संदेश

अक्तूबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिकार यात्रा को लेकर तैयारी शुरू

पूरे राज्य में   चल रहे अधिकार यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए  शेखपुरा  पहुंची राज्य सभा सांसद आर.सी.पी. सिंह   ने शेखपुरा व बरबीघा बिधान सभा के  विधायक एबम  कार्यकर्ताओ साथ एक बैठक कर अधिकार यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या लोगो की आने की बात कही है .इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में जे.डी.यू.के दोनों विधायक गजानंद शाही तथा रंधीर कुमार सोनी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है .इस सम्बन्ध में विधायक गजानंद शाही ने बताया की बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकार यात्रा किया जा रहा है .यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो बिहार से गरीबी दूर होगी और बिहार में विकास होगा.उन्होंने लोगो से अधिकार यात्रा में भाग लेने की अपील भी की है .

सी.पी.आई.का सत्याग्रह

बिहार सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ आज शेखपुरा के पत्थर व्यबसाई सत्याग्रह कर रहे है .सी.पी.आई.के बैनर तले पत्थर व्यवासियो तथा पत्थर मजदूर एकत्र होकर शहर के चांदनी चौक ,गिरिहिंदा चौक तथा दल्लू चौक सत्याग्रह कर रहे है .पत्थर व्यबसाई की मांग है की सरकार उनकी समस्याओ पर ध्यान दे और शीघ्र पत्थर खनन को चालू कराये .सत्याग्रहियों का कहना है की नितीश सरकार ने पहले पहाड़ो में खनन का लीज दिया .कारोबारियों अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर लीज लिया ,गाड़ी ख़रीदा और अब पहाड़ो में खनन रोक लगाकर लाखो लोगो को बेरोजगार कर दिया है .पत्थर मजदूर इसी माह के 10  अक्तूबर को भी जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था . इस सम्बन्ध में बता दे की शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा लगातार अबैध खनन पर रोक लगाने के लिए पहाड़ो में छापामारी कर रही है .जिससे अबैध खनन पर काफी हद तक रोक लगी है 

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा

चित्र
 दशहरा पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने का शेखपुरा में इतिहास ढाई सौ साल पुराना है। बताया जाता है कि शहर के स्वर्णकारों ने सबसे पहले सन 1760 के आसपास मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की थी। तब यहां के स्वर्णकार समाज के जाने-माने दाहू सोनार के परदादा ने प्रतिमा स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब वर्तमान में दाहू सोनार का कोई सदस्य शेखपुरा में नहीं है। सबसे पुरानी प्रतिमा के कारण सोनरवा दुर्गा को शेखपुरा की बड़ी महारानी का दर्जा प्राप्त है। पूजा समिति से जुड़े अशोक कुमार स्वर्णकार बताते हैं कि आजादी के काफी साल पहले इस प्रतिमा के विसर्जन जुलूस की शोभा यात्रा को लेकर विवाद हुआ था तो इसका निर्णय इग्लैंड की तत्कालीन महारानी एलिजावेथ ने किया था तथा पूजा समिति के पक्ष का समर्थन किया था। सबसे पहले यह प्रतिमा मड़पसौना में स्थापित की गयी थी। बाद में स्वर्णकार समाज के लोगों ने 1960 के दशक के कमिश्नरी बाजार में स्थायी स्थान दे दिया।

अनोखी परंपरा

आज विजयादशमी है और पूरे देश में असत्य के ऊपर सत्य की विजय के रूप में मनाया जा रहा है .हर जगह इस त्यौहार को मानने की अलग-अलग परंपरा है .शेखपुरा के मेहुश गाँव में  दानवो के ऊपर देवताओ का विजय का एक दृश्य माँ महेश्वरी के मंदिर में दिखाया जाता है.जहा राक्षस लोग देवताओ को मंदिर में प्रवेश करने के लिए रोकता है .जबकि देवता लोग युद्ध करके दानवो को परास्त कर मंदिर में प्रवेश करते है और माँ दुर्गा को बलि अर्पित करते है .इस परंपरा में मेहुश गाँव के दलित लोग देवता के रूप में रहते है ,जबकि स्वर्ण जाति के लोग  दानव के रूप में रहते है .दोनों के बीच मल्लयुद्ध होता है और आखिरकार देवताओ की विजयी होती है .बताया जाता है की यह परम्परा 1300 सौ साल पुरानी है तथा धूम-धाम से हर साल विजयादशमी की पूर्व संध्या पर मनाई जाती है .

भारी मात्रा में अबैध शराब एबम शराब बनाने के उपकरण ,रैपर बरामद

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के केवलबिघा से  पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार भारी मात्रा में अबैध शराब एबम शराब बनाने के उपकरण ,रैपर बरामद किया है. बताया जाता है .बरबीघा थाना क्षेत्र के केवलबिघा गाँव  में नीलकमल सिंह के मकान में  अबैध शराब निर्माण का धंधा कई महीने से चल रहा था आज तडके पुलिस को इसकी गुप्त सुचना मिली और मौके वारदात पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का रैपर ,पंचिग मशीन ,गैस सिलेंडर तथा कच्चा स्प्रिट बरामद किया है . पुलिस द्वारा  मुख्य संचालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है |

वेदिका माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के द्वारा लाखो रुपया ठगी कर फरार

छोटे तबके एबम गरीब महिलाओ को रातो-रात आमिर बनाने का सपना दिखाकर शेखपुरा स्थित वेदिका माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के द्वारा लाखो रुपया ठगी कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.बताया जा रहा है की वेदिका फाइनेंस कंपनी शेखपुरा के बाईपास इलाके में अपना कार्यालय खोलकर गरीब महिलाओ का एक समूह बनाता था और उस समूह से अपनी कंपनी में रूपया जमा करवाते थे तथा उन महिलाओ को यह सब्जबाग दिखाया जाता था की उनकी यह राशी चंद दिनों में दुगनी से ज्यादा हो जाएगी.गरीब महिलाये इस झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई का बचा हुआ हिस्सा इस कंपनी में लगाती थी .लेकिन कल अचानक कंपनी के लोग दफ्तर का बोरिया -बिस्तर समेत कर फरार हो गया .जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगो को मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी एबम अपने सिरे से कंपनी के अन्य कार्यालयों की खोजबीन शुरू कर दी .बताया जा रहा है कंपनी ने लगभग 20 से 30 लाख रूपया एक माह के अन्दर करवाया था जो लेकर फरार हो गया है .

रेलवे पहाड़ में जिला प्रशासन का छापा ,डेटोनेटर समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा आज की गयी छापामारी में पहाड़ से अबैध बिस्फोटक बरामद हुआ है .बताया जा रहा है की शेखपुरा के एस.पी.बाबु राम को सुचना मिली थी की शेखपुरा गिरिहंदा स्थित रेलवे के पहाड़ में मेसर्स रामनिवास कम्पनी के द्वारा बड़े पैमाने पर अबैध तरीके से विस्फोट कराकर अबैध खनन किया जा रहा है.सुचना मिलते ही डी.एम., एस.पी. ,एस.डी.पी.ओ.तथा एस.डी.ओ.की संयुक्त टीम ने पहाड़ में छापामारी शुरू कर दी.छापामारी के दौरान ४५ डेटोनेटर ,अमोनियम नाइट्रेट तथा कई ड्रिल मशीन बरामद किया है .छानबीन पर पता चला है की बेगुसराय के मेसर्स राम निवास कंपनी को रेलवे के पहाड़ उत्खनन कर रेलवे को पत्थर आपूर्ति का ठेका मिला था .जो लीज क्षेत्र से ज्यादा में खनन कर रहा था तथा बिना अनुमति के विस्फोटक का इस्तेमाल कर रहा था. एस.पी.के निर्देश पर सबंधित कंपनी पर मामला दर्ज किया जा रहा है .

जयंती

बरबीघा कालेज में आज राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एबम पूर्व मंत्री वीणा शाही भी आई हुई थी .उन लोगो ने भी अलग कार्यकर्म आयोजित कर  बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्णा सिंह की 125 वी  जयंती मनाई . और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया  . वही दूसरी तरफ   बिहार  श्री बाबु  की भी 125 वी  जयंती उनके पैत्रिक गावं माउर में धूम धाम से मनाई गयी  जयंती समारोह उनके पैत्रिक घर पर मनाई गयी .इस अबसर पर समारोह में भाग लेने आये  मुंगेर के जद यु सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह  ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री बाबु किसी परिचय के मोहताज नहीं .वह काम से जाने जाते है न कि जाती और धर्म से .उन्होंने कहा कि आज सभी पार्टियों में उनकी जयंती मानने के लिए होड़ मची है .जबकि उनके आदर्शो पर कोई भी पार्टिया खरे नहीं उतर रही है .

महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का हत्या

शादी एक पवित्र रिश्ता है और इस रिश्ते में बांध जाने के बाद दो अनजान जान एक जान हो जाता है .लेकिन शादी के बाद भी पति पत्नी से और पत्नी पति से बेवफाई करने लगे .तो वह रिश्ता किस अंजाम तक पहुँच सकता है .इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है .अक्सर ऐसे रिश्ते में जब दरार आता है तो उसका अंजाम बहुत ही भयावाह होता है .जिसका एक जीता-जागता उदहारण शेखपुरा जिले में देखने को मिला है .जहा एक पत्नी अपने प्रेमी के रस्ते से बाधा हटाने के लिए अपने ही पति का कत्ल करवा देती है .पुलिस घटना की तफ्तीश बैज्ञानिक तरीके से करती है और उसके बाद जो निष्कर्ष सामने आता है .वह सुनकर आप के भी रोये खड़े हो जायेंगे . शेखपुरा मिशन चौक के बीच चौराहे पर चीखती -चिल्लाती और पतिवर्ता होने का नाटक कर रही इस बिहार पुलिस की महिला सिपाही मीणा देवी को जरा गौर से देखिये .मीणा अपने ही पति ओनमा गाँव के साधू पासवान का कत्ल इसलिए करवा दी क्योंकि वह मीणा और उसके प्रेमी बच्चन यादव के बीच कांटा बन रहा था .दरअसल मीणा 2008 में शेखपुरा जेल में होमगार्ड के महिला सिपाही के रूप में पदस्थापित थी.उसी दौरान कई मामले के आरोपी शेखपुरा के तेलडीह नि...

आस्था या अंधविश्वास

     आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. आश्विन शुक्लपक्ष प्रथमा को कलश की स्थापना के साथ ही भक्तों की आस्था का प्रमुख त्यौहार शारदीय नवरात्र आरम्भ हो जाता है. नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां भगवती के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा की जाती है. यह महापर्व सम्पूर्ण भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पौराणिक कथानुसार महाराक्षस रावण का वध करने के लिए भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने शारदीय नवरात्र का व्रत किया था और तभी जाकर उन्हें विजयश्री की प्राप्ति हुई थी. आस्थावान भक्तों में मान्यता है कि नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करने वाले पर से नवग्रहों के प्रकोप शांत हो जाता है और जीवन में उसे सुख, शांति, यश और समृद्धि की प्राप्ति होती है. शारदीय नवरात्र शुभारम्भ हो गया और जिले के समस्त मंदिरों में माँ की आराधना की जा रही है । वही शेखपुरा जि...

ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित

 ताइक्वांडो के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले जिला के चारों खिलाड़ियों पूजा, मोनिका, सृष्टि तथा अमित को सम्मानित जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया है। सम्मान समारोह का आयोजन यहां संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया था। इसी महीने लखनऊ में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बस जूनियर ताइक्वांडो में बिहार टीम से खेलते हुए शेखपुरा के इन चारों खिलाड़ियों में बिहार टीम से खेलते हुए शेखपुरा के इन चारों खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण तथा दो कास्य पदक जीते हैं। डीएम ने कहा कि शेखपुरा के ये खिलाड़ी सिर्फ जिला नहीं राज्य तथा देश के लिए गौरव है। पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताते हुए डीएम ने कहा खेल व्यक्तित्व तथा चरित्र का बहुमुखी विकास करता है। डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी इच्छा बच्चों पर नहीं थोपें, इससे बच्चों की प्रतिभा कुंठित हो जाती है। डीएम ने बच्चों में समग्र विकास के लिए खेल को भी काफी महत्वपूर्ण बताया है। डीएम ने ताइक्वांडो में शेखपुरा को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहुंचाने के लिए प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार की भी सराहना की। समारोह में विश्वजीत को भी सम्मानित किया गया। पूजा को लगातार...

मधुबनी हिंसा को लेकर राजद समर्थको ने शेखपुरा में रोकी ट्रेने

बिहार बंद के दौरान आज शेखपुरा जिले में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है .आवागमन पूरी तरह ठप्प है .राजद समर्थक आज सुबह से ही जहा -तहा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों अबम यातायात को बंद करते देखे गये .बंद समर्थको हावड़ा से गया जा रही हावड़ा -गया एक्सप्रेस ट्रेन को शेखपुरा स्टेशन के आउटर सिंगनल पर घंटे रोके रखा .जब ट्रेन शेखपुरा स्टेशन पहुंची तो बंद समर्थको ने ट्रेन के इंजन पर स्वर होकर काफी देर तक हंगामा मचाता रहा .बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ट्रेन को गया के लिए रवाना किया गया .

नवोदय विद्यालय के छात्रो के द्वारा घर में घुसकर तोड़-फोड़ और लूट-पाट

- शेखपुरा नवोदय विद्यालय की चाहरदीवारी फांदकर आज विधालयो के छात्रो ने पडोसी के घर में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ और लूट-पाट किया है .छात्रो ने जिस घर में तोड़-फोड़ किया है और सदस्यों के मार-पिट भी किया है .घटना के बाद तुरंत जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराया .इस घटना को गंभीरता से लेते जिलाधिकारी ने दंगाई छात्रो को चिन्हित कर सख्त करवाई की बात कही है .दरअसल बीती रात जवाहर नवोदय विधालय शेखपुरा १२ वी कक्षा के दीपक उर्फ़ सोनू नामक एक छात्र अपने होस्टल का चाहरदीवारी फांदकर पडोसी के एक मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था .इस दरमियान मकान के छत के उपर से गुजर रहे बिजली के तार में सट जाने से वह झुलसकर नीचे जा गिरा .इतने में मकान मालिक उसे देख लिया और उसे पुलिस को खबर कर उसके हवाले कर दिया .पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए PMCH भेज दिया .इधर नवोदय विधालय के अन्दर कुछ छात्रो ने सीनियर छात्रो को बहकाकर चाहरदीवारी फांदकर पड़ोस के बंगालीपर मोहल्ले में उस मकान में हमला बोल दिया .जहा से दीपक को जख्मी हालत में बरामद किया गया था .आक्रोशित छात्र उस...

हर मोर्चे पर नीतीश विफल मुख्यमंत्री है ?

नवादा के भाजपा सांसद डॉ .भोला सिंह ने मधुबनी में हुए हिंसक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की वह की घटना बिल्कुल दुखद एबम चिंताजनक है , उन्होंने  बताया   की वंहा की घटना पूरी तरह से प्रशासनिक बिफलता एबम सम्बेदहीनता का परिचायक है ?  शेखपुरा के एक 20  सूत्री की बैठक में भाग लेने आये सांसद भोला सिंह ने बताया कि राज्य में प्रशासनिक तन्त्र बिल्कुल बिफल हो गई है , उन्होंने बताया कि मधुबनी में अपहरण और हत्या के अंतर्विरोध के विरोध रास्ता कि तलाश करनी चाहिए थी, जो कि नहीं हो पाया यह सरकार कि बिफलता है सरकार जनता  कि जान ,माल  कि   रक्षा  करने में बिफल है और जब बिफल नहीं होती तो फिर वंहा के तमाम बरीय  अधिकारियो कि तबादले कि जरुरत क्यों पड़ती ? भोला सिंह ने बताया कि सरकार इस तरह कि घटना से हतप्रभ है  और उसका विश्वास हिल गया है नहीं तो एक साथ सी. बी. आई और न्यायिक जाँच का कदम नहीं उठाया जाता.

मंत्री ने किया पुस्तकालय का उदघाटन

भवन निर्माण मंत्री सह शेखपुरा जिले के २० सूत्री प्रभारी मंत्री दामोदर रावत ने शेखपुरा जिला के सूचना भवन में एक जिला पुस्तकालय का उदघाटन किया है.उदघाटन के वक्त शेखपुरा एबम बरबीघा के स्थानीय विधायक भी मौजूद थे . उदघाटन के बाद मंत्री ने बताया की यह पुस्तकालय जिला में एक अलग पहचान बनाएगी .पुस्तकालय में बिभिन्न रचनाकारों व लेखको के की पुराणी एबम दुर्लभ पुस्तकों के साथ-साथ कानून ,पुलिस मेनुअल के अलाबा बिहार खनन अधिनियम से जुडी ढेर सारी पुस्तके मौजूद है.वैसे तो यह पुस्तकालय जिला में कार्यरत कर्मियों एबम पत्रकारों के लिए बनाई गयी है .लेकिन लोगो के अनुरोध पर यह पुस्तकालय जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक कर दी गयी है .

भारी मात्रा में अबैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार

शेखपुरा -नवादा और  नालंदा जिले के आतंक का पर्याय रहा कुख्यात पिंटू महतो गिरोह के नेटवर्क  का पर्दाफाश  करते  हुए शेखपुरा पुलिस ने अबैध शराब निर्माण एबम बिक्री  के आरोप में पिंटू महतो की पत्नी रिंकू देवी ,भाई  नरेश महतो समेत 40 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है .शेखपुरा पुलिस ने बिभिन्न  ठिकानो  पर छापामार कर 6 लोगो को गिरफ्तार भी किया है .शेखपुरा के एस.पी.बाबु राम ने पहाड़  माफियाओ  पर शिकंजा कसने के बाद अब अबैध शराब कारोबारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है .इसी सिलसिले में आज एस.पि.ने गुप्त सुचना  के आधार पर छापामार ससबहना ,वर्षा तथा सुमका गाँव से भारी मात्रा में  अबैध शराब के साथ  6 लोगो को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने खुलासा  करते हुए बताया  की शेखपुरा -नवादा के सीमावर्ती गांवो में कुख्यात पिंटू महतो की पत्नी रिंकू देवी मोटरसायकिल  से अबैध शराब भेजवाकर बेचबाती  थी .पुलिस ने रिंकू देवी के दूकान में छापामारी के दौरान जो रजिस्टर  बरामद हुआ है .उसमे 40 लोगो का नाम है .पुलिस ने उन ...

आंगनवाडी सेविका तथा सहायिका का आन्दोलन

सरकारी महकमो में व्याप्त भर्ष्टाचार के खिलाफ आंगनवाडी सेविका तथा सहायिका आन्दोलन पर उतारू होने लगे है .शेखपुरा में एक रैली निकालकर आंगनवाडी कर्मचारियों ने यह मांग किया है की उनसे प्रतिमाह बाल विकास पदाधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जो नजराना माँगा जाता है उसे बंद किया जाय.आंगनवाडी कर्मचारियों ने यह भी बताया की सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों का एक निगरानी समिति बनाया गया है.वह निगरानी समिति बच्चो के प्राप्त पोषाहार की राशी में कमीशन मांगता है .जो देना संभव नहीं है .साथ ही चयनमुक्त करने की धमकी देकर सी.डी.पी.ओ.के द्वारा भी प्रतिमाह एक हजार रूपया लिया जाता है .आन्दोलनकारी आंगनवाडी कर्मचारियों की मांग है की उन्हें बाजार दर पर पोषाहार की राशी उपलब्ध कराया जाय .

खनन उधोग को बंद के विरोध में उग्र प्रदर्शन

सरकार द्वारा शेखपुरा में खनन उधोग को बंद  के विरोध में आज हजारो की संख्या में पत्थर तोड़ने वाले मजदूरो ने सीपीआई के तले एकत्र होकर समाहरणालय  का घेराव किया .आंदोलनकारियो ने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये सुरक्षा घेरा को तोड़कर समाहरणालय में प्रवेश कर उग्र प्रदर्शन किया .मजदूर सी.पी.आई.का झंडा हाथ में लिए हुए थे और मांग कर रहे थे की अगर शेखपुरा पहाड़ो में खनन को पुन:चालू नहीं कराया गया तो वह शेखपुरा के समाहरणालय में काम-काज ठप्प करा कर शेखपुरा को तब तक बंद रखेंगे .जब तक उनके रोजी-रोटी का जुगाड़ नहीं हो जाता .आन्दोलन के दौरान मजदूरों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों में काफी नोक -झोक भी हुई .लेकिन आंदोलनकारियो के सामने प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और आन्दोलनकारी समाहरणालय का गेट तोड़कर अन्दर घुस गये .मजदूरों का नेतृत्व कर रहे सी.पी.आई.के राज्य सचिव जीतेन्द्र नाथ ने बताया की शेखपुरा के पत्थर उधोग में लगभग २० हजार मजदूरों की जीविका जुडी हुई है .इसी तरह शेखपुरा,नवादा,गया,सासाराम आदि जिलो को मिलाकर दो लाख से ज्यादा पत्थर मजदूर व कारोबारी बेरोजगार हो गये है .उन्ह...

रोटरी क्लब आफ शेखपुरा

रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वाधान में बरबीघा प्रखंड के काजीफतुहचक गाँव में मुफ्त चिकित्सा शिविर एबम नि:शुल्क दावा वितरण का आयोजन किया गया .इसका उदघाटन रोटरी क्लब शेखपुरा जिला के अध्यक्ष डॉ.मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने किया .इस मोके पर डॉ.के.एम.पी.सिंह तथा महिला डॉ.प्रेमलता सिंह ने करीब चार सौ कि संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य का जाँच किया .इस सम्बन्ध में रोटरी क्लब के सचिव ने बताया कि जानकारी के आभाव में छोटी-छोटी बीमारिया बड़ा रूप ले लेता है .तब तक गरीब निसहाय मरीज लाइलाज हो जाते है .इसलिए किसी तरह के शारीरिक कष्ट होने पर तुरंत जानकार चिकित्सको को रोगों का जाँच करा ले .

जादूगर शंकर सम्राट का अमेरिकी लाइव शो

शेखपुरा जिले स्थित टाउन हॉल में जादूगर शंकर सम्राट ने अपने एक से बढ़ कर एक अनोखे करतब से दर्शकों को बांधे रखा.  जादूगर शंकर सम्राट जादू के माध्यम से समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों और कुरीतियों पर भी प्रहार किया. नशाखोरी और शराब सेवन से होनेवाले नुकसान को जादुई अंदाज में पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा जल संरक्षण और भ्रूण हत्या पर भी शंकर सम्राट ने प्रहार किया. ताला लगा बक्सा से गायब हो जाना या लड़की को भालू बनाना आदि के अलावा चलते चलचित्र से किरदार को कान पकड़ कर स्टेज पर खींच लाना. शंकर ने श्रोताओं को बताया कि यह अमेरिकी लाइव शो का शेखपुरा में पहली बार प्रदर्शन किया गया है. जादूगर शो में लाइट और ध्वनि के जादू ने भी लोगों को खूब मनोरंजन किया. जादूगर ने बताया कि शेखपुरा के लोगों की स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ जादू के माध्यम से संदेश देने का भी प्रयास करेंगे. उन्होंने जादू की विद्या को पूरी तरह वैज्ञानिक बताया और कहा कि इसके माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है.

सौतले पिता ने किया बेटी के साथ बालात्कार

-पटना जी.आर.पी.पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार एक नाबालिग युवती द्वारा रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है .युवती ने बताया है कि उनके सौतले पिता लगातार दो माह से यौन-शोषण का आरोप लगाया है .लगातार पिता द्वारा यौन -शोषण से आजिज होकर युवती घर से भाग निकली और दिल्ली जाने के क्रम में जी.आर.पी.पुलिस ने शक के आधार पर युवती को हिरासत में लिया.पुलिस के समक्ष युवती द्वारा सनसनीखेज खुलासे ने इस पवित्र रिश्तो को तार-तार कर दिया है . अरियरी थाना क्षेत्र के चोरदरगाह गाँव कि एक नाबालिग युवती गुडिया खातून के साथ उसके पिता मो.जलालुद्दीन द्वारा लगातार दो माह से शराब के नशे में बलात्कार किया जा रहा था.इसकी जानकारी उसने अपनी माँ को भी बताई ,लेकिन उसके सौतले पिता द्वारा उसकी माँ कि बाते अनदेखी कर गुडिया के साथ लगातार यौन -शोषण बनाता रहा .इस घटना से तंग आकर आखिरकार युवती ने भागने का प्लान बना लिया और दिल्ली जाने के लिए पटना जा पहुंची .उसी क्रम में अकेला लड़की को देखकर कुछ मनचले द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा .जिसकी नजर पटना कि जी.आर.पी.पुल...

सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सेवा बंद

राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजो को मुफ्त इलाज एबम जाँच सुबिधा प्रदान करने कि बात करती है .लेकिन शेखपुरा जिले में मरीजो को मुफ्त जाँच कि सुबिधाये नहीं मिल रही है .जरूरतमंद रोगी या तो प्राइवेट क्लीनिको में जाकर एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड करा रहे है  या फिर पैसे के आभाव में जाँच सुबिधा से बंचित रह जा रहे है शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत कंपनी को अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे जाँच के लिए 2010 से राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है और  कंपनी का लगभग 40 लाख रूपया जिला स्वास्थ्य समिति पर बकाया हो गया है .आलम यह है कि बार-बार राशि कि मांग किये जाने पर भी जब उसे भुगतान नहीं किया तो थक कर कंपनी ने  एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड का काम बंद कर दिया .आलम यह है कि जरुरतमंद मरीज में आमिर तो बाहर से जाँच करा ले रहे है.जबकि गरीब मरीजो के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है .

इ-किसान भवन

राज्य के प्रखंड   कार्यालयों में किसानो कि सुबिधाओ के लिए अलग से इ-किसान भवन का निर्माण कराया जा रहा है .लेकिन शेखपुरा जिले के चेवाडा प्रखंड में तीन वर्षो से निर्माणाधीन इ-किसान भवन सरकारी लापरवाही उपेक्षा का शिकार हो गया है .किसान भवन कि गुणबत्ता कि शिकायत मिलने पर बिधान सभा कि एक कमिटी भी आई .कमिटी ने भी कार्य कि गुणबत्ता को ठीक कर कार्य पूरा करने के निर्देश दिया .लेकिन आज तक यह योजना अधूरी है .  लगभग ४४ लाख कि लागत से निर्माणाधीन चेवाडा प्रखंड का यह इ-किसान भवन सरकारी उपेक्षा का शिकार है इस कार्य का निर्माण प्रखंड कार्यालय द्वारा बिभागीय तौर पर करवाई जा रही है .स्थानीय लोगो कि मने तो प्रखंड कार्यालय में काम करने आने वाले किसानो को उम्मीद थी कि यह भवन समय पर बन जायेगा .तो किसानो को कृषि सम्बन्धी जानकारी आसानी से मिलने लगेगी .लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कई महीने से काम बंद पड़ा है .

महिला मजदूर की मौत

शेखपुरा ठाणे के बिहटा गाँव के समीप एक पत्थर क्रेशर में काम कर रही महिला मजदूर कि दबकर मौत हो गयी है .बताया जा रहा है कि मौत कि घटना के बाद क्रेशर मालिक ने महिला कि लाश को छिपाने का प्रयास कर था कि तभी पुलिस को सुचना मिली और वहां पहुंची .लेकिन क्रेशर संचालको के विरोध और पथराव कि वजह से पुलिस को लाश बरामद करने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी .बाद में शेखपुरा ठाणे के से सैप पुलिस को मंगाया गया .तब जाकर लाश बरामद हुई .पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया और उपद्रव करने वालो को चिन्हित कर मामला दर्ज करने कि तैयारी कर रही है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के बिहटा गाँव इलाके में कुछ क्रेशर अबैध तरीके से चलाया जा रहा है और पुलिस कि नजर से बचाने के लिए वह दिन के बजाय रात को ही पत्थर तोड़ने का कार्य करती है .