संदेश

फ़रवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

​जेल अधीक्षक तथा जेलर के बीच विवाद गहराया .कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

चित्र
पहले कैदियों की गुटबाजी का अखाड़ा जेल हुआ करता थाए मगर अब जेल के भीतर दो अधिकारियों के के वर्चस्व का अखाड़ा हो गया है। इसी को लेकर शेखपुरा मंडल कारा के ​ ​तथा​ ​जेल अधीक्षक  जेलर  ने एक दुसरे  के खिलाफ सनहा शेखपुरा थाना में दर्ज कराया है। सनहा दर्ज कराए जाने के बाद शेखपुरा जेल के भीतर स्थिति विस्फोटक होने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है। जेल के दो बड़े अधिकारियों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई का असर जेल के कैदियों पर भी पड़ने की आशंका है। दो अधिकारियों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई को लेकर कैदियों के बीच भी गुटबाजी शुरू हो गया है। इस बाबत शेखपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की दो दिन पूर्व जेलर ने दर्ज कराए गए सनहे में जेल अधीक्षक से जान-माल का खतरा होने की आशंका जताई है। सनहा में जेलर ने आशंका जताई है कि जेल अधीक्षक कैदियों को बहकाकर जेलर के खिलाफ बड़ी साजिश रच सकते हैं। तथा जेलर को किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। वही आज देर शाम जेल अधीक्षक दिए गये आवेदन में बताया की आज उनका नौकरी का अंतिम दिन है तथा वे आज जेल में चार्ज देने हुए गये थे। इसी दौरान जेल वहां पहुँच गये और बिदाई के ...

​पहाड़ो में उत्खनन से शेखपुरा बाज़ार की लौटी रौनक ,लोगो ने कहा अब बहुरेंगे बाज़ार की रौनक , सीपीआई की आन्दोलन का दिखा असर

विभाग के अधिकांश नियम शर्तों को पूरा करने के उपरान्त शेखपुरा के कुछ पहाड़ी भूखण्डों में पत्थर उत्खनन कार्य शुरू हो गया है। जिसमे जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जिले में आधा दर्जन लीज धारकों को विभाग के द्वारा उत्खनन करने की स्वीकृति प्रदान दी गई है। इसी क्रम में सबसे पहले एमजीसीपीएल के द्वारा उत्खनन कार्य प्रारम्भ किया गया था। पहाड़ों मे उत्खनन कार्य प्रारंभ होते ही शेखपुरा बाज़ार में फिर से रौनक लौटने के साफ आसार दिखाई देने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो अब सीपीआई द्वारा किये गये आन्दोलन का असर देखने को मिल रहा है।  वर्ष 2012 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के तमाम पहाड़ी भूखंडो पर अगले आदेश तक उत्खनन पर रोक लगा दिया था।जिससे  जिला में प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से 50 हज़ार लोगो के रोजगार पर संकट खड़ा हुआ है। आन्दोलन तथा अन्य प्रयास के बाद सरकार ने पहाड़ से पत्थर खनन को हरी झंडी दी ,मगर साल भर बीत जाने के बाद सरकारी प्रक्रिया के कारण इसका असर देखने को नहीं मिल रहा था। इससे मजदूरों तथा इस धंधे में लगे कारोबारियों का पलायन शुरू हो गया था। लेकिन अब  आर्थिक संकट से जूझ रहे शेखपुर...

ट्रेन में मिली अज्ञात वृद्ध की लाश ,हत्या या आत्महत्या , पुलिस जाँच में जुटी

चित्र
  शनिवार की देर रात लगभग नौ बजे शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की कोच में एक बृद्ध व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश क्यूल- गया पैसेंजर ट्रेन के तीसरा बोगी में पाया गया है। रेल पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। शेखपुरा रेल ओपी प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नही हो पायी है। मृतक के मुंह से खुन निकल रहा है तथा शराव की बदवु भी आ रही है। उन्होंने आगे बताया की वृद्ध की हत्या की गयी या फिर वृद्ध आत्महत्या की है। इस बिंदु पर मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है। ट्रेन रात में क्यूल से गया की ओर जा रही थी। -- 

मुखिया तथा उसके पति पर जानलेवा हमला

चित्र
​ शनिवार की देर शाम बदमाशों ने दु:साहस का परिचय देते हुए एफनी पंचायत की महिला मुखिया तथा उनके पति पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पति-पत्नी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इस जानलेवा हमले में जख्मी मुखिया राजमतीदेवी तथा उनके पति राजो यादव को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै। यह घटना शेखपुरा बाईपास में स्थित मुखिया के निजी आवास पर हुई। मुखिया का निजीआवास यहां शेखपुरा के एसपी के सरकारी आवास से महज कुछ दूरी पर है। इसबाबत पुलिस ने बताया कि एफनी पंचायत के मुखिया राजमती देवी का पैतृक घर अरियरी ब्लाक के एफनी पंचायत के तेलडीह गांव है। वह शेखपुरा बाईपास में मकान बनाकर समूचे परिवार के साथ रहती थी। मुखिया का पति राजो यादव राजद का पुराना नेता है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम राजो यादव अपनी मुखिया पत्नी के साथ शेखपुरा बाईपास स्थित घर के बाहर बैठा था तभी लगभग आधा दर्जन लोग आए तथा भाला-गड़ासा से दोनों पति-पत्नीपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पति-पत्नी भाग भी नहीं सके। बाद में पड़ोस के लोगों ने दोनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। महिला मुखियातथा उस...

परीक्षा में नहीं हुआ नक़ल तो तोडा सीसीटीवी , अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चित्र
परीक्षा में नहीं हुआ नकल तो नकलचियो ने केंद्र लगाये गये दो सीसीटीवी केमरा तोड़ दिया ,तो वही दुसरे केंद्र पर एक सीसीटीवी केमरा को चुरा लिया। बताया जाता है की मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का एक सीसीटीवी कैमरा चुरा लिया ,वही इस्लामियां हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर दो सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला। इस बाबत केंद्राधीक्षक अरुणा शर्मा के द्वारा सदर थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने बताया कि कैमरा की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि कैमरा परीक्षा केंद्र के दो मंजिला इमारत पर लगा हुआ था जिसे चोरो ने चुरा लिया। माॅनिटर पर कैमरा का तस्वीर नही आने पर चोरी की बात पता चला।

तीन परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर परीक्षा के चौथे दिन तीन परीक्षार्थियो को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। मुरलीधर मुरारका गल्र्स हाई स्कूल से दो तथा डीएम हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को निकाला गया है। जिला में अबतक 70 परीक्षार्थियो को नकल के आरोप में परीक्षा से निकाला गया है।

भैस ने दिया दो सिर बाले बछड़े का जन्म ,देखने के लिए उमड़ी भीड़

चित्र
शहर के वावुराम तालाव मुहल्ला में दिनेश यादव की भैंस ने शनिवार को दो सिर वाला बछड़ा जन्म दिया है। हलांकि जन्म के एक घंटे बाद ही बछड़ा की मौत हो गयी। दो सिर के बछड़ा के जन्म की खवर फैलते ही देखने वालो की भारी भीड़ जमा हो गयी। कोई इसे दैवीय चमत्कार तो कोई इसे तंत्र मंत्र बताने में जुट गये। बाद में इस मृत बछड़े को पहाड़ की तलहटी में जमीन के नीचे दफन कर दिया गया।

नाबालिग से रेप के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को ले एनडीए महिला मोर्चा ने दिया धरना, सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

चित्र
नवालिग के साथ रेप कांड में फॅसे नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनडीए के महिला मोर्च ने शनिवार को शहर के चांदनी चौक पर धरना दिया। इस धरना की अध्यक्षता भाजपा नेत्री शांति देवी ने किया।उन्होंने कहा की इस रेप कांड में राज्य सरकार के सुशासन के दावो की पोल खुल गयी है। रही सही कसर सरकार इस आरोपी विधायक को बचाकर कर रही है।इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से  विधायक को अविलंव गिरफ्तार करने की मांग की है।  यदि विधायक को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो एनडीए के लोग सड़क पर आंदोलन करेंगे। इस धरना में सारो देवी, प्यारी देवी, बरती देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, हम के जिलाध्यक्ष महेंद्र साव, विभूति कुमार एवं नवल किशोर पासवान सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।

SHEIKHPURA NEWS LIVE: ग्राहक के खाते एक लाख 23 हजार की किया फर्जी निकासी,एजेंट एवं कैशियर की मिलीभगत से हुआ फर्जी निकासी ,पीड़ित ने सदर थाना में दर्ज कराया मुकदमा

SHEIKHPURA NEWS LIVE: ग्राहक के खाते एक लाख 23 हजार की किया फर्जी निकासी,एजेंट एवं कैशियर की मिलीभगत से हुआ फर्जी निकासी ,पीड़ित ने सदर थाना में दर्ज कराया मुकदमा CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

इंटर परीक्षा में तीसरे दिन 21 परीक्षार्थी निष्कासित, अबतक 64 परीक्षार्थी हो चुके है निष्कासित

चित्र
परिक्षा देते परीक्षार्थी  इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विभिन्न परीक्षाकेंद्रो से चीट पुर्जा के साथ पकड़े जाने पर कुल 21 परीक्षार्थियो को परीक्षा से निष्कासित किया गया। सबसे अधिक स्वयं डीएम ने जवाहर नवोदय स्कूल परीक्षाकेंद्र से 10 परीक्षार्थियो को नकल करते रंगेहाथ धर दवोचा। जिला में अबतक इस तीन दिन की परीक्षा में कुल 64 परीक्षार्थियो को नकल के आरोप में परीक्षा से निकाला गया है। एडीपीआरओ ने बताया कि शुक्रवार को 6394 परीक्षार्थियो में से 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने दोनेा पालियो में सभी परीक्षाकेंद्रो का निरीक्षण किया। इन परीक्षाकेंद्रो पर हुए निष्कासित जवाहर नवोदय स्कूल - 10  संजय गांधी महिला काॅलेज - 02 संस्कार स्कूल - 01 डीएम हाई स्कूल - 02 अभ्यास मध्य स्कूल - 03 मुरलीधर गल्र्स हाई स्कूल - 02 अमर ज्योति स्कूल - 01 

जेएनयू प्रकरण मामले पर अभविप ने राहुल गांधी का फूँका पुतला, कांग्रेस के साथ जेडीयू ,राजद तथा वाम दलो पर जमकर साधा निशाना

चित्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने आज शहर में विरोध मार्च निकालकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का रामाधीन कॉलेज मोड़ पर पुतला फूँका। इस दौरान देश के प्रति वफादारी पर सवाल खड़ा करते हुए अभविप के लोगो ने कांग्रेस ,जेडीयू ,राजद एवं वाम दलो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला प्रमुख चंद्रशेखर मिश्र ने बताया की जेएनयू देश का नाक कहा जाता है। ऐसे में यदि वहां देश विरोधी गतिविधियो को अंजाम दिया जाता है तो देश की अस्मिता कटघरे में आ जाती है। हद तो तब हो जाती है ,जब राष्ट्रविरोधियो का साथ देकर राहुल गांधी ने देश को बदनाम करते है। उन्होंने भारत सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  वही अन्य वक्ताओ ने वाम दलो को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश विरोधी गतिविधियो में शामिल होने का वाम दलो का पुराना इतिहास रहा है। नगर मंत्री इंद्र कुमार के नेतृत्व में इस आंदोलन में ओंकार कुमार, रोहित कुमार, दिनकर कुमार, गौरव कुमार गुलशन कुमार सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। राहुल गाँधी का पुतला फूकते अखिल भारतीय परिषद् के लोग 

ग्राहक के खाते एक लाख 23 हजार की किया फर्जी निकासी,एजेंट एवं कैशियर की मिलीभगत से हुआ फर्जी निकासी ,पीड़ित ने सदर थाना में दर्ज कराया मुकदमा

चित्र
शहर के चांदनी चौक स्थित सहारा बैंक के कैशियर एवं महिला एजेंट ने घालमेल कर युवक गौतम कुमार का बैंक में जमा 1,23,773 रुपया का फर्जी निकासी कर लिया है। इस घटना से आहत पीड़ित युवक ने सदर थाना में खांडपर मुहल्ले की एजेंट सीमा कुमारी तथा कैशियर प्रभात कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस आशय की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा दिए गये आवेदन की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि एजेंट के माध्यम से 20 खातो में 50 रुपया प्रत्येक खातो में प्रतिदिन जमा करते थे। अवधि पूरा होने के बाद जव सभी खातो से राशि निकासी की बात आयी तो 13 खाता से निकासी कर रुपया दिया गया ,परंतु सात खातो का रुपया देने में आनाकानी की जाने लगी। पीड़ित ने बताया कि एक साथ 20 खातो के निकासी फार्म पर एजेंट ने मेरा हस्ताक्षर ले लिया। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब पीड़ित ने बैंक जाकर अपने खाते की जांच मैनेजर से की। पीड़ित ने बताया कि एउवाइस पर मेरा जाली हस्ताक्षर कर कैशियर और एजेंट ने सात खातो से 1,23,773 रुपया निकाल लिया है। पीड़ित युवक गौतम कुमार  

नशा मुक्ति एवं यातायात जागरुकता के लिए पुलिस ने स्कूली बच्चो के साथ निकाली रैली ,पुलिस सप्ताह अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
पुलिस सप्ताह अभिायान के तहत आज नशा मुक्ति एवं यातायात जागरुकता को लेकर स्कूली बच्चो के साथ पुलिस ने शहर में रैली निकाली। यह रैली शहर के चांदनी चौक से होते सदर थाना पर जाकर समाप्त हो गया। इस रैली के माध्यम से स्कूली बच्चो ने लोगो को नशा सेवन से होने वाले नुक्सान तथा यातायात नियमो की सावधानियो को लेकर जागरुक किया।इस बाबत एसपी ने कहा कि मार्च माह से राज्य नयी शराब नीति लागु की जा रही है जिसका जिला में सख्ती के साथ पालन किया जायेगा। अवैध महुआ शराब के अड्डो पर लगातार छापेमारी की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान सिर्फ प्रशासनिक प्रयासो से सफल नही हो सकता है बल्कि एसमें आम जनता की भागीदारी भी जरुरी है। एसपी ने आम लागो से सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की। इस रैली में बच्चो के अलावा एसपी व पुलिस के अधिकारियो एवं जवानो ने भाग लिया। पुलिस सप्ताह अभिायान के तहत  रैली निकालते स्कूली बच्चे 

इंटर परीक्षा में दूसरे दिन तीन परीक्षार्थी नकल में निष्कासित

चित्र
इंटर परीक्षा में जिला प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रहा तथा नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थियो को निष्कासित कर दिया गया। जिला प्रशासन के पहले दिन की सख्ती और नकलचियो पर की गयी कार्रवाई का ही असर रहा कि दूसरे दिन सहमें परीक्षार्थियो ने चीटिंग से गुरेज की। डीपीआरओ योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि दूसरे दिन इस्लामियां हाई स्कूल 1, जवाहर नवोदय स्कूल 1 तथा आरडी काॅलेज 1 को नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया है। जबकि पहले दिन 40 परीक्षार्थियो को निष्कासित किया गया था। दूसरे दिन भी डीएम सहित जिला प्रशासन के अधिकारियो ने सभी परीक्षाकेंद्रो का निरीक्षण किया।जिला के नौ परीक्षाकेंद्रो पर 9665 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। परीक्षार्थी की जाँच करते महिला वीक्षक 

चिट से नक़ल कराते वीक्षक को नोडल अफसर ने रंगेहाथ पकड़ा, परीक्षा ड्यूटी से हटाकर डीएम को दिया सुचना

चित्र
इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के जिला प्रशासन के दावे को धत्ता बताने की कोशिश में एक वीक्षक की गर्दन फंस गयी। पटना से इंटर परीक्षा के लिए नोडल अफसर बनकर आये अधिकारी संजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान वीक्षक को नक़ल कराते हुए रंगेहाथ धर दवोचा। मौके पर ही इस वीक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाते हुए नोडल अफसर ने कार्रवाई के लिए डीएम को सुचना दी है। वीक्षक को कदाचार में संलिप्त रहने का यह मामला मुरलीधर मुरारिका गल्र्स हाई स्कूल का है। पकड़ा गया शिक्षक मो0 जफर अली है जो अरियरी के उत्क्रमित उर्दू मध्य विधालय के शिक्षक है। इस बाबत डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने वीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा वीक्षक पर परीक्षा अधिनियम के प्रावधानो के तहत कार्रवाई की बात कही है। 

न मीटर न कनेक्शन फिर भी बिजली बिल चार हजार ,बिल में सुधार को लेकर डीएम से लगाया गुहार

चित्र
बिजली बिल में गड़बड़ी होने का मामला अब थमने का नाम नही ले रहा है। न मीटर न कनेक्शन फिर भी लोगो को बिजली बिभाग ने चार - चार हजार रुपये का बिल थमा दिया। यह मामला अरियरी प्रखंड के फरपर गांव का है। इस बाबत दर्जनो ग्रामीणो ने पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर गलत बिल से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। ज्ञापन सौपने आये ब्यास चौहान , बुद्धदेव चौहान , रामप्रीत , दयानंद, संजीव आदि ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय गांव में ट्रांसफर्मर लगाया गया था। परंतु किसी के घर में न तो मीटर लगाया गया और नही कनेक्शन दिया गया है। इसके बाबजूद बिजली बिभाग ने करीव दो सौ घरो में चार - चार हजार रुपये का बिल भेज दिया है। मामले पर डीएम ने गंभीरता से लेते हुए बिजली बिभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर बिल में सुधार करने का आदेश दिया है। 

ब्रह्मा बाबा के पास हर मर्ज की दवा ,गंदे पानी से करते है इलाज , जिला प्रशासन भी दे रखी है छुट

चित्र
​बिज्ञान के इस युग में भले ही लोग नये - नये आश्चर्यजनक  खोज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है लेकिन शेखपुरा और लक्खीसराय जिला सीमा के बिल्लो गावं में अंधविश्वास की मजबूत कड़ी देखने को मिला है। भुत-प्रेत सहित अन्य कष्टकारक बीमारियों से छुटकारा के लिए जिस तरह से खेल खेला जा रहा है ,सचमुच चौकाने बाला है। हद तो तब हो गयी जब जिला प्रसाशन द्वारा भी अंधविश्वास का खेल के लिए अनुमति दी है।  शेखपुरा-लक्खीसराय सड़क मार्ग के बीच है बिल्लो गावं जहा प्रत्येक शनिवार और मंगलबार को ब्रह्मा बाबा के पास हजारो की संख्या में लोगो की जमाबडा होती है। जब मीडिया टीम घटनास्थल पर पहुंची तो भुतखेल का का दौर जारी था। इसमें लडकिया और महिलाओ की संख्या ज्यादा थी। स्थानीय लोगो ने कहा की जब भुत-प्रेत की पहचान हो जाती है , तो नाला का गन्दा पानी में नहाने का आदेश दिया जाता है तथा गन्दा पानी पीने को कहा जाता है। तब समझिये की भुत-प्रेत का भागना शुरू हो जाता है। गुजरात से आये श्रद्धालु बबलू प्रसाद कहते है की उसकी पत्नी पर प्रेत का साया है ,जिसका इलाज के लिए यहाँ आये हुए है। जब मनोकामना पूरा होता है तो पास के पीपल के...

इंटरमीडियट परीक्षा - पहली पाली 40 निष्कासित

चित्र
शेखपुरा जिले में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे कुल 9661 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। परीक्षा शुरू होते ही जिले से कुल 40 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये है। जिसमे डीएम हाई स्कुल से  11 ,मुरलीधर  मुरारिका से 8  ,इस्लामिया हाई स्कुल से 3 ,महिला कालेज से 9 ,आर डी कालेज से 3 ,संस्कार पब्लिक  स्कूल से  2 ,जवाहर नवोदय विधालय से 4 तथा अमर ज्योति से 1 को निष्कासित किया गया है। डीएम चंद्रशेखर  सिंह ने कहा  की सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरिक्षण किया जा रहा है। उडनदस्ता सहित अन्य टीम लगातार  कारवाई कर रही  है। सबसे बड़ा सबाल अगर इतने कड़ी सुरक्षा के बीच अगर परीक्षा केन्द्र पर छात्र छात्राओं को जाँच  कर  भेजा जाता है। तव इतना छात्र छात्राओं चोरी के आरोप में क्यों पकड़ा रहे है। यह सुरक्षा व्यवस्था की पोल  खोलता  नजर आ रहा है।

दहेज़ लोभियों ने फिर ली एक और अर्पणा की बलि , पति सहित ससुरालवालों ने जहर देकर मारा विवाहिता को

चित्र
दहेज़ की बेदी पर फिर एक अर्पणा की भेट चढ़ गयी है। 30 वर्षीय अर्पणा की हत्या उसके ससुरालवालों ने जहर देकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है की झारखंड में रामगढ़ जिला के भुरकुंडा गाँव की अर्पणा की शादी वर्ष 2005 में शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के सतबिघी मुहल्ले के रुपेश गोस्वामी से हुई थी। अर्पणा को एक आठ वर्ष तथा 3 वर्ष का बच्चे भी थे। मामूली बाते को लेकर आये दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। इसी क्रम में बीती रात अर्पणा को उसके पति सहित ससुरालवालों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी और सभी लोग फरार हो गये। हत्या की सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता मोहन गोस्वामी ने अपने दामाद रुपेश गोस्वामी सहित चार लोगो पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। 

इंटर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी नौ परीक्षाकेंद्रो पर शामिल होंगे 10 हजार परीक्षार्थी सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात

चित्र
इंटरमिडियट परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला मुख्यालय में कुल नौ परीक्षाकेंद्रो पर लगभग 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रो पर दंडाधिकारियो एवं पुलिस की तैनाती की गयी है।  डीएम चंद्रशेखर सिंह   ने कहा कि इसवार परीक्षाहाॅल के अंदर गड़बड़ी पाये जाने पर केंद्राधीक्षक एवं वीक्षको को जिम्मेवार मानकर कार्रवाई होगी तो वही यदि खिड़कियो एवं गेट पर गड़बड़ी पायी गयी तो मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो पर कार्रवाई होगी। इंटर परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए कुल 46 मजिस्ट्रेट को लगया गया है तथा जिला नियंत्रण कक्ष के साथ - साथ क्विक रिसपांस टीम का भी गठन किया गया है। परीक्षा में कदाचार हो या दिक्कत हो तो इन नंवरो पर करे फोन डीएम -  9473191400 एसपी -  9431800009 एडीएम -  9473191401 डीडीसी - 94318818372 एसडीओ -  9473191402 जिला नियंत्रण कक्ष -  06341-223041 , 225202

SHEIKHPURA NEWS LIVE

SHEIKHPURA NEWS LIVE CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA