संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: खुले से शौच मुक्ति दिलाएगा कई बीमारियों से निजात - डीडीसी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत खुले से शौच मुक्त घोषित होने वाला शेखपुरा जिले का दूसरा पंचायत बन गया है। मंगलवार को पंचायत अंतर्गत चांदी वृदावन गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीडीसी निरंजन कुमार झा ने इस पंचायत को खुले से शौच मुक्त घोषित करते हुए, वहां मौजूद तमाम ग्रामीणों को खुले में शौच नही जाने की शपथ दिलाई। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि खुले में शौच मुक्ति कई बीमारियों से निजात दिलाता है तथा अगर गांव के सभी लोग खुले में शौच जाने से तौबा कर लेते हैं, तो उस गांव के लोग कई बीमारियों की चपेट में आने से ऐसे ही आसानी से बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीमारी किसी भी घर परिवार को तबाह कर देती है। ऐसे में खुले में शौच नही जाने के प्रति  सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। वही अधिकारियों ने कहा कि खुले में शौच महिलाओं में बांझपन का भी कारण बनता है। मौके पर डीडीसी ने इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों क...

SHEIKHPURA: आग लगने के तीन अलग - अलग घटनाओं में लाखों की संपति राख

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। सदर प्रखंड अंतर्गत अगलगी की तीन अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति आग में जलकर स्वाहा हो गई।अगलगी की पहली घटना सदर प्रखंड के राजोपुर गांव में हुई जहां विधवा रामसखी देवी की झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी जिसमें झोपड़ी सहित घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस विधवा के परिवार के पास एक झोपड़ी के अलावा अपना सर ढकने के लिए कुछ भी नहीं था और इस अगलगी के बाद यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है ।वहीँ वर्मा गांव में सुरेंद्र सिंह के बंगला पर भी इरहस्मय तरीके से आग लग गई। इस घटना में जानवर का चारा और 50 मन धान जलकर राख हो गया। आग लगने की तीसरी घटना पचना गांव में हुई जहां चुरी महतो के नेबारी के पुंज में आग लगने से पांच हजार नेवारी जलकर राख हो गया।

SHEIKHPURA: हड़ताल के कारण सरकारी बैंक व एटीएम बन्द, उपभोक्ताओं को भारी परेशान

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आहवान पर मंगलवार को सभी सरकारी बैंक तथा एटीएम हड़ताल के कारण बन्द रहे तथा जिसके कारण बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर - दराज से बैंक के काम से आये लोगों को बैरंग बापस होना पड़ा। एसबीआई सहित कई बैंकों के एटीएम में भी ताला लटका रहा। प्राइवेट बैंकों का एटीएम खुला रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिली मिली। प्राइवेट बैंक के अलावा ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं खुली रही। सरकारी बैंकों में इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला । बैंक की शाखाएं तो खुली रही पर एसबीआई से रुपया नहीं मिलने के कारण ग्रामीण बैंक का भी कामकाज प्रभावित रहा। बैंकों के हड़ताल के कारण सरकार को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। एलडीएम केदारनाथ बाउरी ने कहा कि सरकारी बैंकों में हड़ताल के कारण इस जिला में 22 करोड़ रुपया का ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ है।

SHEIKHPURA: दावा - आपत्ति का निपटारा अधिकारियों के लिए बना परेशानी का सबब,वोटरों के खींचतान से कई संभावित प्रत्याशियों की भी उडी नींद

चित्र
चन्दन कुमार /शेखपुरा। नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में  दावा और आपति का निपटारा करना अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है क्योंकि करीब दो हजार से भी अधिक की संख्या में दावा आपत्ति  का मामला अधिकारियों के सामने अब तक आ चुका है ।दावा आपत्ति लेने के आखिरी दिन दावा और आपति निपटारे के लिए वार्डवार बनाये गये नोडल अफसर से लेकर एसडीओ तक मंगलवार को व्यस्त रहे।  बड़ी संख्या में बीएलओ के द्वारा वोटरों को इधर से उधर कर दिये जाने के कारण संभावित उम्मीदवारों के द्वारा जमकर आपति दी गई है। वोटरों के खींचातानी के बीच कई संभावित प्रत्याशियों की नींद भी उड़ चुकी है और इसमें सुधार को लेकर उनके द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन दिया गया है। एसडीओ  सुवोध कुमार ने बताया कि दावा और आपति 28 फरवरी तक ही दिया जाना है। दो हजार से अधिक आपति दी गई है जिसका डोर टू डोर जाकर सत्यापन कर निपटारा किया जा रहा है। एसडीओ के द्वारा मंगलवार को शहर के वार्ड छह के तरछा और वार्ड 10 में दिये गये आपति की जांच कर निपटारा किया गया। जांच में कई मृत और दूसरे जगह के वोटरों का नाम हटाया गया। इधर वोटरों के...

SHEIKHPURA: एटीएम को जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में था चोर,लोगो ने ऐसे की धुनाई

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। एटीएम को जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में लगे एक चोर को स्थानीय लोगो ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। अपने साथी को पिटता देख एक अन्य चोर भाग गए। घटना शहर के खांड पर की है। दो चोर ओवरसीज बैंक के एटीएम को फेविकविक से जामकर रुपया उड़ाने के फ़िराक में था। लेकिन मौजूद स्थानीय लोगो को शक हुआ तो पूछताछ करने लगे,इसी क्रम में दोनों भागने लगे। तब सभी लोगो ने एक चोर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। फिर लोगो ने एटीएम मशीन को देखा तो कैसिल बटन फेविकविक से चिपका हुआ है। बाद में लोगो ने चोर को सदर थाना पुलिस को सौप दिया। पकडे गये चोर नवादा जिले के नेपुरा का रौशन कुमार है तथा एक अन्य फरार चोर का नाम रोहित कुमार है। पुलिस गिरफ्तार चोर रौशन से पूछताछ कर रही है।

SHEIKHPURA: मनरेगा के तहत अपनी किस्मत चमकाने में जुटे मुखिया व अधिकारी,मजूदर की जगह जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के बिभिन्न पंचायतो में इन दिनों मनरेगा के तहत अपनी किस्मत चमकाने में मुखिया से लेकर अधिकारी लगे हुए है। इसका उदाहरण चेवाड़ा प्रखण्ड के कई पंचायतों में देखा जा सकता है की मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो में किस तरह लूट -खसोट मची हुई है। मजदुर के बदले दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे  में ट्रैक्टर, जेसीबी या फिर अन्य जिलों के मजदूरों से मिट्टी वर्क करवाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस लूट-खसोट प्रखंड के अधिकारियो के अलावे मनरेगा के पीओ, रोजगार सेवक एवं मुखिया की मिलीभगत है। कहते है ग्रामीण ? ग्रामीणों की माने तो इस काम को बड़ी चालाकी से देर रात तक जिले के अधिकारियो के आँखों में धूल झोंकने के लिए ट्रैक्टर ,जेसीबी या फिर अन्य जिलों के मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। हालांकि मुखिया की दबंगई के कारण लोग कुछ बोलने नहीं चाहता है। मनरेगा से अपनी किस्मत चमकाने में जुटे है मुखिया ? इस लूट-खसोट को सफल बनाने के लिए मुखिया द्वारा बिना किसी घोषणा के पहले स्थल पर मनचाहे तरीके से कार्य करवा देते है और बाद में उसे अपने योजना में ले आते है...

SHEIKHPURA: बेख़ौफ़ बदमाशो ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अरियरी थाना क्षेत्र के मय अमरपुर गाँव में गोली लगने से एक 25 वर्षीय युवक पिंटू यादव घायल हो गये है। गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए घायल पिंटू यादव ने बताया कि गांव के ही संजय यादव का पडोसी के बीच  पथराव चल रहा था। घटना के समय घायल की माँ गुलपत्तिया देवी गुजर रही थी। इसी दौरान एक ईंट लग गया। माँ को घायल देख उसके पुत्र पिंटू यादव तथा मंटू यादव उसका विरोध किया तो संजय यादव,नवलेश यादव,कन्हैया यादव तथा कलवा देवी ने उस पर बरस पड़े और संजय यादव ने पिंटू यादव को गोली मार दी तथा उसके भाई को ईट पत्थर व लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया और सभी फरार हो गए। इस बाबत युवक के फर्द बयान पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गोली लगने के बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया ,जहाँ गोली दायां जांघ में लगा हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुए अरियरी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के छापामारी कर रही है।

SHEIKHPURA: हुड़दंग मचाते नशे में धुत युवक धराया

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपु रा। उत्पाद विभाग की टीम ने अरियरी के विधापुर गांव में छापेमारी कर नशे में धुत युवक राजेश पंडित को हुड़दंग मचाते हुए गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद निरीक्षक रंजीव झा ने बताया कि युवक नशे में धुत था और हुडदंग मचा रहा था,जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

SHEIKHPURA: होली के बाद बंगाली पोखर होगा अतिक्रमण मुक्त,स्टे आर्डर के खिलाफ भी हाईकोर्ट में दाखिल किया गया काउंटर हलफनामा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। हाईकोर्ट के आदेश पर जिला के सभी तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण शहर के बंगाली पोखर से अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।अब जिला प्रशासन ने अब पूरी तैयारी पूरी कर ली है तथा मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर फिलहाल बंगाली पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य रोक दिया है। अब होली के बाद अतिक्रमण अभियान चलाएगा। इसकी पूरी कर ली है। साथ ही जिला प्रशासन ने पांच लोगो के स्टे आर्डर के खिलाफ जबाबी हलफनामा हाइकोर्ट में दायर करेंगी। इस तालाब पर अतिक्रमण कर करीब ढाई सौ मकान बना हुआ। इस मामले की एडीएम जवाहर लाल सिंहा ने पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि सवंधित लोगो को सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भेज दिया है। ज्ञात हो की बंगाली पोखर के आठ एकड़ पर अतिक्रमण है।

SHEIKHPURA: नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सबकी भागीदारी जरूरी: सोनी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सबकी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह तभी सफल हो सकता है जब इसके प्रति सभी लोग अपनी भागीदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुबे का विकास निरंतर जारी है और इसी क्रम में शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले ने बिहार को नई दिशा दी है और इसका बेहतर परिणाम साफ नजर आ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी कार्यालय को हमेशा खुला रहेगा तथा रूटीन के तहत विभिन्न पदों पर काबिज पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय में रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के सात निश्चय के प्रति पार्टी स्तर से भी आम लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा नशा मुक्ति को सफल बनाने में अभियान को लेकर पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त घोषित हो रहे पंचायतों पर भी पार्टी कार्यकर्ता अपने स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे तथा इस दिशा में आम लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में 25 से क...

SHEIKHPURA: जेल का सायरन बजाकर किया गया पूर्वाभ्यास,जेल में अनहोनी घटना से लोग हुए भयभीत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा में जेल में अचानक सायरन बचने से कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गयी तथा आस-पास रहनेवाले लोग अनहोनी घटना से भयभीत हो गए। बाद में चला को पूर्वाभ्यास के लिए सायरन बजाया गया, तब लोगो ने राहत की साँस ली। इस आशय की जानकारी देते हुए जेलर अरविन्द कुमार ने बताया कि रूटीन के सायरन बजाकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी जानकारी डीएम तथा एसपी को पूर्व में दे दिया गया था। जेलर ने आगे बताया कि सायरन बजते ही जेल के सभी सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर पोजीशन ले लिया जाता है तथा वॉच टावर पर हथियारबंद पुलिस के जवान नजर आने लगे। जेल में बंद कैदियों को भी आनन - फानन वार्ड में बुलाया गया और एक - एक कैदियों की तालाशी ली गई।

SHEIKHPURA: खाता से ढाई लाख की अवैध निकासी,पीड़ित युवक ने अधिकारियो से लगाया गुहार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। एसबीआई के कृषि विकास शाखा के मैनेजर और फील्ड अफसर पर नाजायज तरीके से खाता से ढाई लाख रुपया निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए एसपी से लेकर डीजीपी तक को ज्ञापन सौंपा गया है। महादेवनगर के गौतम कुमार ने बताया कि बैंक के अपने खाता में नौ फरवरी को चेक के माध्यम से ढाई लाख रुपया जमा किया था। 13 फरवरी को जब वो अपने खाता से रुपया निकालने गये तो खाता से रुपया गायव पाया गया। इस संवंध में जब शाखा प्रवंधक से जानकारी चाही तो गाली - गलौज कर भगा दिया गया। गौतम ने कहा कि बिना उसके हस्ताक्षर से ही अवैध तरीके से रुपया की निकासी की गई है। इस मामले में शाखा प्रबन्धक का कोई भी काउंटर बयान नही मिल पाया है।

SHEIKHPURA: प्राकृतिक की सौंदर्य को एहसास दिलाती श्यामा सरोवर पार्क,सांस्कृतिक एवं मनोरंजन का धरोहर बना पार्क

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा की पहाड़ियों के बीच बना श्यामा सरोवर पार्क प्राकृतिक के सौंदर्य का भरपूर एहसास दिला रहा है।आज यह पार्क सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के लिए जिला का धरोहर साबित हो रहा है । सुबह-शाम पर्यटकों एवम सैलानियों से यह पार्क गुलजार रहता है।हालाँकि यह पार्क अभी भी बहुत कमियों को झेल रहा है पर अपने सीमित संसाधनों के बीच भी यह पार्क जिला का सबसे महत्वपूर्ण स्थल साबित हो रहा है।पार्क को सजाने तथा संवारने के लिए नगर परिषद शेखपुरा द्वारा सार्थक प्रयास तो किया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन भी यदा-कदा अपने प्रयासों से इस पार्क की खूबसूरती बनाने में लगा हुआ है।पार्क की सबसे मनमोहक छटा शेषनाग के आकार का शेखपुरा पहाड़ का दृश्य है।पार्क के जलाशय में जब इस पहाड़ की आकृति उभरती है तब छटा और भी मनमोहक हो जाती है। वर्ष 2009 में सीएम ने रखी थी आधारशिला? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 फरबरी 2009 में इस पार्क की आधारशीला रखी थी।जिसे मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत 2 करोड़ 44 लाख रूपये में इसका निर्माण जल पथ प्रमंडल बिभाग के द्वारा कराया गया।चूँकि श्यामा पोखर के नाम से प्रसिद्ध स्थल होने ...

SHEIKHPURA: साल का पहला सूर्यग्रहण 26 फरवरी को, जानिए भारत में कितने बजे और कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

चित्र
सौजन्य इंडिया टीवी धर्म डेस्क: साल 2017 का पहला सूर्य ग्रहण 26 फरवरी को पड़ने वाला है। यह सूर्य ग्रहण भारत सहित दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, दक्षिण अफ्रीका, अंटलांटिक और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा। भारत में सूर्यग्रहण शाम 5 बजकर 40 मिनट से शुरु होकर रात 10 बजकर 1 मिनट तक चलेगा। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा। कुंभ राशि में घटित होने के कारण बिजनेस, जॉब, जल संसाधन के कार्यों, मीडिया कर्मियों, राजनेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जानिए क्या है सूर्य ग्रहण सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है। यह घटना तब होती है जब चंद्रमा सूर्य और प्रथ्वी के बीच से गुजरता है। पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण अथवा आंशिक रूप से चन्द्रमा द्वारा ढका हुआ प्रतीत दिखाई देता है। जो कि सूर्य ग्रहण कहलाता है। आमतौर पर सूर्यग्रहण 3 तरह के होते है। पूर्ण सूर्यग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्यग्रहण कभी न देखे नंगी आंखो से सूर्यग्रहण कई लोगों की आदत होती है कि सूर्य ग्रहण को नगीं आंखो से देखते है। जो कि आपकी आंखो के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए सूर्यग्रहण देखने के लिए...

SHEIKHPURA: स्वच्छता के प्रति आम जागरूकता जरूरी :सिविल सर्जन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले में मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान पखवारा के दौरान सदर अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में हिस्सा ले रहे सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति आम जागरुकता जरूरी है तथा प्रत्येक लोगों को स्वच्छता की दिशा में तत्पर रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास की जगहों को स्वच्छ रखने के प्रति अगर प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो जाएं तो इसी से कई बीमारियों से आसानी से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति पूरे देश भर में सरकार द्वारा एक मिशन के तहत काम किया जा रहा है और लोगों को इससे सीख लेने की जरूरत है तथा प्रत्येक लोगों को यह संकल्प लेना जरूरी है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को कम से कम साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भूमिका निभायेन। बहरहाल सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन की अगुवाई में चलाए गए स्वच्छता अभियान में कई चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वहां मौजूद मरीजों को भी साफ सफाई रखने का पाठ पढ़ाया गया तथा अस्पताल से निकल अपने घर जाने के बाद भी अपने आस-पास के क्षेत्रों को हर हाल में स...

SHEIKHPURA: अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित, दलित टोला के लोगों ने जताया रोष

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। घाटकोसुम्भा प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर गांव के दलित टोला तक निर्माण होने वाली सड़क का कार्य अतिक्रमण से बाधित रहने को लेकर स्थानीय लोगो में खासा आक्रोश दिखने लगा है। इस पूरे मामले में कई बार कार्रवाई की मांग के बावजूद इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने से दलित टोला में रहने वाले परिवारों ने जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही एवं  मनमानी का आरोप लगाया है तथा एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में डॉ अशोक कुमार ,प्रमोद राम ,राजेश कुमार, रामाकांत प्रसाद, गणेशराम, पवन राम, पप्पूराम समेत अन्य ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम टोला बारहमासी सड़क योजना के अंतर्गत 2014- 15 में ही अकबरपुर दलित टोला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसका टेंडर होने के पश्चात निर्माण कार्य भी शुरू हुआ और यह निर्माण कार्य 2 किलोमीटर की दूरी तक पूरा होने के कगार पर भी है परंतु दलित टोला की तरफ शेष बचे एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया है और आज तक इस 1 किलोमीटर की दूरी पर मिट्टी ...

SHEIKHPURA: नगरपालिका की प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी,मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में जोड़ने की साजिश

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। नगर पालिका चुनाव से पूर्व कई मतदाताओं का नाम एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। चुनाव में अपना सिक्का जमाने को लेकर रची गई ,इस पूरी साजिश पर जांच कर कारवाई की मांग तेज हो गई है। इस मामले को लेकर वार्ड संख्या 11 के दर्जनों प्रभावित मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को फैक्स भेज इस पूरे मामले में जांच कर कारवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस पूरे मामले में जांच की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर प्रभावित मतदाताओं में सुनील कुमार यादव, छोटे यादव, विशाल कुमार ,अरुण ताती ,कुंदन कुमार, दारा यादव समेत अन्य ने बताया कि वार्ड संख्या 10 , 11 एवं 12 के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर जानबूझकर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गड़बड़ी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में संबंधित मतदान के बीएलओ एवं अन्य कर्मी की मिलीभगत से इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 10 के कई मतदाता को 11 में तथा वार...

SHEIKHPURA: बच्चो के विवाद में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प,एक घायल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अरियरी प्रखण्ड के फरपर गांव में बच्चो के बीच हुई विवाद में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हो जाने से घटना में एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गए है,जिसे गंभीर अवस्था में पीएचसी अरियरी में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि साधु शरण चौहान का पुत्र सायकिल चला रहा था,इसी दौरान गौरब कुमार के पुत्र ने धक्का दे दिया। जिससे उसे मामूली चोटें आई। बाद में साधु शरण चौहान ने इसकी शिकायत गौरव कुमार से की और वह अपने दुकान छड़-सीमेंट दुकान पर वापस आ गया। यह बात गौरव कुमार को नागवार गुजरा और अपने सहयोगी के साथ उसके दुकान पर पहुंचकर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी तथा बिक्री के एक लाख 21 हज़ार रुपये छीन लिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए है। घायल के बयान गांव के ही गौरव कुमार,मनोज चौहान,विनय चौहान,मकेश्वर चौहान,यशपाल,शिशुपाल तथा प्रकाश को पुलिस ने आरोपी बनाया है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर रही है।

SHEIKHPURA: दहेज नहीं मिला पलंग व नकदी तो महिला को बच्चे सहित छत से फेंका, बच्चे की मौत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शादी के 8 साल के बाद दहेज में पलंग तथा नकदी नहीं मिला तो गुस्साए ससुरालवालों ने विवाहिता और उसके बच्चे को छत से फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना में 28 बर्षीय पुनिता देवी जहां गंभीर रुप से जख्मी हो गई ,वही उसके 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विवाहिता के डेढ़ बर्षीय दूसरे बच्चे की भी जमकर पिटाई कर दी गयी,जिसमे वह भी जख्मी हो गया। इस घटना के पश्चात सदर अस्पताल में भर्ती पीड़िता पुनीता देवी की हालत जहां नाजुक बनी हुई है ,वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों  के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना सदर थाना के मानपुर गांव की है। इस घटना में पीड़ित विवाहिता पुनीता देवी की मां व अरियरी प्रखंड अंतर्गत अवगिल गांव निवासी ललिता देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 8 साल पूर्व मानपुर गांव निवासी अशोक शर्मा के पुत्र पिंटू शर्मा के साथ हुई थी। इसके बाद उनकी बेटी को दो बच्चे भी हुए। परंतु इसके बावजूद लंबी अवधि से पलंग, गोदरेज और साठ हजार रूपये नगदी की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उनका दामाद जयपुर म...

SHEIKHPURA: प्रश्नपत्र लीक मामले से आक्रोशित छात्रों ने सीएम का फुंका पुतला

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। प्रश्न पत्र  लीक मामले से आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। जिला छात्र संघ के बैनर तले आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को शहर के पटेल चौक पर छात्रों ने पुतला फुंका और व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष हरसु कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल में इंटरस्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर परीक्षा रद्द करना पड़ा। इसके कारण राज्य के हजारों छात्र - छात्राओं का एक साल पूरा बेकार चला गया। इतना ही नहीं मैट्रिक और इंटर की पिछले साल की परीक्षा में भी काफी गड़बड़ियां सामने आई थी तथा फर्जी तरीके से टॉपर्स बनाए गए थे। जिससे पूरे देश में बिहार की छवि खराब हुई। सरकार का मुखिया होने के नाते इसकी पूरी जिम्मेबारी सीएम नीतीश कुमार की है। छात्रों ने कहा कि इतनी गड़बड़ियों के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है तथा जितनी भी कार्यवाही का की जा रही है वह महज दिखावा ही है। छात्रों ने साफ कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार करने में सरका...

SHEIKHPURA: शिव विवाह पर निकाली गयी भव्य झांकी ।

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शहर मे देवों के देव महादेव के विवाह की भव्य बारात की झांकी निकाली गई। झांकी अपनी भव्यता का रुप लिए शहर के गिरिहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड,कटरा चौक चांदनी चौक से पुन वापस गिरिहिंडा पहाड़ स्थित शिव मंदिर में आकर समाप्त हुई। वही आदर्श थाना के शिव मंदिर से निकलकर जखराज स्थान होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। साथ ही जिले के विभिन्न शिवालयों से धूम धाम से भोले बाबा का बारात निकाला गया।इस दौरान इलाके मे भक्तिमय वातावरण की गूँज से माहौल भक्तिमय हो गया। झांकी मे हाथी ,घोड़ा ,भूत ,पिचास ,गाजे बाजे के साथ सैंकङो नर- नारी सहित भगवान भोले व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमूर्ति ने देखने वाले श्रधालुओं का मन मोह लिया। 

SHEIKHPURA: डिबरी से लगी आग, मजदूर का आशियाना खाक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। सदर प्रखंड अंतर्गत कटारी गांव में बीती रात्रि अगलगी की घटना में एक मजदूर परिवार की जिंदगी भर की कमाई देखते ही देखते खाक हो गयी। इस दौरान इस परिवार का आशियाना जहां धू -धू कर पूरी तरह जल गया, वही घर में रखें अनाज कपड़े समेत  सारी सामग्री भी आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का किसी प्रकार भरण पोषण करने वाले अरुण सिंह उनकी पत्नी इंदु देवी अपने बच्चों के साथ बीती रात्रि अपने झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे। इसी क्रम में जल रही डिबरी से अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई देखते ही देखते परिजनों की चीखने चिल्लाने की आवाज वहां गूंजने लगी और वे लोग किसी प्रकार अपने घर से बाहर निकलने में सफल हुए। इस अगलगी की घटना में जहां परिवार के सदस्य बाल -बाल तो बच गए ,परंतु उनके घर के साथ-साथ घर में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो गई और मजदूर की जिंदगी भर की कमाई नष्ट हो गई। बहरहाल इस घटना के पश्चात् पीड़ित परिजनों के पास अब सर छुपाने के लिए भी जगह नहीं है और ना ही खाने के लिए उनके पास अनाज बचा है। ऐसे में पीड़ित परिवार ग्रामीणों की दया पर ही क...
चित्र
शेखपुरा न्यूज़ लाइव की तरफ से सभी मित्रों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। अब आप शेखपुरा न्यूज़ लाइव गूगल अकाउंट,फेसबुक पेज तथा व्हाट्सएप्प पर भी देख सकते है। सिर्फ sheikhpuranewslive सर्च कर देख सकते है। साथ ही अपना सुझाव भी दे सकते है। सुझाब देने के sheikhpuranews@gmail.com मेल कर सकते है।              थैंक्स टीम शेखपुरा न्यूज़ लाइव
चित्र
चन्दन कुमार /शेखपुरा। शिव अराधना की महारात्रि शिवरात्रि के लिए शेखपुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित शिवालयों में खूब धूम मची है। भगवान शिव के मंदिर शिवरात्रि के लिए पूरी तरह सज गए हैं। शेखपुरा के प्राचीन गिरिहिंडा पहाड़ स्थित मंदिर, शेखपुरा थाना परिसर में स्थित मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शुक्रवार को शिवरात्रि के लिए विशेष शिव पूजा की गयी है। बड़े शिव मंदिरों में गुरूवार की सुबह से लेकर शुक्रवार सुबह तक चार पहरों की विशेष पूजा की जा रही है। इससे पहले भी कई मंदिरों में पिछले दिनों शिव पुराण व अन्य पाठ हो रहे थे, जिसकी पूर्णाहुति भी दी गयी। इस अवसर पर कई स्थानों पर भंडारा भी लगाया जाएगा, जबकि अधिकतर मंदिरों में शुक्रवार को शिवरात्रि के भंडारे होंगे। शिवरात्रि के अवसर पर बाजारों में भी गहमागहमी है। बाजार में फल व व्रत के दौरान खाए जाने पदार्थो की काफी बिक्री हो रही है। इसके चलते फलों के दाम तो आसमान छू रहे हैं और बाजार में दूध की खपत भी बढ़ गई है।

SHEIKHPURA: मुख्य बाजार की सड़कों पर फिर चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । बाजार की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी तादाद में पुलिस बल मुख्य बाजार की सड़कों पर निकला और इस दौरान दर्जनों की संख्या में दुकानों के बाहर लगे करकट को जीसीबी मशीन द्वारा नोच लिया गया ।हालांकि इस दौरान दुकान संचालकों ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी भी प्रकट की और कई दुकानदार तो इस दौरान अधिकारियों से नोकझोंक भी की।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। गौरतलब है कि यह अभियान विगत कई दिनों से चलाया जा रहा है और अब तक कई लोगों से जुर्माना वसूलने  तथा कइयों के विरुद्ध अन्य कार्यवाही की जा चुकी है ।इसी क्रम में गुरुवार को जब अधिकारी और दर्जनों की तादाद में पुलिस बल सड़कों पर निकले तो कई फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने ठेला को लेकर संकीर्ण गलियों में घुस गए जबकि कुछ फुटपाथी  भाग पाने में असफल रहे और उन्हें जुर्माना देना पड़ा। जबकि इस दौरान जिन दुकानों के बाहर करकट लगा हुआ पाया गया उन्हें जेसीबी से क्षतिग्रस्त क...

SHEIKHPURA: प्रेमिका के प्यार में पागल था शादीशुदा युवक, लड़की ने ऐसे करा दी हत्या

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले के अवगिल गांव में प्रेमिका पर शादीशुदा प्रेमी का हत्या कराने का आरोप लगा है। हत्या के बाद शव को नदी किनारे जमीन में छुपा दिया गया था। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया है। हत्या में शामिल प्रेमिका, प्रेमिका का भाई और नाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका प्रेमी को बुलाई थी अपने ननिहाल...  मृतक युवक का नाम गुप्तेश्वर कुमार था। जो लखसीराय जिले के धीराड़ाड गांव का रहने वाला था। उसका पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लड़की के घरवालों को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो लड़की को ननिहाल भेज दिया। लड़की ने प्रेमी को 50 हजार रुपए के साथ तीन दिन पहले ननिहाल बुलाया था। फिर उसकी हत्या हो गई। शादीशुदा था प्रेमी जिस युवक की हत्या हुई उसकी शादी पहले ही हो चुकी थी। शादी होने के बाद भी वह प्रेमिका के प्यार में पागल रहता था। उसके दो बच्चे है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। जब युवक का पता नहीं चला तो घरवालों ने बड़हिया थाना में केस दर्ज कराया था।

SHEIKHPURA: सफाई अभियान चलाकर निरंकारी समाज ने दिया स्वच्छता का संदेश

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अपने समाजिक दायित्वों को निभाने के लिए संत निरंकारी समाज की जिला शाखा ने गुरूवार को शहर के श्यामा सरोवर पार्क सहित अन्य चौक-चौराहे पर सफाई अभियान चलाया। समाज से जुड़े बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हाथ में झाडू लेकर सड़कों की साफ -सफाई की तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। श्यामा सरोबर पार्क में महात्मा सुरेश यादव के नेतृत्व में इस सफाई अभियान में राजेश कुमार वर्मा,सुधीर कुमार,धर्मराज, रीता देवी, कंचन कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया। यहां पौधारोपण कर सत्संग का भी आयोजन किया गया और लोगो से साफ - सुथरा रखने की अपील की।

SHEIKHPURA: विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गए चंद्रमौली

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा में अपनी विशेष पहचान रखने वाले जाने-माने अधिवक्ता व विधिज्ञ संघ के संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव को विशेष लोक अभियोजक की जिम्मेवारी दी गई है। बिहार सरकार के विधि -विभाग द्वारा चंद्रमौली यादव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित वादों के संचालन हेतु विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार शेखपूरा के पूर्व जजशीप होने के पश्चात चंद्रमौली  को पहला अत्याचार निवारण का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। इसकी खबर आते ही उन्हें बधाई दिए जाने का सिलसिला शुरु हो गया। इसी क्रम में गुरुवार को विधिज्ञ संघ परिसर में समारोह आयोजित कर उनका अभिनंदन किया गया और इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद सम्मानित किया। मौके पर अधिवक्ताओं ने उनकी सफलता पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि एससी- एसटी के लोक अभियोजक नियुक्त किए जाने से अब अत्याचार निवारण का पक्ष मजबूती से रखे जाने की उम्मीद जग गई है। वही मौके पर चंद्रमौली यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी तरह कटिबद्ध रहेंगे। मौके पर विधिज्ञ संघ के अ...

शेखपुरा: अंधा रणजीत ने देंगे मैट्रिक की परीक्षा ,डीएम से लगाई हेल्पर देने की गुहार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । जन्म से ही दोनों आंख से अंधे बरबीघा के खलीलचक गांव के रणजीत कुमार ने डीएम से मैट्रिक परीक्षा देने के लिए हेल्पर देने की गुहार लगाई है। डीएम से गुहार लगाते हुए रणजीत ने कहा कि परीक्षा में मेरें बदले किसी और को लिखने के लिए साथ में बैठने देने की मांग की है। साथ में लिखने वाला प्रश्नपत्र पढ़ेगा ओर मैं उसका उतर बोलुंगा जो लिखने वाला मेरी कॉपी में लिखेगा। आत्मविश्वास से लवरेज रणजीत ने कहा कि यदि डीएम की अनुमति से मुझे परीक्षा में यह सुविधा मिल जाय तो वो परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करेगा और उसका मैट्रिक परीक्षा पास करने का अरमान भी पूरा हो जायेगा। अंधो की पढ़ाई के लिए ब्रेल लिपि से पढ़ाई नहीं किये जाने के संवंध में पूछे जाने पर रणजीत ने कहा कि शुरु से ही मालदह मीडिल स्कूल में समान्य रुप से ही पढ़ाई की और परीक्षा में शुरु से ही मुझे हेल्पर साथ में बैठाने की छूट दी गई। इसी तरह सभी परीक्षाओं को पास कर अब मैट्रिक परीक्षा तक पहुंचा हुं। चार भाई - बहनों में रणजीत तीसरे नंबर पर है और इसके पिता कौशल सिंहा बंगलौर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। बचपन से ही पढ़ने की ललक ने ...

शेखपुरा: विकास मित्र चयन,गबन के आरोप में पूर्व भी जा चुके है जेल

चित्र
​चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   सरकारी रुपया गबन करना एक विकास मित्र को इतना महंगा पड़ा की उसे जेल काटना पड़ा तथा आरोप सही पाए जाने पर उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा वार्ड नं 19 में सामुदायिक भवन निर्माण होना था, जिसकी सारी जिम्मे विकास मित्र संजय कुमार पर था। विकास मित्र ने सामुदायिक भवन का अधूरा निर्माण कर एक लाख साढ़े सात हज़ार रुपया गबन कर लिया। बाद में लोगो की शिकायत मिलने पर नगर परिषद ने चयन समिति द्वारा जाँच करवाया गया। चयन समिति ने गबन करने मामला सही पाया और विकास मित्र पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया और आज एसडीओ सुबोध कुमार कार्रवाई करते हुए विकास मित्र को चयन मुक्त कर दिया।

शेखपुरा: चाचा की जगह भतीजा देते हुआ गिरफ्तार ,कदाचार में पांच निष्काषित

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। इंटर परीक्षा में अभ्यास मीडिल स्कूल परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओ सुवोध कुमार ने बताया कि चाचा के बदले परीक्षा देते हुए भतीजा राहुल कुमार को पकड़ा गया है। पकड़ा गया भतीजा कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव का रहनेवाला है जो अपने चाचा सुरेंद्र कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। जिसने कटारी हाई स्कूल से इंटर का फार्म भरा था। उसके बाद कानूनी कार्रवाई के बाद भतीजा को मुक्त कर दिया गया।  वही वुधवार को इंटर परीक्षा में नकल के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। मुरलीधर मुरारिका गर्ल्स हाई स्कूल से दो, आरडी, अभ्यास मीडिल स्कूल और संजय गांधी महिला कॉलेज से एक - एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निकाला गया है। जिला में अबतक इंटर परीक्षा में कुल 63 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निकाला गया है।

शेखपुरा: भ्रष्टतंत्र से तंग आकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने मांगी प्रधानमंत्री से 'इच्छा मृत्यु'

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। भ्रष्टतंत्र से अजीज आकर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी मोदी ने इच्छा मृत्यु माँगा है। इस बाबत मोदी ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री तथा शेखपुरा डीएम को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। डीएम ऑफिस पहुंचे सिरारी ओपी थाना क्षेत्र के जयमंगला गांव के रहनेवाला पंजाबी मोदी ने बताया कि 4 महीने पूर्व उसने जिला के पीएचइडी बिभाग से शौचालय योजना के तहत अब तक कितने लोगों को शौचालय दिया गया है ।उसका जबाब आरटीआई के तहत माँगा था। उसके जबाब में पीएचइडी बिभाग ने निर्देश जारी करते हुए उसे पागल करार दिया था। पंजाबी ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम से लेकर सरकार तक की गयी,लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। हालांकि पंजाबी मोदी ने अपनी पार्टी में भी शिकायत किया ,लेकिन पार्टी के लोगो ने भी उसका साथ नहीं दिया। अब थक हारकर इस जिल्लत भरी जिन्दगी का परित्याग कर देने का फैसला लिया है।ज्ञात हो की भष्ट्राचार के मुद्दे पर पंजाबी मोदी जिला से लेकर राज्य तक आंदोलन कर चुके है। वहीं डीएम दिनेश कुमार ने बताया कि अभी इस तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है ।आवेदन मिलने के बाद पंजाबी मोदी के आवेदन तथा आरोप...

शेखपुरा: इंटरमीडियट परीक्षा-नकल का नये तरीके अपना रहे है परीक्षार्थी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। इन दिनों परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और परीक्षार्थी के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली की परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थी नितदिन नक़ल के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है तो पुलिस भी नए-नए तरीक़े से जाँच कर रही है। आलम यह है कि अभी नोट से,कभी अंग वस्त्र से,कभी पेन से चिट पकड़ रहे है। दरअसल आज परीक्षा केंद्रों पर हिंदी-इंग्लिश विषय की परीक्षा चल रही है। इस क्रम में संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में जांचोपरांत के दौरान मुख्य गेट पर अजीबो-गरीबो नक़ल का तरीका देखकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक आश्चर्य में पड़ गये। जाँच के दौरान एक छात्र पेन के रिफिल में चिट लेकर पहुंचा तो उसके छात्र दस हज़ार रुपये की वंडल में चिट लेकर पहुंचा। एक छात्र ने हद की सीमा पार कर दी और अपने अंगवस्त्र में चिट लेकर नकल करने पहुंचा। लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी और पकड़ा गया। चूँकि मुख्य गेट पर पकडे जाने पर उसका चिट लेकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक ने परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी।

शेखपुरा: इंटरमीडियट परीक्षा-नकल का नये तरीके अपना रहे है परीक्षार्थी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  इन दिनों परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और परीक्षार्थी के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली की परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थी नितदिन नक़ल के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है तो पुलिस भी नए-नए तरीक़े से जाँच कर रही है। आलम यह है कि अभी नोट से,कभी अंग वस्त्र से,कभी पेन से चिट पकड़ रहे है। दरअसल आज परीक्षा केंद्रों पर हिंदी-इंग्लिश विषय की परीक्षा चल रही है। इस क्रम में संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज में जांचोपरांत के दौरान मुख्य गेट पर अजीबो-गरीबो नक़ल का तरीका देखकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक आश्चर्य में पड़ गये। जाँच के दौरान एक छात्र पेन के रिफिल में चिट लेकर पहुंचा तो उसके छात्र दस हज़ार रुपये की वंडल में चिट लेकर पहुंचा। एक छात्र ने हद की सीमा पार कर दी और अपने अंगवस्त्र में चिट लेकर नकल करने पहुंचा। लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आयी और पकड़ा गया। चूँकि मुख्य गेट पर पकडे जाने पर उसका चिट लेकर मजिस्ट्रेट व वीक्षक ने परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी।

शेखपुरा: दबंग युवक ने किया 5 वर्षीय मासूम के साथ रेप,पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी गुहार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । शहर के बंगालीपर मुहल्ले में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। घटना मुहल्ले के दबंग युवक ने अंजाम दिया है। विरोध करने पर पीड़ित परिवारों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। थाने में प्राथमिकी नहीं लेने पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगायी है। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि दंबग युवक शनिचर यादव का पुत्र सुनील कुमार है तथा वे मोबाइल दुकान खोले हुए है। 15 फरबरी की शाम मासूम उसके मोबाइल दुकान के पास गई हुई थी। दूकानदार ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया। बाद में बच्ची ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। जब परिजनों ने इसकी शिकायत किया और थाना जाने की धमकी दिया तो दबंग युवक ने उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद महिला ने सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाही तो थानेदार ने डॉट-डपटकर भगा दिया। घटना से आहत पीड़िता ने अपने भाई के सहयोग एसपी से गुहार लगाया है। एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह 10 दिन पुराना मामला है। फिलहाल  बच्ची का मेडिकल जांच करवाया जा ...

शेखपुरा: शरारती तत्वों का दुःसाहस, तालाब में डाला जहर, एक लाख की मछली मरी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के श्याम सरोवर पार्क के तालाब में शरारती तत्वों ने जहर डाल दिया। जहर डालने से लगभग एक लाख की मछली मर गई है। वहीं मछली व्यवसाय शाहबाज़ खान ने बताया कि वे वाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क के तालाब में लगभग 20 वर्ष से मत्स्य विभाग द्वारा नीलामी में बोली लगाकर मछली पालन कर रहे हैं। मंगलवार को भी तालाब पर सबकुछ ठीक था। बुद्धवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खबर दिया कि तालाब की मछलियां मरा हुआ है। सूचना पाकर जब वे तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि पानी का रंग बदला हुआ है तथा मछलियां मर रही हैं। इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में स्थानीय थाने में शाहबाज़ खान द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

शेखपुरा: जल्द ही शुरू होगा क्युल गया रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य- चिराग

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। क्युल -गया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इस कार्य के हो जाने से शेखपुरा के साथ-साथ आसपास के कई जिले के लोगों को रेलवे सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकेगा। बहरहाल जमुई संसदीय क्षेत्र से लोजपा सांसद चिराग पासवान इस लोकसभा से जुड़ी रेलवे समस्याओं को लेकर डीआरएम दानापुर से उनके कार्यालय में मिले एवं रेल समस्या से जुड़ी कई बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य करने की बात रखी। इस संदर्भ में दूरभाष पर विस्तृत जानकारी देते हुए लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि डीआरएम से सांसद की इस मुलाकात के दौरान किउल -गया रेलखंड के दोहरीकरण, शेखपुरा नेउरा (बिहटा) रेलखंड का निर्माण के अलावा जमुई में प्लेटफार्म का जीर्णोद्धार समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।प्रवक्ता ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान डीआरएम ने क्यूल गया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने की बात कही तथा इसके लिए इस वित्तीय वर्ष के बजट में 100 करोड़ रुपए स्वीकृत होने तथा निर्माण कार्य का टेंडर भी हो जाने की बात कही। वहीं शेखपुरा -नेउरा रेलवे...

शेखपुरा में पुलिस खुद नहीं है सुरक्षित ,उचक्कों ने 34 हज़ार की किया छिनतई

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। यदि आम लोग परेशान हो तो वह पुलिस से मदद मांगती है। लेकिन जब पुलिस वाले से ही दिनदहाड़े छिनतई हो जाए तो वो आखिर किससे मदद मांगे। दरअसल पुलिस केंद्र में पदस्थापित होमगार्ड अखिलेश प्रसाद केनरा बैंक से 34 हज़ार रुपये थैले में लेकर अपने घर भदेली गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में जमालपुर मुहल्ला के समीप बाइक पर सवार दो उचक्कों ने थैले में रखे नकदी ,पासबुक तथा चेक बुक छीनकर फरार हो गए और वह सिर्फ देखता ही रह गया। इस घटना के बाद होमगार्ड का बुरा हाल है। होमगार्ड ने बताया कि वे बैंक से रुपया निकालकर रजिस्ट्री ऑफिस गया था और वहां से ज़मीन सम्बंधित जानकारी लेकर गांव लौट रहा है। इस दौरान बाइक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया है।

शेखपुरा: शेखपुरा के राहुल को दिल्ली में मिला सम्मान

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। देश का सर्वोत्तम जनसंचार संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) द्वारा दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में शेखपुरा के राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। दिल्ली के जेएनयू स्थित कैम्पस औडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को  सम्मानित किया गया, जिसमें शेखपुरा के राहुल के अलावा आईआईएमसी से शिक्षा प्राप्त कर इस क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले अन्य 61 पूर्व के छात्रों को भी सम्मान दिया गया। बहरहाल इस छोटे से जिले के रहने वाले राहुल को देश की सर्वोत्तम दूरसंचार संस्था द्वारा सम्मान मिलना शेखपुरावासियों को गौरवान्वित कर रहा है।      गौरतलब है कि शेखपुरा के खांड पर मोहल्ला निवासी राहुल फिलहाल जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं एवं इससे पहले वे आईआईएमसी से शिक्षा हासिल करने के बाद दिल्ली में ही रहकर कई वर्षों तक पत्रकारिता जगत में बेहतर कार्य करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद वे अपने शहर शेखपुरा पहुंच विद्यालय की शुरुआत की। हाल ही में पिछले दो दशक में हिं...

शेखपुरा: आदेश हाई कोर्ट का , रोटियां सेकने में लगे राजनीतीक दल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। हाई कोर्ट के आदेश पर जिला के तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है पर अब राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में लगी हुई है। सबसे पहले तो लोजपा सांसद चिराग पासवान अपने राजनीतिक रोटियां सेंकने में दिखे ,अब उनके देखा - देखी में सीपीआई भी आ गयी है और तमाम दल इसका जिम्मेवार मुख्यमंत्री को ठहरा रहे है। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि शेखपुरा के बंगाली पर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बगैर पुनर्वास के कैसे इन परिवारों के घरों को उजाड़ा जा सकता है। उन्होंने नीतीश  सरकार पर दलितों एवं महादलितों पर अत्याचार किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में लगातार दलित और महादलित को शोषण का शिकार बनाया जा रहा है परंतु इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा था कि बंगाली पर रहने वाले सैकड़ों परिवार वर्षों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक उन्हें वहां से तुरंत हटने को कहा जा रहा है। ऐसे में यह कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अतिक्रमण का दावा कर...

शेखपुरा: टेंट दुकान में लाखों की चोरी,नकदी सहित डीजे मशीन ले भागा चोर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। इन दिनों शेखपुरा में चोरो का आतंक चरम सीमा पर है ,आये दिन चोरो द्वारा किसी न किसी दुकान या खाली पड़े घरों को निशाना बना लेते है। बीती रात चोरो ने एक टेंट दुकान में मास्टर चाभी से शटर खोलकर लाखो रूपये की सामान चोरी कर ली है। घटना उस वक्त घटी जब दुकानदार अपने दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस आशय की जानकारी देते हुए टेंट दुकानदार गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब वे दुकान खोले तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुई। उन्होंने बताया कि चोरो ने उसके टेंट दुकान से 2 डीजे साउंड बॉक्स,5 डीजे मशीन , 5 मोबाइल ,एक स्टेबलाइजर तथा 20 हज़ार नकदी उड़ा लिया है। इस बाबत पीड़ित ने सदर थाना को सूचित किया है।

शेखपुरा: गरीबो पर जुल्म बंद करे सरकार-प्रभात

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। हाई कोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण अभियान के विरोध में सीपीआई ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इसके पूर्व सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्त्ता ने पार्टी कार्यालय से निकलकर दल्लू चौक,कटरा चौक,चांदनी चौक से होते जिला समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया और फिर सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गए। इस बाबत जिला सचिव ने बताया कि जिले में भूमिहीनों दलित-महादलित को सरकार द्वारा निर्गत इंदिरा आवास तथा शौचालय को भी अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया है। बेगुन्चा गांव में जिला प्रशासन क्रूर चेहरा देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले पुर्नवास की व्यवस्था करे ,उसके बाद अतिक्रमण अभियान चलाए तथा सरकारी प्रावधान के तहत भूमिहीनों को 5 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराये। उसके बाद सीपीआई के एक शिष्टमंडल डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश पर जिला के विभिन्न तालाबो को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का आदेश दिया है। इसी को लेकर बंगाली पोखर सहित अन्य तालाबो पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।

शेखपुरा: जय लक्ष्मी नारायण क्रिकेट कप पर मेजबान लोहान का कब्जा

चित्र
शेखपुरा। महन्थ शिवदत्त भारती उच्च विद्यालय लोहान के मैदान में चल रहे 11वीं जय लक्ष्मी नारायण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान लोहान की टीम ने एकाढ़ा की टीम को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के विजेता का ख़िताब जीत लिया।पांच बर्षों बाद लोहान की टीम को विजेता का ख़िताब हासिल हो सका। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद एकाढ़ा टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले खेलते हुए एकाढ़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवां कर 137 रन बनाये।जबाब में खेलने उतरी लोहान की टीम ने 17 ओवर 3 गेंद में जीत का लक्ष्य 4 विकेट गवांकर पार कर गयी।विजेता टीम के ओर से हरफनमौला खिलाडी पिंटू कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया और बल्लेबाजी करते हुए 49 नॉटआउट रन भी बनाया।फलतः उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के कप्तान अमित कुमार पाण्डेय को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने हिस्सा लिया।समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पैक्...

शेखपुरा: महाराज राहुलेश्वरानंद के आगमन को लेकर बैठक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। महर्षि राहुलेश्वरानंद महाराज के शेखपुरा आगमन को लेकर रविवार को अनुयायियों के द्वारा सर्किट हाउस के समीप पॉयनियर पब्लिक स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई। विश्वनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लाल बाबा,रवि सिंह, शांति महाराज, संजय वर्णवाल ,विटु पांडेय, संतोष, कन्हैया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में अप्रैल महीना में महाराज के आगमन को लेकर सघन रुप से प्रचार - प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

शेखपुरा: अतिक्रमण में घर गंवाने वालो से मिले सांसद,दिया सांत्वना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । शहर के नन्हु पोखर के समीप शनिवार की रात क्षेत्रीय सांसद व लोजपा संसदीय वोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे और अतिक्रमण में घर गंवाने वालों से मिलकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि जिला में कई गरीबो को पुर्नवास कराये बिना ही घर तोड़ दिया गया है। फलतः इन गरीबों को खंले आसमान के नीचे जीवन गुजारना पड़ रहा है। सांसद ने कहा कि सीएम से वो व्यक्तिगत रुप से मिलकर मकान तोड़े जाने के पहले पुर्नवास की मांग करेंगे। सांसद के साथ बड़ी संख्या में एनडीए के लोग भी मौजुद थे। बंगाली पोखर के भी पीड़ितों से दो दिन पहले सांसद ने मुलाकात की थी।

शेखपुरा: बंगाली पोखर होगा अतिक्रमण मुक्त,दो दिनों का दिया अल्टीमेटम,सीओ ने एसपी से मांगा सुरक्षाबल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शहर के बंगाली पोखर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है तथा अतिक्रमणकारियों को दो दिनो का अंतिम अल्टीमेटम भी दिया गया है। इसके लिए सीओ ने एसपी से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। बंगाली पोखर से अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीतिक दवाव झेल रहे जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के कारण अब कार्रवाई करने का पूरी तरह मन बना लिया है। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई है। पुनः एकबार अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिनों का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई होगी। सीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर बंगाली पोखर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए एसपी से दो सौ सुरक्षाबल की मांग की गई है जिसमें 50 महिला सुरक्षाबल देने की गुहार लगाई गई है। सीओ ने कहा कि बंगाली पोखर पर बना नगर परिषद शेखपुरा का मार्केट को भी तोडा जायेगा। इस मार्केट में दो दर्जन से अधिक किरायेदार दुकान खोले हुए है। अभियान की इस चपेट में कटरा चौक प्राथमिक स्कूल के भी आने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल हाई कोर्ट से स्टे ...