 10 बजे उसका पुत्र अमर कुमार उर्फ सन्नी निर्माणाधीन मकान को पानी से भींगा रहा था,उसी दौरान हुई तेज़ बारिश के साथ हुई वर्जपात में बुरी तरह झुलस गए। जिसे गम्भीर हालात में सदर अस्पताल लाया गया,तब तक छात्र की मौत हो गयी। घटना के बाद इंदाय मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

SHEIKHPURA: भाषा ने राजनीतिक दलों पर ओवरएक्टिंग का लगाया आरोप,डॉक्टर पर हुए मुकदमे के खिलाफ भाषा ने खोला मोर्चा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शल्य चिकित्सक डॉ. के. पुरुषोत्तम पर हुए मुकदमे के खिलाफ भाषा ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर आज सिविल सर्जन कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया,जिसमे भाषा से जुड़े जिले के तमाम डॉक्टर शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन एमपी सिंह ने की। मृत महिला की मौत दुख जताया। भाषा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रसव कराने आयी महिला की मौत पर शल्य चिकित्सक डॉ. के पुरुषोत्तम पर मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद अस्पताल की कार्यो की बाधा पहुंचाने की नीयत से अब राजनीतिक दलों ओवरएक्टिंग कर रहे है। उन्होंने साफ तौर पर राष्ट्रीय आंकड़ो में इलाज के दौरान 100 में से 3 या 4 लोगो की मौत होना आम बात है,लेकिन राजनीतिक दलों अपनी रोटियां सेंकने के लिए इस मामले को तूल दे रही है। जिसे किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बैठक के बाद एक ज्ञापन डीएम-एसपी को दिया जाएगा। फिलहाल एकलौता सर्जन डॉ. के पुरुषोत्तम का भूमिगत हो जाने कारण सदर अस्पताल तीन चार दिनों से प्रसव कार्य बंद है।