संदेश

जनवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेखपुरा: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ कुष्ठ के खिलाफ अभियान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले में कुष्ठ रोग के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया। इसको लेकर जिले में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर से लेकर सुदूर के गांव तक में लोगों ने कुष्ठ रोगियों की खोज से लेकर उनके इलाज में सहयोग का संकल्प लिया। संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन वार्ड पार्षदों तथा वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक में कार्यक्रम आयोजित किया। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह की अध्यक्षता में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया। इस बाबत कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में अभी 178 कुष्ठ रोगी हैं। इसमें ऐसे 98 नए रोगी भी शामिल हैं। जिनकी पहचान पिछले साल सितंबर महीने में खोज अभियान चलाकर की गई थी। बताया गया कि जिले में कुष्ठ के 68 सामान्य तथा 110 गंभीर रोगी हैं। बताया गया कि जिले में कुष्ठ से विकृत हुए 53 रोगियों की पहचान पेंशन योजना के लिए भी किया गया है। इस बाबत सिविल सर्जन ने कार...

शेखपुरा:यूटरस घोटाला - 46 पीड़िता को सरकार देंगी मुआवजा,मानवधिकार की कड़े रुख के बाद 50 हज़ार की मुआवजे का ऐलान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  जिले में हुए यूटरस घोटाले में अब पीड़िता को 50 हज़ार रुपये की राशी मुआवजे की तौर पर सरकार देंगी। वर्ष 2013 में तत्कालीन डीएम संजय कुमार ने एक पीड़िता की शिकायत पर जाँच करवाया था। जाँच रिपोर्ट में जो खुलासा किया उसमें तो इस हमाम में सारे डाक्टर (योजना से संबंधित अस्पताल चलाने वाले ) नंगे नजर आये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 6 नर्सिंग होम पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। फिर डीएम का तबादला हो गया और मामला आधार में लटक गया था। इस मामले को लेकर सरकार को भी मानवाधिकार का काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। मानवाधिकार के कड़े रुख के बाद वर्त्तमान डीएम दिनेश कुमार के आदेश पर सिविल सर्जन ने 21 अप्रैल 2016 को दोषी पाए जाने वाले 6 नर्सिंग होम के संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। क्या था मामला ? डीएम द्वारा गठित जाँच टीम ने विभिन्न अस्पतालों में गर्भाशय निकाले जाने की जांच की। इसमें कई चौकाने वाला तथ्य सामने आये हैं। इसमें कागज पर गर्भाशय निकालने का भी मामला आया। जिसमे बिना कारण ही पार्वती देवी नामक जिस महिला का गर्भाशय निकालने की बात सामने आयी है उसकी भौतिक जांच टीम...

शेखपुरा: पूर्व विधायक की मनायी गयी पुण्यतिथि

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। सीपीआई के जिला कार्यालय में समारोह आयोजित कर पूर्व विधायक लोकनाथ आज़ाद श्रंद्धाजलि दी गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गरीबो के मसीहा के रूप में लोकनाथ आज़ाद को जिलेवासियों याद रखेंगे। लगातार तीसरी बार शेखपुरा के विधायक थे। इस समारोह में आनंदी सिंह,सीताराम सिंह,कैलाश दास,मालती देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोग शामिल हुए।इस मौके पर विधायक के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शेखपुरा: जेई हत्याकांड-चंद्रवंशी महासभा ने निकाला जन आक्रोश मार्च

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मनरेगा जेई उज्जवल हत्याकांड को लेकर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले दर्जनों की संख्या में दल्लू चौक से नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे।महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी ने की अपराधियो द्वारा दिनदहाड़े जेई उज्जवल राज की हत्या कर दी जाती है और अब तक आरोपी को पुलिस की पकड़ स्व बाहर है।उन्होंने पुलिस की शिथिलता सवाल उठाते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच , अपराधियो को स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई , मृतक की पत्नी को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद तथा सरकारी नौकरी की भी मांग की है। इस मार्च में पिंटू चंद्रवंशी,मदन कुमार,दिनेश चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

शेखपुरा: राष्ट्रपिता की पुण्यतिथी पर सीपीआई ने पीएम व गोड़से का फूंका पुतला

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीपीआई ने शहर में जुलुस निकालकर पीएम नरेंद्र मोदी तथा नाथूराम गोडसे का पुतला फूंका। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से निकलकर नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पहुंचकर पुतला फूंका। जिला सचिव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के सह पर साम्प्रदायिक ताकतों द्वारा बापू के हत्यारे को महिमा मंडित किया जा रहा है।जहां बापू ने देश की अखंडता के लिए अपनी जान दी और अब बापू की बलिदान का इतिहास की बदलने की तैयारी की जा रही है।देश बचाओ,संविधान बचाओ के देशव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई ने शहर में जुलुस निकालकर पुतला दहन किया।इस आंदोलन में आनंदी सिंह,सीताराम सिंह,कैलाश दास,मालती देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोग शामिल हुए।

शेखपुरा: ट्रैक्टर - टेम्पू की सीधी टक्कर,आठ कपडा व्यवसायी घायल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । जिले के बिधुत कार्यालय के समीप ट्रैक्टर और टेम्पू की सीधी टक्कर में आठ कपडा व्यवसायी घायल हो गए । सभी लोगो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी कपडा व्यवसायी यूपी के मुज़्ज़फरनगर के रहने वाले है तथा ये सभी लोग जिले में घूम-घूमकर अपना कपडे व्यवसाय करते है।आज सुबह सभी व्यवसायी जमुई जिले से शेखपुरा में व्यापार करने आ रहे थे।इसी दौरान तेज़ गति से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायलो में से जुम्मा,मोहसीन ,समीम, सुहैल,फरमान,सलमान ,मुज़बिल सहित अन्य लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शेखपुरा: जेई हत्या का मास्टरमाइंड बालमुकुंद यादव ,गिरफ्तार पीआरएस सुनील ने पुलिस के सामने उगले राज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा:  पुलिस के लगातार दबिश के कारण जेई उज्जवल राज हत्याकांड के दूसरे हत्यारोपी पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार ने आत्मसमपर्ण कर दिया है तथा एसडीपीओ अमित शरण के पास हत्याकांड से जुड़े अहम् राज को भी बताया है। जेई हत्याकांड में आरोपी पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार पर घटनास्थल पर मौजूद रहकर शहर के मरिया आश्रम से बाहर निकल कर जबरन एमबी बुक कराने का आरोप था। गिरफ्तार पीआरएस ने उगले कई राज ? इस बाबत एसडीपीओ अमित शरण ने पत्रकारों ने बताया कि 28 जनबरी की दोपहर पीआरएस सुनील कुमार एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर खुद को आत्मसम्पर्ण किया है। पीआरएस सुनील ने अपने बयान में एसडीपीओ को बताया कि इसके बालमुकुंद यादव ने उसे अपने गांव कारे बुलाया था तथा फिर उसे बंधक बनाकर शहर के मारिया आश्रम के पास लेकर आया और उसे जेई को बुलाने को कहा। जब पीआरएस ने जेई को बुलाया तो इंदाय के नंदन यादव ने बालमुकुंद के कहने पर गोली मारकर हत्या कर दी और पीआरएस को बीच रास्ते में उतारकर फरार हो गए। पीआरएस ने पुलिस के समक्ष अन्य कई और भी राज उगले। एसडीपीओ ने बताया कि पीआरएस द्वारा उगले गये कई राज से अब पुलिस ...

शेखपुरा: मुखिया पर हँसुली से जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे मुखिया,तीन पर प्राथमिकी दर्ज

चित्र
चन्दन/पुरुषोत्तम/शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पर बदमाशों ने हँसुली से प्रहार कर जख्मी कर दिया है।घटना का अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए है। आनन-फानन में मुखिया को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत मुखिया शैलेंद्र रविदास ने बताया कि वे अपने पंचायत में मनरेगा कार्य कराने के लिये अपने घर बबनबीघा से निकल ही रहा था कि पूर्व से घात लगाए गांव के ही राजकुमार रविदास,बनबारी रविदास तथा चन्दन रविदास ने हँसुली से हमला कर दिया तथा 50 हज़ार रूपये व सोने की चैन छीनकर भाग गए। घटना के बाद आसपास लोग पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। वही बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हँसुली मुखिया के बांह में लगी है । फ़िलहाल मुखिया के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।उन्होंने आगे बताया कि आरोपी राजकुमार रविदास पूर्व से ही एक मामले में जेल से सजा काटकर निकला है।

शेखपुरा: रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के घर भीषण चोरी,घर के दरबाजा तोड़कर दिया घटना को अंजाम

चित्र
चन्दन/पुरुषोत्तम/बरबीघा-शेखपुरा।  इन दिनों शेखपुरा में चोरो का आतंक चरम सीमा पर है।आये दिन चोर किसी न किसी घर को निशाना बनाकर डाका डालते है। इसी अलोक बीती रात चोरो ने बरबीघा थाना क्षेत्र के दिनकर नगर स्थित रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी शिव कुमार के घर को निशाना बनाया और घर के सभी एक -एक दरवाजा तोड़कर जमकर लूटपाट मचाया। इस दौरान चोरो ने घर में रखे वेशकीमती लाखो रूपये की सामान का चोरी कर लिया और अन्य सामानो को तितर-बितर कर दिया ।हालांकि रालोसपा नेता अपने पूरे के परिवार के साथ पटना में रहते है। घर में किसी सदस्य की मौजूदगी नहीं करने के कारण निशाना बनाया। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रालोसपा नेता परिवार के साथ पटना में रहते है तथा घर में कोई सदस्य नहीं रहने पर चोरो ने घटना का अंजाम दिया है। इसकी जानकारी रालोसपा नेता को दे दी गयी है। फिलहाल उनके आने के बाद ही कितने की संपत्ति की लूट हुई है पता चल पाएगा। फिलहाल मामल...

शेखपुरा: विकास प्रोग्राम का किया गया उदघाटन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सात निश्चय योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रोग्राम का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। एनिमल एण्ड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित संस्थान आइडियाज लर्निंग हब में बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन  किया गया । बरबीघा के गोला पर स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने कहा कि यह योजना युवाओं के बेहतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। मौके पर संस्था सचिव डाo बिनोद कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम से शेखपुरा जिला के युवक-युवती कौशल विकास से प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार तथा समाज की नई गाथा लिखेंगे। मौके पर इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारियां देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह योजना युवाओं के लिए निश्चित ही पूरी तरह वरदान साबित होगी और युवा तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे ।इस कार्यक्रम मे एस के आर कालेज बरबीघा के पूर्व प्राचार्य डाo शिव ,भगवान् गुप्ता , श्रवण कुमार,   आइडियाज हब के निदेशक दीपक गुप्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

शेखपुरा: मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ का धरना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  विभिन्न मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। शहर के चांदनी चौक पर आयोजित धरने में संघ के सदस्यों शामिल हुए और इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर मांगों के समर्थन में सदस्यों ने कहा कि बिहार सरकार अपने फैसले के अनुरूप सभी केजीबीभी कर्मी को नियमित करें। इसके साथ साथ 14 सूत्री मांगों में उन्होंने भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय बिहार सरकार को भी लागू करने, 8 घंटे की ड्यूटी के श्रम कानून का पालन करते हुए प्रत्येक केजीबी में कर्मियों की नियुक्ति किए जाने, केजीबी भी के मॉडल वन को बिहार में लागू किए जाने ,केजीबी भी कर्मियों का ग्रुप जीवन बीमा एवं भविष्य निधि कटौती किए जाने ,अनुकंपा का लाभ दिए जाने ,दैनिक भत्ता भोगी को नियमित किए जाने, पूर्णकालिक को अंशकालिक बनाने का आदेश निरस्त किए जाने, पूर्व से कार्यरत अंशकालिक शिक्षिका को पूर्ण कालिक शिक्षिका के पद पर नियुक्त किए जाने ,छटनी ग्रस्त कर्मियों को पुनः छटनी ग्रस्त अवधि का मानदेय देते हुए कार्य किए जाने समेत अन्य मांगे रखी। मौके पर व...

शेखपुरा बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा,विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने किया सड़क जाम

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा में जब जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान तो फुटपाथी दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कटरा चौक पर जाम लगा दिया। जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हालाँकि कुछ देर बाद खुद जाम हटा लिया। यह अभियान डीएम के आदेश पर चलाया गया।एसडीपीओ अमित शरण तथा एसडीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में इस अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। सबसे पहले चांदनी चौक से यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कटरा चौक,दल्लू चौक,गिरिहिंडा ,बुधौली सहित अन्य बाज़ारो से चौकी,करकट सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया। इस बात से नाराज़ फूटफाथी दुकानदारों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की।फिर बाद में खुद जाम को हटा लिया।इस दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरा मची रही।

शेखपुरा: नगर सरकार भवन का डीएम ने किया गया उदघाटन, नये कार्यालय में नगर परिषद का संचालन शुरू

चित्र
चन्दन कुमार/शे खपुरा। नगर परिषद का कार्य अब नए कार्यालय में प्रारंभ हो गया है। तीन करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित नगर परिषद के नए कार्यालय नगर सरकार भवन का उदघाटन डीएम दिनेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किया। इस दौरान  डीएम ने आधुनिक संसाधनों से लैस इस तीन मंजिला भवन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है तथा विभिन्न क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, नगर अध्यक्षा पिंकी देवी ,वरिष्ठ पार्षद गंगा कुमार यादव , पार्षदों में मो. आलमगीर ,मो साहबाज, समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

शेखपुरा: गणत्रंत दिवस के मौके पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन, न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को 13 रन से हराया

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। गणतंत्र दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट मैच समारोह का शुभारंभ किया गया। बहरहाल मैच के दौरान काफी उतार-चढ़ाव बना रहा और इस रोमांचक मैच में न्यायिक अधिकारियों ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायिक अधिकारी ने कुल 15 ओवर में 111 रन बनाए ,जबकि जवाब में अधिवक्ताओं की टीम 14 ओवर में 98 रन बनाकर ही  14 ऑल आउट हो गई। जिला जज आलोक कुमार पांडे के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों की टीम उतरी। जबकि अधिवक्ताओं की टीम के कैप्टन विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह रहे। मौके पर जिला जज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन की शुरुआत बेहतर परंपरा का आगाज है और यह आगे भी जारी रहेगा। मौके पर एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में सीजेएम शुक्ला जी, एसीजेएम आर आर सिंह, देशमुख साहब, विवेकानंद ,श्रीनिवास, विधिज्ञ  संघ के सचिव विपिन सिंह ,संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव,  कोषाध्यक्ष ...

शेखपुरा: सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

चित्र
चन्दन/तूफान/शेखपुरा सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गणतंत्र दिवस की सुबह बरबीघा-वारसलीगंज स्थित शेखोपुरसराय थाना के समीप सड़क को जामकर घंटो हंगामा मचाया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे । गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व शाम को नीमी गांव के समीप एक बाइक सवार द्वारा धक्का मार देने से वृद्ध नंदे पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि वृद्ध बाजार से अपने घर पैदल लौट रहा था ,तभी एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिसके बाद गंभीर रुप से जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद गणत्रंत दिवस की सुबह आक्रोशित लोगों ने शव को शेखोपुरसराय थाना के समीप मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क को जामकर दिया। इस दौरान करीब 5 घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाया गया।इस दौरान पीड़ित परिजनों को सहायता राशि भी दी गई।

शेखपुरा: अगले जन्म मोहे बिटिया ना किजियो ,कलयुगी माँ ने नवजात को झाड़ी में फेंका।

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बेटी तो इंदिरा गांधी भी थी ,कल्पना चावला भी थी,सुषमा स्वराज भी है ,सोनिया गांधी भी है आखिर सवाल यह उठता है कि फिर इस बेटी के साथ नाइंसाफी क्यों? इस तरह घटना के बाद शायद अब बेटी भगवान से कहती होगी की भगवान अगले जन्म मोहे बिटिया ना किजियो? जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव के खंधा के समीप एक झाड़ी में कलियुगी माँ ने अपने एक दिन के जन्मे दुधमुहे बेटी को में फेंक दिया और चलती बनी। भला हो ममता कार्यकर्त्ता फुला देवी का ,जो सदर अस्पताल के लिए शेखपुरा आ रही थी ,तब उसे बच्ची की आवाज़ सुनायी दिया। तो ममता कार्यकर्त्ता ने जिज्ञासावश झाड़ी के पहुंची तो देखी की एक दिन का नवजात झाड़ियो में कराह रही थी। तो उसका दिल पसीज गया और उसे अपने घर ले आयी और उसका उपचार की। बच्ची की हालत नाज़ुक रहने पर उसे शेखपुरा के सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की हालत नाज़ुक बनी हुई है। डॉक्टर से लेकर तमाम लोग बच्ची की कुशलता के लिए ईश्वर के दुआ मांग रही है।

शेखपुरा: रहस्यमयी तरीके से छात्रा हुई लापता,मानव ट्रैफिकिंग की आंशका ,दादी ने करायी थाने में रिपोर्ट दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा: शेखपुरा पर शायद अब मानव तस्करो की बुरी नज़र पड़ गयी है । आये दिन बच्चे या बच्ची की लापता होने की सुचना मिलती रहती है। ये मानव तस्कर अब स्कूली छात्रा को निशाने में ले रही है। जिले के पीडिया पर मोहल्ले से एक 12 वर्षीय छात्रा रौशनी कुमारी की लापता होने के कारण इलाके में हड़कम्प मच गया। चार दिन से लापता छात्रा नही मिलने पर थक-हार उसकी दादी ने शेखपुरा थाना में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता छात्रा के माता की मृत्यु बहुत हो चुकी है तथा उसके पिता  दीपक पासवान दूसरे राज्यो में  ईट -भट्ठा पर मजदूरी करता है तथा छात्रा अपनी दादी के पास रखकर पढाई करती थी।मंगलवार की दोपहर छात्रा घर से बाजार निकली थी ,लेकिन लौटकर घर नही पहुंची।उसकी दादी ने काफी खोजबीन किया ,लेकिन छात्रा का पता नही चला।इस बाबत उसकी दादी ने शेखपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है।छात्रा की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शेखपुरा: डीएम ने दी तिरंगे को सलामी,कई विभागों ने निकाली झांकियां,रथ पर सवार दंपति ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी।

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । 68वें गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। परेड ग्राउंड में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच परम्परागत और हर्षोल्लास के साथ डीएम दिनेश कुमार ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस पूर्व डीएम तथा एसपी ने परेड की सलामी दी। इस मौके पर पुलिस के जवानों के अलावा कई विभागों और स्कूली बच्चो ने आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की। इन झांकियों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया। वही इस झांकियां का मुख्य आकर्षण केंद्र पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित रथ। इस रात में जनार्दन सिंह अपने पत्नी के साथ सवार होकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगो को जानकारी दी। वही डीएम ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले जवानों ,विभागों तथा स्कूली बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिला समाहरणालय , एसपी ऑफिस ,जिला कोर्ट परिसर सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया।

शेखपुरा: जेई हत्याकांड की सीबीआई जांच हो-प्रेम कुमार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा पहुंचे विधान सभा प्रतिपक्ष व भाजपा नेता प्रेम कुमार ने इंजीनीयर उज्ज्वल राज हत्याकांड मामले पर जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है तथा पूरे मामले सीबीआई से जाँच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अगर समय रहते पुलिस तत्परता दिखाती तो जेई की हत्या नहीं होती।हत्या से पूर्व जेई ने फ़ोन कर पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी थी ,परन्तु पुलिस ने पहुंचने में काफी देर कर दी और अपराधी ने जेई की हत्या कर दी। उन्होंने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई,हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा पुरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शेखपुरा ही नही बल्कि पुरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह विफल हो गये है ,जिससे बिहार में लां आर्डर व्यवस्था चरमरा गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

शेखपुरा: शुद्ध खाना के साथ सही जगह पर शौचालय जाना भी जरुरी, शौचालय निर्माण के लिए अबगिल में ग्राम सभा का आयोजन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  खुले में शौच बीमारियों को आमंत्रण देना है। जिस तरह जीवन में खाना जरुरी है उसी जरह शौचालय में शौच जाना जरुरी है। यह सिख शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सदर प्रखंड के अबगिल गांव में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों को दी। बीडीओ ने कहा कि सरकार पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान चला रही है। इसके लिए शौचालय विहीन लोगों को शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12500 रुपया भी दिया जा रहा है। ग्राम सभा में मुखिया सत्येन्द्र शर्मा और सरपंच पंकज कुमार की मौजुदगी में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण कराने और खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली। पुरैना पंचायत में कुल 12 वार्ड है जिसे खुले में शौच से मुक्त किये जाने का अभियान चलाया गया है। इस ग्राम सभा में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्राम सभा में जीविका की बीपीएम एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया।

शेखपुरा:खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी :सोनी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शहर के इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच काफी रोमांचकारी रहा। लक्ष्य क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी एवं राजद नेता शंभू यादव ने किया। मौके पर जदयू विधायक सोनी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। मौके पर फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आगे बढ़ते रहने के प्रति प्रेरित किया। इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले शेखपुरा इंदाय वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान ओपनिंग करने आए मोहम्मद फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए छह छक्कों एवं पांच चौकों की मदद से 81 रन बनाते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। वही शशि ने 55 तथा आलोक ने 40 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी नवादा जिले की वारिसलीगंज की टीम ने शुरुआत तो बेहतरीन की, लेकिन बाद में उसके खिलाड़ी लड़खड़ाने लगे और 180 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। इस फाइनल मैच के सा...

शेखपुरा में छात्रा बनी मर्दानी,मनचला को बीच बाजार में की जमकर धुनाई, माफी मांगने पर छात्रा ने मनचला को किया मुक्त

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । फाइल फ़ोटो सदर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर में एक छात्रा के रौद्र रुप को देखकर पहले तो लोग दंग रह गये और बाद में छात्रा मर्दानी बनकर मनचलो की जमकर पिटाई कर दी। छेड़खानी से त्रस्त छात्रा जब अपने पिता के साथ भी अभद्र व्यवहार होते देखा तो छात्रा का धैर्य जबाव दे गया और सरे बाजार मनचला की कराटे का ताबड़तोड़ प्रहार कर जमकर धुनाई कर दी। छात्रा की दिलेरी का यह वाक्या बाजिदपुर चौक पर देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरनकामा की एक छात्रा प्रतिदिन पढ़ने के लिए शेखपुरा बाजार आती है। इसी बीच रामरायपुर का एक मनचला प्रतिदिन छात्रा से छेड़खानी किया करता था। छेड़खानी की बात जब छात्रा ने अपने पिता को बताई तो छात्रा के पिता भी साथ आये। पूर्व की भांति बाजिदपुर मोड़ के पास मनचला छात्रा के आने की आस में था। छात्रा के पिता ने जब मनचला को डराया तो मनचला छात्रा के पिता को ही मारने के लिए आ खड़ा हुआ। पिता के साथ अभद्र व्यवहार होते देख छात्रा मनचला पर टूट पड़ी और कराटे में ग्रीन बेल्टधारी छात्रा ने मनचला को अपने कराटे के प्रहार से धुन दिया। इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी और ...

शेखपुरा: जिलों में बालमुकुंद के खिलाफ अब तक कुल 17 मामले हुए हैं दर्ज,जमानत रद्द की तैयारी में जुटी पुलिस

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा में जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जहां लगातार अभियान चलाए जाने का सिलसिला जारी है ,वही इन सबके बीच अब तक पूर्व में हुए उसके विरुद्ध के मुकदमों में जमानत रद्द करने की दिशा में अधिकारी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया है ।एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि शेखपुरा के अलावे पटना एवं मुंगेर जिले में भी बालमुकुंद के विरुद्ध अब तक कई संगीन कई मामले दर्ज हुए हैं । बालमुकुंद रंगदारी, हत्या,हत्या का प्रयास, मारपीट ,रंगदारी ,आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामलों के आरोपी रह चुके है ,जबकि हाल के दिनों में जेई हत्याकांड एवं मटोखर दह को लेकर मछुआरों के साथ मारपीट और गोलीबारी में भी वह मुख्य आरोपी है। उन्होंने बताया कि इन तीन जिलों में अब तक बालमुकुंद के विरुद्ध कुल 17 मामले दर्ज हो चुके हैं और उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र बालमुकुंद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शेखपुरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण का खुलासा, बाद में हुई थी किशोरी की गला दबाकर हत्या,किशोरी की अब तक नहीं हुआ पहचान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा जिले के मुरारपुर गांव के समीप कमासी खन्धे से कुछ दिन पूर्व पानी में मिली किशोरी की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का खुलासा  हो गया है।साथ ही यौन शोषण का भी खुलासा हुआ है। बाद में किशोरी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि अभी तक किशोरी की पहचान नहीं हो सका है। इस पूरे मामले में एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि किशोरी की गला दबाकर हत्या की गयी थी तथा उसके साथ यौन शोषण भी किया गया है।हालाँकि अभी तक किशोरी की पहचान नहीं किया जा सका है तथा पुलिस पहचान में जुटी हुई है।

शेखपुरा: खेलो इंडिया खेलो में शेखपुरा के छः ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बनाई जगह

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा चेन्नई में आयोजित होने वाली 'खेलो इंडिया खेलो' नेशनल चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले के छह खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की करते हुए एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है. पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजित ट्रायल के दौरान शेखपुरा जिले के इन छह खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है ।कोच कुंदन कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में शेखपुरा जिले से 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से छः ने बाजी मार ली है। ट्रायल के दौरान शेखपुरा के छात्र- छात्राओ में खुशी कुमारी, कृति कुमारी ,राजा कुमार ,ऋषभ राज ,खुशबू कुमारी तथा पूजा शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई।यह नेशनल चैंपियनशिप चेन्नई में 31 जनवरी से लेकर आगामी 5 फरवरी तक आयोजित होगा ।नेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है ।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार अध्यक्षा मनीषा कुमारी सदस्य अमर कुमार, रवि सागर ,शैलेंद्र पांडेय, खेल प्रेमी मदनलाल ,सूरज शर्म...

शेखपुरा: कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर जदयू तथा भाजपा कार्यकर्ता हुए पटना रवाना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में अपनी विशेष भागीदारी निभाने को लेकर शेखपुरा जिले से विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह ही पटना रवाना हो गए। इस दौरान चिर - प्रतिद्वंदी माने जाने वाले जदयू तथा भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों से पटना के लिए रवाना हुए ।जिला जदयू पार्टी कार्यालय के समक्ष सुबह जदयू कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हो गया तथा पटना पहुँच कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह में जदयू कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के विकास एवं समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ।

शेखपुरा: हत्या की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े 6 अपराधी,दो देशी कट्टा,10 जिन्दा कारतूस बरामद

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बरबीघा विधानसभा के प्रत्याशी प्रीतम कुमारी के पिता की हत्या के योजना बनाते 6 अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है।गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल के साथ 10 जिन्दा कारतूस को भी बरामद कर लिया है।प्रेसवार्ता करके एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी की पांच लोग बरबीघा विधानसभा के प्रत्याशी प्रीतम कुमारी के पिता विनोद सिंह की हत्या की योजना बना रहे है । इसी आलोक में नगर थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी । इस टीम में कोसुम्भा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार,सिरारी ओपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश,अरियरी थानाध्यक्ष मिथलेश चौधरी,चेवाड़ा थानाध्यक्ष राजकिशोर ने कोसरा मोड़ के यात्री शेड से पांच लोगो को गिरफ्तार गया।गिरफ्तारी में 2 देशी पिस्टन तथा 10 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी चन्दन कुमार,बबलू सिंह,इन्दर यादव ,मंटू राम तथा भीम सिंह के निशानदेही पर दानीबीघा गांव में छापामारी दूसरे कांड के आरोपी महेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है ।एसडीपीओ ने आगे बताया कि पूछताछ के क्रम में चन्दन कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी पिता अ...

शेखपुरा:फूल ड्रेस रिहर्सल में भड़के एसपी,पुलिसकर्मियों को कहा दोबारा करो रिहर्सल

चित्र
चन्दन/ कुमार शेखपुरा। गणतंत्र दिवस के पूर्व कराये गये फूल ड्रेस  रिहर्सल में एसपी राजेंद्र कुमार भील पुलिसकर्मियों पर भड़क उठे और कहा कि परेड रिहर्सल भूल गए हो,फिर से रिहर्सल करो। पुनः दोबारा पुलिसकर्मियों को रिहर्सल करना पड़ा। 26 जनबरी को गणतंत्र दिवस  है ,उसी को लेकर आज रिहर्सल की तैयारी की जा रही थी। जब परेड रिहर्सल में पुलिसकर्मियों ने सही ढंग से नहीं कर पाए तो एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी । इस फूल ड्रेस रिहर्सल में जिले के डीएम ,डीडीसी,एसडीओ सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

शेखपुरा: शार्ट-सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल

चित्र
चन्दन कुमार /शेखपुरा। जिले के दल्लू चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में आग लगने से एकाएक हड़कंप मच गया ।मौजूद आसपास के लोग भागने लगे। बाद में सुचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल आग को बुझाने में लगी हुई है । फ़िलहाल अभी तक दमकल आग पर काबू नहीं पा सका है । इस बाबत शाखा प्रबंधक आरके ठाकुर ने बताया कि शाम सात बजे बैंक बंद कर दिया गया था।लगभग आठ फोन आया की बैंक में आग लग गया है।आनन फानन दमकल को बुलाया गया है।उन्होंने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।

शेखपुरा: जमालपुर शराबी कारोबारी के घर उत्पाद बिभाग छापामारी कर 111 बोतल विदेशी शराब को किया जब्त,घर को अधिग्रहण के लिए डीएम को भेजा प्रस्ताव

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शराबबंदी के नयी नीति का असर शेखपुरा में भी शुरू हो गया है । इसकी अलोक के तहत उत्पाद बिभाग ने गुप्त सूचना के आधार जमालपुर मोहल्ले में छापामारी 111 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया। साथ ही उत्पाद बिभाग ने कारोबारी का घर अधिग्रहण के लिए डीएम को प्रस्ताव भी भेजा है। शराब बरामदगी के बाद उत्पाद बिभाग ने पूरे घर को सील कर दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक रंजीब झा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर बीघा मोहल्ले में महेश चौधरी के घर में छापामारी कर पाँच बैग में रखे 750 एमएल के 111 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया है। हालांकि जब टीम छापामारी करने पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर छापेमारी में मिले उक्त सभी शराब के बोतलों को बरामद कर लिया गया है। चूँकि शराबबंदी के नयी नीति के तहत घर को अधिग्रहण के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है ।फिलहाल शराब को जब्त कर पूरे घर को सील कर दिया गया है । डीएम के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस अधिग्रहण की सुचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

शेखपुरा: पुलिस पर पथराव के मामले में बालमुकुंद यादव के अधिवक्ता पिता समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा शेखपुरा -बरबीघा सड़क मार्ग स्थित रामरायपुर गांव के समीप बीते दिन सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव की घटना को लेकर जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव के अधिवक्ता पिता बनारसी यादव समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में करीब 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस मामले में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी बालमुकुंद यादव के पिता बनारसी यादव कर रहे थे तथा इस पूरे मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इस मामले में बनारसी यादव के अलावे करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा करीब डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।उन्होंने बताया कि इस सब में शामिल अन्य लोगों को भी वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है ।सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव करने वालों को किसी भी हाल मे बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा ।गौरतलब है कि बीते दिन कारे गांव के लोगों ने स...

शेखपुरा: बिजली के तार में टोका फंसाने को लेकर मारपीट व गोलीबारी, कई घायल

चित्र
चन्दन/तूफान/शेखपुरा। जिले के कोसुम्भा थाना क्षेत्र के कृपाबिघा गांव में बिजली के तार फंसाने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हुई तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी भी की गयी। बताया जाता है कि गांव के ही सुरेश यादव ने अपने खेत में पटवन के लिए पोल गाड़कर बिजली  का तार अपने  खेत तक लाया था और पटवन करते थे। उसी बिजली के तार में रामवृक्ष यादव ने भी पटवन को लेकर टोका फंसाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलना शुरू हो गया । इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए। उसके बाद सुरेश यादव के तरफ़ से दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की गयी। इस संबंध में कोसुम्भा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बताया कि दोनों पक्षो की तरफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

शेखपुरा: जेई हत्याकांड, जेई संघ ने निकाला आक्रोश मार्च, दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की मांग

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा जिला में जेई की गोली मारकर हुई हत्या के विरोध कनीय अभियंता एसोसिएशन बिहार के बैनर तले सोमवार को शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाली गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में स्थानीय किसान भवन में अभियंताओं की एक आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले जेई उज्जवल राज की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया तथा बैठक में अभियंताओं के साथ हो रहे घटना व कारणों को लेकर समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि जेई हत्याकांड के दोषियों पर सरकार स्पीडी ट्रायल करवाये साथ ही दोषियों को फांसी की सजा मिले। इसके अलावे अभियंताओं ने मृतक जेई के परिजन को 50 लाख रूपया की आर्थिक सहायता दें और उनके पत्नी की नौकरी की भी मांग की। उसके बाद अभियंताओं ने शहर में शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला । यह आक्रोश मार्च किसान भवन से निकलकर दल्लू चौक,कटरा चौक ,चांदनी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंची। तात्पश्चाताप प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा दोषी अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कार...

शेखपुरा: सड़क हादसे में दो दारोगा घायल ,चावल से लदा ट्रैक्टर ट्रैक्टर ने मार टक्कर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । जिला समाहरणालय गेट के समीप बाइक से शेखपुरा आ रहे तो दारोगा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।जिससे दोनों दारोगा बुरी तरह घायल हो गए । दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आशय की जानकारी देते पुलिस मेंस एशोसियन के कोषाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि घायल दोनों दारोगा फूलचंद सिंह तथा बैजनाथ सिंह है तथा वे पुलिस केंद्र से शेखपुरा बाजार आ रहे थे।इसी दौरान समाहरणालय के समीप अनाज से लदा ट्रैक्टर ने टक्कर जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल दोनों दारोगा खतरे से बाहर है। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गए है ।पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

शेखपुरा में पुलिस पर पथराव,पुलिस सहित पत्रकार घायल, जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पक्ष में उतरे ग्रामीण, सड़क को जाम

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जेई हत्याकांड के मुख्य आरोपी को निर्दोष साबित करने के लिए उसके अधिवक्ता पिता के नेतृत्व सैकड़ो ग्रामीणों ने NH-333A को रामरायपुर के समीप जाम कर घंटो हंगामा मचाया। लोगो को समझाने आये पुलिस पर पथराव कर दिया । इस घटना में मामूली रूप से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए है तथा एक टीवी चैनल के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार भी घायल हो गए है। इस बाबत बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात बालमुकुंद के घर छापामारी करने आयी पुलिस ने जबर्दस्ती पड़ोस के घरों के दरबाजा तोड़कर तलाशी ली और गाली - गलौज किया। वही आरोपी के अधिवक्ता पिता ने बताया कि जेई हत्याकांड में पुलिस झूठ-मुठ के बालमुकुंद यादव को फंसा रही है। उन्होंने नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार की निलंबित तथा पूरे मामले की सीबीआई से जाँच की मांग की है। बाद में विभिन्न थानों से पहुंची हंगामा कर रहे सभी लोगो को घेर लिया। तब जाकर लोग शांत हुए और जा म को हटाया। मौके पर पहुंचे एडीपीओ अमित शरण ,एसडीओ सुबोध कुमार,बीडीओ सुनील कुमार चाँद से लोगो ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई तथा हत्या की सीबीआई से जाँच की मांग की है। आश्वासन के बाद लोग...

शेखपुरा- मानव श्रृंखला का साइड इफेक्ट : रेल स्टेशन से लेकर बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं चले सवारी वाहन ,यात्री रहे परेशान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। : मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार को रेलवे स्टेशन से लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मानव श्रृंखला को लेकर 10 बजे से 5 बजे सवारी वाहन पर भी रोक लगा दिया था। जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आने वाले यात्रियों को हुई। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर उन्होंने पहले तो सवारी वाहनों का इंतजार किया। लेकिन जब काफी देर तक सवारी वाहन नहीं मिले तो वे अपना सामान लेकर पैदल ही निकल लिए। मानव श्रृंखला के चलते जिले के लगभग संस्थान बंद रहे। संस्थान बंद रहने से लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात यह थे कि शहर में एक्का - दुक्का चाय और नाश्ते की दुकानें खुलीं दिखी। शहर के कटरा चौक ,चांदनी चौक ,दल्लू चौक ,गिरहिन्डा चौक शहर के सभी स्थानों में बाजार बंद रहे।शाम पांच बजे के बाद कुछ स्थानों पर दुकानें खुल गई थीं। वही रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन परिसर में एक्का -दुक्का लोग नज़र आये। हालंकि ट्रेन से उतरने वालो का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवारी वाहन नहीं मिलने के कारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थ...

शेखपुरा : सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों के लिए किया गया खिचड़ी -चोखा का इंतजाम

चित्र
चन्दन कुमार / शेखपुरा  :ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए लोगों के लिए खिचड़ी -चोखा का भी इंतजाम किया गया। शेखपुरा सिरारी रोड स्थित निर्माण कंपनी एसकेटीपीएल परिसर में यह आयोजन किया गया तथा वहां बड़ी तादाद में लोगों को खिचड़ी -चोखा खिलाया गया ।यह आयोजन निर्माण कम्पनी के निदेशक व राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट तथा मेनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप द्वारा किया गया ।मौके पर आयोजनकर्ता ने कहा कि नशा मुक्त बिहार के निर्माण के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक है तथा इसमें लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी साफ दर्शा रही है कि लोग नशा मुक्त बिहार के निर्माण के लिए पूरी तरह गोलबन्द हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में दूर-दूर से लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं ऐसे में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए लोगों के लिए इस निर्माण कंपनी के कार्यालय परिसर में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। बरहाल इस सुविधा से बड़ी तादाद में लोगों को काफी राहत हुई और जिन लोगों को भूख लग गई थी वह लोग यहां पहुंच खिचड़ी चोखा का आनंद भी उठाया। मानव श्रृंखला खत्म होने के पश्चात यहां स...