संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: घर से बरामद हो चूका है सैकड़ो बोतल शराब,अब धराया

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने शहर निवासी अरविंद त्रिपाठी को बरबीघा पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अरविंद त्रिपाठी के यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें 11 कार्टून में बंद कुल 264  बोतल  जो 375 एमएल का शराब था जिसे बरामद किया गया था। वही पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज अरविंद त्रिपाठी भागने में सफल रहा। जिसे मंगलवार की रात नाटकीय ढंग से उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जब शराब और धंधेबाज को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश के आलोक में जेल भेज दिया गया बही एक और सहयोगी जो माउर निवासी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

SHEIKHPURA: जिला जज के समक्ष अधिकारियो व वकीलों ने लिया तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ,तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशालाओं का आयोजन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।                                           जिला जज के समक्ष डीएम ,एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा वकीलों तंबाकू सेवन का शपथ लिया। साथ ही निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इन कार्यशाला  के माध्यम से किसी भी स्थिति में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं किए जाने को लेकर शपथ दिलाई गई।  जिला न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिला जज आलोक कुमार पांडेय, डीएम दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला जज ने कहा कि तंबाकू उत्पादों यथा पान,गुटखा, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य नशे की पदार्थों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए और इसके सेवन से गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि इन पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर हर किसी को शपथ लेना चाहिए क्योंकि किसी भी अच्छे काम के लिए अगर शपथ ली जाए तो यह शपथ जिंदगी में नए आयाम स्थ...

SHEIKHPURA: अफवाह फ़ैलाने में बैंकों की भूमिका संदिग्ध ,सिक्का नहीं लेने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होगा दर्ज -एसपी

चित्र
च न्दन कुमार/शेखपुरा।   सिक्का बंद होने की अफवाह मामले में बैंक की भूमिका अहम मानी जा रही है।  जिसका मुख्य वजह बैंक का सिक्का नही लेना। हालाँकि राशी निकालने के दौरान बैंक ग्राहकों को 40 प्रतिशत सिक्का ही देते थे ,लेकिन वापस जमा नही लेते थे। जिसके कारण लोगो में सिक्का बंद होने की अफवाह फ़ैल गयी है। जिसके कारण अक्सर दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच बकझक की स्थिति उत्पन्न होना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद बैंको की मनमानी को लेकर व्यवसाइयों में भी खासा रोष भी दिखने लगा है। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने होनेवाले अनहोनी घटना को टाल दिया अन्यथा लोगो का आक्रोश कभी भी बैंक पर फुट सकता था। एसपी ने पत्रकारों को बताया की यदि सरकार द्वारा जारी मुद्रा (सिक्का) को कोई दुकानदार अथवा बैंक लेने से इनकार करता है तो उसपर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की ऐसे कई बैंक को चिन्हित किया गया जो अफवाह को तूल दिया है शिकायत आने पर वैसे बैंक के विरुद्ध करवाई की जाएगी। हालंकि इस मामले में कोई शिकायत अभी तक नहीं आया है। चाय बिक्रेता गोरे कुमार ...

SHEIKHPURA: छोटी बहू के नाम पर सम्पति किये जाने पर नाराज़ परिजनों का रजिस्ट्री कचहरी में काटा बबाल, एक जख्मी

चित्र
 चन्दन कुमार / शेखपुरा। जिला रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में उस वक्त भगदड़ मच  गया,जब आपस मे ही परिजनों भीड़ गये। इस दौरान दो पक्षो के बीच मारपीट होने लगी। हालांकि मौजूद अन्य लोगो ने मामला को शांत कराया। दरअसल,चेवाड़ा प्रखंड के सदर बाजार में रहने वाले कृष्णनंदन साव कानू अपनी छोटी बहु कविता कुमारी के नाम सिंझौडी गांव स्थित ढाई बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे थे। इसी दौरान अन्य परिजनों नंदकिशोर साव,टिंकू साव आदि अपने पत्नी के साथ पहुंचकर नोकझोक शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते सभी परिजन आपस मे भीड़ गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने समझाबुझाकर शांत कराया। कृष्णनंदन साव कानू ने कहा कि मेरे छोटे पुत्र ने सारा खर्च देकर अपनी बहन की शादी कराया था। लेकिन अन्य पुत्रो अपनी बहन की शादी में कुछ खर्च नही किया। जब वे खुद की जमीन छोटे बेटे की पत्नी को लिख रहे है तो ये लोग विरोध कर रहे है। वो अपने फैसले पर अडिग रहेंगे।

SHEIKHPURA: पूजा ने इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर का लहराया परचम,साइंस में बरबीघा के सिद्धार्थ बने जिला टॉपर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले की पूजा ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी जिला स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। सीएनबी कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने 356 अंक प्राप्त कर आर्ट्स में जिला टॉप का ओहदा हासिल किया। जबकि इसी संकाय में महिला कॉलेज की नेहा कुमारी 352 अंक लाकर दूसरे स्थान एवं मन्या कुमारी 346 अंक लाकर तीसरे स्थान पर अपनी पहचान बनाई। परीक्षा परिणाम में अब्बल पूजा कुमारी गोला रोड निवासी सतनारायण प्रसाद एवं सुमित्रा देवी की सबसे छोटी पुत्री है। पूजा के पिता बिहार पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात है। इस खुशी के मौके पर जिला टॉप बनने वाली पूजा ने कहा कि वह आज भी अपने दिल में देश के लिए ओलंपिक में खेलने का सपना रखती है। वही कॉमर्स में जिला टॉपर सीएनबी कॉलेज के निलेश कुमार  ने 375 अंक लाकर जिला टॉप का दर्जा हासिल किया। वही दूसरे स्थान पर एस के आर कॉलेज के साहिल कुमार ने 372 अंक प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का पुत्र ने 358 अंक प्राप्त किया है। जिला स्तर पर तीसरा स्थान लाने वाले अभिमन्यु सीएनबी कॉलेज हथियावां के छात्र हैं तथा भा...

SHEIKHPURA: परीक्षा में फैल होने पर छात्रा ने कीटनाशक खाकर की खुदकुशी के प्रयास

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। परीक्षा में असफल रहने पर एक नाबालिग छात्रा ने कीटनाशक दवा कहकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया। आनन-फानन में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज की छात्रा था रिजल्ट में फैल होने पर यह कदम उठाया।

SHEIKHPURA: आखिर क्यों पुलिस पर महिलाओं ने फेंका खोलता हुआ पानी व किया पथराव

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शराब की सूचना पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर महिलाओ ने खोलता हुआ पानी का बौछार कर दिया तथा ईट-पत्थर से हमला कर सभी धंधेबाज भाग निकले। इस घटना में थानाध्यक्ष सहित दो लोग घायल हो गए है। घटना की पुष्टि करते हुए मेहुश थानाध्यक्ष सुरेश रजक ने बताया कि शराब बनाने की सूचना पर एक घर मे छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर महिलाओ ने खौलते हुए पानी की बौछार कर दिया तथा ईट-पत्थर से हमला करते हुए सभी लोग फरार हो गए है। उस घटना में खुद थानाध्यक्ष सुरेश रजक व एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। बाद में थानाध्यक्ष द्वारा एसपी को सूचना दिए जाने पर कोरमा थाना,महिला थाना अपने बलों के साथ घर को घेर लिया। लेकिन सभी लोग भाग निकले। पुलिस ने घर से दो लीटर निर्मित देशी शराब तथा शराब बनाने वाले को उपकरण को जब्त कर लिया है। इस मामले में मेहुश थाना में विजय राम की पत्नी बेबी देवी ,ईश्वर राम की बेटी लगनी देवी सहित अन्य दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके पूर्व 10 मई को कसार थानाध्यक्ष रविन्द्र पर शराब माफियाओ ने घेरकर बुरी तरह पत्थर से पिटाई कर दी थी।

SHEIKHPURA: शेखपुरा में मुख्यमंत्री का किया गया भव्य स्वागत

चित्र
  चन्दन कुमार/शेखपुरा।    मंगलवार की शाम शेखपुरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया |मुख्यमंत्री जमुई से पटना लौट रहे थे। इसी क्रम ने क्षेत्रीय विधायक रंधीर कुमार सोनी ने नेतृत्व में जदयू तथा राजद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कालेज मोड़ पर उनका स्वागत किया। देर शाम और अंधेरा के बाबजूद लोगों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री खुद अपनी गाड़ी से बाहर भी निकले। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को फूल-माला से लाद दिया। मुख्यमंत्री लगभग दो मिनट शेखपुरा के कालेज मोड़ पर रुके। इसके बाद सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री ललन सिंह भी थे। इधर मुख्यमंत्री के स्वागत में विधायक रंधीर कुमार सोनी के साथ राजद नेता शंभू यादव मौजूद थे। इसके पहले महज एक घंटा पहले जिला प्रशासन को सूचना मिली कि मुख्यमंत्री शेखपुरा होकर सड़क मार्ग से गुजरेंगें। पहले तय था कि शेखपुरा के दल्लू मोड़ से कोसुम्भा होते हुए राजगीर जायेंगें। मगर एन वक्त पर रूट बदल कर शेखपुरा से सीधे पटना का कार्यक्रम तय हो गया। मुख्यमंत्री के इस अचानक कार्यक्रम को लेकर जिला की सड़कों खासकर मुख्यम...

SHEIKHPURA: ठीकेदार काम के बजाय लूट पर रखते है विश्वास ,40 किलोमीटर हरोहर नदी की सफाई हवा-हवाई,संवेदक ने कहा नेताओ ने किया था मोटी डिमांड

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  एक कहावत है की डायन भी अपने घर को बख्स के चलता है। लेकिन शेखपुरा में कार्य करवा रहे डायन रुपी ठीकेदार अपने घर (बिहार राज्य) को ही निशाना बना डाला है। ये मै नही कह रहा हूँ लेकिन क्षेत्र के स्थानीय नेता कह रहे है। जिले के टाल क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जाने वाले हरोहर नदी की गाद सफाई योजना में करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है। नदी में गाद की सफाई के नाम पर महज घास की छिलाई किए जाने से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वही संवेदक की इस मनमानी एवं व्यापक गड़बड़ी को लेकर जदयू एवं कांग्रेसी नेता ने मोर्चा खोलते हुए सरकार से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर शुरुआत में  जहां लोगों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया परन्तु  दूसरी ओर संवेदक द्वारा की जा रही मनमानी ने टाल क्षेत्र के लोगों की आशाओं पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। दरअसल इस योजना के तहत हरोहर नदी के घाट सफाई की बड़ी परियोजना के तहत मिट्टी खुदाई की योजना है, ताकि हरोहर नदी में गाद सफाई के बाद सालों भर बरसात का पानी जमा रह सके और यहां सिंचाई से लेकर मत्स्य ...

SHEIKHPURA: आज़ादी के वर्षो बाद भी क्यों नहीं बदली नारायण गांव तस्वीर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  आजादी के इतने दिन बाद भी आज तक चेवाड़ा प्रखण्ड के नरायणपुर गांव के ग्रामीणो को पक्की सड़क नसीब नही हुई। सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास गांव गांव पक्की सडक तथा बिजली यहा बईमानी साबित हो रही है।  इस दौरान कितने जनप्रतिनिधी आये और चुनाव जीतकर चले गए ,लेकिन सिवा आश्वासन के ग्रामीणो को आज तक कुछ भी नही मिला। इतना ही नही गांव में गली, नाला तथा पेय जल की भी घोर अभाव है। जिसके कारण यहाँ के लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनो में उठानी पडती है मरीजो को चारपाई पर टांग कर पक्की सड़क तक लाना पड़ता है। वृध व्यक्ति को तो पुरी बरसात गांव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है तथा पुरी बरसात कीचड तथा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। महिलाए तथा छोटे छोटे बच्चे को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे को स्कूल जाने में कीचड तथा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इन सभी  कठिनाई को झेलने को  ग्रामीण   मजबूर है ।पक्की सड़क से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित  बसा है यह नरायणपुर गांव  के ग्रामीण क...

SHEIKHPURA: तेज़ आंधी व बारिश ने NH 333- A का रोकी रफ़्तार ,आवागमन रहा बाधित

चित्र
  चन्दन कुमार/शेखपुरा।   मंगलवार को आई तेज आंधी तथा बारिश के कारण लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वही किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा।  मंगलवार को आई तेजी गति में आंधी-तूफान तथा बारिश के कारण कई जगह सड़को पर पेड़ की ड़ाली टूट कर गिर जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा।   व​ ही बिजली की तार टूट जाने के कारण घंटो बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। ​ आंधी-तूफान की गति इतनी तेज थी की सड़क पर पैदल चल रहे लोंगो को भी अपने साथ बहा ले जा रही थी ।तेज तूफान के कारण घंटो लोग जहां तहा फसे रहे। वही बारिश होने के कारण प्याज की फसल पूरी तरह से भींग गई।  जिसके कारण किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वही रिमझिम बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत  महसूस हुई।  इधर कुछ दिनों से तेज पड़ रही गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी लेकिन मंगलवार को रिमझिम बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत महसूस दी ,लेकिन वही किसानो को प्याज की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है जो प्याज की फसल खेत में पड़ी थी बारिश की वजह से भींग गई वैसे प्याज का फसल खराब होने का डर बना है जिस...

SHEIKHPURA: मुसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी,खेतों में ही डूब गया हजारों टन प्याज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   मंगलवार के दिन जिले में हुई मूसलाधार वर्षा ने जहाँ लोंगो को उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाया, परंतु इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। मुसलाधार बारिश के कारण हजारों एकड़ भूमि में लगी तथा खेतों में उखाड़कर रखी गयी हजारों टन तैयार प्याज की फसल पानी में डूबकर सड़ने गलने लगी है। बड़ी मात्रा में प्याज की फसल की बर्बादी ने पीड़ित किसानों को तोड़कर रख दिया है। गौरतलब है कि पहले  ही प्याज के गिर चुके भाव से किसानों को जहां लागत मूल्य तक का आना निश्चित नहीं दिख रहा था और पहले से ही किसान परेशान थे, वहीं इस बारिश ने किसानों को और पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया और उनकी सारी कमाई उनके आँखों के सामने पानी में डूब गई। विदित हो कि बड़ी संख्या में अभी भी कई ऐसे किसान थे, जिनके खेतों में प्याज उखाड़ने का काम चल रहा था जबकि वहीं जिन किसानों ने अभी तक प्याज उठाने के बाद उसे बेचा नहीं था। वह प्याज को ढेर लगाकर अपने खेतों में ही रखे हुए थे ,लेकिन इस मुसलाधार बारिश में प्याज के इन ढेरों के साथ साथ खेतों में लगे प्याज को पूरी तरह चौपट कर दिया। बहरहाल वर्षा से जिले के प्...

SHEIKHPURA: 11 हज़ार लीटर देशी शराब को किया गया नष्ट

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के मेहुश थाना परिसर में 11 हज़ार लीटर देशी शराब को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। बिहार में शराबबंदी नीति के बाद जब्त अवैध शराब को नष्ट करने को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीओ सुबोध कुमार,एसडीपीओ अमित शरण तथा उत्पाद अधीक्षक बीकेश कुमार के निगरानी में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। एसडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर आज जिले के मेहुश थाना के कई कांडो में जब्त 11 हज़ार लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया है। साथ ही शराब को नष्ट करने की सभी करवाई का प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया गया है। ज्ञात हो कि कल देशी-विदेशी 500 लीटर शराब को  नष्ट किया गया था।

SHEIKHPURA: एटीएम कार्ड छीनकर भाग रहे दो बदमाश को भीड़ ने धुना,पुलिस ने वाहन को किया जब्त, एटीएम,वोटर कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा। शहर के भीड़भाड़ कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,जब बैगनआर वाहन पर सवार दो युवक भागने लगे। हल्ला मचाने लोगो ने पकड़कर दोनो युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पता चला कि दोनों युवक एटीएम चोर है। स्थानीय लोगो ने धुनाई करते हुए युवक को पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए युवक के बैगनआर वाहन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार दोनो युवक के पास से पुलिस ने कई एटीएम कार्ड,पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज को बरामद कर लिया है। दरअसल,अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव के संजीव कुमार शेखपुरा बाजार खरीददारी करने के लिए आया हुआ और पास में कम रुपये होने के कारण खांड पर मुहल्ले स्थित एसबीआई एटीएम से रुपया निकालने लगा। लेकिन एटीएम में ही मौजूद दो युवकों ने झपटा मारकर एटीएम लेकर वाहन पर सवार होकर भागने लगा। संजीव द्वारा हल्ला मचाने पर लोग दौड़े ,लेकिन तब तक फरार हो गए। इसी दौरान दोनो युवक शहर के कटरा चौक पर जाम रहने के कारण जाम में फंस गए। पीछा करते आ रहे लोगो द्वारा हल्ला मचाने पर लोगो ने उसके वाहन क्षत्रिग्रस्त करते हुए द...

SHEIKHPURA: चेवाड़ा बाजार में बेबजह लगते है जाम ,पुलिस बनी रहती है मूकदर्शक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।    चेवाड़ा प्रखंड के सदर बाजार में आये दिन बेबजह जाम लगने से लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन ऐसा नही है जब चेवाड़ा बाजार में जाम नही लगता हो और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। लोहान मार्ग के चेवाड़ा पुरानी बाजार में घर बनाने की सामग्री उतरने के दौरान सुबह आठ बजे से ही जाम लग गई। जो दो घंटे तक लगी रही ,इस दौरान गांव देहाती क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ,दो घंटे बाद लोगो को छुटकारा मिली।  इसका मुख्य कारण बाजार का संकीर्ण होना है। जाम के कारण कई बार मरीज ले जाने बाले वाहनो को घन्टो खड़ा  रहना पडता है। स्थानीय लोगो  ने बताया की एक वाहन गुजरने की सड़क है अचानक दोनों तरफ से वाहन आने पर जाम लग जाती है। जाम से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से चेवाड़ा -लोहान सड़क मार्ग पर वाईपास सड़क  बनाया गया है। बावजूद वाहन चालक बाजार में वाहन घुसा देते है।  इस रास्ते सें एकरामा ,एकाढा, छठियारा, केवाली, महेशपुर, बेलखुडी, रजौरा सहित दर्जनों गांव  के लोगो  का आने जाने का मुख्य  रास्ता ह...

SHEIKHPURA: कौन बनेगा मुख्य पार्षद,अभी भी असमंजस बरकरार

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   नगर परिषद की चेयरमैन की कुर्सी को लेक र अभी भी असमंजस बरकरार है। हालांकि स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने 27 में 17 पार्षदों का मीडिया के सामने परेड कराया है,लेकिन अब तक स्थिति साफ नही कर सके है मुख्य पार्षद की कुर्सी पर कौन बैठेगा। हालांकि इस तरह की बाते को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि लोगो असमंजस में है कि विधायक किस चेहरे को समर्थन देंगे। हालांकि अभी से ही पार्षदों व उसके पतियों को राज्य से दूर किसी दूसरे स्थान पर घूमने भेज दिया गया है। फिलहाल अभी तक मुख्य पार्षद बनाने का दावा सिर्फ विधायक द्वारा पेश किया है। अब सवाल ये उठता है कि विपक्ष कौन होंगे। सूत्रों की माने तो मुख्य पार्षद की रेस में अबतक कुमकुम भारती का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्य पार्षद को लेकर विपक्षी का चेहरा कौन होगा या फिर विधायक निविरोध अपना मुख्य पार्षद बनाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद की चुनाव की तिथि तय नही हुई है।

SHEIKHPURA: सैकड़ो लीटर देशी-विदेशी शराब को किया गया नष्ट

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बिहार में शराबबंदी नीति के बाद जब्त अवैध शराब को नष्ट करने को लेकर डीएम के आदेश पर उत्पाद विभाग और शेखपुरा पुलिस ने संयुक्त रुप से दल्लू चौक स्थित बीसीबीसीएल कंपनी के प्रांगण में 500 लीटर देसी शराब तथा 100 लीटर विदेशी शराब को जेसीबी के द्वारा नष्ट किया गया। मौके पर एसडीओ सुबोध कुमार ,उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ,हेड क्वार्टर डीएसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर शराब नष्ट की करवाई किया। एसडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर आज जिले के विभिन्न थानों के 19 कांडो में जब्त 500 लीटर देशी और 100 लिटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया है। साथ ही शराब को नष्ट करने की सभी करवाई की प्रतिवेदन  डीएम को दिया  गया है ।

SHEIKHPURA: विधायक का शक्ति प्रदर्शन,सभापति को लेकर पार्षदों की कराया परेड,विपक्षी खेमे में हड़कंप

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   नगर परिषद की चुनाव के बाद सभापति को लेकर स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने 17 पार्षदों की परेड कराया। नगर परिषद के कुल 27 सीट पर चुनाव हुए थे और सभापति की कुर्सी के लिए महज 14 सीटो की आवयश्कता है। विधायक द्वारा 17 पार्षदों की परेड कराते ही विपक्षी खेमो में हडकम्प मच गया। साथ ही राजनीती टिकेकारो की कमर टूट गयी है और सभापति की कुर्सी के लिए आँखों में संजोये सपने चकनाचूर हो गये है। विशेषकर चुनाव को लेकर भविष्य करने वाले ज्ञाता की खुद भविष्य अँधेरा दिखने लगा है। हालंकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया की सभापति कुर्सी को शोभा कौन  बढ़ाएंगे।  हालाँकि अटकलों पर विराम लगाते हुए विधायक रणधीर कुमार सोनी ने पत्रकारों को बताया कि कुछ लोगो द्वारा जान-बूझकर पार्षदों की खरीद -फरोख्त करने की अफवाह फैलाया जा रहा है। जो बिल्कुल बेबुनियाद है। पार्षदों को खुद सरकार बनाना है तो फिर खरीद-फरोख्त का सवाल ही नही उठता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी पार्षद गोलबंद होकर खुद अपनी सरकार तय करेंगे और सभापति की कुर्सी की शोभा बढ़ाएंगे।  स्थानीय विधायक श्री सोनी ने दावा...

SHEIKHPURA: विधायक ने की मातमपुर्सी,परिजनों को बढाया ढाढस

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  हरनौत बस हादसे में मारे गये पांच लोगों के परिजनों से मिलकर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने मातमपुर्सी की। दतुआरा और अडुआरा के मृतक का शरीर गुरुवार की रात एक बजे के करीब चांदनी चौक पर पहुंचा जहां विधायक सोनी और राजद नेता शम्भू यादव ने मृतकों के परिजनों से मिलकर इस हादसे पर दुख जताया और हौसला बनाये रखने की अपील की। शुक्रवार की देर शाम ककरार गाँव के अन्य दो शव पहुचने पर विधायक ने कहा कि घटना बहुत दुखदायी है। यदि इस हादसे में किसी तरह की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।  

SHEIKHPURA: बस अग्निकांड: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच ,अन्य दो की हुई पहचान, रिश्ते में थी बाप-बेटी

चित्र
चन्दन कुमार शेखपुरा। \ हरनौत बस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गयी है। दो अन्य मृतक की पहचान शेखपुरा के ककरार गांव की बाप-बेटी के रूप में की गयी है। घटना के 18 घंटे बाद उसके परिजनों ने जले की अंगूठी से  पहचान कर ली है और देर शाम उसे गांव लाया गया। परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय रोज़ी खातून अपने बाप मुश्तर अली उर्फ मंगली का इलाज कराकर पटना से लौट रही थी और इस हादसे की शिकार हो गये। उसके परिजनों ने बताया कि रोज़ी खातून मैट्रिक की छात्रा थी तथा अगले माह उसकी शादी होने वाली थी। चूँकि तेज़तर्रार रहने के कारण उसके परिजनों ने साथ मे इलाज के पटना भेजा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हरनौत बस हादसे ने लील ली तीन जिंदगी,भाई-बहन सहित एक अन्य की जिंदा जले

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   हरनौत बस हादसे में शेखपुरा की तीन जिंदगी को लील लिया है। इस हादसे सहोदर भाई-बहन सहित एक अन्य गांव के एक अधेड़ की जिंदा जलकर मौत हो गयी है। हालांकि इस घटना में बस में सवार मोहन पासवान,पिंटू कुमार,सुरती देवी इस भयंकर हादसे में जिंदा ब च निकलने में सफल रहा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  इस घटना में मरने वालों में से सदर प्रखंड के डिहरी पैन के 50 वर्षीय भोला पासवान तथा अरियरी प्रखंड के आडुआरा के मालती देवी तथा दतुआरा के जयराम यादव की जिंदा जलकर मौत हो गयी है। ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन है तथा बहन की पेट दर्द का इलाज कराकर पटना से लौट रहे थे। डिहरी पैन के भोला पासवान अपनी पत्नी का इलाज कराकर पटना से लौट रहे थे। सभी मृतकों की लाश देर रात शेखपुरा लाया गया। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

शेखपुरा: ड्राइवर की लापरवाही घटी भीष्ण हादसा,बस के बोनट पर रखा था रुई

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। नालंदा के हरनौत के पास जली बस में ड्राइवर की लापरवाही की खुलकर सामने आई है और इस हादसे में बच्चे सहित बारह लोगों की मौत हो गयी है। जिसमे चार लोग शेखपुरा का रहनेवाला है। हालांकि शेखपुरा के लोगो की पहचान नही हो सकी है। बस पर सवार शेखपुरा के अरुआरा गांव प्रत्यक्षदर्शी मालो देवी,मंती देवी,राकेश कुमार तथा जयराम यादव ने बताया कि महज चंद रुपये के खातिर बस ड्राइवर व खलासी ने बस के बोनट पर रुई रखा था और बोनट गर्म होने के साथ रुई में आग लगने लगी। आनन -फानन में कई लोग चलती बस से कूदकर तथा बस के शीशे तोड़कर जान बचाई। लेकिन देखते ही देखते पूरा बस धु-धुकर जलने लगा और बच्चे सहित बारह लोगो की झुलसकर मौत हो गयी। जिसमे तीन लोग जिंदा जल गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने बस के आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

SHEIKHPURA: मुखिया के समर्थन करने पर बदमाशो ने किया युवक के घर पर हमला,किशोरी के साथ बदसलूकी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मुखिया का समर्थन करना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि हथियारों से लैस बदमाशो ने घर पर हमला कर कई लोगो को घायल कर दिया। इतना से भी मन नही भरा किशोरी के साथ बदसलूकी किया। घटना कसार ओपी थाना क्षेत्र के महुअत गांव का है। दरअसल हरेराम यादव गांव के ही मुखिया कारु यादव का समर्थन था और मुखिया के लिए कार्य करता था। यह बात  कुछ लोगो को नागवार गुजरी और हथियार और लाठी-डंडे से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया तथा उनकी माँ कुंती देवी तथा पत्नी रेखा देवी की जमकर पिटाई कर दी। जब इतना से मन नही भरा तो उसकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ बदसलूकी भी किया। बाद में ग्रामीणों की सहयोग सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस मामले में कसार ओपी थाना में सतीश यादव,संजय यादव,बबलू कुमार,इंद्रदेव यादव तथा प्रदीप यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष रविंद महतो ने बताया कि मामला दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

SHEIKHPURA: राजनीती समीकरण को ध्वस्त करेगी संगीता, मनोव्वर व महेंद्र भी रेस में

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही अब सभापति व उपसभापति को लेकर अभी से ही लोग पार्षदों की खरीद-फरोख्त में जुट गए है और लोग ऊँची से ऊँची कीमत लगाकर पार्षदों को ऑफऱ देकर अपने पक्ष में कर रहे है। लेकिन पार्षद है कि अभी तक खुद अपनी कीमत को तय नही कर पाये है की उनकी कीमत क्या है।  हालांकि चार खेमे के बाद अब पांचवा,छठा व सातवां खेमा भी मैदान में कूद गये है। वही तीसरी बार पार्षद की कुर्सी पर काबिज रही संगीता देवी के आलाबे मनोव्वर मोहसिन,महेंद्र प्रसाद भी खुलकर सभापति की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए पार्षदो को गोलबंद करने में जुट गए है। हालांकि सूत्रों की माने तो संगीता देवी के मैदान में उतरने के बाद सभी राजनीति समीकरण ध्वस्त हो सकती है। पार्षदों भी अच्छी कीमत देने वाले खेमो के पक्ष में जाने की तैयारी में लगे है। अब सवाल यह उठता है कि कौन ऊँची कीमत लगाकर पार्षदों को अपने पक्ष में करने में सफल होता है। यह तो तय खरीददार ही तय करेंगे। फिलहाल लोगो की दिलचस्पी  बढ़ गयी है और चर्चाओं का दौर शहर के चौक-चौराहे पर शुरू हो गयी है।

SHEIKHPURA: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की वट सावित्री पूजा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाओं ने वट सावित्री व्रत किया। सुहागिनें 16 श्रृंगार करके बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद पति की लंबी आयु का वरदान मांगा। जिले के अमूमन हर इलाके में महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती नजर आयी। महिलाओ ने पति की लंबी आयु के लिए बरगद के पेड़ तले सत्यवान और यमराज की पूजा कर कच्चे धागे से पेड़ की फेरी लगायी। इसके बाद घर पहुंचकर महिलाओं ने पति का आशीर्वाद लिया और तार का पंखा झल कर अपना व्रत पूरा किया। *व्रत से मिला है सदा सुहागिन का आशिर्वाद* ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां सावित्री ने यमराज के फंदे से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। भारतीय धर्म में वट सावित्री पूजा स्त्रियों का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे करने से हमेशा अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीष प्राप्त होता है। *इसी दिन यमराज से सत्यवान के प्राण छीन लायी थी सावित्री* कथाओं में उल्लेख है कि जब यमराज सत्यवान के प्राण लेकर जाने लगे तब सावित्री भी यमराज के पीछे-पीछे चलने लगी। यमराज ने सावित्री को ऐसा करने से रोकने के लिए तीन वरदान दिये। एक वरदान में सावित्री ने मांगा कि ...

SHEIKHPURA: सभापति के चुनाव को लेकर सरगरमी हुई तेज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही अब सभापति व उप सभापति के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है। मतगणना केंद्र से लौटने के साथ ही सभापति व उप सभापति के पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नव निर्वाचित पार्षद अन्य पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभापति की कुर्सी पर काबिज होने के लिए राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है। अब तक चार नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें पूर्व सभापति उषा देवी, वहीं, वार्ड-05 के लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की धर्मपत्नी पुष्पा यादव,वार्ड नं 18 के राजद के वरिष्ठ नेता शम्भू यादव की धर्मपत्नी कुमकुम भारती व वार्ड 13 से कांग्रेसी नेता गंगा यादव का नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि पुष्पा यादव ने बताया कि अभी दावेदारी करना जल्दबाजी होगी। नव निर्वाचित पार्षदों के संपर्क में हैं। सभी नव निर्वाचित पार्षदों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

SHEIKHURA ALART: जीत के बाद एक साथ मनाया गया होली-दिवाली,ढोल -नगाड़े की धुन पर झूमे समर्थक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पूरी तरह जश्न में डूब गए। जीत के बाद ढोल नगाड़े की धुन पर समर्थक झूमते रहे। अपने  प्रत्याशी की जीत की खबर मतगणना केंद्र से बाहर आते ही बाहर खड़े समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी करने का सिलसिला शुरु हो गया और इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ने लगे। विजेता प्रत्याशी को उनके समर्थको द्वारा फूल मालाओं से लाद दिया गया। मतगणना केंद्र से समर्थकों के साथ विजेता प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे एवं  अपने मतदाताओं का अभिवादन किया। इस दौरान अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनके समर्थक पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे तथा बज रहे ढोल नगाड़ों पर झूमते भी रहे ।ऐसा हाल लगभग अधिकांश वार्डों में देखने को मिला ।इस विजय जुलूस में बड़ी तादाद में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हुए और अपनी जीत का प्रदर्शन किया।कई प्रत्याशियों ने विजय हासिल करने के बाद अपने अपने क्षेत्र में जमकर मिठाइयों भी बांटी

SHEIKHPURA ALART: नगर निकाय चुनाव- आधी आबादी पड़ी भारी ,महिला 15 तो पुरुष 12 ,कई दिग्गज हुए धराशायी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा नगर के 27 वार्डों के चुनावी परिणाम पर इस बार आधी आबादी का कब्जा रहा है। जहाँ महिला प्रत्याशी ने 15 सीट पर अपनी कब्ज़ा हासिल की है। वही पुरुष प्रत्याशी 12 सीट पर सिमट कर रह गयी है। इस चुनाव को लेकर जहां जिले वासियों की निगाहें टिकी हुई थी, वही जब परिणाम आया तो मतदाता ने कई दिग्गज धराशायी कर दिया है तो कईयों का जीत को बरकरार रखा। हालांकि इस चुनाव में कई नए चेहरे सामने भी आए। जिन्होंने पहली बार चुनाव में उतरते हुए अपनी बेहतरीन जीत दर्ज की। इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी वार्ड नंबर 5 की पुष्पा यादव बनी जो लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की पत्नी है। पुष्पा ने 652 वोट हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी और राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह की बहू नूतन को 384 वोटों के अंतर से मात दी। वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला वार्ड नंबर 06 में देखने को मिला जहां संजय मेहता की पत्नी संगीता कुमारी ने 337 वोट हासिल करते हुए निवर्तमान पार्षद शकीला खातून को महज 13 वोटों से मात दिया। वहीं इसके बाद दूसरा दिलचस्प मुकाबला वार्ड ...

SHEIKHPURA ALART: कल होगा नप चुनाव के 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,सुबह आठ बजे से जबाहर नवोदय स्कूल में शुरु होगी मतगणना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा नप चुनाव के मैदान में उतरे 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल मंगलवार को हो जायेगा। मतगणना का काम सुबह आठ बजे से जवाहर नवोदय स्कूल के हॉल में किया जायेगा। मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए बनाये गये नोडल अफसर एमडीएम डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए हॉल में 12 टेबुल लगाया गया है। एक राउंड में 12 वार्डो की गिनती की जायेगी। तीन राउंड में 27 वार्डो की गिनती पूरी की जायेगी। डीपीओ ने बताया कि एक उम्मीदवार का एक ही गणन अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा। सभी टेबुल पर एक सुपरवाइजर और एक काउंटिंग सहायक को तैनात किया गया है। डीपीओ ने बताया कि मतगणना के लिए वीआईपी रोड में दो जगह पर ड्राप गेट बनाया गया है। गेट पर बिना पास के किसी को भी इंट्री नहीं दी जायेगी। मतगणना हॉल में मीडियाकर्मियों के लिए अलग सेंटर बलाया गया है। मतगणना का काम पूरा होने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

SHEIKHPURA ALART: नगर निकाय चुनाव को लेकर आपस में भिड़े राजनीती दल,दलित कार्ड के सहारे एक दुसरे पर मामला दर्ज,राजद,कांग्रेस नेता सहित माइंस कम्पनी के डायरेक्टर पर मामला दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा नगर निकाय चुनाव के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड नंबर 18 में भी आखिरकार भिड़ंत हो गई और अपने पक्ष में वोट नहीं देने को लेकर राजनीती दल आपस में भीड़ गये। हालंकि इस मामले में खुलकर राजनीती दल सामने नहीं आये ,लेकिन दलित कार्ड को मोहरा बनाकर एक दुसरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना के बाद राजद के दो बड़े नेता आमने -सामने हो गए थे। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में मामला दर्ज कराया गया है।  थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के राजेंद्र पासवान ने राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ,माइंस कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप एवं कांग्रेसी नेता गंगा कुमार यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके पक्ष में वोट नहीं करने को लेकर उनके साथ मारपीट की गई है। गौरतलब है कि संजय गोप की पत्नी वार्ड नंबर 18 से प्रत्याशी थी।  वहीं दूसरी तरफ श्यामदेव पासवान ने भी मामला दर्ज कराते हुए राजद नेता शंभू यादव, अनुज कुमार,तथा गुड्डू कुमार समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराते ह...

SHEIKHPURA ALART: भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर हमला,कई घायल,चार गिरफ्तार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   नगर निकाय चुनाव में अपनी हार से हताश दबंगो ने बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहबाज़ खां के घर हमला बोल दिया तथा हथियार तथा लाठी-डंडे से लैस दबंगो ने कई राउंड फायरिंग किया। घटना के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में जिलाध्यक्ष के पार्षद पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए है। हालांकि घटना के समय जिलाध्यक्ष घर नही थे। इस बाबत जिलाध्यक्ष शाहबाज़ खां ने बताया कि नगर निकाय चुनाव वे और उनकी पत्नी चुनाव में खड़े थे। हालांकि वार्ड सं 14 में जिलाध्यक्ष के विरूद्ध मनौवर मोहसिन भी खड़े थे और दोनों के बीच टक्कर थी। कल हुए मतदान के बाद हल्का-फुल्का खींचा तानी हुई थी और मामला वही समाप्त हो गया। अब उसे अपनी हार की चिंता सताने लगा था। इसी बात से नाराज़ प्रत्याशी मनौवर मोहसिन ने हथियार व लाठी -डंडे से लैस होकर अपने गुर्गो के साथ घर पर हमला कर दिया। जो मिला उसके साथ जमकर पिटाई कर दी और कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस घटना पार्षद स...

ALART SHEIKHPURA: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में देखी खुशी की झलक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। नगर निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। वार्ड सं 23 के बूथ में जैसे ही कोई युवती पहली बार मत देकर आते। खुशी से बस यही कहती बहुत उत्साहित हूं। शेखपुरा में सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए। सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में खड़े थे। मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए उत्सुक नजर आए। खास युवाओं में मतदान के प्रति काफी जोश देखा गया वे सुबह सवेरे ही मतदान करने में आगे रहे। मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की भी काफी संख्या देखी जा रही है। महिलाएं कड़कती धूप में अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई। - नवविवाहिता सुधा कुमारी ने कहा कि कुछ समय पूर्व मेरी शादी हुई है और अपनी ससुराल में आते ही मुझे मतदान का अधिकार मिल गया। इसलिए अपनी ससुराल में पहली बार मतदान करके मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि मतदान करके मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है इसलिए मैं इतनी प्रसन्न कि बता नहीं सकती। - रुचि कुमारी ने कहा कि पहले जब वे लोगों को मतदान करते देखते थे तो उनका दिल चाहता था कि वे भी मतदान करें और...

SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,59 प्रतिशत हुआ मतदान,भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  शेखपुरा नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। हालांकि इस दौरान  कुछ जगहों पर मामूली  रुप से  हंगामा हुआ, परन्तु स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही । बहरहाल इस भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान के प्रति पूरी तरह अपना उत्साह  दिखाया तथा 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सशक्त लोकतंत्र में अपनी मजबूत भागीदारी निभाई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गई। इस दौरान पूरे उत्साह से महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर पहुंची एवं घंटों तक लाइन में रहने के बावजूद अपने वोट का इस्तेमाल किया। मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था मजबूत रखने को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिसवलों की तैनाती की गई थी। साथ ही इस दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार डराया-धमकाया ना जा सके, इसके लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गस्ती करते रहे और मतदान केंद्रों का भी जायजा लेते रहे। इस दौरान अधिकारी विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं से भी बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों से अवगत होते रहे। बहरहाल अधिकारियों की चाक-...

ALART SHEIKHPURA: प्रत्याशी समेत 11 हिरासत में , मतदान स्थल पर गड़बड़ी करने का है आरोप

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  शेखपुरा नगर निकाय चुनाव के दौरान गड़बड़ी व अव्यवस्था  फैलाने के आरोप में एक प्रत्याशी समेत 11 लोगों को  पुलिस प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 11 के प्रत्याशी महेश कुमार यादव को मतदान स्थल पर गड़बड़ी कराने के आरोप में जिला प्रशासन ने हिरासत में लिया  और नगर थाना को सौप दिया है। वहीँ वार्ड न. 07 की प्रत्याशी अंजना देवी के पति को भी मतदान खत्म होने से कुछ समय पूर्व हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि मतदान केंद्र के समीप मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा जिला प्रशासन के पास की गई थी, जिसके पश्चात कार्यवाही करते हुए इन दोनों को हिरासत में लिया गया। वहीं शहर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 9 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे तो वहीं कुछ  कुछ लोग निषेधाज्ञा के विपरीत  भीड़ को इकट्ठा कर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान इन लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि कई स्थानों से जमघट लगा रहे ल...

ALART SHEIKHPURA: मतदाता सूची तालाब में फेंकने पर आक्रोशितों ने मचाया हंगामा,वार्ड नंबर 24 की घटना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शहर के गिरिहिंडा स्थित वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर जमा हुए लोगों को खदेड़ने एवं मतदाता सूची छीनकर तालाब फेंकने पर लोग उग्र हो गये और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशितो ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक गिरिहिंडा स्थित खीरी पोखर से सटे व मुख्य सड़क के किनारे पेड़ के नीचे कई लोग मतदाताओं को पर्ची काट रहे थे। जिसके कारण वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी और इसी क्रम में जब वहां से गुजरे डीएम ,एसपी सहित अन्य अधिका रियो ने भीड़ को देख अपना काफिला रोका और डीएम के निर्देश पर सुरक्षकर्मियो ने भीड़ को खदेड़ दिया और मतदाता सूची को छीनकर खीरी पोखर में फेंक दिया। अधिकारियों की टीम के वहां से जाने के बाद कई स्थानीय लोग वहां जुटे और पोखर से मतदाता सूची और पर्ची निकालने के बाद अपना आक्रोश जताने लगे। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा क़ि उन्हें वहां से हटने के लिए शांतिपूर्वक भी क़हा जा सकता था परंतु जानबूझकर उनलोगों को अपराधियों की तरह खदेड़ भगाया। वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान बच्चे के साथ भी पुलिस द...

SHEIKHPURA ALART- उड़नदस्ता टीम की छापेमारी पर पक्षपात की बू,खास प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए घरेलू कार्यक्रम को बनाया निशाना

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा।  मतदान के ठीक 16 घंटे पहले प्रशासन द्वारा एक भोज स्थल पर की गई छापेमारी शहर में चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन की इस टीम में यूं तो अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अपनी करवाई बता रहा है। मगर इसकी असलियत आम लोगो की जुबां सर चढ़कर बोल रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन की कार्यवाही पर अंगुली उठाते हुए कहा है कि एक खास प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए तथा एक खास उम्मीदवार को बदनाम करने की साजिश के तहत एक घरेलू कार्यक्रम को निशाना बनाया। प्रशासन यह कह कर अपनी पीठ खुद थपथपा रहा है कि एक प्रत्याशी वोटरों प्रभावित करने के लिए भोज कर रहा था, मगर असलियत यह है सकुनत मुहल्ले में एक परिवार के यहां कुछ बाहरी कुटुम्ब आने वाले थे,उसी के स्वागत को लेकर तैयारी चल रही थी और प्रशासन वहां आ धमका। इस कार्यवाही से प्रशासन का पारदर्शी व्यवस्था की पोल खुल गयी है। लोगो का कहना है कि नामांकन शुरू होते ही बिभिन्न वार्डो में प्रत्याशियों ने भोज तथा चिकन-मटन की होम डिलीवरी शुरू कर दी थी,इसको लेकर कई बार लोगो ने वरीय पदाधिकारियो अचार संहिता उल्लंघन सूचना पहुंचाई ,मगर तब...

SHEIKHPURA: पुराने विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प,एक की मौत ,आधे दर्जन जख्मी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकोसुम्भा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई, जबकि आधे दर्जन जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति जहां बनी हुई है वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है । इस घटना के दौरान गंभीर रुप से जख्मी 52 वर्षीय बिहारी महतो की मौत हो गई। घटना का कारण बकाये का लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है । इस संबंध में कोरमा थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर बताया कि मृतक बिहारी महतो ने पिछले साल गांव के ही किसान महेश महतो से प्याज की खरीद की थी। हालांकि बताया जा रहा है कि यह प्याज किसी व्यापारी को दिया गया था ।बहरहाल उस प्याज की कीमत का भुगतान बिहारी महतो ने नहीं किया था और इसी को लेकर बकाया भुगतान को लेकर महेश महतो द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी क्रम में गांव में ही इस विवाद को लेकर पंचायती भी कराई गई थी और बकाया के भुगतान को लेकर तिथि निर्धारित की गई। परंतु इन निर्धारित तिथियों के बावजूद भी बिहारी महतो ने बकाया का भुगतान नहीं किया और इसी...

SHEIKHPURA: चुनावी दंगल में शाहबाज़ व सकीना आगे,विपक्षियो के हौसले पस्त

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  नगर परिषद के चुनाव में इस बार दिलचस्प रहेगा। हालांकि नये परिसीमन के कारण बड़े-बड़े महारथियो के हौसले पस्त होने लगे है। हालांकि वार्ड सं 13 तथा 14 की बात करे तो इस वार्ड में अपने सफल राजनीति के कारण शाहबाज़ खां और उनकी पत्नी सकीना रुखसार इस चुनावी दंगल में आगे बताया जा रहा है। हालांकि इस वार्ड के जनता का मिजाज जानने का प्रयास किया गया। जो बातें छनकर सामने आई है,उसमें वार्ड सं 13 में शारदा देवी के उपेक्षा सकीना रुकसार इस चुनावी में दंगल में आगे है। वही वार्ड सं 14 में 5 प्रत्याशी मनौवार मोहसिन,सईद अनवर,हसीनूर रहमान,पप्पू रजक व शाहबाज़ खां है,जिसमे शाहबाज़ खां अपनी कुशल राजनीति के कारण विरोधियो के हौसले को पस्त करते हुए इस चुनावी दंगल में आगे है। लेकिन अभी यह कहना तय नही होगा कि जनता किसको अपनी सरताज बनाते है। लेकिन जनता मिजाज यही बता रहा है। जनता की माने तो सुख हो या दुख इस मौके वार्ड पार्षद तन मन धन से सेवा में लगे रहते है।                    छोटे,विजय,रंजीत,दीपू,सुनील आदि की माने तो पार्षद  मे...