संदेश

सितंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोलर लाइट घोटाले का मास्टर माइंड गिरफ्तार

शेखपुरा जिले में हुए सोलर लाइट घोटाले मास्टर माइंड एबम शशि एलेक्ट्रोनिस का मालिक बबलू सिंह को गिरफ्तार कार लिया गया है .नवादा जिले के खनमा गाँव निवासी बबलू सिंह पर घटिया सोलर लाइट आपूर्ति कर ब्रांडेड कंपनियों के लाइट कि राशी पंचायतो से ठगने का आरोप है .बताया जा रहा है कि वितीय वर्ष 2010 -11 में शशि एलेक्ट्रोनिस कंपनी के द्वारा बिभिन्न पंचायतो में घटिया सोलर लाइट कि आपूर्ति कि गयी थी .मामले का पर्दाफाश हो जाने के बाद बबलू सिंह पर जिला प्रशासन द्वारा फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद बबलू सिंह दो वर्षो से फरार था .कल गुप्त सुचना के आधार पर बबलू सिंह को अरियरी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल बहेग दिया है .

महाराष्ट्र के शोलापुर पेट्रोल पम्प से 73 लाख की लूट ,शेखपुरा से एक युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस कि निशानदेही पर शेखपुरा पुलिस ने आज शोलापुर में हुए एक पेट्रोल पम्प से ७३ लाख रुपैये के लूट मामले में नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले से एक युवक को गिरफ्तार किया है .युवक के पास से पुलिस ने लूट के ढाई लाख रुपैये भी बरामद कर लिए है .बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के शोलापुर में एक पेट्रोल पम्प से उसका कैशियर ७३ लाख ८६ हजार रूपया बैंक में जमा करने जा रहा था .तभी कुल १२ युवको ने गोलीबारी कर रुपैया लूट लिया था.सी.सी.टी.वी.कैमरे के फुटेज के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने पहले शोलापुर के दो युवको को धर दबोचा और उसी के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने आज शेखपुरा के महादेव नगर मोहल्ले से एक शुभम कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सुभम पूर्व में भी शोलापुर में एक टोल प्लाजा से २५ लाख रुपैये लूटा था तथा एक ज्वेलरी कि दूकान में डाका डाल कर जेवरात चोरी किया था. इस सम्बन्ध में शेखपुरा के एस.पी.ने बताया कि इतनी बड़ी लूट मामले में तमिलनाडु ,उत्तर परदेश के अलाबा महारष्ट्र के कुछ स्थानीय युवक भी शामिल थे . 

फर्जीवाडा मामले स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल को गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस ने फर्जीवाडा कर दुसरे के बैंक खाते से रुपैया निकलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल को गिरफ्तार किया है .बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लेखापाल अलख निरंजन कि मिली -भगत से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दुसरे के खाते से रुपैया निकलने का धंधा चल रहा था.इसी फर्जीवाड़े कि शिकायत जब शाखा प्रबंधक से कि तो उसने बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी.पुलिस पहले ही इस मामले में दो युवक मिथलेश कुमार एबम पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है .पूछताछ के बाद इन युवको ने स्वीकार किया था कि दुसरे के खाते का फर्जी बैंक पासबुक तथा चेकबुक निर्गत करने में स्टेट बैंक बरबीघा के लेखापाल अलख निरंजन मददगार बनता था और उसकी मदद से यह फर्जीवाडा होता था .पुलिस ने लेखापाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा यह पता करने में जुटी है कि बैंक का और कौन-कौन कर्मी इस फर्जीवाड़े में संलिप्त है .

गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के बेलछी गावं में भूमि बिबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट तथा गोलीबारी हुई है | इस घटना में एक ब्यक्ति को गोली लगी है जबकि आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है |घटना की जानकारी मिलते ही अरियरी थाना पुलिस घटना स्थल बेलछी गावं पहुच कर दोनों गुटों के बीच चल रहे हिंसक झड़प को रोक सकी |इस घटना के बाद पुलिस ने छापामार कर एक देशी कट्टा पांच जिन्दा कारतूस समेत 10 लोगो को गिरफ्तार  कर जेल भेज  दिया है |  घटना के बारे में एस .पी. बाबुराम ने बताया  की दोनों गुटों के लोग बेलछी गावं के रहने बाले  है तथा एक पुराने जमीन बिबाद में दोनों गुटों में हिंषक झड़प हो गयी थी .इस घटना में एक व्यक्ति को गोली गोली लगी है .जिसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है .

पहाड़ी भूखंडो में छापामारी

शेखपुरा जिले के पहाड़ी भूखंडो में चल रहे अबैध उत्खन्न को रोकने के लिए एस.पी.ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कार आधा दर्जन ट्रक ,बिस्फोटक में इस्तेमाल होने वाले सामग्री के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के बाजितपुर ,चक्न्द्रा ,पचना तथा चांदी वृदावन पहाड़ी में बड़े पैमाने पर अबैध उत्खन्न किये जाने कि सूचना पर एस.पी.बाबु राम को मिली थी .जिसके बाद एस.पी.ने खुद अपने अंगरक्षकों के साथ बाजितपुर पहाड़ी में छापेमारी के लिए जा धमके .इनकी सुचना जब अन्य अधिकारियो को मिली तो वह भी वहां पहुँच कार छापामारी शुरू कर दी.इस संयुक्त छापामारी में पुलिस ने अबैध पहाड़ी भूखंडो से 6 ट्रक ,विस्फोटक सामग्री के अलाबा तीन पत्थर कारोबारियों को गिरफ्तार किया है .इस सम्बन्ध में एस.पी.ने बताया कि अबैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए यह छापामारी कि गयी है .उन्होंने बताया कि कई पत्थर कारोबारी अपने लीज एरिया से ज्यादा एरिया में उत्खन्न कर रहे है .उसकी नापी कराकर उसके खिलाफ करवाई कि जा रही है .

उपविकास आयुक्त एबम खनन अधिकारी पर मामला दर्ज

शेखपुरा के उपविकास आयुक्त एबम खनन अधिकारी पर भयादोहन कर ट्रांसपोटरो से रिश्वत मांगे जाने का एक मामला व्यबहार न्यायलय के आदेश पर शेखपुरा थाना में  द र्ज  हुआ है .आरोप लगाने वाले  ट्रांसपोटर ने आरोप लगाया है कि खनन टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष के रूप में उप विकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी पत्थर से लदे ट्रक को पकड़ते है और मोटी रिश्वत कि मांग करते है .अगर राशी मिल जाती है तो गाड़ी को रास्ते से छोड़ दिया जाता है .जो  ट्रांसपोटर मनमाफिक नजराना नहीं देते है .उनके गाड़ी के ऊपर मुक़दमा कर दिया जाता है .

फोन सर्विलांस पर, संपत्ति की होगी जांच

चित्र
डीजीपी अभयानंद ने शेखपुरा के पूर्व  एसपी अनसुईया रणसिंह साहू के बॉडीगॉर्ड को फोन कर खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कसार थाने में बतौर थानाप्रभारी पदस्थापित कराने की मांग की. उक्त बॉडीगॉर्ड ने इसके एवज में पांच लाख रुपये एसपी के नाम पर मांगे. उक्त एसपी के कथित रूप से पत्थर माफिया संजय साह के साथ सांठ-गांठ का पूर्व से आरोप रहा है. 2006 बैच के एसपी से पुलिस मुख्यालय ने स्पष्टीकरण मांगा है.  फिलहाल एस.पी.पुलिस मुख्यालय पटना में प्रतीक्षा सूचि में है .

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर कि १०४ वीं जयंती

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर कि १०४ वीं जयंती बरबीघा उच्च विद्यालय में धूम-धाम से मनाई गयी .रामधारी सिंह दिनकर अपने जीवन कि शुरुआत इसी विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में कि थी .जयंती समारोह में शिरकत करने आये प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ.सी.पी.ठाकुर एबम सांसद भोला सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय साहित्य एबम राष्ट्र कवि के महान व्यक्तित्व का बखान किया . 

मेसेज लूटेरा

गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने दुसरे के मोबाइल पर झूठे इनामी एस.एम.एस.भेज कर रूपया ऐठने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया .पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया है .पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक दुसरे लोगो के मोबाइल पर लौटरी का इनाम जीतने का    एस.एम.एस.भेज कर उसे रजिस्ट्रेशन के नाम कुछ राशि अपने अकाउंट पर मंगवाता था और इस तरह ठगी का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा था .शेखपुरा पुलिस को इन ठगों के बारे में गुप्त सुचना प्राप्त हुई और इन दोनों युवको को बरबीघा इलाके में छापामार कर ए.टी.एम.से पैसा निकलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है .गिरफ्तार युवक विनीत कुमार काशीचक -नवादा तथा संजय प्रसाद पांची -शेखपुरा बताया जाता है .फिलहाल गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है .

पुण्यतिथि

शेखपुरा जिले के प्रसिद्ध स्वंत्रता सेनानी सुरमा सिंह कि 19 वीं.पुण्यतिथि उच्च विद्यालय बरबीघा में मनाई गयी .इस अबसर समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने सुरमा सिंह के त्याग और देशप्रेम तथा आजादी के सच्चे सपूत को याद कार उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.सुरमा सिंह बरबीघा के मौर गाँव के रहने वाले थे .बीस वर्ष की आयु में ही स्वंत्रता आन्दोलन में जुड़ गये थे और वह आजादी के इतने दीवाने हो गये थे की वह घर-द्वार के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ कर आजादी की जंग में जुटे रहे और कई बार जेल भी गये .यह तक की अंग्रेजो ने उनके घरो को ध्वस्त कर दिया था. वाबजूद वह अडिग रहे .

भारत बंद

एफ.डी.आई.एबम मूल्य वृद्धि के खिलाफ NDA द्वारा बुलाये गये भारत बंद के दौरान आज NDA कार्यकर्ताओ ने शेखपुरा स्टेशन पर किउल-गया सवारी गाड़ी को रोक दिया है .आज सुबह ज्योही 6 बजे के करीब यह सवारी गाड़ी शेखपुरा स्टेशन पहुंची त्योही भाजपा एबम जे.डी.यू के कार्यकर्ताओ ने ट्रेन कि इंजन पर सवार हो गये तथा ड्राइवर को इंजन से बाहर निकल दिया तथा कई कार्यकर्ता इंजन के आगे रेल पटरी पर खड़े होकर हंगामा तथा नारेबाजी करने लगे .इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .रात से इस ट्रेन के इंतज़ार में लोग किउल में रुके हुए थे और जब ये ट्रेन शेखपुरा पहुंची तो NDA कार्यकता ने इसे रोक कर यात्रियों को परेशानी को और भी बड़ा दिया .

एक लाख रुपये जाली नोट के साथ तीन यूबको को गिरफ्तार

शेखपुरा  जिले  के बरबीघा स्थित हटिया मोड़ से एस .टी .एफ़ ने एक लाख रुपये जाली नोट के साथ  तीन यूबको को गिरफ्तार किया है .बताया  जा रहा है कि एस .टी .एफ़  को गुप्त सुचना मिली थी कि नोट डबलिंग  करने बाला एक गिरोह नकली नोट लेकर शेखपुरा जिला के बरबीघा जा रहा है. उसी सुचना के आधार पर   एस .टी .एफ़  पटना से पीछा करते हुए बरबीघा पहुंचा और हटिया मोड़ के पास से तीन युबक को गिरफ्तार किया . गिरफ्तार यूबकों के पास से एक लाख के जाली नोट भी बरामद किया . गिरफ्तार यूबकों से पूछ - ताछ के बाद शेखपुरा के एस.पी. बाबु राम ने बताया कि गिरफ्तार तीनो युबक में एक श्रवण कुमार पटना जिले के घोस्बरी  का रहने बाला है , दूसरा नवादा जिले के पकरीवरमा  गाँव का गौरव कुमार है तथा तीसरा शेखपुरा जिले के गागौर गावं का पिंटू सिंह बताया जाता है .एस.पी  ने पत्रकारों  को  बताया कि गिरफ्तार युबकों  नोट डबलिंग का काम  करता है और वह शेखपुरा किसी पार्टी को पेमेंट  करने आया हुआ था जिसकी  गुप्त सुचना  एस.टी.ए...

विजेंद्र मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार

शेखपुरा के चर्चित पहाड़ माफिया विजेंद्र मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने आज नाटकीय ढंग से मुख्य आरोपी विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को महादेव नगर से गिरफ्तार किया है .विजेंद्र मुखिया की हत्या 13 .02 .2010  को हुई थी .जिसमे मुखिया के परिजनों ने शेखपुरा के महादेवनगर के पत्थर व्यबसाई विजय यादव    उर्फ़ बूटगेहुमा सहित चार लोगो को आरोपी बनाया गया था .बाद में एस.पी. ने अनुसंधान के दौरान    विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा के नाम हटा कर अन्य  के खिलाफ अनुसन्धान जारी रखने का निर्देश दिया था .पुलिस के इस करवाई के खिलाफ मुखिया के परिजनों ने मुख्यमंत्री एबम डी.जी.पी.से न्याय एबम अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगे थी .लगभग तीन वर्ष बाद आई.जी.ने एक बार फिर से मुखिया हत्या कांड की फाइल को खोलते हुए हत्या में संलिप्त    विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया .इसी आदेश के तहत शेखपुरा पुलिस ने आज   विजय यादव उर्फ़ बूटगेहुमा को गिरफ्तार कर पहाड़ माफियाओ में सनसनी पैदा कर दी है . 

तालाब में डूबने से स्कूली छात्र कि मौत

शेखपुरा  जिले के राजोपुर गाँव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र कि मौत हो गयी है .बताया जा रहा है कि तीज पर्व में स्थापित गणेश कि मूर्ति को विसर्जन करने के लिए आज सुबह शेखपुरा -बरबीघा मार्ग पर स्थित राजोपुर गाँव के कुछ बच्चे बगल के तालाब के गये थे .तभी दो बच्चे डूबने लगे .बच्चो को डूबता देख ग्रामीणों ने तालाब से एक को निकल लिया .जबकि दूसरा बच्चा डूब गया .जिससे उसकी मौत हो गयी .मृतक छात्र का नाम मिथलेश कुमार है और वह मालदह हाई स्कूल के आठ्बी कक्षा का छात्र बताया जाता है .

विधायक हमले मामले में कैन बम का डब्बा बरामद

25 अगस्त को हुए विधायक रंधीर कुमार सोनी को अपने गाँव मुरारपुर जाने के क्रम में टाटी पूल के पास हुए बारूदी हमले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है .पूछताछ के निशानदेही पर घटनास्थल के पास से जमीन गाड़े गये एक कैन बम का डब्बा तथा बायर बरामद किया किया है.इस सम्बन्ध में शेखपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि विधायक पर हमले करने के लिए तीन कैन बम लगाये गये थे .जिसमे एक कैन बम को टेस्टिंग के लिए नवादा जिले के पकरीवरमा के थाल्पोस गाँव में किया गया तथा दो कैन बम को टाटी पूल के पास लगाया था.जिसमे एक कैन बम डीफयूज हो गया था और एक कैन बम को ब्लास्टिग  किया गया था .जिसमे विधायक बाल-बाल बच गये .इस घटना में कुख्यात अशोक महतो गिरोह के चार लोगो को गिरफ्तार पूछताछ किया गया था और उसी के निशानदेही पर  डीफयूज  कैन बम को घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है .फिलहाल अनुसन्धान चल रही है . 

रेलखंड में बदहाली को लेकर धरना

पूर्व मध्य रेलवे के किउल-गया रेलखंड में बदहाल नागरिक सुबिधाओ एबम परिचालन दुरुस्त करने कि मांग को लेकर जिला सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश महासचिव प्रो.राजेंद्र यादव ने एक दिवसीय अनशन पर बैठे हुए है .प्रो.राजेंद्र यादव का कहना है कि वह किउल-गया रेलखंड कि बदहाली को लेकर डी.आर.एम.से लेकर रेलमंत्रालय तक कई बार  पत्राचार किया.लेकिन इस रेलखंड में नागरिक सुबिधाओ पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.लोगो ने कई बार रेलखंड को जाम भी किया .रेलवे के अधिकारियो द्वारा हार बार यही आश्वासन मिला कि व्यबस्था को सुधार दिया जायेगा.हकीकत यह है कि यह रेलखंड भारत कि सबसे बदहाल रेलखंड बनकर रह गयी है .

महिला होमगार्ड पति कि हत्या

शेखपुरा में मोटर सायकिल सवार अपराधियों ने एक महिला होमगार्ड के पति कि तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है .बताया जाता है कि मोतिहारी में पदस्थापित महिला होमगार्ड अपने पति के साथ शेखपुरा जिले के मिशन चौक के समीप फल खरीद रही थी तभी मोटर सायकिल पर सवार दो अपराधियों आ धमके और तेजधार औजार हसुली से महिला होमगार्ड पति साधू पासवान कि हत्या कर दी .मृतक शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनामा गाँव के रहने वाले बताये जाता है .मृतक कि पत्नी महिला होमगार्ड ने अपराधियों कि पहचान करते हुए बताई कि अपराधी गाँव के ही रहने वाले है .सामने आते ही उसकी पहचान कर ली जाएगी .घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मिशन चौक पर पहुँच कर हंगामा करने लगे तथा अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया .इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा छापामारी शुरू कर दी गयी है .पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है .  

बस दुर्घटनाग्रस्त

पटना से सिकंदरा जा रही बस के तरहारी गाँव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है .घायलों का इलाज बिभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है .बताया जा रहा है कि बस पटना से सिकंदरा कि ओर जा रही थी .ओभरटेक करने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी .प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस ड्राईवर तेज गति से बस चला रहा था .इसके कारण नियंतरण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

राजो सिंह की शहादत दिवस

चित्र
पूर्व सांसद राजो सिंह की शहादत दिवस  कांग्रेसियों  दो  भाग में बंट गया है .बताया जाता है की उनकी 8 वी शहादत दिवस एक तो उनके पुत्रबधू सुनीला देवी द्वारा आजाद हिंद आश्रम में मनाया जा रहा है .वही दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा घाटकोसुम्भा में मनाया जा रहा है।इससे साफ़ जाहिर होता है की आने वाले विधानसभा चुनाव में ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है .

छापामारी

शेखपुरा जिले में पत्थर उत्खनन में लगी  पियरट्री कम्पनी के प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा कि गयी छापामारी में अबैध उत्खनन करते 3 पोकलीन तथा आधा दर्जन ट्रको को जब्त कर लिया है .छापामारी के दौरान अबैध उत्खनन करवाते कम्पनी के मनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा के कारे पहाड़ में पियरट्री कम्पनी द्वारा अपने खनन क्षेत्र से हटकर दुसरे क्षेत्र में कई माह से अबैध उत्खनन कर रही थी .इसकी जानकारी प्रशासन को मिली और आज जिलाधिकारी के आदेश पर छापामारी कि गयी.जिसमे अबैध उत्खनन करते 3 पोकलीन मशीन तथा आधा दर्जन हाइवा ट्रक को जब्त किया है .

DDC एबम खनन पदाधिकारी पर मामला दर्ज

शेखपुरा व्यबहार न्यायलय में खनन टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी पर एक ट्रांसपोटर ने रिश्वतखोरी एबम भयादोहन का मामला दर्ज कराया है . ट्रांसपोटर का कहना है कि उनका ट्रक शेखपुरा से पत्थर लेकर मोतिहारी जा रहा था .तभी उपविकास आयुक्त तथा खनन अधिकारी के द्वारा उनके ट्रक को जाँच के नाम पर पकड़ लिया तथा ओवरलोडिंग बताकर उनसे रिश्वत कि मांग कि जाने लगी . ट्रांसपोटर का कहना है कि उसने रिश्वत कि आधी रकम अदा भी कर दी.लेकिन शेष राशी अदा नहीं करने पर उनपर पहले धौस जमाया गया .फिर मामला कर दिया गया और थक-हार कर आज उन दोनों अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामला चाहे जो भी हो पूरे सूबे में अफसरशाही हावी है और पैसे लेने-देने कोई नई बात नहीं है .अक्सर इस तरह कि शिकायते मिलती रहती है .बाबजूद आज तक इस पर कोई रोक नहीं लगाया गया है .अब देखना यह है कि इन मामले पर सरकार क्या कदम उठाती है ?

सिविल सर्जन के खिलाफ डाक्टरों ने खोला मौर्चा

शेखपुरा जिले के स्वास्थ्यकर्मी एबम चिकित्सको ने सिविल सर्जन के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है .आन्दोलनकारी चिकित्सको एबम स्वस्थ्य्कर्मियो का कहना है कि सिविल सर्जन प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियो से जबरन नजराना कि मांग करते है और नहीं देने पर वह या वेतन रोक देते है या फिर दुसरे जगह पर स्थानांतरण करने कि धमकी देते है .हालाँकि इस सब बातो से इनकार करते हुए सिविल सर्जन कहते है कि लगातार निरिक्षण के दौरान फरार डाक्टरों पर करवाई हो रही है .इसलिए सारे डाक्टर गोलबंद होकर पैसे मांगने कि आरोप लगा रहे है .

जेडीयू नेता ने बिधुत एस डी ओ को दिया जान से मारने की धमकी

सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का....शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो.लेकिन शेखपुरा जिले में अब सुशासन राज्य में धमकियों का दौर शुरू हो गया .पहले ३ सितम्बर को मोबाइल पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को जान से मारने कि धमकी मिली थी और अब बिद्धुत बिभाग के सहायक अभियंता को जान से मारने कि धमकी मिल रही है .बताया जाता है कि शेखपुरा बिद्धुत अभियंता मोख्तार आलम को कल एक    जे डीयू    सेवा दल जिलाध्यक्ष उमेश पटेल ने फोन करके कहा कि बिजली क्यों नहीं है .तुम अभी बिजली दो.तब सहायक अभियंता ने कहा कि रोटेशन के हिसाब से बिजली मिल रहा है .जब बरबीघा का आएगा तब बिजली मिल जायेगा .जब    जे डीयू नेता ने अपनी बात अनदेखा करते हुए देख उसने सहायक अभियंता को बिजली नहीं दोंगे तो जान से मार देंगे.इस धमकी से पूरे बिभाग में दहशत फ़ैल गया है .इधर बिजली सहायक अभियंता ने जान -माल कि सुरक्षा के लिए नगर थाना में मामला दर्ज करवाया और जिले के वरीय अधिकारियो से गुहार लगे है . वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उक्त धमकी देने वाले  जे डीयू  नेता के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है ....

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में घोटाला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में स्मार्ट कार्ड के सहारे गर्भाशय निकाले जाने का मामला के बाद अब बेबजह एपेनडिस्क निकाले जाने का मामला भी शेखपुरा जिले में गूंजने लगा है .बताया जा रहा है कि बी.पी.एल.स्मार्ट कार्ड कि राशी हडपने कि नियत से बिभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना वाले अस्पतालों के द्वारा झूठे आकडे पेश कर राशी निकल ली गयी .इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी ने चार डाक्टरों कि एक टीम बनाकर जाँच करने के निर्देश दिया है .जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल के अन्दर शेखपुरा जिले के बिभिन्न निजी क्लीनिको में लगभग तेरह सौ महिलाओ के    गर्भाशय के ओपरेशन कि सुचना मिली है .जबकि शेखपुरा के सदर अस्पताल में भी स्मार्ट कार्ड तथा नि:शुल्क ओपरेशन कि सुबिधा है .वहां    गर्भाशय ओपरेशन के मरीज नहीं आ रहे है .जिलाधिकारी ने जाँच दल को सख्त निर्देश दिया है कि वह उन व्यक्तियों के दुबारा जाँच करे. जिनके गर्भाशय का ओपरेशन हुआ है और गलत आकडा मिलने पर उसके खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी .

सर्वे

बिहार में जमीनों के सर्वे का काम शुरू हो गया है .जिसमे सबसे पहले शेखपुरा जिले से सर्वे ऑफ़ सेटलमेंट का कार्य प्रारंभ किया गया है .इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आज शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले को राज्य में सबसे पहले रैयतो कि जमीन सर्वे के लिए चुना गया है .जिसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है .उन्होंने बताया कि जमीनों का एरियल सर्वे का कार्य कर लिया गया है और उसका नक्शा शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा और नक्शा आते ही जमीनों के प्लाट पर जाकर आकडा तैयार किया जायेगा .उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले रैयतो को जमीनों के बारे में पूर्ण आकडा दर्शाते हुए स्वघोषणा पत्र खुद भर कर देना होगा .जिसमे जमीनों का खता-खसरा और डिसमिल भर कर देना होगा .उसके बाद उसी घोषणा कि पत्र के आधार पर अधिकारियो द्वारा गाँव में कैम्प लगाकर उसकी जाँच होगी.उसके बाद जो आकडा तैयार होगा .उसे कम्प्यूटरीकृत कर जमीन का पंजी तैयार किया जायेगा .उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले में एक लाख पच्चीस हजार रैयत है .जिसमे से मात्र 3% रैयतो ने ही अभी तक अपना जमीनों का  स्वघोषणा पत्र जमा क...

लोक सेवा के अधिकार का सच

शेखपुरा जिले में लोक सेवा के अधिकार के तहत बनाये जा रहे है जाति, आवसीय प्रमाणपत्र में छात्रो को कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .आवेदन जमा करने के वाबजूद छात्रो को महीनो चक्कर काटना पड़ता है .लेकिन उसे प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो पाते .आलम यह है छात्र स्कूल-कॉलेज कि पढाई छोड़ कर प्रखंड के RTPS कार्यालय का चक्कर काट रहे है . आवेदन पत्र जमा करने के लिए घंटो पंक्तियों में खड़े छात्रो एबम अभिवाभाको ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही आवेदन पत्र जमा करने के लिए RTPS कार्यालय के आगे लाइन लगा कर पंक्ति में खड़े है लेकिन भीड़ इतनी काफी है कि वह पिछले तीन दिनों से फार्म जमा करने आ रहे है .लेकिन उन्हें जमा करने का मौका नहीं मिल रहा है .आवेदकों ने बताया कि दस बजे काउंटर खुलती है और दो बजे बंद हो जाती है .जिसके वजह से उन्हें निराश लौटना पड़ता है .कई छात्रो ने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी आवेदन जमा किये थे .लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी जब प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया तो वह दोबारा फार्म जमा करने के लिए पिछले चार दिनों से धक्का -मुक्की खा रहे है .आवेदन जमा करने आई कई महिलाओ ...