सोलर लाइट घोटाले का मास्टर माइंड गिरफ्तार
शेखपुरा जिले में हुए सोलर लाइट घोटाले मास्टर माइंड एबम शशि एलेक्ट्रोनिस का मालिक बबलू सिंह को गिरफ्तार कार लिया गया है .नवादा जिले के खनमा गाँव निवासी बबलू सिंह पर घटिया सोलर लाइट आपूर्ति कर ब्रांडेड कंपनियों के लाइट कि राशी पंचायतो से ठगने का आरोप है .बताया जा रहा है कि वितीय वर्ष 2010 -11 में शशि एलेक्ट्रोनिस कंपनी के द्वारा बिभिन्न पंचायतो में घटिया सोलर लाइट कि आपूर्ति कि गयी थी .मामले का पर्दाफाश हो जाने के बाद बबलू सिंह पर जिला प्रशासन द्वारा फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद बबलू सिंह दो वर्षो से फरार था .कल गुप्त सुचना के आधार पर बबलू सिंह को अरियरी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल बहेग दिया है .