SHEIKHPURA: खुले से शौच मुक्ति दिलाएगा कई बीमारियों से निजात - डीडीसी
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjcVdR58UnBNccSXYOqDHV8QCqfCrdXjzDozBmpChQz8HO_esUGps8CcBdSfwVsp_NosfLxUPnJqNokxPTExje5mxQwjBFNzzORI3dQvALHZaNUALo_QKUvRoAJ3V2WYUKjj2Ds3S_YO2XV/s320/20170228_132544.jpg)
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत खुले से शौच मुक्त घोषित होने वाला शेखपुरा जिले का दूसरा पंचायत बन गया है। मंगलवार को पंचायत अंतर्गत चांदी वृदावन गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीडीसी निरंजन कुमार झा ने इस पंचायत को खुले से शौच मुक्त घोषित करते हुए, वहां मौजूद तमाम ग्रामीणों को खुले में शौच नही जाने की शपथ दिलाई। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि खुले में शौच मुक्ति कई बीमारियों से निजात दिलाता है तथा अगर गांव के सभी लोग खुले में शौच जाने से तौबा कर लेते हैं, तो उस गांव के लोग कई बीमारियों की चपेट में आने से ऐसे ही आसानी से बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीमारी किसी भी घर परिवार को तबाह कर देती है। ऐसे में खुले में शौच नही जाने के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। वही अधिकारियों ने कहा कि खुले में शौच महिलाओं में बांझपन का भी कारण बनता है। मौके पर डीडीसी ने इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों क...