संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: पंसस है रंगदार, रुपया नहीं देने पर डीलर को पीटा, मामला दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। इन दिनों सदर प्रखंड के हथियामा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल प्रसाद की रंगदारी का चर्चा जोरों पर है। डीलर से रंगदारी का डिमांड पूरा नहीं करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना से आहत डीलर रंजन कुमार ने थाना में दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। दरअसल पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल प्रसाद ने पूरनकामा गांव के डीलर रंजन कुमार से 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह रंगदारी का डिमांड किया था। जिसमे डीलर ने असमर्थता जतायी। यह बात पंसस को नागवार गुजरा और 27 मार्च को जब डीलर शेखपुरा से अपने घर लौट रहा था कि तभी टाटी पुल के समीप घात लगाए पंसस अपने तीन गुर्गो के साथ रोककर गाली-गलौज करने लगा ,जब डीलर ने विरोध किया, तब सभी लोग उसके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे 5 हज़ार रुपये नकदी,सोने की चैन सहित अन्य सामानों को छीन लिया और सभी लोग फरार हो गए। घटना से आहत डीलर ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में चार लोगो के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

SHEIKHPURA: शौक के लिए करता था रोड रॉबरी, लूटकांड में 18 लोगों का चलता था गैंग,छः की हुई गिरफ्तारी

चित्र
​चन्दन कुमार/​  शेखपुरा।   ट्रक पर लदे अनाज को लूटने वाले गिरोह में शामिल छः लुटेरों को दबोचने में शेखपुरा पुलिस को जहां बड़ी कामयाबी मिली है, वही इस पूरे लूटकाण्ड में शामिल अन्य 12 लोगों को चिन्हित किए जाने के बाद उन्हें दबोचने की दिशा में पुलिस जाल बिछाने लगी है। गौरतलब है कि विगत 26 मार्च की रात शेखपुरा चेवाड़ा सड़क मार्ग स्थित एकसारी बीघा गांव के समीप चालक को अगवा कर ट्रक पर लदे साढ़े तीन लाख रूपये के मैदा को लूट लिया गया था। जबकि इससे पहले भी दो अलग अलग घटनाओं में ट्रक पर लदे करीब दस -दस लाख रूपये की दाल की लूट की गई थी वहीँ करण्डे के समीप एक ट्रक से लूट की नाकाम कोशिश की गई थी।  शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि लूट की घटना के बाद अपराधी ट्रक से माल को नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित खंदक पर निवासी वीरेंद्र कुमार के गोदाम में अनलोड किया जाता था। इसके बाद ट्रक को फिर कहीं दूर ले जाकर छोड़ दिया जाता था। इसके बाद अनाज को रक्सौल के रास्ते नेपाल में बेच दिया जाता था। इस पूरे घटना में गैंग में शामिल 18 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है,जिसमें नालन्दा ...

SHEIKHPURA: अधिकार व सम्मान को लेकर वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अपने अधिकार एवं सम्मान को लेकर वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। शहर के  साहू धर्मशाला में सदर प्रखंड अंतर्गत आने वाले 14 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने बैठक करते हुए इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर एकजुटता का परिचय देने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान पुरुषों के साथ-साथ महिला वार्ड सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। मौके पर वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायतों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसमें अधिकारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका भी बढ़-चढ़कर रहती है। परंतु पंचायत प्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य सबसे निचले पायदान पर हैं जिसके कारण उन लोगों के द्वारा आवाज उठाए जाने के बावजूद ना तो अधिकारियों का ध्यान इस ओर जाता है और ना ही सरकार वार्ड सदस्यों को सशक्त और मजबूत करने के प्रति कोई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में उनकी  आवाज को हमेशा कुचल दिया जाता है ।उन्होंने कहा कि इस दमन को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपने अधिकार एवं सम्मान की लड़ाई में सभी वार्ड सदस्य अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पंचा...

SHEIKHPURA: घर में शराब पीकर बेटे ने मचाया हुड़दंग ,घरवालों ने भिजवाया जेल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   खुद अपने ही घर में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे शराबी पुत्र से आजिज घरवालों ने उसे जेल भिजवा दिया है। मामला सदर प्रखण्ड के मटोखर गाँव का है। युवक मनोहर महतो प्रतिदिन शराब घर में हुड़दंग मचाता था ,घरवालो जब इसका विरोध करता था ,तब वे मारपीट की घटना को अंजाम देता था। घटना से परेशान उसके परिजनों ने उत्पाद विभाग को सुचना दे दिया और उत्पाद बिभाग ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक शराब पीने के आरोप में जेल से निकला था। ।

SHEIKHPURA: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी शुरू

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। आगामी 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। लोक अदालत के प्रति जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम जहां चलाए जा रहे हैं वहीं लोगों को लोक अदालत में पहुंच अपने मामलों का निपटारा किए जाने की अपील की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ के संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ने बताया कि न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले इस लोक अदालत में बैंक ऋण,विभिन्न प्रकार के मुकदमो, बिजली बिल, टेलीफोन बिल समेत सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। 

SHEIKHPURA: शुक्रवार को अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शुक्रवार को अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे तथा अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्यों से पूरी तरह अलग रखेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ के सचिव चंद्रमौली यादव ने बताया कि लॉ कमीशन की कुछ शर्तों के खिलाफ बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर पूरे देश में अधिवक्ता का एक दिवसीय हड़ताल शुक्रवार को आहूत की गई है।

SHEIKHPURA: दबंगो ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा,दहशत में परिवार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   सदर थाना के बाजिदपुर में दबंगों ने एक शख्स के घर हमला कर पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना बच्चो को भी नही बख्शा। घटना के बाद से अब पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहे है। घटना के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर ट्रैक्टर से घेरकर मुख्य रास्ते को भी बंद कर दिया। वहीं घर के बाहर लगे चापाकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के दौरान पीड़ित परिवार पर हमला करने वाले दर्जनों आरोपियों ने जहां जमकर पत्थर चलाए ,वहीं घटना के दौरान उपेंद्र चौधरी को बेरहमी से पीटते हुए गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन की खातिर पहले से चल रहे विवाद के दौरान गांव स्तर पर पंचायती भी दोनों पक्षों में कराई गई थी ,परंतु इसके बावजूद विवाद जारी था। इसी क्रम में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए और इस घटना में घंटो तक जमकर रोड़ेबाजी होती रही। घटना में जख्मी उपेंद्र चौधरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी उपेंद्र चौधरी ,उसके पिता सीताराम चौधरी, भाई रामदास चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, राजकुमार चौधर...

SHEIKHPURA: अंबेदकर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जदयू की बैठक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की सफलता में शेखपुरा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित की गई. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पटना से अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य शिवकुमार मांझी तथा महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कुमार प्रशांत मलिक पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सदानंद मांझी ने की। मौके पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह में बढ़-चढ़कर अपनी मौजूदगी दिखाने का आह्वान किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण तेजी से हो रहा है। उनकी शराबबंदी से सबसे ज्यादा फायदा जहां महादलितों को हुआ वही समाज में बेहतर बदलाव सबके सामने है। बैठक के दौरान उनके साथ निश्चय कार्यक्रम को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।  किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद यादव ,आशीष मांझी, प्रमोद चंद्रवंशी ,आशीष दास निर...

SHEIKHPURA: तीन अप्रैल से कोर्ट होगा मॉर्निंग

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मौसम के बढ़ते पारा को देखते हुए तीन अप्रैल से न्यायालय कार्य सुबह में शुरू होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला जज अलोक कुमार पांडेय ने विविध आदेश निर्गत कर न्यायालय के नई कार्याविधि से न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मियों ,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,जेल प्रशासन व अधिवक्ता संघों को अवगत करा दिया है। आदेश के मुताबिक तीन अप्रैल से सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े बारह बजे तक न्यायालय का कार्य होगा। नई व्यवस्था 24 जून तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान नौ से साढ़े नौ के बीच जलपान कार्य को ले ब्रेक रहेगा।

SHEIKHPURA: भूमि सुधार सत्याग्रह के अंतिम दिन भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   समाहरणालय परिसर के समीप भाकपा माले के तीन दिवसीय भूमि-सुधार सत्याग्रह के अंतिम दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओ का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की कार्यशैली का विरोध जताते हुए किसानों व गरीबों के हक और अधिकार की मांग को लेकर जमकर नारे लगाए। जिला सचिव विजय कुमार विजय के नेतृत्व में आयोजित इस सत्याग्रह के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब किसानों पर सरकार ध्यान देने की बजाय उनका शोषण कर रही है। मांगों के समर्थन में उन्होंने भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को अविलंब लागू किए जाने, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिए जाने, शहरों में सरकारी जमीन पर पुस्तैनी रुप से बसे गरीबों को कानून बनाकर पर्चा दिए जाने, बिना वैकल्पिक वास आवास की व्यवस्था के  गरीबों को उजाड़ना बंद किए जाने, कृषि कार्य के लिए सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दिए जाने,बिजली बिल में हो रही धांधली पर रोक लगाए जाने समेत 17 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल एसडीओ से मिल ज्ञापन सौंपा। मौके पर किसान सभा के अध्यक्ष रामकृपाल ...

SHEKHPURA: आखिर क्यों स्टेनो को किया जा रहा है बदनाम ?

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। "साहब के स्टेनो है दबंग,उनके मर्ज़ी के बिना जिला में नहीं हिलता है पत्ता " मामले में खुद स्टेनो अलोक कुमार ने अपनी पक्ष रखते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। सोहन कुमार सिंह ने जो आरोप लगाया है वो बिलकुल गलत है और मैं उन्हें जनता भी नहीं हूँ। सोहन कुमार सिंह को कुछ लोग मोहरा बनाकर अपनी मनमाफिक कार्य करवाना चाहता है। लेकिन मैं सिर्फ एक मुलाजिम हूँ। जो आरोप लगाया गया है उसमें स्टेनो की कही कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की इस तरह का आरोप ओछी मानसिकता को दर्शाता है। 

SHEIKHPURA: भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता जरूरी-सिविल सर्जन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के सदर अस्पताल में कन्या भ्रूण हत्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि अध्यापक व छात्र समाज के प्रबुद्ध वर्ग हैं। इनका पूरा ध्यान समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में होना चाहिए। वर्तमान में प्रति एक हजार पुरुषों पर 930 महिलाएं हैं। जबकि राज्य का 918 है। जो कि एक बड़ा फासला है। उन्होंने कहा कि केवल कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कानून बनाने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए सभी को जागरूक रहना होगा।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफ़ेसर डॉ. रमाकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि लिंग की जांच कराना कानून अपराध है। उनका कहना था कि केरल व पांडिचेरी को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लड़कियों की संख्या लड़कों से कम है। कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि पुत्रवती भव जैसे आशीर्वाद वाली मानसिकता त्यागनी होगी। शिशु कन्या को हृदय से अपनाना होगा। तब जाकर यह लिंगानुपात की खाई खत्म हो सकेगी। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यशाला में जिल...

SHEIKHPURA: पूजा के बाद अब शेखर विदेशी धरती पर आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   ताइक्वांडो खिलाड़ी पूजा के बाद विदेशी धरती प र आयोजित ताईक्वांडों चैंपियनशिप में अब शेखर हिस्सा लेंगे। महज 15 वर्ष की आयु में ताइक्वांडो खिलाड़ी शेखर सुमन ने इस उपलब्धि को हासिल कर एक बार फिर शेखपूरा जिले को गौरवान्वित कर दिया है। कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही अपनी जगह सुनिश्चित की है, जिसमें शेखपुरा जिले के शेखर ने भी सफलता हासिल की। जबकि दूसरा खिलाड़ी बेगूसराय जिले का सौरभ कुमार है। शेखर की इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों में जहां उत्साह बढ़ गया ,वहीं इस चैंपियनशिप को लेकर शेखर पर जिलेवासियों की निगाहें अभी से ही टिक गई है और पदक का इंतजार होने लगा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार ताइक्वांडो संघ के सचिव अजय कुमार एवं चीफ कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित कैंप में बिहार के दो खिलाड़ियों का चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह चैंपियनशिप अगले महीने 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा। महज 15 वर्ष की आयु में विदेशी धरती पर इतने बड़े चैंपियनश...

SHEIKHPURA: शेखपुरा में कालाजार ने दी दस्तक ,अब तक दर्जनों हुए आक्रांत,पटना से पहुंची टीम

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा। शेखपुरा में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ ,जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत हो रहे हैं। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप तेज़ी से पांव पसार रहा है़। अब तक शेखोपुरसराय के कोसरा गांव में कुल 17 कालाजार से पीड़ित लोगो की पहचान की गयी है। जिसमे अभी कई लोगो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कालाजार के प्रकोप को बढ़ते देख लोग काफी दहशत में है़। सिविल सर्जन ने स्थिति से निपटने के लिए गांव  मेडिकल की टीम भी भेजा है। मेडिकल की टीम नाकाम रहने पर सरकार को त्राहिमाम पत्र भेजा गया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य बिभाग पटना ने दो सदस्यीय टीम  शेखपुरा भेजा है और टीम पहुंचकर कर जिले के कोसरा ,गोसायमढी ,हुसैनाबाद,बादशाहपुर ,सुदासपुर ,पिंजरी ,सारिका गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। टीम में कालाजार के निदेशक डॉ राजेश पांडेय डब्लू एच ओ  के डॉ सरोस जावेद शामिल है।

SHEIKHPURA: मजदूरो का हकमारी कर अपनी किस्मत चमकाने में जुटे मुखिया, मनरेगा में जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के अरियरी प्रखण्ड के कई पंचायतो  में  इन दिनों  मनरेगा  के तहत अपनी  किस्मत   चमका ने  में  पंचायत में मुखिया लगे हुए। ऐसा नहीं की अधिकारी भी मदद में कोई कोर -कसर छोड़े हुए है। चेवाड़ा प्रखण्ड के अब अरियरी में देखने को मिल रहा है। जहाँ की  मनरेगा   कार्यो  में  लूट -खसोट मची हुई है। मजदुर के बदले दिन के उजाले  से  लेकर रात के अंधेरे   में  ट्रैक्टर, जेसीबी या फिर अन्य जिलों के मजदूरों  से  मिट्टी वर्क करवाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस लूट-खसोट प्रखंड के अधिकारियो के अलावे  मनरेगा  के पीओ, रोजगार  से वक एवं  मुखिया  की मिलीभगत है। कहते है ग्रामीण ? ग्रामीण अबधेश मोची ने डीएम को ज्ञापन देकर जाँच की गुहार लगायी है। दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है की अरियरी के चोरवर पंचायत के मुखिया कारू मांझी व योजना से जुड़े पदाधिकारी की मिलीभगत से मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है और वैसे लोगो का बैंक में खाता खुलबा ...

जिला प्रशासन का तुगलगी फरमान ,शौचालय नही बनाने गांव का बिजली -पानी किया बंद

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा। जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन का अजीबो.गरीब फरमान जारी हुआ है। प्रशासन ने गांव में शौचालय नहीं बनवाने पर गांववालों को बिजली.पानी से वंचित कर दिया है। गांव में लगातार तीन दिनों से बिजली.पानी बंद होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और लालटेन युग में जीने को विवश हैं। जिला प्राशासन ऐसी तानाशाही कार्रवाई कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के महसार गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह कर्रवाई शौचालय नहीं बनाने पर की गयी है। जिला प्रशासन ने अपनी टारगेट पूरा करने के लिए यह तानाशाही फरमान जारी किया है। जिला प्रशासन बिना राशी उपलब्ध कराए शौचालय बनाने को कहता है। आखिर गरीब तबके के लोग कैसे शौचालय बनवाएं। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो जिला प्रशासन ने गांव के बिजली.पानी पिछले तीन दिनों से बंद कर दिया है। लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं और बिजली नहीं रहने के कारण लालटेन युग में जी रहे हैं। सदर ब्लॉक के बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं हैए शायद कुछ समस्या के कारण गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया होगा। ...

SHEIKHPURA: मारपीट मामले में पांच को दो -दो साल की सजा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   अनुसूचित जाति/जनजाति की विशेष लोक अदालत ने एक दलित के घर में घुस उसके साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के मामले में पांच लोगों को दोषी करार देते हुए दो -दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रूपये का जुर्माना भी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि बरबीघा प्रखंड अंतर्गत उखदी गांव में वर्ष 2012 में एक दलित के घर में घुस कर बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में अनिल दास की पत्नी रुणि देवी ने एससी-एसटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर सुनवाई करते हुए एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने 5 आरोपियों को दोषी करार दिया। इस दौरान आरोपियों में जद्दू यादव, डालो  यादव,उदित कुमार यादव ,प्रमोद यादव एवं रामाशीष यादव को दो-दो साल की सजा एवं एक- एक हजार का जुर्माना किया गया। 

SHEIKHPURA: जननी सुरक्षा का निकला जनाजा, फर्श पर जना बच्चा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले में जननी सुरक्षा योजना का स्वास्थ्य केंद्रों पर किस तरह जनाजा निकल रहा है, इसका अंदाजा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जन्म देने वाली महिला से लगाया जा सकता है। लापरवाही के कारण आए दिन सदर अस्पताल पर आने वाली प्रसव पीड़ित महिलाओं की फर्श पर ही बच्चे को जन्म देने की विवशता बन चुकी है। घटना शुक्रवार की सुबह की  है ,जहाँ एक 25 वर्षीया महिला प्रसव पीड़ा से कराहते हुए सदर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों और मौजूद कर्मी की लापरवाही के कारण देखते ही देखते महिला को असहनीय दर्द होने पर मौके पर मौजूद ममता जुली देवी ने अस्पताल के बरामदे में प्रसव करा दिया। वहां पर मौजूद मीडिया जब शूट करने लगा तो मौजूद डॉक्टरों ने मीडिया को अपनी बातो में उलझा कर हटा दिया। जब मीडिया ने महिला की जानकारी लेना चाहा तो मौजूद डॉक्टरों ने सिविल सर्जन से जानकारी लेने को कहा। इस दौरान डॉक्टरों ने महिला को देखना भी मुनासिब नही समझा। उपरोक्त प्रकरणों से स्पष्ट है कि जननी सुरक्षा योजना का जनाजा जब सदर अस्पताल में निकल रहा तो अन्य कें...

SHEIKHPURA: बीजेपी के मोदी ने संजीत पर लगाया पार्टी से बेदखल का आरोप

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   अपने आंदोलन से चर्चित बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी मोदी ने जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इस बाबत पंजाबी मोदी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा की जब वे आमरण अनशन पर बैठे हुए थे तब पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने उनके विरुद्ध मीडिया में अनर्गल बयान देकर उसके पार्टी से बेदखल बताया था। उन्होंने आगे बताया की वे 1990 से पार्टी के सक्रीय कार्यकर्त्ता है। जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर पांच लोगो के सहारे पार्टी को चला रहे है और वे पार्टी के बैनर तले व्यवसायीकरण कर पार्टी को बदनाम कर रहे है। मोदी ने रविवार को प्रायोजित बैठक में अपना पक्ष रखने को कहा है अन्यथा वे उनके खिलाफ प्रदेश कार्यालय पटना को शिकायत करेंगे।  ​जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने बताया की वे पार्टी के कार्यकर्ता है और उनके के खिलाफ मीडिया में कोई अनर्गल बयान नहीं दिया गया था। हालांकि उनकी आंदोलन एकला चलो की राह पर है। उन्होंने आगे कहा की वे आंदोलन की सुचना पार्टी को नहीं देते है और पार्टी के बैनर तले अपने स्वार्थ का आ...

SHEIKHPURA: नियमो की अनदेखी कर चलाया जा रहा है राईस मिल , डस्ट बन रही है मौत का सबब

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा। जिले के मेहुश गाँव में संचालित राइस मिल के डस्ट से पूरा गांव परेशान है। आलम यह है की राईस मिल के आसपास रहने वाले लोगो में धड़कन की बीमारी बढ़ रही है और लोग काल के गाल में समा रहे है। राईस मिल का मालिक इतना दबंग है की यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे देता है। इस घटना से आक्रांत एक महिला ने जिले के अधिकारियो से गुहार लगाया है ,लेकिन नतीजा वही ढाक का तीन पात साबित हो रहा है।  बरबीघा के काजीफतुचक में पदस्थापित स्वाथ्यकर्मी व मेहुश गाँव निवासी बेबी देवी ने बताया की उनके घर के समीप शंकर सिंह उर्फ़ नेपाली सिंह ने राईस मिल खोल दिया है। खोलने समय जब उसने विरोध किया तब कहा इस तरफ कोई डस्ट नहीं आएगा। आलम यह है की न चैन से सो पाते और न खा-पी पाते है। पूरे घर में राईस मिल का डस्ट भरा रहता है। जिसके कारण उसके परिवार हृदय रोग से ग्रस्त हो गया है। जब इसका वो विरोध करती है तो उलटे शंकर दानी सिंह उर्फ़ नेपाली सिंह डराते धमकाते है। इस सम्बन्ध में महिला ने जिले के आलाधिकारी से कई बार गुहार लगायी है ,लेकिन आज तक अधिकारी द्वारा कोई पहल नही किया गया ह...

SHEIKHPURA: अपराधियो ने चार लाख का मैदा लूटा , दो थानों के बीच फंसा मामला

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र के NH-333A स्थित एक्सारी गाँव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाकर लगभग चार लाख रूपये के 140 बोरी मैदा को लूट लिया है। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये है। सीमा विवाद को लेकर घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज किया गया है। छपरा के रहनेवाले ड्राईवर शैलेश यादव ने बताया की दानापुर के गुप्ता फ्लावर मिल से 140 बोरी मैदा लोडकर बंगाल के निकले थे। इसी दौरान पटना से पीछा करते हुए अपराधियों ने चेवाडा थाना के एक्सारी गाँव के समीप ट्रक को ओवेरटेक कर रोक दिया तथा बन्दुक के बल ड्राईवर व खलासी को पकड़कर एक पिकअप भान पर बैठा लिया और कुछ ही दुरी पर इंजेक्शन लगा दिया। जिससे वे बेहोश हो गये और एक खेत में छोड़ दिया।  जब्त ट्रक  होश आने पर ड्राइवर ने चेवाड़ा थाना में अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा, लेकिन थानाध्यक्ष ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। जब सदर थाना पहुंचे तो सदर थानाध्यक्ष  ने चेवाडा थाना का मामला बताया। घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी द...

SHEIKHPURA: क्यों धंसा रेलवे का निर्माणाधीन पूल ,कौन है इसका जिम्मेवार....

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा- दनियावां के बीच बन रही नई रेलवे लाइन में जिला के पिंजरी गांव में बनाया जा रहा पूल तैयार होने के पहले ही ढह गया, इस हादसे में पूल पर काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए। यह हादसा रविवार को हुआ। पूल के मलबे में दबे छः में से 3 मजदूरो की हालत गंभीर बताई गयी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूल निर्माण के समय निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नही किया जा रहा था। जिसकी वजह यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। दरअसल शेखपुरा-दनियावां रेल परियोजना के नयी रेलवे लाइन बनायीं जा रही है, पूल तैयार होने के पहले ही ढह जाने से काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए। जिसमे तीन मजदूर गुड्डू कुमार,सिंटू कुमार व टुन्नी कुमार को मामूली चोटें आई है,जबकि अन्य तीन मजदूर पवन कुमार,राहुल कुमार व योगेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ एक की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना के पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है। इस घटना के पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी शिव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दोषी कंपनी ...

दिवगंत सांसद राजो सिंह की 92वीं जयंती मनाई गयी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  दिवगंत कांग्रेसी सांसद  राजो   सिंह  कि 92वीं जयंती शेखपुरा के आजाद हिंद आश्रम में मनाई गयी। इस अबसर पर पूर्व विधायिका सुनीला देवी सहित बिभिन्न जिलो से आये सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्त्ता श्रद्धासुमन अर्पित कर पूर्व सांसद  राजो   सिंह  के बताये हुए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। दिवगंत संसद राजो सिंह शेख पुरा जिला के निर्माता और राजनीतिक चुनाव के अपराजेय यौद्धा थे।  

SHEIKHPURA: कहाँ का डीलर है गरीबो के निवाले का दुश्मन....

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   इन दिनों शेखपुरा के पूरनकामा गांव के डीलर गरीबो के निवाले का दुश्मन बन बैठे है तो फिर गरीबो का कैसे भरे पेट ? सदर प्रखंड अंतर्गत रामरायपुर एवं पूरनकामा गांव से दर्जनों की तादाद में ग्रामीण अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पहुंच कर डीलर की मनमानी के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। मौके पर दर्जनों की तादाद में महिलाओं के साथ -साथ पुरुषों में दशरथ प्रसाद, गणेशराम, सुराजी दास, शरण दास, शकुंतला देवी,प्रमिला देवी, निर्मला देवी, गुलाबी देवी समेत अन्य ने कहा कि पूर्व में उनका डीलर शिवालक पासवान था। जिसे निलंबित कर दिया गया और फिलहाल उनका डीलर पूरनकामा गांव का शिव शंकर प्रसाद है। परंतु इसके बाबजूद डीलर राशन किरासन का वितरण स्वयं नहीं करते हैं बल्कि पूर्व डीलर शिवबालक पासवान से ही वितरण कराया जाता है और इस वितरण में बड़े पैमाने पर लाभुकों के साथ धांधली की जाती है। उन्होंने कहा कि अक्सर 2 महीने में 1 महीने का ही राशन.किरासन देकर लाभुकों को बरगला दिया जाता है तथा 1 महीने का राशन अक्सर गायब कर दिया जाता है। कई लाभुकों को तो 1 महीने का राशन देकर उससे 2 महीने का दस्तखत करवा ले...

SHEIKHPURA: हेमन्त ट्रॉफी के लिए शेखपुरा टीम में 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। हेमंत ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए शेखपुरा जिले की टीम में 1 6 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 खिलाड़ियों को टीम में ले लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं सचिव मदनलाल ने बताया कि मो अशरफ उद्दीन को शेखपुरा टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में मोहम्मद फरहान, रजा खान, विश्वजीत कुमार ,आकिब जावेद ,पवन कुमार, विकेटकीपर पंकज कुमार, मोहम्मद रेशाद अनीस, शशि कुमार ,बबलू कुमार तांती ,राजू कुमार, अमित कुमार ,ऋषि रंजन कुमार ,कुमार गौरव ,अनिल कुमार, एवं जितेंद्र कुमार को जगह दी गई है। टीम मैनेजर दिनेश कुमार को बनाया गया है तथा कोच की जिम्मेवारी मिथिलेश कुमार को दी गई है। गया में आयोजित होने वाली हेमंत ट्रॉफी में शेखपुरा की टीम 26 मार्च को गया से भिड़ेगी।  जबकि 28 मार्च को गया में ही शेखपुरा का मैच जहानाबाद से होगा। इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन अगर शेखपुरा की टीम करती है तो उसे आगे के मैच खेल...

SHEIKHPURA : सरकार ने नहीं मानी मांगे ,होमगार्डो ने निकाला मशाल जुलूस

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अपनी मांगो के समर्थन में शुक्रवार की देर शाम बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों (होमगार्ड) ने मशाल जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। समादेष्टा कार्यालय से मशाल जुलूस की शुरुआत हुई जो शहर के चांदनी चौक ,वाईपास होते हुए पुन: समादेष्टा कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ।  जिलाध्यक्ष संजीव कुमार  ने कहा कि सरकार जब तक गृह रक्षकों की मांगों को मान नहीं लेती तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहा। जरुरत पड़ने पर सूबे के सभी गृहरक्षक अपने कर्तव्य का बहिष्कार कर सरकार का घेराव करेंगे। गृहरक्षकों की प्रमुख मांगों में शत-प्रतिशत समायोजन, जीवन-यापन भत्ता, उम्र सीमा 60 वर्ष करने के अलावा बिहार पुलिस कारा एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की उम्र सीमा एवं शिक्षा को हटाकर 50 प्रतिशत आरक्षण देने के अलावा मृत्यु एवं दुर्घटना की स्थिति में दस लाख रुपया मुआवजा एवं अनुकंपा पर नौकरी की मांग शामिल है। मशाल जुलूस में अधिवक्ता बिपिन सिंह सहित दर्जनों होमगार्डो ने भाग लिया।

SHEIKHPURA: शेखपुरा में कालाजार ने दी दस्तक ,पांच आक्रांत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ ,अलग-अलग क्षेत्रों में खासकर दलित व महादलित परिवार के लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत हो रहे हैं। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप तेज़ी से पांव पसार रहा है़। शुक्रवार को सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित पांच लोगो को भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है़। सभी आक्रांत सदर प्रखंड के कोसरा गांव के 30 वर्षीय मुन्ना मांझी,26 वर्षीय कारू मांझी,50 वर्षीय किशुन मांझी ,8 वर्षीय रोहित कुमार तथा 23 वर्षीय राजेश मांझी  है। यह सभी एक ही परिवार के है। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अलावे जिले के कई प्रखंडों में कालाजार का कहर फ़ैल चुका है़। इस तरह से कालाजार के प्रकोप को बढ़ते देख लोग काफी दहशत में है़। सिविल सर्जन ने बताया कि कोसरा गांव में कालाजार से पीड़ित  पांच मरीज पाये गये है। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए गांव में मेडिकल टीम को भी भेजा गया है तथा डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।

SHEIKHPURA: कथित गोलीबारी की घटना में मामूली रूप से युवक घायल

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  सदर थाना क्षेत्र के मनियंडा गाँव में कथित गोलीबारी की घटना में युवक अब्दुल वाहिद मामूली रूप से घायल हो गये है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है की घटना थ्रेशर विवाद को लेकर हुई है।  इस सम्बन्ध में गाँव के ही मनीष केशरी तथा मिथुन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

SHEIKHPURA: बीजेपी के मोदी की आंदोलन से डरे जिला प्रशासन, जबर्दस्ती इलाज के लिए भेजा पटना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंजाबी का इलाज के लिए जबरदस्ती पटना रेफर कर दिया गया है। कल मोदी को एसडीओ द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था,लेकिन इलाज के बाद पुनः मोदी आमरण अनशन पर बैठ गए। फिर बाद में बीडीओ ने उसे पुनः सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन आंदोलन पर अड़े रहने दरसल पंजाबी मोदी 8 माह पूर्व जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिभाग से शौचालय योजना के तहत यह जानकारी मांगी थी की अब तक कितने लोगों को शौचालय दिया गया है । उसका जबाब सुचना के अधिकार के तहत माँगा गया था। उसके जबाब में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिभाग ने पत्र जारी करते हुए पंजाबी मोदी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया था। भष्ट्रतंत्र से आजिज पंजाबी मोदी अब जिला समाहरणालय गेट के समक्ष मंगलवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। लगातार पंजाबी मोदी कर रहे आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन की कमियां उजागर होने लगी। उसी को लेकर जबदस्ती मोदी को इलाज के बहाने पटना रेफर कर दिया गया।  पर उसे आवश्यक करवाई करते हुए पटना पीएमसीएच रेफर दिया। इसकी जानकार...

SHEIKHPURA: विधुत स्पर्श से मजदूर, स्थिति नाजुक,पटना रेफर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा शहर के हसनगंज न्यू कॉलोनी में एक डीलर के दो मंजिला घर का निर्माण में लगा एक मजदूर वहां से गुजरे उच्च प्रवाही विधुत तार की चपेट में आ गया। इस घटना में मजदूर बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया ।जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया ,परंतु स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार डीलर सुनील चौरसिया के घर का निर्माण किया जा रहा था। सुनील चौरसिया की पत्नी आंगन बाड़ी सेविका बताई जाती है। बताया जाता है कि उसके घर के ऊपर से उच्च प्रवाही तार गुजरा है। इससे पहले भी जब उसके घर के पहले मंजिले का निर्माण हो रहा था तब भी कई मजदूर वहां से गुजरे तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे और एक बार फिर जब उसी मकान में दो मंजिला हिस्से का निर्माण किया जा रहा था तब एक बार फिर वही स्थिति सामने आ गई। परंतु इस बार दर्दनाक घटना घटित हो गई। बताया जाता है कि घटना के दौरान मजदूर का हाथ विधुत तार में जा फंसा और जिसके बाद यह घटना घटी। जख्मी मजदूर अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गाँव निवासी  24 वर्षीय चंदन कुमार बताया जाता है। मजदूर की हालत काफी...

SHEIKHPURA: केमरा गांव में दिया गया कैशलेस लेनदेन का प्रशिक्षण

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा। जिले के चेवाड़ा प्रखंड के केमरा गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को कैशलेस लेनदेन का प्रशिक्षण दिया गया। बसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक आरती कुमारी और कुमार सौरभ के द्वारा ग्रामीणों को मोबाइल ट्रांजेक्शन और कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग में आने वाले विभिन्न ऐप्स की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को इससे हाने वाले फायदों के बारें में भी बताया गया। इस मौके पर मुखिया पिंकु सिंह, सरपंच संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।

SHEIKHPURA: देश पर शहीद वीर सपूतो का मनाया गया शहादत दिवस

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   देश की आज़ादी की ख़ातिर फांसी का फंदा चूमने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन करते हुए शहादत दिवस मनाया गया। शहर के अंबेडकर चौक पर भारत स्वाभिमान न्यास समिति व पतंजलि योग समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पहले चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश की खातिर अपनी जान को कुर्बान कर देने वाले इन वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास समिति के जिला प्रभारी लखन प्रसाद ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भगवान दास गुप्ता के अलावे पूर्व जज हरदेव प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद ,धर्मेंद्र कुमार ,रंजीत प्रसाद, राम नरेश प्रसाद, शशिकांत प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

SHEIKHPURA: हेमंत ट्रॉफी के लिए जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को अब बेहतर अवसर मिल सकेगा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हेमंत ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली शेखपुरा की टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे ट्रायल के दौरान दर्जनों की तादाद में खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह ट्रायल शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं सचिव मदन लाल की मौजूदगी में लिया जा रहा है। अहले सुबह शुरू हुए ट्रायल में करीब ढ़ाई दर्जन की संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी पहुंचे एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि  यह ट्रायल 25 मार्च तक लिया जाएगा एवं 25 मार्च को ही शेखपुरा टीम में जगह बनाने वाले 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। ये खिलाड़ी गया में आयोजित होने वाले  हेमंत ट्रॉफी में शेखपुरा टीम की ओर से हिस्सा लेंगे। शेखपुरा का पहला मैच गया में  गया से ही 26 मार्च को खेला जाएगा, जबकि 28 मार्च ...

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत फरपर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय माँ वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। दो दिवसीय मेला का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल को किया जाना है। गौरतलब है कि बर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे इस मेले के दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इस मेले के दौरान रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। मेले के आयोजन  के साथ- साथ मंदिर निर्माण को लेकर 26 मार्च को मेला समिति की बैठक भी रखी गई है। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा और इस बार भी लोगों के हुजूम उमड़ने का कयास लगाया जा रहा है। 

SHEIKHPURA: सनैया पंचायत को किया गया खुले से शौच मुक्त घोषित

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।  इस दौरान ग्राम पंचायत सनैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम एवं क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम ग्रामीणों के स्वच्छता के प्रति जागरुकता से ही पंचायत को खुले से शौच मुक्त कराने में सफलता हासिल हुई है।  उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ तमाम ग्रामीणों की सराहना की। साथ ही कहा क़ि इसी प्रकार जल्द से जल्द अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता के प्रति पूरी तरह जागरूक होना, तब शेखपुरा जिले को भी अतिशीघ्र खुले से शौच मुक्त किया जा सकेगा।

SHEIKHPURA: असामाजिक तत्वों ने स्कूली चापाकल में डाला जहर,दो बच्चो की हालत गंभीर

चित्र
चन्दन कुमार शेखपुरा। जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत के पिजड़ी गांव के मिडिल स्कूल के चापाकल में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया। जिसका पानी पीने से दो बच्चे की हालत गंभीर हो गयी है। जिसे बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते स्कूल के प्राचार्य ने इसकी जानकारी जिला बिभाग दी। आनन-फानन में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मदन राय और शैलेंद्र कुमार स्कूल पहुंचकर चापाकल सील कर दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल आज स्कूल खुलने के बाद कुछ बच्चे चापाकल पर पानी पीने के लिए गए और पानी पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद बच्चे गश खाकर बेहोश हो गये। जिसे आनन -फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बाद में प्राचार्य ने चापाकल के पास जा कर देखा की पानी से दुर्गन्ध आ रही है। बच्चो ने इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने खुद चापाकल का हैंडल खोलकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। इसकी जानकारी मिलते ही सर्व शिक्षा अभियान के दो डीपीओ स्कूल पहुंचकर मामले की जाँ...

SHEIKHPURA: बिहार दिवस पर जिला प्रशासन की राजनीतिक,विपक्षी दलों को नही किया आमंत्रित, जताई नाराजगी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । बिहार दिवस को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा भव्य आयोजन किया गया, वही इस आयोजन को लेकर कई विपक्षी दलों को आमंत्रण पत्र नहीं भेजे जाने को लेकर नेताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी जताई है। लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव व भाजपा के महामंत्री नवल किशोर पासवान ने कहा कि बिहार दिवस का यह आयोजन कोई खास राजनैतिक दल का नही होना चाहिए। ऐसे में इसमें सबों की बढ़-चढ़कर भागीदारी होनी चाहिए ,परंतु इसके विपरीत जिला प्रशासन ने उन्हें आमंत्रण पत्र तक भेजना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन महज सत्ताधारी दलों के नेताओं को ही खास तवज्जो देना मुनासिब समझती है। वही सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि उन्हें आमंत्रण पत्र तो मिला। परंतु पूर्व में ऐसे कार्यक्रम में पहुंचने के बावजूद विपक्षी दलों के नेताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जाती रही है और सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं को ही जिला प्रशासन तवज्जो देना अपना धर्म समझती है। ऐसे में उन्होंने और उनके दल के नेताओं ने ऐसे खास कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए वहां नहीं जाना ...

SHEIKHPURA: बिहार दिवस के आमंत्रण कार्ड पर जिप सदस्यों का नहीं था नाम ,लोगो ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वितरण किये गये आमंत्रण कार्ड पर जिला परिषद अध्यक्ष का नाम गायब कर दिये जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए जिप सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और इस दौरान जिप सदस्यों ने समाहरणालय परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह से अपने आप को अलग रखा। इस मामले को लेकर जिप अध्यक्षा निर्मला कुमारी ,उपाध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बुद्धन भाई समेत अन्य ने एक स्वर में कहा कि जिला प्रशासन की नजर में जिप अध्यक्ष का जब कोई महत्व ही नहीं रह गया तो फिर वह लोग इस कार्यक्रम में कैसे शिरकत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाने की  हिदायत देती है। वहीं शेखपुरा में इसके उलट जिला प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है और प्रोटोकॉल को भी नजरअंदाज करते हुए आमंत्रण कार्ड पर जिला परिषद अध्यक्ष जैसे पद की गरिमा को भी ध्यान में नहीं रखा गया। जिसके कारण जिप सदस्यों ने इस कार्यक्रम का ही बहिष्कार करते हुए इससे अलग रहे।  जिप सदस्यों  ने कहा कि जिला प्रशासन द्वा...

SHEIKHPURA: 3 घंटे लेट पहुंचे प्रभारी मंत्री,भूख-प्यास से व्याकुल बच्चे लौटे

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। समाहरणालय स्थित परेड मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार करीब 3 घंटे लेट से पहुँचने के पूर्व भूख-प्यास से व्याकुल स्कूली छात्र-छात्राये अपने-अपने घर चले गये। इस दौरान पहले से ही वहां मौजूद कई जनप्रतिनिधियों के साथ -साथ आम लोगों ने भी इस लेटलतीफी को लेकर अच्छी खासी नाराजगी जताई। बहरहाल करीब 3 घंटे विलंब से पहुंचे मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचते ही वहाँ मौजूद लोगों से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि उनके देर से पहुंचने के कारण कार्यक्रम में जो दूर हुई है तथा लोगों को जो परेशानी हुई है, उसके लिए वह लोगों से माफी मांगना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार शरीफ में भी कार्यक्रम रहने के कारण उन्हें शेखपूरा पहुंचने में देर हुई ।गौरतलब है कि शेखपुरा में कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने दस बजे का समय निर्धारण किया था ,जिसके बाद बस बजे से पूर्व ही लोगों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया और इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में देरी होने के कारण कुछ लोग वापस भी लौटे, जबकि वहा...

SHEIKHPURA: दिल्ली के विजन से बिहार का विकास संभव नहीं:- श्रवण

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। समाहरणालय स्थित परेड मैदान में  बिहार दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली के विजन से बिहार का विकास संभव नहीं है। बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर कार्यशैली से ही आज बिहार तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे भारत स्वच्छता मिशन से किसी भी हाल में खुले से शौच मुक्त भारत नहीं बन सकता है, ऐसे में जरूरत है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को अपने घर में शौचालय बनाने के लिए उसे सरकारी सहायता दी जाए जो कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और इसका नतीजा धरातल पर साफ दिख रहा है। लोग अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए पूरी तरह जागरूकता दिखा रहे हैं।         बहरहाल इससे पहले परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ,जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी , डीएम ,एसपी राजेंद्र कुमार भील द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मंत्री ने बिहार को गौरवान्वित...

SHEIKHPURA: शेखपुरा के कबीरपुरा से ठग गिरफ्तार, मोबाइल ट्रेस कर भागलपुर पुलिस दबोचा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। भागलपुर की पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना पुलिस के सहयोग से कबीरपुरा गांव में छापेमारी कर चेहरा पहचानो इनाम पाओं गिरोह के शातिर भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भागलपुर में ही एक व्यवसायी से ढाई लाख रुपये की ठगी की थी। शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को कबीरपुरा गांव से पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक चेहरा पहचानो और इनाम पाओं गिरोह का सदस्य था। इस संवंध में ठगी का शिकार हुए व्यवसायी के द्वारा भागलपुर सदर थाना में ही एफआईआर दर्ज की गई थी। युवक को मोबाइल ट्रेस कर पकड़ा गया है। इन दिनों शेखोपुरसराय थाना के कई गांवों में इस तरह का गिरोह तेजी से पनप रहा है। नालंदा जिला के कतरीसराय के गिरोह से भी इन ठगों का गहरा संवंध है।

SHEIKHPURA: 6 वर्ष से पति दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद ,पत्नी ने ठोका प्रताड़ना का मुकदमा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता पति को सेंट्रल जेल जाने से बचाने के लिए पत्नी ने पति पर झुठा मुकदमा दर्ज कराया है। हालाँकि संदेह होने पर कोर्ट ने महिला थाना को जाँच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। इस तरह का वाकया आने पर वकीलों में हड़कंप मच गया है। हालाँकि जानकार बताते है कि इस तरह का कानूनी फर्जीवाड़ा पहले भी आ चुका है,लेकिन पकड़ाने वाला यह पहला मामला है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि अभी कोर्ट के आदेश जाँच की जा रही है। महिला का ससुराल मेहुस है तथा मायके बरबीघा के खोजगाछी गाँव में है। बताया जाता है कि मेहुश का बमबम सिंह दुष्कर्म के मामले में 6 वर्षो से शेखपुरा जेल में बंद है। हाल के दिनों में कोर्ट ने सजा सुनायी है। सजायाफ्ता होने के बाद कैदी को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का प्रावधान है। सेंट्रल जेल से बचाने के लिए कानूनी का दांव-पेंच का सहारा लेते हुए उसके साला ने अपनी बहन को ढाल बनाते हुए अपने ही बहनोई पर प्रताड़ना का मुकदमा सीजीएम न्यायलय में दर्ज करा दिया। दर्ज कराये गये परिवाद में आरोप लगाया है कि वह तीन बच्चों के माँ को उसका पति प्रताड़ित...

SHEIKHPURA: बिहार दिवस के निमंत्रण कार्ड पर नाम नहीं रहने पर भड़की जिप अध्यक्ष

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा । जिला प्रशासन के बिहार दिवस के लिए बांटे जा रहे निमंत्रण कार्ड पर जिला परिषद अध्यक्ष का नाम गुल कर दिये जाने पर जिप अध्यक्ष भड़क उठी है। पत्रकारों से अपनी पीड़ा बांटते हुए जिप अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन की नजर में जिप अध्यक्ष का पद महत्वहीन है। सरकार आम जनता से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने का आदेश देती है पर सरकार का यह आदेश प्रशासनिक अधिकारी अपने पैरों तले रौंद डालते है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जानबुझ कर उपेक्षा की जा रही है। इतना ही नहीं 15 अगस्त और 26 जनवरी के जिला प्रशासन के भी झंडोतोलन में जिता परिषद का कोई उल्लेख नहीं रहता है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि इसकी शिकायत सीधे सीएम से की जायेगी।

SHEIKHPURA: 20 साल से सड़क है बदहाल,ग्रामीणों ने लगाया जाम

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   सदर प्रखंड के कोरमा मोड़ से कटारी गाँव तक लगभग ढाई किलो मीटर लम्बी सड़क की बदहा ली को लेकर कटारी गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जालप्पा स्थान के समीप जामकर धरने पर बैठ गया ,लेकिन कई घंटो तक किसी अधिकारी की सुध नही लेने पर लोगो ने स्वत: जाम को हटा दिया। अनिल कुमार ,शैलेन्द्र प्रसाद शर्मा,गणेश कुमार,उमेश सिंह, पंकज कुमार ,नारायण महतो सहित दर्जनों लोगो ने बताया की जिला प्रशासन,सांसद तथा स्थानीय विधायक सड़क की स्थिति से रु-बरु कराया ,लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के कारण 20 वर्ष बीत जाने के बाबजूद सड़क का पुन:निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा की यदि इस दिशा में पहल नही होगी तो ग्रामीणों डीएम आवास का घेराव करेंगी। सड़क जाम रहने के कारण कई घंटो तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा।